Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

31 दिसंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

मानव श्रृंखला की तैयारियों को ले डीएम ने की बैठक

सारण : छपरा समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को लेकर बनाए जाने वाली मानव श्रृंखला पर विशेष बैठक की गई। जिलाधिकारी ने प्रशासनिक पदाधिकारी तथा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के अध्यक्ष सचिवों के साथ मानव श्रृंखला को लेकर विशेष चर्चा की तथा हर वर्ग के लोगों से इसमें सहभागीता की अपील की वही इस दौरान सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा, निर्देशक डीआरडीए सुनील कुमार पांडे, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, डीपीओ अमरेंद्र गैड़, रोटरी क्लब के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, अमरेंद्र कुमार सिंह, सचिव रोटरी क्लब, जिन्नत जरीन, मशीन सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी हरेंद्र सिंह, महासचिव प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन रमाकांत सिंह, सोलंकी इंटरनेशनल स्कूल सुरेश प्रसाद सिंह, स्पोर्ट्स एसोसिएशन नेहरू युवा केंद्र तथा एनसीसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। वहीं इस बैठक के बाद जिलाधिकारी ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर मानव श्रृंखला की तैयारी की समीक्षा की जिसकी जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी।

पीडीएस में पाई गई अनियमित्ता, माँगा स्पष्टीकरण

सारण : छपरा सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा के निदेशानुसार अनुमंडल क्षेत्रान्तर्गत जन वितरण प्रणाली के दुकानो कि जांच कराई गई। सदर प्रखंड के शहर के दो क्रमशः ध्रुव प्रसाद चौधरी एवं गौतम प्रसाद के दुकानो कि जांच स्वयं एसडीओ के द्वारा, जबकी सदर प्रखंड के करिन्गा में फुलवंती कुंवर के दुकान कि जांच प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सदर एवं रिविलगंज के नगर पंचायत के विक्रेता  अवधेश सिंह के दुकान कि जांच प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, रिविलगंज के द्वारा किया गया।

सभी दुकानो में घोर अनियमितता पाई गई। सदर प्रखंड के तीनो दुकानदारो से स्पष्टीकरण कि मांग कि गई है, जबकि रिविलगंज के विक्रेता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। स्पष्टीकरण का जवाब प्राप्त होते ही कानुनी कारवाई कि जायेगी। एसडीओ ने बताया कि हर विक्रेता को पौस मशीन से वितरण करने हेतू निदेश दिया गया है।

एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

सारण : छपरा जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी प्रखंडो के स्टोरकीपर, प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक को फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम(एफपीएलएमआईएस) की ट्रेनिंग दी गयी।

इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक केयर इंडिया के स्टेट एसआरयू अविनाश कुमार ने कहा अब जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक परिवार नियोजन के गर्भनिरोधक साधनों की खपत व आपूर्ति की जानकारी ऑनलाइन की जा रही है। पहले इसका अधतन पेपर या रजिस्टर के माध्यम से किया जाता था. लेकिन अब यह सुविधा ऑनलाइन हो गयी है। इससे जिले से लेकर प्रखंड स्तर पर परिवार नियोजन साधनों की उपलब्धता एवं मांग के विषय में सटीक जानकारी हो सकेगी।

परिवार नियोजन में अनमेट नीड एक प्रमुख चुनौती है। एफपीएलएमआईएस की शुरुआत होने से अनमेट नीड में भी वांछित कमी आएगी। साथ ही जिले से लेकर प्रखंड स्तर पर अधिकारीयों को परिवार नियोजन संबंधित साधनों की उपलब्धता से लेकर मांग तक की पूर्ण जानकारी रहेगी। इससे परिवार नियोजन कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन में भी सहयोग मिलेगा।

परिवार नियोजन के गर्भनिरोधक साधनों की आपूर्ति व खपत होगी ऑनलाइन :

जिला स्वास्थ्य समिति के डीएमएनई भानू शर्मा ने बताया परिवार नियोजन के गर्भनिरोधक साधनों की  आपूर्ति व खपत की जानकारी फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम की वेबसाइट पर ऑनलाइन करना है।

अगर लैपटॉप नहीं है तो मोबाइल एप के माध्यम से भी साधनों का डिमांड किया जा सकता है। अब किसी भी तरह के साधनों का ऑफलाइन सप्लाई नहीं की जाएगी। ऑनलाइन मांग के बाद साधनों की उपलब्धता जिले स्तर पर हो जाएगी। आपूर्ति के एक सप्ताह के अंदर प्रखंड एवं जिला स्तर पर इसकी सप्लाई हो जाएगी।

आशा व एएनएम को दी जाएगी ट्रेनिंग :

यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद सभी प्रशिक्षु अपने-अपने प्रखंड के आशा व एएनएम को इसके बारे में जानकारी देंगे ताकि परिवार नियोजन के गर्भ-निरोधक साधनों का नियमित आपूर्ति जिलास्तर से लेकर  उप-स्वास्थ्य केंद्र व आशा तक किया जा सके। परिवार नियोजन के कार्यों में तेजी लाने के लिए विभाग की ओर से महत्वपूर्ण कदम उठाए गए है।

इस मौके पर जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविंद कुमार,  डीएमएनई भानू शर्मा, केयर इंडिया के  परिवार नियोजन समन्यवक प्रेमा कुमारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

रोट्रैक्ट क्लब के सदस्यों ने किया पौधरोपण

सारण : छपरा पर्यावरण को सतत लाभ और मानव जीवन के अनुकूल पर्यावरण को बनाए रखने के उद्देश्य से रोटरी सारण की युवा इकाई रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी ने अपने प्रोजेक्ट “सेभ ट्री” के अंतर्गत शहर के शिशु पार्क में पौधरोपण किया।

इस दौरान क्लब के उपाध्यक्ष महताब आलम ने बताया की क्लब के सदस्य अपने जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण करते है। आज इस पुनीत कार्य को करके काफी मुझे अच्छा लग रहा है। मौक़े पर उपस्थित रोट्रैक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने बताया की हमारा क्लब पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सदैव कार्य करता है,जिसकी एक कड़ी आपके सामने है।

हमारा प्रयास ऐसा रहता है की जिसका दूरगामी परिणाम आने वाले लोगो और पीढ़ियों को मिले। हरियाली आएगी तभी खुशियाँ आएँगी.इस दौरान रोटरी सारण के सचिव रोटेरियन अजय गुप्ता,रोटेरियन महेश कुमार,रोट्रेक्टर निकुंज कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

स्थापन दिवस पर शिक्षक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

सारण : छपरा बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ सारण के द्वारा आयोजित जिला संघ के प्रथम वर्ष स्थापना दिवस सह शिक्षक संवाद कार्यक्रम नगर निगम छपरा के सभागार में रविंद्र कुमार सिंह जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में की गई। इसका संचालन जिला संघ के संयोजक रामानुज सिंह  ने की तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला संरक्षक भाई डॉ अशोक कुमार सिंह एवं विश्वजीत सिंह चंदेल के द्वारा की गई। उक्त कार्यक्रम में जिला संघ के सभी स्थानीय पदाधिकारियों सहित प्रखंड इकाई के सभी पदाधिकारी शामिल होकर शिक्षकों के स्थानीय समस्या मसलन नव प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन निर्धारण शीघ्र कराई जाए, सातवें अंतर वेतन की राशि जो लंबित का भुगतान, शिक्षा विभाग में लेन-देन पर रोक लगाई जाए, शहरी आवास भत्ता जो 8 किलोमीटर के दायरे में विद्यालय के शिक्षकों वंचित हैं इसके लिए धरना प्रदर्शन अवश्य हो, ईपीएफ का लाभ नियुक्ति की तिथि से लागू हो।

शिक्षक संवाद कार्यक्रम में उपस्थिति  जिला संघ सहित प्रखंड इकाई के सभी सम्मानित पदाधिकारी गण ने शपथ ली कि बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति द्वारा जो मांग की गई है कि 15 जनवरी 2019 तक वार्ता कर समाधान नहीं करती है  तो सरकार की महत्वाकांक्षी कार्य मानव श्रृंखला का बहिष्कार करेंगे। साथ ही मैट्रिक परीक्षा, इंटर परीक्षा सहित मूल्यांकन का बहिष्कार करेंगे ।इसके बाद भी हकदार भी सरकार नहीं मानती है तो बिहार प्रदेश के सभी विद्यालय में पूर्ण तालाबंदी निश्चित रूप से करने हेतु बाध्य होंगे। 2020 में विधान परिषद के चुनाव में हम सभी शिक्षक सत्ता पक्ष को हराने का काम करेंगे। हम संगठित होकर 2020 के विधानसभा चुनाव में जो पार्टी अपने घोषणा पत्र में हमारी मांग प्रमुखता से रखेगी एवं सार्वजनिक मंच से घोषणा करेंगे कि हम शिक्षक भविष्य में बिहार में प्रदेश के सत्ता पर आसीन करने का काम करेंगे।

कार में रखे सिलेंडर से शराब बरामद

सारण : छपरा मांझी पुलिस ने मझनपुरा गांव के समीप वाहन चेकिंग के दौरान कार में छिपाकर रखी हुई गैस सिलेंडर में भरे शराब को पुलिस ने जांच के दौरान बरामद किया गया। कार और सिलेंडर सहित शराब तस्कर मोहम्मद अफरीदी तथा कुलदीप कुमार, जो दिल्ली के निवासी बताए जाते हैं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

शार्ट सर्किट से लगी आग

सारण : छपरा सर्किट हाउस के समीप गंडक कॉलोनी में स्थित डीपीओ आवास में शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। इस संबंध में सूचना दिए जाने पर दमकल की गाड़ी पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाई गई। जहां आवास में रखे कपड़ा, बिछावन, किचन के सामान सहित कई सामान जलकर राख हो गए।

कड़ाके की ठंढ़ में भी यज्ञ में उमड़े श्रद्धालु

सारण : छपरा शहर के सलेमपुर गायत्री मंदिर परिसर में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में 24 कुंडीय वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सुबह से ही प्रारंभ हुआ। शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे टोली नायक नरेंद्र विद्यार्थी नकुल देव प्रसाद, गोविंद पंडित, अशोक प्रसाद, अभय प्रसाद न हजारों भक्तजनों को यज्ञ करवाया।

योग से स्वास्थ्य लाभ मंगलमय जीवन तथा दीर्घायु होने की कामना करते हुए महामृत्युंजय मंत्र से भगवान को समर्पित किया गया। वही संध्या पहर प्रज्ञा पुराण कथा का वर्णन हरिद्वार से आए संतों ने किया। जिसको सुनने के लिए बड़ी संख्या में भक्तजन कड़ाके की ठंड में भी उपस्थित थे। यज्ञ को सफल बनाने में बजरंगी, बनवारी, कमलेश, मनोज, दया शंकर दुबे, मिथिलेश, नंद सिंह आदि का काफी योगदान रहा।

सड़क जाम में फंसी बीमार लड़की की मौत

सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र स्थित रौजा पोखरा के समीप गलत साइड में ट्रक खड़ा किए जाने के कारण सड़क पर जाम लग गया जिसके कारण जाम में फंसने से टेंपो सवार एक बीमार बच्ची की मौत देर रात को हो गई।

इस दौरान बीमार बच्ची के परिजन खड़ी ट्रक को हटाने के लिए चालक को बोले तो ट्रक चालक उनसे मारपीट करने लगा। जिसके बाद बीमार बच्ची के परिजनों ने भी चालक की पिटाई कर दी। इस घटना में लाठी डंडे से चोट लगने के कारण चालक समेत कई लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मृत बच्ची नगर थाना क्षेत्र के रौजा पोखरा निवासी संजय कुमार राय की चार वर्षीय पुत्री देवी कुमारी बताई जाती है. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

दुकानदार को चाकू से गोदा, मौत

सारण : छपरा भेल्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुरा पुल के समीप चांदपुरा गांव निवासी त्रिपन सिंह को दुकान बंद कर घर जाने के क्रम में अपराधियों ने लूट के क्रम में चाकू से गोद गोद कर घायल कर दिया। घायल दुकानदार को स्थानीय लोगों व पुलिस ने इलाज के लिए प्राथमिक केंद्र लाए।

बताया जाता है कि स्थानीय बजार पर ही आर्केष्ट्रा संचालक के साथ विवाद चल रहा था। जिसको लेकर आर्केस्ट्रा संचालक ने चाकू से किराना व्यवसायी पर हमला कर दिया। जिससे व्यावसायी बुरी तरह घायल हो गया। इलाज के लिए अमनौर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाने के क्रम में घायल व्यवसायी की मौत हो गई।

छापेमारी में सैकड़ो लीटर शराब बरामद

सारण : छपरा अवतार नगर थाना क्षेत्र के संठा मौजमपुर गांव के समीप दियारे में चल रहे देशी  शराब निर्माण कार्य के विरुद्ध थाना अध्यक्ष वीरेंद्र राम की अध्यक्षता में जवान संतोष कुमार जयसवाल शंकरदास जैसे दर्जनों जवानों ने छापेमारी कर सैकड़ों लीटर निर्मित शराब की साथ अन्य सामग्री भी बरामद किया गया।

जबकि तथा निर्माण कार्य में उपयोग किए जाने वाले भट्ठी को ध्वस्त कर दिया जबकि निर्माण कार्य कर रहे धंधेबाज भागने में सफल रहे वहीं पुलिस ने पहचान के बाद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी में जुटी।

एसडीएम ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

सारण : छपरा सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने सोमवार की देर रात सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अवैध रुप से खड़ी एम्बुलेंस को जब्त कर लिया गया। बताया जाता है कि उक्त कार्रवाई डीएम के निर्देश पर सदर एसडीओ ने की है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी  की इस कार्रवाई से अस्पताल परिसर में अनधिकृत रूप से एम्बुलेंस खड़ा करने वालों में तथा दलालों के बीच में हङकंप मच गई है।

मनीषा ने राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता

सारण : छपरा महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित 11वीं सब जूनियर, 12वीं जूनियर एवं 13वीं सीनियर राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बिहार टीम के 34 किलोग्राम भार वर्ग में सब जूनियर में बिहार की मनीषा ने आंध्रप्रदेश को हराकर गोल्ड मेडल जीत बिहार का खाता खोला।

वहीं 7-9 वर्ष के सब जूनियर में कुणाल ने महाराष्ट्र को हराकर गोल्ड मेडल जीता। बिहार के लिए तीसरा गोल्ड मेडल मुस्कान परवीन ने 44 किलोग्राम भार वर्ग में आंध्रप्रदेश को हराकर जीता। जिसकी जानकारी किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार महासचिव सह भारतीय किक बॉक्सिंग के संयुक्त सचिव अशोक कुमार सिंह ने दी।

उन्होंने ने बताया कि चैंपियनशिप में भाग लेने से पूर्व बिहार के टीम के खिलाडियों का प्रशिक्षण शिविर आरजेएस बॉक्सिंग क्लब में दिया गया था। जहां राष्ट्रीय कोच रौशन सिंह व धीरज कांत समेत अंतराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग मेडल प्राप्त प्रियंका व राष्ट्रीय पदक प्राप्त वर्षा रानी, सुशांत व शुभम से किक बॉक्सिंग के इवेंट की बारीकियों से खिलाडियों को अवगत कराया था। जिसका लाभ खिलाडियों ने भरपूर ढंग से उठाते हुए पदक झटकने में सफल हो रहे हैं।

कपड़ा बैंक के शुभारंभ पर बांटे कंबल

सारण : छपरा शहर के साहेबगंज सोनार पट्टी चौक पर जय भोला भंडारी सेवा दल के द्वारा कपड़ा बैंक का शुभारंभ किया गया। कपड़ा बैंक का उद्घाटन नगर निगम मेयर प्रिया सिंह ने की। इस अवसर पर गरीब एवं निसहायों के बीच 250 कंबल का वितरण किया गया।

सेवा दल के सदस्यों ने बताया कि गर्म कपड़ा बैंक द्वारा प्रतिदिन साहेबगंज सोनारपट्टी चौक पर सुबह 10:00 बजे से सायं कालीन 5:00 बजे तक गर्म कपड़े का वितरण किया जाएगा। साथ ही जो व्यक्ति कपड़ा बैंक में कपड़ा दान करना चाहते हैं । वह आकर सोनारपट्टी स्थित दुर्गा मंदिर स्थान पर कपड़ा दान कर सकते हैं।

इस अवसर पर पप्पू चौहान, डब्ल्यू सिंह, संजय कुमार, राजू कुमार श्रीवास्तव, लालबाबू राय, मिन्नी गुप्ता, राजेश कुमार, अजय राय, जयप्रकाश गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, बालकिशन खेतान, अवनीश श्रीवास्तव, बृजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।