जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को दी गयी विदाई
नवादा : जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अशोक कुमार चौधरी अपने पद से सेवानिवृत हुए। चौधरी ने 06.जुलाई, 2018 को नवादा सांख्यिकी कार्यालय में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के पद पर पदभारग्रहण किया था। ये लगभत डेढ़ साल तक जिला सांख्यिकी कार्यालय में कार्यरत रहे।
ये अपने कार्य काल में नवादा जिला के सांख्यिकी संबंधित कार्यां में अतुलनीय योगदान दिया जिसमें जीवनांक संबंधी कार्यां में बहुत ही बेहतर कार्य किये। आज 31. दिसंबर, 2019 को जीवनांक क्षमता बर्द्धन हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सापदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं डाटा इन्ट्री ऑपरेटरको विधिवत प्रशिक्षण दिया गया जो इनके कार्य के गंभीरता को दर्शाता है।
इन्होंने अपने कार्यकाल में फसल कटनी का ऐप द्वारा ससमय शत प्रतिशत निष्पादन कराया तथा जिला पदाधिकारी, नवादा के द्वारा सौंपे गए समय-समय पर अनेक कार्यां को बडे ही लगन से निष्पादन किया, जो इनके प्रषासनिक कार्य क्षमता को दर्शाती है।
जिला सांख्यकी कार्यालय, नवादा के सभी कर्मी इनके व्यवहार से संतुष्ट रहतेथे। इनके विदाई के समय उपस्थित सभी लोगों की ऑखे नम हो गई।
इस अवसर पर जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार, सभी प्रखंड के प्रखंड सांख्यकी पर्यवेक्षक जितेन्द्र सिंह अकबरपुर, चन्दन कुमार रजौली, मो0 नुरूजमा ,वारिसलीगंज एवं प्रमोद कुमार रोह तथा मुकेश कुमार चौधरी, वाणिज्यकर पदाधिकारी, आलोक कुमार, संदीप कुमार, सतीश कुमार आदि उपस्थित थे।
जीवनांक क्षमताबर्द्धन को ले प्रशिक्षण का आयोजन
नवादा : जीवनांक क्षमताबर्द्धन हेतु डीआरडीए सभागार में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं उनके जन्म मृत्यु से संबंधित डाटा इन्ट्री ऑपरेटर,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड के प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी को जिला पदाधिकारी, कौशल कुमार की अध्यक्षता में अशोक कुमार चौधरी जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, नवादा के द्वारा दिया गया।
जीवनांक से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का निराकरण के लिए उनके द्वारा बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान उनके द्वारा बताया गया कि नवादा जिला में इस वर्ष 2019 में लक्ष्य के विरूद्ध 85 प्रतिशत से अधिक उपलब्धि प्राप्त किया गया जो प्रशिक्षु लोगों के अपूर्व योगदान का फल है। इससे पूर्व इतनी उपलब्धि इस जिला के द्वारा कभी प्राप्त नहीं किया गया था जो सराहनीय है।
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने कहा कि मुझे विश्वासहै कि इस तरह आप लोगों के द्वारा आगे भी सहयोग दिया जाता रहेगा।
ठंड व कुहासे के बीच मनेगा नए साल का जश्न, युवाओं में उत्साह
नवादा : नए साल 2020 के आगमन में अब 12घंटे से भी कम का वक्त रह गया है। मंगलवार की रात को घड़ी की सुइयां जैसे ही रात के 12 बजे को छुएगी, वैसे ही नए साल का आगाज हो जाएगा। लोग एक दूसरे को अंग्रेजी कैलेंडर के नववर्ष की शुभकामनाएं देंगे।
नए साल का जश्न अभी से युवाओं के चेहरे पर दिख रहा है। युवाओं ने अपने-अपने अंदाज में बीतते हुए साल को विदा कहने और नये साल का स्वागत करने की तैयारी की है। 31 दिसंबर की रात को नए साल के आगाज के साथ यादगार बनाने के लिए तैयारी की गई है। गाना-बजाना के साथ ही पसंद की चीजें खाने-पीने की भी तैयारी है।
इसके साथ ही पिकनिक स्पॉट पर जाकर भी खुशियां बांटने की तैयारी है। आम लोगों की बात करें तो लोगों ने अपने-अपने घरों में नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रखी है। युवा, महिलाएं, बच्चे सभी में नए साल का उत्साह और उमंग है। शहर के तमाम होटलों में भी नए साल को लेकर तैयारी की गई है।
समृद्धि के लिए संकट मोचन मंदिर
नए साल की सुबह की शुरुआत लोग अपने आराध्य, बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर करते हैं। पहली जनवरी को शहर में जिस मंदिर में सबसे अधिक भीड़ देखी जाती है वह है शहर का संकट मोचन हनुमान मंदिर। यहां सुबह से ही महिलाओं, बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों की भीड़ पहुंचनी शुरू हो जाती है। सुबह और शाम दोनों पहर लोग यहां आकर हनुमान जी से नया साल अच्छा बीतने की कामना करते हैं। यहां गणेश जी की प्रतिमा का दर्शन करते हैं। इस दिन यहां मेला सा नजारा भी रहता है।
खूबसूरती का दीदार गोनावां जल मंदिर
शहर से सटे गोनावां जल मंदिर में पहली जनवरी को नए साल का जश्न देखते बनता है। नए साल का स्वागत करने के लिए यहां सैकड़ों परिवार हर साल जुटते हैं। इस बार कड़ाके की ठंड के बाद भी बड़ी संख्या में युवा और छोटे बच्चे यहां घूमने के लिए पहुंचेंगे। गोनावां का जल मंदिर अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है। युवा इस मंदिर के साथ खुद की सेल्फी याद तस्वीर जरूर लेते हैं। यहां मेला सा नजारा रहता है।
नौकायन का लुत्फ लेने के लिए फुलवरिया डैम
नवादा जिले का फुलवरिया जलाशय जिसे हरदिया डैम के नाम से भी जाना जाता है वह अपनी प्राकृतिक छटा के लिए पूरे बिहार में मशहूर है। झारखंड की सीमा पर रजौली प्रखंड में बसा हुआ यह प्राकृतिक जल श्रोत वाकई में मनमोहक है। हरेक साल पहली जनवरी को नए साल के जश्न में डूबे युवा यहां पिकनिक मनाने के लिए जुटते हैं। यहां पहुंचकर लोग नौकायन का भी आनंद लेते हैं। सुबह से शाम ढलने तक यहां युवाओं की टोली जलाशय के इर्द-गिर्द पिकनिक मनाते हुए नजर आती है। यहां गया, पटना, नालंदा, नवादा समेत झारखंड के हजारीबाग, कोडरमा, रांची तक से युवाओं का जत्था पिकनिक मनाने के लिए आता है।
ककोलत की मनोरम वादियां
नवादा जिले में कई ऐसे जलप्रपात हैं जो हर साल पिकनिक के सीजन में युवाओं को अपनी ओकर आकर्षित करते हैं। गोविदपुर प्रखंड क्षेत्र में ककोलत जलप्रपात बिहार समेत पूरे देश में मशहूर है। यह अपनी प्राकृतिक खूबसूरत छटा के लिए जाना जाता है। हालांकि यहां का पानी काफी ठंडा है। जहां गर्मी में अधिक भीड़ जुटती है। बावजूद नये साल में भी अनेक युवा यहां आकर पिकनिक मनाते हैं।
ऐतिहासिक धरोहरों को समेटे नारद : संग्रहालय
नवादा जिले का एतिहासिक नारद संग्रहालय हर साल नए साल में अपने यहां पहुंचे सैलानियों का स्वागत करता है। पूरे बिहार में पटना के बाद यह दूसरा बड़ा संग्रहालय के रूप में इंगित है। इस संग्रहालय में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के एतिहासिक दुर्लभ प्रतिमाएं सुरक्षित रखी गई है। यहां भगवान बुद्ध की कई मुद्राओं वाली प्रतिमा से लेकर भगवान विष्णु, मंजू श्री, गणेश आदि की प्रतिमाएं हैं।
पाल काल से लेकर आधुनिक काल की कई देवी-देवताओं की प्रतिमा के अलावा यहां उस जमाने की कलाकृतियां भी रखी गई है। कई प्राचीन हस्त पांडुलिपियां भी सुरक्षित रखी गई हैं। मुगल काल के सिक्के व मिट्टी के बर्तन, अस्त्र-शस्त्र भी सैलानियों के लिए रखी गई है। नए साल में यह सब देखना और ज्ञानवर्द्धन करना अच्छा रहता है। संग्रहालय का पार्क भी सुंदर है। शहर के युवा यहां घूम-फिरकर खूबसूरती के साथ सेल्फी लेना पसंद करते हैं।
दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा सफीगंज अनधिकृत रेलवे फाटक
नवादा : केजी रेलखंड पर कई अनधिकृत रेल फाटक हैं। इस खतरे को जानते हुए गांव-देहात के लोग प्रतिदिन ऐसे फाटकों से गुजरते हैं। वारिसलीगंज-बाघी बरडीहा रेलवे स्टेशन के बीच सफीगंज गांव के समीप पर इस प्रकार का काम आम है।
पूर्व में हुई घटना से भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। पांच वर्ष पूर्व सफीगंज में बराती गाड़ी का पहिया रेल पटरी में फंस गया था। उसी दौरान किऊल से गया जा रही पैसेंजर ट्रेन वहां पहुंच गई और वाहन चपेट में आ गया। उस घटना में छह लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई थी। तब सफीगंज समेत इलाके के कई लोगों ने रेल ट्रैक को जाम करते हुए रेल फाटक बनाने और सफीगंज को हॉल्ट बनाने की मांग की थी। तब जिले के तत्कालीन जिलाधिकारी ललनजी ने दानापुर के डीआरएम एवं संबंधित रेल अधिकारियों से बात कर जाम पर अड़े लोगों को सफीगंज के पास फाटक लगवाने और सफीगंज को हॉल्ट बनवाने का आश्वासन दिया था। लेकिन घटना के पांच साल बाद भी इस दिशा में कोई पहल नहीं हो सका है। सफीगंज समेत मसूदा गांव की तरकीबन 10 हजार की ग्रामीण आबादी प्रखंड या जिला मुख्यालय जाने के लिए जान जोखिम में डाल रेलवे ट्रैक को पार करते हैं ।
हो चुकी है कई घटनाएं
सफीगंज के अलावा अन्य स्थानों पर भी इस प्रकार की घटनाएं हुई हैं। वर्ष 2015 के जून माह में बोझावा गांव के समीप स्थित मानव रहित समपार फाटक पर ट्रेन की चपेट में आकर एक ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया था। उसके पहले बाघी बरडीहा रेलवे स्टेशन से उतर दिशा में एक बालू लदा ट्रक ट्रेन की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हुआ था। उस घटना में ट्रेन के चालक को भी चोट आई थी और रेल इंजन क्षतिग्रस्त हो गया था।
वर्षों से की जा रही सफीगंज को हाल्ट बनाने की मांग
केजी रेलखंड पर वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन से करीब 4 किलोमीटर दक्षिण अवस्थित है मकनपुर पंचायत की सफीगंज गांव। जहां प्रतावित रेलवे हाल्ट का बोर्ड ग्रामीणों ने खुद लगा रखा है। कुछ दिनों तक पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव भी हुआ। लेकिन रेल प्रशासन से हाल्ट की मंजूरी नहीं दी गई थी। सफीगंज में हुई दुर्घटना के दौरान मिले आश्वास को पूरा नहीं होने से ग्रामीण खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।
सड़क दुघटना में मारुति हुई छतिग्रस्त, एक की मौत 4 घायल
नवादा : जिले के पटना राँची रोड़ फुलमा गावँ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मारुति स्विफ्ट की टक्कर में एक की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि चार अन्य जख्मी हो गए। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सभी लोग शराब के नशे में थे। सभी झारखंड की ओर से आ रहे थे और नवादा के तरफ जा रहे थे स्विफ्ट वाहन में मानवाधिकार का बोर्ड लगा हुआ है।
चारो घायलों को नवादा सदर अस्पताल ग्रामीणों के सहयोग से पहुंचाया गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है। थानाअध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
नवादा में धूमधाम से मनाया गया सृष्टि का 19वां वार्षिकोत्सव
नवादा : नवादा की सांस्कृतिक व साहित्यिक संस्था सृष्टि का 19वां वार्षिकोत्सव समारोह सोमवार को नवादा के नगर भवन में धूमधाम से मनाया गया।
मौके पर संस्था के पदेन अध्यक्ष नवादा के एसपी हरि प्रसाथ एस ने कहा कि लोगों में सांस्कृतिक का भी ज्ञान होना जरूरी है। संस्था के द्वारा लोगों को सांस्कृतिक शिक्षा दी जा रही है जो काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि लोगों को पढ़ाई के साथ-साथ ऐसे सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
इस मौके पर संस्था के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मौके पर एएसपी महेंद्र कुमार बसंत्रि, संस्था के बीके राय, महासचिव अरुण भगत, कला सचिव अफसर नवाब छोटा लालू के साथ-साथ सुरेंद्र कुमार, मतिश नारायण, अभिमन्यु पांडे, चन्दन कुमार, शम्भू कुमार, नागेन्द्र उपाध्याय सहित अनेक लोग मौजूद थे।
संस्था के कला सचिव अफसर नवाब उर्फ छोटा लालू ने कहा कि संस्था अब पूर्णतः वालिग हो गई है। इस संस्था से बहुत सारे लोग आज अपनी अपनी मुकाम बना चुके हैं। इस मौके पर उन्होंने संस्था के संस्थापक रहे उदय कांत पाठक के साथ-साथ तत्कालीन एसपी जितेंद्र सिंह गंगवार, तत्कालीन
मी को भी याद करते हुए कहा कि उनके ही प्रयास से यह संस्था आज यहां तक पहुंची है। इसके पीछे उन्होंने विद्यानंद चौधरी का भी अमूल्य योगदान बताया। जिन्होंने अपने सब कुछ संस्था के प्रति सब कुछ न्योछावर कर दिया। संस्था के पुराने सदस्यों को इस मौके पर आमंत्रित नहीं किए जाने से भी लोगों में नाराजगी देखी गई।
खटांगी पंचायत बना अवैध महुआ शराब निर्माण का सेफ जॉन
नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के सर्वाधिक उग्रवाद प्रभावित खटांगी और धीरौंध पंचायत क्षेत्र अवैध महुआ शराब निर्माण का सेफ जॉन बन कर रह गया है। सिरदला पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारी के आंखों में धूल झोंकर कारोबारी बड़े पैमाने पर शराब का निर्माण कर स्थानीय ग्रामीण एरिया एवम नजदीक के मंडियों तक पहुंचाया जा रहा है।
कारोबारी पंचायत के वार्ड पंच मुखिया और जीविका संस्थान के महिलाओ का वगैर परवाह किये ही स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रुपया का लालच देकर कारोबार दिन दुगना रात चार गुना करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। सिरदला पुलिस यदा कदा गस्ती के दौरान लोकेशन अप्राप्त होंने के कारण पकड़ में आता है अन्यथा महीनों सालो भर धंधा यू हैं चलते रहता है।
कारोबार इन दिनों हिसुआ और राजगीर जैसे बड़े शहर तह महुआ शराब पहुंचाने में सफल हो रहे हैं। इन कारोबारी पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने कोई ठोस कदम नही उठा सकी है। स्थानीय बुद्धिजीवी महिलाओ ने सिरदला में पूर्ण रूपेण शराब बन्द कराने की मांग किया है।
मोदीखाना दुकान में लगी आग लाखों की सम्पति राख
नवादा : जिले के हिसुआ नगर पंचायत के अंदर बाजार स्थित मकबरा चौक वार्ड नम्बर-11 निवासी मो.सेराइज के घर की एक मोदीखाना दुकान में अचानक आग लग गई जिसमें नगदी समेत लाखों रुपए मूल्य की सम्पति जल कर रख हो गयी है।
दुकान संचालक ने बताया इस आगलगी में नगद 30 हजार, चावल 1 क्विंटल, आटा 50 किलोग्राम, रिफाइन 1 टीना, सरसो तेल 1 टीना समेत घर के भी सामग्री उसी दुकान में रहता था वह सारा समान जलकर राख हो गया है। आगलगी कैसे हुई यह पता नहीं चल सका है। आगलगी होने की घटना का पता 20 बजे रात क़ो चला है।
पीड़ित दुकानदार मोहम्मद सराईज उद्दीन ने कहा हम अपने दुकान क़ो 8 बजे रात में बंद कर दिए थे और 10 बजे जब दुकान के अंदर से धुंआ आने लगा तो मेरे बेटे का ध्यान गया और शोर मचाया।
दुकानदार द्वारा आगलगी की सूचना स्थानीय हिसुआ थाने क़ो दिया है एवं मुआवजे की मांग क़ो लेकर हिसुआ अंचलाधिकारी नीतेश कुमार क़ो लिखित आवेदन देकर सहायता के तौर पर मुआवजे के लिए आवेदन देने की तैयारी किया जा रहा है।
राजीव रंजन ने भरोसा दिलाया सीएए में डरने वाली कोई बात नहीं
नवादा : नागरिकता संशोधन विधेयक को देश के हित में बताते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व पिछड़े समाज के नेता राजीव रंजन ने लोगों को विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों से सावधान रहने की सलाह दी है।
उन्होंने कहा नागरिकता संशोधन कानून पर जिस तरह से झूठ के आधार पर उपद्रव फैलाया जा रहा है, उसकी जितनी निंदा की जाए कम होगी।
वास्तव में आजादी के बाद हुए नेहरू लियाकत समझौता के बाद नया कानून बन जाना चाहिए था । लेकिन कांग्रेस ने त्रुटिकरण और वोट बैंक की राजनीति के कारण इसे आज तक लटकाए रखा और आज जब भाजपा इसे लेकर आगे बढ़ रही है तो कोंग्रेस इस पर दुष्प्रचार फैलाकर अपनी राजनीति रोटियां सेकने में लग गई है। भारतीयों को भारतीयता साबित करनी पड़ेगी ऐसी कल्पना वही कर सकते हैं जिसे देश की एकता और अखंडता में कोई विश्वास नहीं है ।
जब खुद प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री तक बार-बार यह जाहिर कर चुके हैं कि विधेयक से देश के नागरिक को नागरिकता नहीं जाने वाली है बल्कि इससे पाकिस्तान , अफगानिस्तान और बांग्लादेश में दशकों से धार्मिक प्रताड़ना के शिकार अल्पसंख्यक को भारत का नागरिक बना एक सम्मान पूर्ण जीवन देने की मंशा छिपी हुई है । लेकिन कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष इसे अपनी राजनीति चमकाने का एक जरिया मान चुका है । लोगों से मेरी अपील है कि स्वार्थ और बंटवारे की राजनीति करने वाले दलों के बारे में आने से बचे और सामाजिक सद्भाव बिगड़ने की साजिश की भनक मिलते ही सूचित करें।
श्री रंजन ने आगे कहा मोदी सरकार को मिले अभूतपूर्व देश में राजद कांग्रेस की हुई मनोदशा में अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है बल्कि इसकी मानसिकता और बद से बदतर होती जा रही है।
मोदी विरोध में यह इस कदर बौखला चुके हैं कि इन्हें देशहित के कामों का विरोध करने में भी नहीं होती। सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर जून तक यह दोनों जन सभाओं के विपरीत खड़े दिखाई दिए हुए हैं।
इसी तरह चाहे 370 हटाने का मामला हो या तीन तलाक उन्होंने देश के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाले सारे कामों का विरोध किया है यहां तक कि इनके नेताओं के बयानों के सहारे पाकिस्तान आज तक भारत को घेरने की कोशिश कर रहा है लेकिन इसके बावजूद इनके नेताओं के बयानों का सिलसिला लगातार जारी है।
राजद कांग्रेस को यह समझना चाहिए कि देशहित राजनीति से परे होते हैं , इसमें अड़चन डालने की कोशिश किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करने वाली है।
जिला चयन समिति की बैठक
नवादा : सोमवार को जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में जिला चयन समिति की बैठक आयोजित की गयी।
इस बैठक में जिला चयन समिति के द्वारा मृत गृह रक्षकों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर अनुबंध पर नामांकण हेतु चयन किया गया।
जिला चयन समिति के द्वारा अहर्ता पूरा करने वाले फिटनेस प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, आश्रित प्रमाण पत्र की भी बारीकी से जांच की गयी। चयन समिति द्वारा एक आश्रित का नाम चयन किया गया जिसका नाम पिंटु कुमार, पिता स्व. महेन्द्र कुमार, ग्राम पथरा, पोस्ट सुघड़ी, थाना गोविन्दपुर है। चयन समिति में सामान्य शाखा पदाधिकारी संतोष झा, प्रशांत कुमार, होमगार्ड कमान्डेड, जयन्त कुमार सिंह शामिल थे।