Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

31 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

लावारिश किशोरी बरामद

नवादा : जिले के हिसुआ नगर पंचायत में लावारिश हाल में किशोरी बरामद की गयी है । स्थानीय लोगों के सहयोग से किशोरी को थानाध्यक्ष के हवाले कर दिया गया है । किशोरी से पूछताछ आरंभ की है ।

लग्जरी वाहन का झांसे दे इसरो के रियाटयर्ड वैज्ञानिक से 14.50 लाख ठगा

बताया जाता है कि नवादा से आने वाली बस से एक लड़की हिसुआ बस स्टैंड पर उतरी। उसके उतरते ही कुछ लङके अकेले पाकर उसके पीछे पङ गये। तत्काल स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी ।

थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया लङकी अपना नाम बबिता कुमारी पिता का नाम प्यारे लाल घर नगरा डली थानां विलसी जिला जॉन पुर यूपी राज्य की रहने वाली बताती है। उसके अपने पास हाथ में थैला जिसमे कपड़ा है। देखने से लगता है कोई उसे भगाकर नवादा लाने के बाद छोड़ दिया है। फिलहाल वहां के थाना से सम्पर्क किया जा रहा है ।

धमौल बाजार में दो पक्षों में मारपीट के बाद तनाव

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के घमौल ओपी अंतर्गत धमौल बाजार में रविवार की दोपहर में दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। प्रशासन ने उसे मुस्तैदी से नियंत्रित किया।

बताया जाता है कि समीपवर्ती जिला शेखपुरा के ओराणी गांव के टेंपो चालक ने अपनी गाड़ी को स्टैंड में लगाया था। टेंपो को हटाने को लेकर वहां कहा सुनी हुई। देखते ही देखते 10 से 15 लोग पहुंच गए और टेंपो चालक को पिटने लगे।

विनोद नामक व्यक्ति ने हस्तक्षेप कर टेंपो चालक को बचाने का प्रयास किया तो भीड़ ने उसे भी धुन दिया। कुछ समय बाद कैथा जा रहे लोगों से कहा सुनी हुई। उसके बाद 60 से 70 की संख्या में लाठी डंडे एवं हॉकी स्टीक लेकर लोग इमामबाड़ा के पास जम गए।

मौके पर थानायध्क्ष नीरज कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे और भीड़ को खदेड़ दिया। पकरीबरावां डीएसपी मुकेश कुमार साह एवं नवादा सदर एसडीओ ने कहा कि टेंपो लगाने को लेकर विवाद हुआ था। अभी स्थिति नियंत्रण में है। धमौल ओपी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। माहौल खराब करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा ।

शाम-ए-गजल में कई कवियों ने बांधा समां

नवादा : महानगरों की अपेक्षा छोटे शहरों या कस्बाई इलाकों में साहित्य और सृजन का महत्वपूर्ण कार्य हो रहा है । खास कर प्रतिरोध की संस्कृति के विभिन्न उपादानों का बेहतर उपयोग यहीं से शुरू होता रहा है । जुटान के दसवें आयोजन ” शाम-ए-गजल ” की अध्यक्षता करते हुए देश के शीर्ष गजलकार देवेन्द्र आर्य , गोरखपुर ने इन्हीं अल्फाजों के साथ गजल यात्रा प्रारम्भ की ।

फारसी , उर्दू गजल की रिवायती जकड़बंदी से आजाद होकर हिदी गजल ने लंबी यात्रा तय की है जिसके सहयात्री आज के जुटान मंच पर ऑनलाइन उपस्थित देखे गए ।मुजफ्फरपुर बिहार से डॉ. भावना , डॉ. पंकज कर्ण , पटना से समीर परिमल , मुंगेर से अनिरुद्ध सिन्हा और नवादा से अशोक समदर्शी एवं शम्भु विश्वकर्मा ने दुष्यंत की परम्परा के गजलों से जुटान के सभी ऑनलाइन श्रोताओं को मोह लिया । ” रूठे सागर को मनाने का हुनर आता है / चाँद को ख्वाव दिखाने का हुनर आता है ” जैसी रूहानी पंक्तियों के बहाने डॉ. भावना ने वर्तमान की चेतना से अवगत कराया तो ” तेरे मेरे बीच क्या था ” के प्रश्नवाचक को उत्तरित कर समीर परिमल ने अंधी दौड़ को शब्द दिया ।

उसी प्रकार अनिरुद्ध सिन्हा ने ” बुढ़ापे में यूं कैद रखा है बच्चों ने ” पंकज कर्ण ने ” तेरी मेरी ये जो दौलत है चली जायगी ” जैसे वजनदार शेर पढ़कर समाज को सन्देश दिया । ” आस्तीन से निकले सांप घर-घर में पाले गए / शक्ल इंसान की दी गई जहर मजहब के डाले गए ” जैसे शेरों का गुच्छे पेश कर देवेन्द्र आर्य ने शाम-ए-गजल को सार्थक बना दिया । अशोक समदर्शी और शम्भु विश्वकर्मा ने भी जनवादी गजलों से इस राष्ट्रीय स्तर के शायरों के बीच बेहतर प्रस्तुति दी ।
संयोजक शम्भु विश्वकर्मा ने सभी गजलकारों का स्वागत किया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की ।

रास्ते की भूमि पर मंदिर बनाने को लेकर तनाव

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के उड़सा गांव में रास्ते को अतिक्रमित कर मंदिर बनाए जाने की कवायद को ले दो गुटों के बीच विवाद हो गया है।

जानकारी के अनुसार गांव के गोरैया स्थान के समीप अनुसूचित समाज के मांझी परिवार द्वारा पिछले 20 वर्षों से गणेश पूजा का आयोजन किया जाता था। उसी स्थान पर वे लोग मंदिर निर्माण के लिए नींव खोदने लगे। इससे दूसरे मोहल्ले का रास्ता अवरूद्ध हो रहा था। साथ ही गोपाल नाम के एक व्यक्ति का दरवाजा भी आधा बंद हो जा रहा था। गोपाल द्वारा मना करने पर मंदिर निर्माण में जुटे लोग उस पर टूट पड़े। किसी तरह भागकर वह अपनी जान बचाया और वस्तु स्थिति की जानकारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती को दिया।

एसडीओ नवादा ने अंचलअधिकारी हिसुआ नितेश कुमार, बीडीओ डॉ. मृत्युजंय कुमार एवं थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल को अविलंब उड़सा गांव जाकर मामला शांत कराने का निर्देश दिया।

मौके पर पहुंच दोनों पक्षों को यथा स्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया। सीओ ने कहा कि समाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की सतर्कता से मामला फिलहाल शांत हो गया है, लेकिन दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है। तत्काल प्रभाव से मंदिर निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया है ।

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटी, बाजारों में भीड़-भाड़ बढ़ी

नवादा : जिले में पहले की अपेक्षा कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी कमी आई है। संक्रमण दर दिन प्रतिदिन घट रही है। है। इससे लोगों को काफी राहत मिली है। लेकिन बाजारों में भीड़-भाड़ बढ़ गई है। लोगों द्वारा नियमों का भी पालन नहीं किया जा रहा है।

नगर बाजार में लोग सामान्य दिनों की तरह सड़कों पर बेपरवाह होकर घूमते दिख रहे हैं। सुबह से देर शाम तक बाजारों में भीड़-भाड़ देखा जा रहा है। जबकि सरकार की ओर से आमजनों को बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलने की सख्त हिदायत दी गई है। साथ ही मास्क लगाने व शारीरिक दूरी का पालन करने का निर्देश जारी किया गया है। लॉकडाउन के कारण लोगों की हो रही परेशानियों को देखते हुए सरकार द्वारा कई तरह की राहत दी है। लेकिन इसके बाद लोग बेपरवाह हो गए हैं। लोगों के चेहरे पर कोरोना का कोई खौफ ही नहीं दिख रहा है।

नगर के मेन रोड, अस्पताल रोड, पुरानी बाजार, सोनार पट्टी समेत अन्य इलाकों में लोगों की काफी भीड़-भाड़ दिखी। सड़कों पर लोग इस तरह से घूम रहे थे कि जैसे कोरोना का प्रकोप पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो समस्याएं बढ़ सकती है।

बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं लोग

सरकार की ओर से आमजनों को मास्क का उपयोग करने की सख्त हिदायत दी गई है। साथ ही लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करने का निर्देश दिया गया है। लेकिन लोगों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। नगर बाजार में लोगों की भीड़ लगी थी। अधिकांश लोग बिना मास्क के सड़कों पर बेपरवाह होकर घूमते दिखे। लोगों द्वारा शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा था। कई लोग सड़कों पर खड़े होकर आपस में बातचीत करते दिखे।

यात्री वाहनों में नियमों का नहीं हो रहा पालन

सरकार की ओर से आमजनों की सुविधा के लिए यात्री वाहनों का परिचालन शुरू किया गया है। सड़कों पर छोटे-बड़े यात्री वाहन सड़कों पर दौड़ने लगी है।  वाहनों का परिचालन शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिली है। लेकिन वाहन संचालकों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। बस व अन्य वाहनों में अधिकांश यात्री बिना मास्क के सफर कर रहे हैं।

तीन नंबर बस पड़ाव समेत अन्य जगहों पर अधिकांश यात्री बिना मास्क के ही वाहनों पर बैठे दिखें। साथ ही लोगों द्वारा शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा है।

युवती का अपहरण, बरामद

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला मेसकौर  प्रखंड अंतर्गत ढ़ोढ़रा निवासी मुनीलाल पासवान पिता स्वर्गीय दरोगी पासवान की छोटी पुत्री प्रियंका कुमारी को गांव के ही  कुछ दबंग लोगों के द्वारा बलपूर्वक अपहरण करने कर लिया । इस मामले को लेकर मेसकौर  थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों को मंझवे से बरामद कर लिया । युवती को 164 के तहत बयान के लिए न्यायालय ले जाया गया है।

पीड़िता के पिता ने  बताया कि मैं अपनी पुत्री की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार 18 मार्च 2019 को मेसकौर   प्रखंड के बिजुबिघा गांव   में किया था। प्रियंका ससुराल में अपने पति के साथ रह रही थी। इसके उपरांत प्रियंका को एक लड़का भी छः माह का है ।

ससुराल से रक्षाबंधन में अपने भाई को राखी बांधने के लिए अपना मायके ढोढरा आई थी। 21 अगस्त 2020 को  दिन मे विवाहिता  स्नान करने की बात कह कर घर से निकली थी। लेकिन लौटकर घर वापस नहीं आई, परिवार वालों काफी खोजबीन किया किंतु कहीं अता पता नहीं चला। इसी उपरांत अपना  भतीजी गीता के माध्यम से पता चला कि प्रियंका मेसकौर  गैस एजेंसी के रास्ते से पूर्व दिशा की तरफ गई ।

गीता ने बताई कि साथ में नीरू यादव,नीतीश यादव पिता मंजू यादव, प्रमोद शर्मा पिता ईश्वर ठाकुर ने अपने मोटरसाइकिल पर बलपूर्वक उसे बैठा कर न जाने कहां ले गया । ।जिसका गाड़ी नंबर है  BR/ 27/ 1878 है ।

उन्होंने बताया कि  दलित हरिजन पर कितना जुल्म अत्याचार दबंग लोगों के द्वारा किया जा रहा है। परंतु कोई सहायता करने वाले नहीं हैं । मेसकौर  थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दोनों युवक युवती को मंझवे से गिरफ्तार कर लिया । लड़की का164 के बयान के लिए कोर्ट न्यायालय ले जाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी  और जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कारवाई सुनिश्चित की जाएगी।