31 जनवरी को दरभंगा जिले के प्रमुख समाचार

0
swatva samachar

पीडीएस दुकानदारों की जांच में खानापूर्ति

दरभंगा/गौड़ाबौराम : डीएसओ दरभंगा द्वारा पीडीएस दुकानदारों की जांच के आदेश को महज खानापूर्ति कर निपटाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक कुमई भदौन पंचायत के सभी दुकानदारों की जांच मनीगाछी प्रखंड के एमओ का चार्ज संभाल रहे बीडीओ मनोज कुमार राय द्वारा की जानी थी। परंतु उन्होंने सभी डीलरों को ही अपने कार्यालय पर सभी पंजी के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया। संबंधित निर्देश मिलते ही पीडीएस दुकानदार अपने लाभुकों को यथास्थिति में छोड़ मनीगाछी पहुंच गए। इधर इस बाबत डीएसओ का चार्ज संभाल रहे डीपीआरओ शत्रुघ्न कमती ने बताया कि जिला के सभी प्रखंडों में एक पंचायत के डीलरों का सभी बिंदुओं पर जांच करना था। इघर मनीगाछी बीडीओ मनोज कुमार राय ने बताया कि सुबह सवेरे ही जांच करने पहुंचे थे। इसमें कई जगहों पर लाभुकों के बैठने की व्यवस्था नहीं थी। भंडारण एवं पंजी का सपष्ट मिलान देर शाम तक नहीं हुआ है, इसे पूरा किया जा रहा है।

एटीएम क्लोन कर 60 हजार की फर्जी निकासी

दरभंगा : घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया निवासी चंदन कुमार के खाते से 49500 रूपये की फर्जी निकासी एटीएम क्लोन कर किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस बाबत बैंक मैनेजर से शिकायत दर्ज कराई है। दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनके भारतीय स्टेट बैंक के खाते से मंगलवार को 20,000 एवं बुधवार 30 जनवरी को पुनः 39500 की निकासी हो गयी। इससे पूर्व बंगरहट्टा के शिक्षक अम्बुज कुमार के खाते से भी एक दुकानदार द्वारा फर्जी निकासी की गयी थी। भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश में यह कहा गया था कि पैसे निकालने वाले सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था होगी, परंतु सैकड़ों सीएससी सेंटर खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वर्तमान में आनलाईन पैसों के भुगतान पर अब बिचौलियों के बजाय डिजिटल दुकानदार की गिद्ध दृष्टि ने गरीबों एवं गांव के अनपढ लोगों को परेशान कर दिया है। कई लोग तो इस बाबत किसी तरह की शिकायत भी नहीं करते हैं। बढता हुआ साईबर क्राइम अब एक प्रशासनिक चुनौती बन चुका है। इस बाबत और अधिक पुष्टि के लिए संबंधित बैंक मैनेजर से संपर्क नहीं किया जा सका है।
(अभिलाष चौधरी)

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here