31 अगस्त : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

आत्मदाह करने आए जनक्रांति के सदस्यों को अधिकारी ने दिया आश्वाशन

सारण : छपरा परसा में जनक्रांति संघ सोसाइटी के बैनर तले प्रखण्ड कार्यालय में व्यापक भ्रष्टाचार  और कार्य में लापरवाही के खिलाफ व जनता के विभिन्न समस्याओं जैसे राशन-किरासन, विधवा  पेंशन, पीएम आवास में हो रही गरबरी और लापरवाही के खिलाफ आत्म दाह करने के लिए जनक्रांति संघ सोसाइटी के अध्यक्ष सैकड़ो महिलाओं और पुरुषों के साथ प्रखण्ड पहुचे। जिसको लेकर पूरे दिन प्रखण्ड कार्यालय में गहमा-गहमी का माहौल रहा।  बीडीओ और अन्य अधिकारियों के काफी समझने और आश्वासन के बाद आत्मदाह को रोका जा सका।  साथ ही सोसायटी के अध्यक्ष ने कहा कि 30 दिसंबर तक जन समस्याओं का निपटारा नहीं किया जाता है, तो 31 को सारण जिलाधिकारी के समक्ष आत्मदाह करने की बात दोहराई गई। बीडीओ ने कहा कि पंचायत स्तर पर सभी समस्याओं को कैंप लगाकर निपटारा किया जाएगा।

कल से लागू होंगे यातायात के नए नियम

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण ने सामूहिक रूप से समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता कर एक सितंबर से होने वाली परिवहन एवं यातायात नियमों में बदलाव को बताया। जहां नाबालिक बच्चे गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो उनके अभिभावक को 25, 000 हजार जुर्माना और 3 साल की कैद तथा बच्चे पर जूविनाइल एक्ट के तहत कार्रवाई एंबुलेंस फायर बिग्रेड जैसी गाड़ियों को रास्ता नहीं देने पर अब 10,000 हजार दिलवाने लगेंगे वही बिना हैमलेट व सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 100 के जगह पर अब 1000 परिवहन नियम के उल्लंघन पर एक सो रुपए के जगह पर 500 बढ़ाया गया है जिसमें नए नियम के तहत वही अविनाशी में गाड़ी चलाने पर 10,000 हजार फाइन तथा जेल की सजा निर्धारित की गई है वही नए नियम के तहत ट्रांसपोर्ट की सभी गाड़ियों में बिना टिकट पकड़े जाने पर 200 की फाइन निर्धारित की गई है अब ट्रांसपोर्ट के तहत चलने वाले बस या छोटी बहनों में टिकट का प्रावधान कल से लागू किया जाएगा जबकि इस मौके पर एडीएम अरुण कुमार एसभीआई तथा जिले के कई पुलिस पदाधिकारी वह परिवहन विभाग से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

swatva

विद्यालय में रोट्रेक्ट क्लब ने किया पौधारोपण

सारण : छपरा रोटरी क्लब छपरा और यूथ विंग रोट्रेक्ट क्लब द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन दुमदुमा मध्य विद्यालय मांझी में किया गया। इस मौके पर विद्यालय परिसर में 15 फलदार वृक्ष लगाए गए। साथ ही नेशन बिल्डर अवॉर्ड योजना के तहत विद्यालय में शिक्षकों के कार्यकलाप का छात्र छात्राओं द्वारा मूल्यांकन कराया गया। इसके बाद 5 चयनित शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। अतिथियों का स्वागत सचिव रोटेरियन अमरेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ रोटेरियन मृदुल शरण, रोट्रैक्टर आजाद, रोट्रेक्टर शहजाद, रोट्रेक्ट प्रेसिडेंट अभिषेक कुमार, सेक्रेट्री सनी प्रकाश सिंह, राहुल कुमार ,धीरज कुमार इमरान और शकील,के साथ प्रधानाध्यापक विनोद साव भी मौजूद रहे।

धूमधाम से मनाई गई संत गणिनाथ गोविंद की जयंती

सारण : छपरा शहर के मोहल्ला चौक के समीप मीठा बाजार स्थित संत गणिनाथ गोविंद जयंती समारोह मनाया गया,जो धर्मशाला तथा समीप के पंजाबी गली स्थित डीएन गार्डन में विधिवत पूजा की गई जहां गणिनाथ गोविंद की स्थापित मूर्तियों पर पुष्पांजलि अर्पित कर विधिवत पूजा की गई। सुबह 8:00 बजे से ही प्रारंभ कर शाम तक चलता रहा। जहां सभी महिलाएं, बूढ़े, बच्चे ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा भगवान की मूर्ति के सामने पुष्पांजलि अर्पित कर पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता, रिवीलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज, दीनानाथ गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, डॉक्टर कृष्ण, मोहन अनूप गुप्ता, रघुनाथ प्रसाद गुप्ता, हरिमोहन गुप्ता, दिलीप प्रसाद, मंटू प्रसाद, टुनटुन प्रसाद, जिला शिक्षक संघ के सचिव विद्यासागर विद्यार्थी, सुनील कुमार गुप्ता, छोटे बाबू, शैलेंद्र कुमार गुप्ता, अशोक, वीरेंद्र शाह, धर्मेंद्र कुमार, निर्भय कुमार गुप्ता, रामचंद्र प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता, राजेश कुमार, संतोष कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर समिति द्वारा भक्तों के लिए प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी।

स्वर्ण व्यावसायी से लाखो के ज़ेवर लूटे

सारण : छपरा तरैया बजार में गुरुवार को रामेश्वर प्रसाद गुप्ता के पुत्र स्वर्ण व्यवसायी भानू प्रसाद को दुकान खोलने के द्वारा अपराधियों ने लाखों रुपये की गहने और नगदी लुट कर हथियार लहराते हुए दो अपराधी फरार हो गए जब कि एक लोगों ने पकर लिया।

धटना की जानकारी मिलते ही सारण वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष विरेन्द्र साह अपने शीर्ष मंडल जिला महासचिव छठीलाल जिला प्रवक्ता चन्दन प्रसाद,विष्णु गुप्ता, ललन प्रसाद, सुनिल कुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार वैष्णवी, अमित गुप्ता, अमरेन्द्र प्रसाद, आदि ने पीड़ित भानू प्रसाद गुप्ता से मिलने तरैया पहुंचे। वहा जिला अध्यक्ष विरेन्द्र साह ने घटना के बारे में पीड़ित भानू प्रसाद गुप्ता से पूरी जानकारी लिया और कहा पड़ा वैश्य समाज आपके साथ है सांत्वना देते हुए अध्यक्ष ने थाना प्रभारी से बात कर जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

पोषण माह मानाने के लिए तैयारियां जोरों पर

सारण : छपरा बेहतर पोषण स्वस्थ समाज की नींव होती है। पोषण स्तर में सुधार कर स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की परिकल्पना साकार की जा सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान जिला, परियोजना एवं आंगनवाड़ी केंद्र स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।  इसको लेकर आईसीडीएस निदेशक आलोक कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर विस्तार से निर्देश दिया है।

अनुपूरक आहार होगी थीम

पिछले वर्ष प्रधानमंत्री द्वारा पोषण अभियान की शुरुआत की गयी थी एवं सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया गया था। इसी क्रम में इस वर्ष भी सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा। ‘‘अनुपूरक आहार’’ इस वर्ष की थीम होगी। 6 माह से लेकर 2 साल तक के बच्चों के सम्पूर्ण मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए 6 माह के बाद स्तनपान के साथ ऊपरी आहार की उपयोगिता बढ़ जाती है। लेकिन अनुपूरक आहार के आंकड़ें इस पर अधिक बल देने की जरूरत को उजागर करता है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-4 के अनुसार बिहार में 54.5 प्रतिशत शिशुओं में 6 माह के बाद अनुपूरक आहार की शुरुआत हो पाती है। जबकि छपरा में केवल 34.9 प्रतिशत शिशु 6 माह के बाद अनुपूरक आहार की शुरुआत कर पाते हैं।

नौ विभागों की होगी सहभागिता

आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया कि  इस पोषण माह के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों में आईसीडीएस के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज, ग्रामीण विकास(जीविका), लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, नेहरू युवा केंद्र एवं महादलित विभाग भी सहयोग करेंगे। साथ ही जिलों में कार्यरत जिला समन्वयक, जिला परियोजना सहायक, स्वस्थ भारत प्रेरक, पीरामल फ़ाउंडेशन, केयर इंडिया एवं यूनिसेफ के कर्मी भी पोषण माह को सफल बनाने में योगदान देंगे।

तटीय इलाको में चल रहे भट्ठियों को पुलिस ने किया ध्वस्त

सारण : छपरा शहर के तटीय इलाकों में चल रहे शराब भट्टीओ पर कार्रवाई के लिए भगवान बाजार थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान 50 लीटर देशी शराब के साथ तीन धंधेबाजो को गिरफ्तार किया गया। साथ ही शराब के साथ कई निर्माण में आने वाली वस्तुओ तथा काची एस्प्रिट, महुआ बरामद किया गया। गिरफ्तार कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

कड़ी सुरक्षा में महिला आइटीआइ का निर्माण शुरू

सारण : छपरा दरियापुर थाना क्षेत्र स्थित पोझी गांव के चंवर में चयनित महिला आइटीआइ भवन निर्माण का कार्य कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू कर दिया गया। सोनपुर डीएसपी अतुल दत्ता के नेतृत्व में दरियापुर सीओ, बीडीओ, परसा, दरियापुर, दिघवारा व डेरनी थाने की पुलिस की तैनाती की गई है। बताया जाता है गुरुवार को आइटीआइ भवन निर्माण कार्य के दौरान ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन के बीच हुई नोकझोक के बाद पत्थरबाजी में दोनों ओर से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये थे। पुलिस प्रशासन को ग्रामीणों के उग्र रूप को देखते हुए जेसीबी से चल रहे फाउंडेशन कार्य को बंद कर वापस लौटना पड़ा था। पुलिस प्रशासन के अनुसार इस चंवर में कुल 25 बीघा जमीन गैरमजरूआ है, जिसमें आइटीआइ भवन निर्माण को लेकर 20 दिनों पूर्व मापी कर दी गई थी। जबकि दर्जनों ग्रामीण इस जमीन पर पूर्वजों द्वारा सन 1948 में ही जमीन का पट्टा बना कर वर्षो से इसमें खेती कर परिवार का गुजर बसर करते थे। जिसका ग्रामीणों को काफी मलाल है। प्रशासन उस जमीन को गैरमजरूआ कह रहा है।

चार दिव्यांगों को मिला एक-एक लाख का फिक्स डिपॉजिट सर्टिफिकेट

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मुख्यमंत्री दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जिले के चार दिव्यांगों को एक-एक लाख का फिक्स डिपॉजिट सर्टिफिकेट प्रदान किया। डिपॉजिट सर्टिफिकेट 3 वर्ष के लिए लॉकिंग बैंक में रहेगा इसके बाद राशि स्वता ही लाभूक के बैंक खाते में चला जाएगा। बताया जाता है कि किसी तरह का दिव्यांग का गैर दिव्यांग से विवाह होने पर प्रोत्साहन के रूप में सरकार द्वारा यह सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। वही योजना का लाभ पाने वालों में मानपुर जहांगीरपुर निवासी अमित कुमार एवं उनकी पत्नी पूजा कुमारी कंस दियारा निवासी डोमन राय तथा लोक सभा निर्वाचन 2019 के जिला आइकॉन अमित सहित कई अन्य उपस्थित रहे।

लाइलाज बीमारी की इलाज के लिए मिला स्वीकृति पत्र

सारण : छपरा परसा विधान सभा के अनेकों पंचायत में सासंद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से लाइलाज बीमारी के सफल इलाज के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से  स्वीकृति पत्र दिया गया। जिसमें दरियापुर निवासी अंकित कुमार पिता मदन प्रसाद गुप्ता को सर्जरी के लिए धनंजय चतुर्वेदी, नंदन कुमार, डॉ अर्जुन राय के प्रयास से प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह, भाजपा नेता नागेंद्र सिंह, कुणाल तिवारी के द्वारा 2 लाख रुपये का स्वीकृति पत्र दिया गया। मानपुर दर्वेश निवासी महेश्वर राय को 80 हजार रुपये, दफ्तरपुर निवासी कृष्णनाद सिंह को 1लाख रुपये, रामनाथ प्रसाद गुप्ता को 1 लाख रुपये, अंकिता कुमारी मढ़ौरा निवासी को मुख्यमंत्री राहत कोष से 1लाख रुपये का स्वीकृति पत्र दिया गया। इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह के लाइलाज बीमारी के लिए छपरा जिला में प्रतिदिन 5, 6लोगो को सहयोग राशि सांसद राजीव प्रताप रूडी के द्वारा दिया जाता है जिससे मरीजों का इलाज आसानी से हो जाता है। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने सांसद श्री रूडी़ को धन्यवाद दिया और खुशी जाहिर की।

ग्यारह हजार वोल्ट की  तार गिरने से चाय दुकान में लगी आग

सारण : छपरा एकमा प्रखण्ड के रामपुर बिन्द़ा लाल पंचायत के सफडी गांव के ब्रम्हस्थान के समीप परमा पाण्डे के चाय की दुकान के उपर से 11 हजार भोल्ट का तार टूट कर रात में गिर गया। तार के गिरने से उस दुकान का सारा समान जल गया। गलीमत था कि तार टूट कर रात में गिरा वही दिन में गिरता तो बडी हादसा होता। तार के गिरने से गाँव में बिजली बाधित है। वही जेई ने बताया कि कार्य चल रहा है बहुत जल्द बिजली चालु हो जायेगी।

स्वर्ण व्यवसायी से लाखों रुपए के गहने लूटे

सारण : छपरा तरैया बजार, गुरुवार को रामेश्वर प्रसाद गुप्ता के स्वर्ण व्यवसायी पुत्र भानू प्रसाद को दुकान खोलने के द्वारा अपराधियों ने लाखों रुपये की गहने और नगदी लुट कर हथियार लहराते हुए  दो अपराधी फरार हो गए जब कि एक लोगों ने पकर लिया।

धटना की जानकारी मिलते ही सारण वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष विरेन्द्र साह अपने शीर्ष मंडल जिला महासचिव छठीलाल जिला प्रवक्ता चन्दन प्रसाद,विष्णु गुप्ता, ललन प्रसाद, सुनिल कुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार वैष्णवी, अमित गुप्ता, अमरेन्द्र प्रसाद, आदि ने पीड़ित भानू प्रसाद गुप्ता से मिलने तरैया पहुंचे। वहा जिला अध्यक्ष विरेन्द्र साह ने घटना के बारे में पीड़ित भानू प्रसाद गुप्ता से पूरी जानकारी लिया और कहा पड़ा वैश्य समाज आपके साथ है सांत्वना देते हुए अध्यक्ष ने थाना प्रभारी से बात कर जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी हुए सम्मानित

सारण : छपरा कला संस्कृति युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित खेल कैलेंडर 2019 के अनुसार जिला प्रशासन सारण के द्वारा आयोजित चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन वॉलीबॉल, हैंडबॉल, रग्बी खेल का आयोजन हुआ। खेल संपन्न होने के बाद जिला खेल पदाधिकारी द्वारा पारितोषिक वितरण का कार्य संपन्न हुआ। चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश कुमार द्वारा संबोधन में बताया गया कि जो खिलाड़ी मेडल नहीं प्राप्त किए हैं वे अपना प्रयास जारी रखें लगातार प्रयास करने के उपरांत उन्हें सफलता प्राप्त होगी।  संबोधन के उपरांतखिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक में जिले के सबसे तेज धावक का रिकॉर्ड अरमान अख्तर अंसारी जगलाल चौधरी एवं बालिका वर्ग में सबसे तेज धाविका का खिताब रीना कुमारी उच्च विद्यालय मशरक वहीं 17 वर्ष तक के आयु वर्ग में बालक वर्ग में रवि कुमार इंपीरियल पब्लिक स्कूल छपरा एवं बालिका वर्ग में अनन्या छपरा सेंट्रल स्कूल को खिताब प्राप्त हुआ वही 14 वर्ष तक के बालक वर्ग में सबसे तेज धावक का खिताब प्रियांशु कुमार मिश्रा सरस्वती विद्या मंदिर छपरा को तू बालिका वर्ग में प्रिया कुमारी ब्रज किशोर किंडरगार्डन छपरा को प्राप्त हुआ समापन समारोह के दिन जिला खेल पदाधिकारी द्वारा सभी निर्णायक मंडली को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री श्याम देव सिंह, राज किशोर तिवारी, अमित, सौरव, सुनील कुमार सिंह, सुजीत कुमार, यशपाल सिंह, पंकज चौहान, गौरी शंकर, सूरज कुमार, गणेश प्रसाद, विकास कुमार, रंजीता प्रियदर्शनी, लिपिक सतीश चंद्र एवं दसई यादव उपस्थित थे।

उप मुखिया के चाचा को अपराधियों ने मारी गोली

सारण : छपरा शहर अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दहियावां टोला मुहल्ले में बाइक सवार दो अपराधियों ने पान दुकानदार उप मुखीया के चाचा को गोली मार दी।  गोली लगने से घटनास्थल पर ही पान दुकानदार स्वर्गीय रामदेव सिंह के पुत्र धनेश्वर सिंह घायल हो गए। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से छपरा सदर अस्पताल लाया गया।

जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।  वही मौके पर लोगों ने दो बदमाश को पकड़ कर जमकर पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी अजय यादव तथा थाना मटिया निवासी मोहम्मद रिंकू बताया जाता है। जहां पुलिस ने दोनों को छपरा सदर अस्पताल इलाज कराते हुए पूछताछ कर जांच में जुटी।

जीविका समूह ने चना का सत्तू बेसन पापड तथा कपड़ों का लगाया स्टॉल

सारण : छपरा दीनदयाल अंतोदय राष्ट्रीय शहरी जीविका मिशन के तहत छपरा नगर पालिका परिसर में शहर के जीविका समूह के द्वारा एक कैंप लगाकर स्वनिर्मित चना का सत्तू बेसन पापड तथा सिलाई के माध्यम से तैयार किए गए कपड़ों का स्टॉल लगाया गया। जहां नगर निगम के नोडल पदाधिकारी नगर निगम के अपर आयुक्त विजय उपाध्याय सहित कई अतिथियों ने मिलकर फीता काटी और कैंप का उद्घाटन किया। जहां मौके पर समूह के द्वारा स्वनिर्मित कपड़ा चना सत्तू, बेसन तथा पापड़ का लोगों ने खूब खरीदारी की। वही इस आयोजन में नगर निगम के सिटी मिशन मैनेजर अर्चना सिंह ने भरपूर सहयोग कर आयोजन करवाया। इस मौके पर समूह के कई महिलाओं ने अपना अनुभव बताते हुए बताया की स्वावलंबी होने का सबसे उत्तम तरीका है, जो कि सरकार के द्वारा इस योजना के तहत सहायता मिलती है। वही इस अवसर पर नगर निगम क्षेत्र के सैकड़ों सवाल लंबी महिलाएं तथा नगर निगम के कर्मचारी वह अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here