बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया वैश्य समाज
सारण : बिहार इनदिनों बाढ़ के प्रकोप से बुरी तरह प्रभावित है, बाढ़ ग्रसित जगहों पर मुश्किल हो गया है, लोगों के घर छूट गए हैं और सड़क के किनारे लोग किसी तरह अपना गुजारा करने को विवश हैं, इनकी मदद के लिये अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन आगे आया है और इनकी भोजन की आपूर्ति हेतु इनके संगठन के लोग लगे हुए हैं।
इन इलाकों मे जाकर अंतरराष्ट्रीय वैश्य समाज लोगों की यथासंभव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहा है, भोजन के साथ साथ अन्य सामग्री व सुरक्षित रहने के लिए तंबू इत्यादि का प्रबंध कराया जा रहा है, अंतरराष्ट्रीय वैश्य समुदाय के अध्य्क्ष आदित्य अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष वरुण प्रकाश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, जिला महामंत्री अधिवक्ता दिनदयाल प्रसाद, नगर महामंत्री सुधाकर प्रसाद,संतोष ब्याहुत सहित अन्य कई पदधिकारी गण अपने अपने माध्यम से लगातार सेवाएं प्रदान कर रहे हैं जिससे बाढ़ पीड़ितों को थोड़ी बहुत मदद मिल पा रही है।
भूमि विवाद में युवक को गोली मार की हत्या
सारण : जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के बसई गांव में भूमि विवाद के कारण गोली मारकर एक युवक की हत्या सोमवार को अलसुबह कर दी गई है इस घटना को लेकर दोनों गुटों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था भूमि विवाद की जानकारी मृतक के परिजनों ने पुलिस को भी दी थी लेकिन पुलिस ने समय रहते इस मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं की जिसके कारण विवाद बढ़ता गया और मामला हत्या तक जा पहुंचा परिजनों का कहना है कि समय रहते अगर पुलिस कार्रवाई की होती तो शायद हत्या की घटना नहीं होती मृतक जगदीश मांझी के 30 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार है। परिजनों ने बताया कि सुबह करीब 6:00 बजे गोली मारकर श्रवण की हत्या की गई गोली उसके सीने में मारी गई है जो आरपार हो गई है गोली लगने के बाद परिजन आनन-फानन में उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना के काफी देर के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची इतना ही नहीं जनता बाजार से गोली लगने के बाद उसके परिजन लेकर सदर अस्पताल पहुंच गए लेकिन सदर अस्पताल में भी पुलिस नहीं पहुंची आमतौर पर गोली लगने और हत्या की घटना के बाद सबसे पहले भगवान बाजार थाना की पुलिस पहुंच जाती है हाल ही के दिनों में हत्या के मामले में पुलिस सदर अस्पताल नहीं पहुंचती है जिसके कारण अस्पताल में विधि व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जा रही है ।।
वही जनता बाजार से सदर अस्पताल पहुंचने के बाद डियूटी पर उपस्थित डाक्टर ने श्रवण कुमार को मृत घोषित कर दिया गया है जिसके बाद अस्पताल में काफी देर तक अफरातफरी मची रही और भगदड़ की स्थिति बनी रही मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है अस्पताल तक नहीं आई वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि बयान दर्ज कराने और शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस का काफी देर तक इंतजार करते रहे हैं लेकिन अभी तक पुलिस नहीं पहुंची है और वहीं इस मामले में अभी तक पास प्राथमिकी भी दर्ज नहीं हो सकी है और शव का पोस्टमार्टम भी नहीं हुआ है और इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने की संगठनात्मक समीक्षा
सारण : माझी विधानसभा एवं बनियापुर विधानसभा की की बैठक संपन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने किया जिला अध्यक्ष ने संगठन की सगठनात्मक समीक्षा की करोना एवं बाढ़ की स्थिति का जायजा भी लिया बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा करोना एवं बाढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गरीब मजदूरों की जो सहायता एवं सहयोग किया वह अपने आप में अद्भुत भाजपा कार्यकर्ता कर्मठ एवं अनुशासित होते आज मां जी एवं बनियापुर का जो चौमुखी विकास हुआ वह भाजपा के कार्यकर्ताओं के सहयोग के बिना संभव नहीं था राज्य के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री माननीय सुशील कुमार मोदी के नेतृत्व में बिहार का चौमुखी विकास हुआ और कार्यकर्ता तैयार रहें निसंदेह सभी सीटों पर कमल खिलेगा और भाजपा की जीत होगी ।
आज की बैठक में जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह, पूर्व अध्यक्ष वंशीधर तिवारी उपाध्यक्ष एवं माजी के प्रभारी बृजमोहन सिंह चुनाव प्रभारी संजय सिंह , रणजीतसिंह, जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव महामंत्री शांतनु कुमार, रामाशंकर शांडिल्य ,जिला के प्रवक्ता माझी के प्रभारी विवेक कुमार सिंह, युवा मोर्चा के प्रदेश के पूर्व मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार सिगी्वाल ,जिला मंत्री सुपन राय ,नितिन राज वर्मा, माझी के मंडल अध्यक्ष मनोज साह, ढुलमुल सिंह, जय किशोर सिंह ,एवं भाजपा नेता हेम नारायण सिंह ,डब्लू सिंह अमरजीत सिंह, शिवाजी सिंह, सहित सारे बूथ के कार्यकर्ता शक्ति केंद्र प्रभारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
ऑल इंडिया प्रेसिडेंट अवॉर्डीस एसोसिएशन ने की वर्चुअल बैठक
सारण : ऑल इंडिया प्रेसिडेंट अवॉर्डीस एसोसिएशन आईपा, बिहार राज्य की वर्चुअल बैठक गूगल मीट के माध्यम से राष्ट्रीय सह राज्य समन्वयक राशिद जुनैद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसका संचालन राज्य सचिव विवेक कुमार आजाद के द्वारा किया गया। बैठक में राष्ट्रीय समन्वयक राशिद जुनैद ने कहा कि वर्ष 1988 ने राज्यपाल बिहार के आदेश से सरकार के विशेष सचिव द्वारा निर्गत शिक्षा विभाग को पत्र में भारत स्काउट और गाइड के राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सदस्यों को 18 अंक व तृतीय सोपान को 12 अंक वेटेज के रूप में प्राप्त हैं जो राज्य के विभिन्न शैक्षणिक महाविद्यालयों व शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालयों में नामांकन में छूट देने का प्रावधान है। लेकिन वर्तमान में बिहार के कॉलेज व यूनिवर्सिटी द्वारा राष्ट्रपति अवार्डीश को इसका लाभ नहीं दिए जाने की बात सामने आ रही हैं।
राज्य सचिव विवेक कुमार आजाद ने कहा कि बिहार राज्य अंतर्गत सभी यूनिवर्सिटी के कुलपति व शिक्षा अधिकारियों को आरटीआई के माध्यम से पूर्व में सरकार के विशेष सचिव द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में लाभ नही दिए जाने को लेकर जानकारी माँगी जाएगी। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर राज्यपाल के समक्ष आईपा बिहार अपनी बात रखने को विवश होगी।बैठक के संदर्भ में जिला आईपा सदस्य जय प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एक माह के भीतर सभी जिला समन्यवयक व सचिव अपने क्षेत्र के यूनिवर्सिटी व शिक्षा पदाधिकारी से आरटीआई के माध्यम से जवाब प्राप्त कर राज्य को सूचना देंगे। आइपा संगठन का सभी जिलों में विस्तार एवं सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी पर विशेष बल दिया जाएगा साथ ही जल्द जिला कमिटी गठन का कार्य पूर्ण होगा। वही वर्ष के अंत मे बेहतर कार्य करने वाले सदस्य को विशेष सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
वर्चुअल बैठक में राष्ट्रीय समन्यवयक राशिद जुनैद, राज्य सचिव विवेक कुमार आज़ाद, भागलपुर से मनीष कुमार, मुजफ्फरपुर से अंकित कुमार शर्मा, मधुबनी से इंजीनियर राहुल कुमार,दरभंगा से मो० सितारे, मुंगेर से सुप्रिया कुमारी सोनी, मो० रहमतुल्लाह, सारण से जयप्रकाश सिंह, लखीसराय से आकाश कुमार, बेगूसराय से जीवानन्द मिश्रा, अररिया से अविनाश कुमार गुप्ता, किशनगंज से मुरसलीन आलम, नवादा से राजीव कुमार,जमुई से मनीष कुमार, सुमन कुमार आदि सम्मलित थे।
आशीष रंजन बने आईटी सेल क्रीड़ा प्रकोष्ठ सह प्रदेश संयोजक
सारण : भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शतिष राजू ने अपने संगठन के विस्तार करते हुए छपरा सारण के आशीष रंजन सिंह को IT CELL क्रीड़ा प्रकोष्ठ सह प्रदेश संयोजक बनाया है। उन्होंने कहा कि आशीष को पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी मिली हैं आशीष इसे बखूबी निभाएगा, आशीष छपरा सारण के आइकॉन हैं, आशीष स्काउट से जुड़ कर बहुत कुछ समाज हित में बहुत सारा काम करते हैं और उन्होंने ये भी कहा कि आशीष के नेतृत्व में आज हम लोग बिहार IT CELL को बहुत उपर ले जायेंगे।
वही आशीष रंजन ने खुशी जाहिर करते हुए कहे कि पहली बार कोई प्रदेश की जिम्मेदारी मिली हैं मैं बखूबी इस जिम्मेदारी को निभाऊंगा , औऱ मैं बहुत खुश हूँ कि आज मुझे ऐसी जिम्मेदारी को सौपा गया , मेरे राजनीतिक गुरु बिहार सरकार में पथ निर्माण संभाल रहे श्री नंदकिशोर यादव जी से मैने फ़ोन कर उनका आशीर्वाद लिया उन्होंने कहा कि खूब मन लगाकर काम करो आशीष बहुत आगे बढ़ो , व मैं प्रदेश संयोजक क्रीड़ा प्रकोष्ठ शतिष राजू जी का को धन्यवाद देता हुँ की आपने मुझे इस लायक समझा ।
वही आशीष को बधाई देते वालो में हुए बिहार प्रदेश संगठन मंत्री नागेन्द्र जी , सह संगठन मंत्री शिवनारायण जी ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय , पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव जी , राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय मयूख , प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल जी , राष्ट्रिय प्रवक्ता सह सांसद राजीव प्रताप रूडी जी , सांसद जनार्धन सिंह सिग्रीवाल जी , प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी , प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा , बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिंह , राजू झा , जी शामिल हैं ।
बाढ़ पीड़ितों के बीच संगम बाबा ने पहुंचाई राहत सामग्री
सारण : तरैंयाँ/इसुआपुर तरैंयाँ प्रखंड के कई गाँवों में आज भी बाढ का पानी भरा हुआ है और वहाँ के लोग बाँध व नहरों पर आज भी शरण लिए हुये हैं और अपने घरों से दूर हैं । इसी दौरान मुखिया संगम बाबा का लगातार प्रयास है की उन बाढ-पिङितों तक पहूँच उनकी हरसंभव मदद कर पायें । वहीं सोमवार को मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ प्रखंड के खराँटी हरिजन टोला, खराँटी हजाम टोला, बीन टोला, पासवान टोला, नट टोला, डोम टोला, लौवाँ यादव टोला, सिरमी दलित टोला, सिरमी यादव टोला, छोटा माधोपुर हरिजन टोला में राहत सामग्री का वितरण किया ।
इसी दौरान मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर प्रखंड के बाढ के पानी में डूबकर मरने वाले मृतकों में केरवाँ यादव टोला के राजदेव राय की पत्नी, अगौथर प्रभू राय का पुत्र व बजरहियाँ स्व० राजकिशोर सिंह के पुत्र के घर पहूँच मृतकों के परिजनों को सांत्वना दिया और आर्थिक सहयोग किया । इस मौके पर सत्येंद्र सिंगर, राजू राम, भरोसा महतो, गुड्डू माँझी, शहबाज आलम, सुजीत सुगनवा, मोतीलाल माँझी, विनोद राय, नीतेश राय, प्रमोद राय, मुकेश राय, विदया राय, श्री राय, वकिल राय, संतलाल राम, रामबाबू राम, सुरेन्द्र राय, गुणू सिंह शत्रोहन सिंह, मिथिलेश सिंह, धनंजय ओझा, प्रकाश ओझा, कैलाश राय मौजूद थे ।
लक्ष्मीबाई युवती मंडल ने चलाई राजेंद्र सरोवर स्वच्छता अभियान
सारण : लक्ष्मीबाई युवती मंडल द्वारा नेहरू युवा केंद्र छपरा के निर्देशार्थ राजेंद्र सरोवर में स्वच्छता अभियान चलाया गया इसका नेतृत्व कुमारी पंखुड़ी ने किया स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत यह कार्यक्रम पूरे देश में चल रहा है। और इस मौके पर कुमारी पंखुड़ी ने बताया कि स्वच्छता अभियान के साथ साथ स्वच्छ पर्यावरण संरक्षण भी बेहद जरूरी है। नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक यह कार्यक्रम पूरजोर से कर रहे हैं। संजू कुमारी, रिमी कुमारी, ऋचा कुमारी, इंजीनियर कुमार, रितेश कुमार, अभिषेक कुमार आदि लोग थे।
छात्रों ने अपनी मांगो को ले किया एक दिवसीय उपवास
सारण : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन सारण जिला इकाई के छात्रों ने संगठन के राज्यव्यापी आह्वान पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शहर के नगरपालिका चौक पर कड़ी धूप में एक दिवसीय उपवास किया। उपवास पर बैठे राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना, भयंकर बाढ़ व सरकार सरकार की जनविरोधी नीतियों ने आम से खास तक को बदहाली की जिंदगी जीने पर विवश कर दिया है।
इस महामारी में शिक्षा से बेदखल करने के लिए एवं अपनी विचारधारा जबरन थोपने के लिए नई शिक्षा नीति 2020 केंद्र सरकार ने लाई है जिसे किसी भी सूरत में एआईएसएफ स्वीकार नहीं करेगा। राज्य सरकार सभी छात्राओं एवं अनुसूचित जाति जनजाति के छात्रों की पीजी तक निःशुल्क शिक्षा देने की बात तो करती है लेकिन यह जमीनी तौर पर लागू नहीं हो पा रही है। इंटर नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म भरने में एससी-एसटी छात्रों, अन्य छात्र-छात्राओं से मनमानी शुल्क वसूली पर जल्द रोक नहीं लगाई गई तो संगठन उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा।
वहीं राज्य-पार्षद अमित नयन ने कहा कि इस सांकेतिक भूख हड़ताल के माध्यम से संगठन सरकार से मांग करता हैं कि इंटरमीडिएट नामांकन में छात्रों से अवैध वसूली पर जल्द रोक लगाई जाए और कॉलेजों द्वारा अवैध वसूली किए गए रुपए की जल्द वापसी कराई जाए, 6 माह की स्कूलों की फीस, रूम रेंट ,बिजली बिल, माफ किया जाए, जेईई, मेन्स, नीट, नेट सहित सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं तत्काल स्थगित किया जाए, रेलवे, शैक्षणिक, स्वास्थ्य संस्थानों सहित रोजगारपरक साधनों का निजीकरण बंद किया जाए और रोजगार सृजन की दिशा में ठोस कदम उठाई जाए। इस एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिषेक सौरभ, अविनाश उपाध्याय, मनोहर राम, प्रांजल कुमार, अभय चौबे, नवजीवन कुशवाहा, कृष्ण कुमार राम, आलोक कुमार, बिट्टू कुमार, सौरभ ओझा, गुड्डू यादव, विकास कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सारण : रिविलगंज प्रखंड के प्रखंड प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ राहुल राज ने अपने विद्यालय पर आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदू एकता को शक्तिशाली एवं मजबूत के लिए संकल्प लेते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक से जुड़ा और गुप्त रूप से गुरु दक्षिणा अर्पित किया गया। डॉ राहुल राज ने कहा कि भारत के स्वयंसेवक अंतिम क्षण तक देश हित के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। राष्ट्रहित के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं साथ ही राष्ट्रहित पर तत्पर रहते हैं। इसलिए कार्यकर्ताओं को देश भक्ति का पालन पूरी निष्ठा एवं देशप्रेम की भावना से करना प्रथम दायित्व है।
उन्होंने अपना एक बौद्धिक कर भगवा ध्वज गुरु के रूप में पुष्प अर्पण किया और कहा कि सूर्य की लालिमा के रूप में भगवा ध्वज शक्ति एवं समर्पण भाव को उजागर करता है। जीवन के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए गुरु का होना अत्यंत आवश्यक है। अन्यथा मनुष्य दिशाहीन हो जाता है। मौके पर उपस्थित- रमेश चंद्र बिट्टू नगर कार्यवाह, सत्य प्रकाश जी नगर सह कार्यवाह, धनंजय जी खंड कार्यवाह रिविलगंज, चंद्र प्रकाश जी मुख्य शिक्षक बजरंग शाखा, अजय कुमार नगर महामंत्री, अनूप जी नगर उपाध्यक्ष, अन्य लोग उपस्थित थे।
घर घर जा सुनी बाढ़ पीड़ितों की समस्या
सारण : स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के निर्देशानुसार आज भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक व वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव व जिला परिषद् के पूर्व अध्यक्ष व सोनपुर जिला पार्षद प्रतिनिधि युवा नेता धर्मेन्द्र कुमार साह ने सोनपुर प्रखण्ड के नयागांव पंचायत के बहेड़वागाछी गाँव के वार्ड नं0 7,8,9,10 में नाव से घर-घर जाकर बाढ़ पीड़ितो से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। बाढ़ पीड़ितो ने युवा नेता धर्मेन्द्र कुमार साह को अपना पीड़ा सुनाया।और बताया अभी सरकारी तिरपाल नही मिला है। जिसके कारण हमलोगों के साथ-साथ जानवरों का रहना मुश्किल हुआ है।
बाढ़ के पानी के वजह से पेड़-पौधे पर जहरीली साँप रहने लगे हैं, रात अंधेरे में बीतता है। खाने पीने का बहुत भाड़ी समस्या उत्पन्न हो गया हैं। जानवर को भी रखने, खिलाने-पिलाने का समस्या उत्पन्न हो गया है।खुले आसमान के निचे फोर लाइन सड़क पर रहने के लिए मजबूर हैं। इतना बाढ़ के पानी रहने के वावजूद अभी तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित नही किया गया है,उनलोगों ने युवा नेता साह से मांग किया कि वरीय पदाधिकारी से बात कर बाढ़ क्षेत्र प्रभावित घोषित किया जाय। ताकि हमलोगों को भी सरकारी बाढ़ राहत सहायता मिलें। हमलोगों को इस बार की त्रासदी में जीवन बद से बदत्तर हो गया है।
बाढ़ पीड़ितों ने युवा नेता साह से मदद की गुहार लगाई।भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक धर्मेन्द्र कुमार साह ने उपस्थित सभी बाढ़ पीड़ितो को आश्वस्त किया जरूर आपलोगों की समस्या जिले के वरीय पदाधिकारी से अवगत कराया जाएगा। साथ ही सोनपुर अंचल पदाधिकारी से बात कर उनलोगों की समस्या बताया! उपस्थित लोगों से उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना के साथ-साथ बाढ़ के पानी से लड़ने के लिए हमें धैर्य, साहस और हिम्मत की जरूरत है। उन लोगों को ढांढस बताते हुए उन्होंने कहा कि वो शीघ्र ही जिले के वरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूड़ी से मिलकर उनलोगों के समस्याओं को दूर कराएंगे। साथ ही युवा नेता धर्मेन्द्र कुमार साह ने अपने तरफ से बाढ़ पीड़ितो को तत्काल खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया।
जिसमें भरपूर मात्रा में चुरा, मीठा, मोमबत्ती, सलाई, बिस्कुट,इत्यादि थे।साथ ही कोरोना से बचाव के लिये मास्क भी वितरण किया गया। उनके साथ सहयोगियों की भूमिका में वरीय भाजपा नेता व जिला कार्य समिति सदस्य नरेन्द्र सिंह, जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश सिंह, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मो0 हजरत अली,जदयू खेल प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष मो0 नुरैन, पूर्व मुखिया शैलेश साह, पूर्व बीडीसी साहेब राय,मो.तौसिफ मो. रियाजुद्दीन,मो. दानिश,मो. औरंगजेब,सैफ इस्लाम, मो.युसुफ आदि थे।
आगामी चुनाव को ले बनी रणनीति
सारण : भाजपा छपरा सदर पश्चिमी मंडल के फकुली,करिंगा, तेनुआ और साडा शक्तिकेंद्र पर शक्तिकेंद्र प्रमुख/सह प्रमुख के साथ बैठक किया गया जिसमें संगठन के सशक्तीकरण एवं आगामी छपरा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल करने की रणनीति पर भी चर्चा की गई। पार्टी द्वारा आगामी कार्यक्रमों सभी बूथ अध्यक्षों के घर के दरवाजे पर नाम पट्टिका लगाए जाने, व्हाट्सएप ग्रुप बनाना आदि विषयों पर विशेषकर चर्चाएं हुई।
इस मौके पर भाजपा छपरा सदर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष विश्वास गौतम, मंडल महामंत्री अर्जुन सिंह दांगी, मंडल महामंत्री अक्षय लाल कुमार उर्फ छोटन , मंडल उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश सिंह, मंडल मंत्री जितेंद्र सिंह, पिछड़ा जाति मोर्चा अध्यक्ष अजीत कुमार, फकुली शक्तिकेंद्र के प्रमुख आदित्य सिंह, करिंगा शक्तिकेंद्र प्रमुख बृजबिहारी शर्मा, तेनुआ शक्तिकेंद्र सह प्रमुख उमेश सिंह, साडा शक्तिकेंद्र सह प्रमुख राजू सिंह, बूथ अध्यक्ष अमित कुमार , कुंदन कुमार नट, मुन्ना नट, विकास कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
संजय शुक्ला शास्त्री बने ब्राह्मण चेतना मंच के बौद्धिक प्रमुख सह समस्तीपुर जिला संयोजक
सारण : बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी ,सनातन संस्कृति के उत्थान हेतु समर्पित प्राख्यात पत्रकार,अधिवक्ता,पं0 संजय शुक्ला शास्त्री को युवा ब्राह्मण चेतना मंच बिहार प्रदेश का बौद्धिक प्रमुख सह समस्तीपुर जिला संयोजक मनोनीत किया गया। इस अवसर पर युवा ब्राह्मण चेतना मंच के राष्ट्रीय संयोजक सह बिहार प्रदेश प्रभारी डाॅ0सुभाष पाण्डेय ने मनोनयन पत्र जारी करने के अवसर पर कहा कि बिहार के ब्राह्मण समाज की नई पीढ़ी को सनातन संस्कृति से जोड़ने की दिशा में यह प्रयास है।पं0 संजय शुक्ला शास्त्री जी एक पत्रकार, अधिवक्ता, नाटककार, उद्घोषक के अलावा उगन महादेव ज्योतिष केन्द्र यू ट्यूब चैनल के संस्थापक हैं एवम् अखिल भारतीय वैदिक धर्म प्रचारक संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी के रुप में समाज के सांस्कृतिक उत्थान में अमूल्य योगदान दे रहे हैं।मंच के द्वारा ब्राह्मण समाज की नई पीढ़ी को सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने की योजना में श्री शुक्ला के जुड़ने से काफी गति मिलेगी और बिहार के सभी जिलों में विप्र बालकों और कन्याओं के सांस्कृतिक जुड़ाव के उद्देश्य से शीघ्र ही ऑनलाइन क्विज काॅन्टेस्ट (प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता) प्रारम्भ की जाएगी।
राष्ट्रीय कृमिमुक्ति, सघन दस्त नियंत्रण एवं विटामिन ए की खुराक के लिए राज्य स्तरीय वर्चुअल प्रशिक्षण का आयोजन
सारण : जिले में 16 से 29 सितंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय कृमिमुक्ति कार्यक्रम, सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा एवं विटामिन ए की खुराक अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए राज्य स्तरीय वर्चुअल प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र लिखकर सभी क्षेत्रीय अपर निदेशक, सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जीविका को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। जारी पत्र में बताया गया है कि राज्य में प्रति वर्ष राष्ट्रीय कृमिमुक्ति कार्यक्रम, सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा एवं विटामिन ए की खुराक वितरण कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाना है। उक्त कार्यक्रम को सफल संचालन के लिए जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों का प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है। कोविड-19 वैश्विक महामारी प्रस्तुति को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल के माध्यम से जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों व कर्मियों का प्रशिक्षण राज्य स्तर से दिया जाएगा। सारण प्रमंडल के तीनों जिलों के पदाधिकारियों व कर्मियों का प्रशिक्षण 2 सितंबर को ऑनलाइन जूम एप के माध्यम से दिया जाएगा।
प्रशिक्षण में ये होंगे शामिल:
वर्चुअल प्रशिक्षण में जिला स्तर से क्षेत्रीय अपर निदेशक, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक, क्षेत्रीय अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला समुदायिक उत्प्रेरक, जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा पदाधिकारी, आईसीडीएस के डीपीओ, जीविका के डीपीएम समेत अन्य सहयोगी संस्था के पदाधिकारी भाग लेंगे। वही प्रखंड स्तर से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड समुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड अनुश्रवण सह मूल्यांकन सहायक, आईसीडीएस के सीडीपीओ, महिला सुपरवाइजर, जीविका के बीपीएम समेत अन्य सहयोगी संस्था के पदाधिकारी प्रशिक्षण में भाग लेंगे।
आशा कार्यकर्ता, एएनएम और आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रखंड स्तर पर दिया जाएगा प्रशिक्षण:
जारी पत्र में निर्देश दिया गया है कि राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी आशा कार्यकर्ता एएनएम और आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रखंड स्तर पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान उचित शारीरिक दूरी का विशेष रूप से ख्याल रखना होगा । इसके साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक होगा।
वर्ष 2030 तक अंडर-5 मृत्यु दर को 25 एवं नवजात मृत्यु दर को 12 करने का लक्ष्य:
एसडीजी( सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल) लक्ष्य के मुताबिक बिहार को वर्ष 2030 तक अंडर-5 (पांच साल से कम आयु के बच्चों) मृत्यु दर को 25 एवं नवजात मृत्यु दर को 12 (प्रति 1000 जीवित जन्म) करने का लक्ष्य प्राप्त है. इस लिहाज से लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य को प्रतिवर्ष 5.9% की कमी लानी होगी, इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बच्चों एवं नवजातों में होने वाली मौतों को रोकने के लिए टीकाकरण, नवजातों में संक्रमण की रोकथाम , स्तनपान को बढ़ावा, बेहतर साफ़-सफाई, विटामिन ए अनुपूरण एवं दस्त नियंत्रण काफी प्रभावी है.
बच्चों को एलबेंडाजोल की दवा दी जाएगी:
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत 16 सितम्बर से 29 सितम्बर तक राज्य के 25 जिलों में 1 साल से 19 साल तक के बच्चों को एलबेंडाजोल की दवा दी जाएगी. साथ ही गृह भ्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ता अपने कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 9 माह से 5 वर्ष तक के उम्र के बच्चों को विटामिन ए सिरप की खुराक पिलाना भी सुनिश्चित करेगी. इसके लिए आशा पहले विटामिन ए सिरप के साथ उपलब्ध चम्मच में खुराक डालने के बाद उक्त लाभार्थी के चम्मच में खुराक डालकर संबंधित परिवार के द्वारा ही चम्मच से बच्चों को अनुपूरण सुनिश्चित कराएगी.