ट्रक से 30 लाख की विदेशी शराब जब्त
सीवान : पुलिस ने शुक्रवार को शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान के तहत एक ट्रक पर लदे 620 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस को देख शराब कारोबारी फरार हो गया।
इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक एनसी झा ने बताया कि दारौंदा थाना पुलिस ने आज एक गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के बगौरा गावँ के पास से एक ट्रक की जाँच ली जिसपर 620 कार्टन में कुल 5 हजार 3 सौ 56 लीटर विदेशी शराब क्रेज़ी रोमियों तस्करी के लिए लाया गया था। बाजार में इसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख बताया जाता है। पुलिस ट्रक को जब्त कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
सड़क दुर्घटना में अधिवक्ता की मौत
सिवान : जिले के बसंतुपुर मुख्य मार्ग एनएच-73 पर शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में, मोटरसाइकिल सवार एक अधिवक्ता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
पुलिस सुत्रों से मोली जानकारी के अनुसार महाराज गंज थाना क्षेत्र के कासदेवरा बंगरा गावँ के निवासी नितिन मुकेश रंजन की मौत तरवारा गंडक नहर पूल के पास एक ट्रक द्वारा रौंदे जाने से घटना स्थल पर ही हो गयी। टक को जब्त कर लिया गया है। अधिवक्ता मुकेश रंजन सीवान न्यायालय आ रहे थे। शव का अंत्यपरीक्षण कर उसे उनके परिजनों को सौप दिया गया है।
विजय कुमार पाण्डेय