Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

31 अगस्त : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

कई विधाओं में लड़कियों ने मारी बाजी

मधुबनी : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता-2019, 30 अगस्त, 2019 से 01 सितंबर, 2019 तक उच्च विद्यालय, पंडौल में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के प्रथम दिन अंडर 17,(बालक/बालिका) यथा खो-खो, अंडर-14/अंडर-17 कबड्डी (बालक/बालिका/अंडर-17) वाॅलीबाॅल(बालक, बालिका-17), बैडमिंटन बालक/बालिका अंडर-17, एथलेटिक्स बालक,बालिका अंडर-17 की प्रतियोगिता देर शाम तक जारी रही।

प्रतियोगिता में विभिन्न विधा यथा- 1500 मीटर दौड़(बालक) में प्रथम आनंद कुमार, द्वितीय रमेश कुमार बेसरा, तृतीय सुरेश कुमार, 1500 मीटर दौड़(बालिका) में भवानी कुमारी प्रथम, राखी कुमारी द्वितीय, आरती कुमारी तृतीय, गोला फेंक(बालक) में हरेराम साहू प्रथम, मो० अब्दुल खलीफ द्वितीय, शिव कुमार राय तृतीय, गोला फेंक(बालिका) में वंदना कुमारी प्रथम, फूलो कुमारी द्वितीय, नूतन कुमारी तृतीय, भाला फेंक(बालक) में मो० इफ्तेखार प्रथम, मनीष कुमार साफी द्वितीय, उगन कुमार राम तृतीय, भाला फेंक (बालिका) वंदना कुमारी प्रथम, रूबी कुमारी द्वितीय, रितीका कुमारी तृतीय, चक्का फेंक(बालक) में मनीष साफी प्रथम, मिथिलेश राम द्वितीय, आदित्य रंजन को तृतीय, चक्का फेंक(बालिका) में फूलो कुमारी प्रथम, अंशिक चौधरी द्वितीय, श्रेया भारती को तृतीय, लंबी कूद(बालक) में रमेश कुमार बेसरा को प्रथम, राहुल कुमार सिंह को द्वितीय मो० इस्तखार को तृतीय, लंबी कूद(बालिका) में नेहा कुमारी को प्रथम, सलोनी कुमारी को द्वितीय, खुशबू कुमारी को तृतीय, उंची कूद (बालिका) में रेखा कुमारी को प्रथम, मुन्नी कुमारी को द्वितीय एवं अंकिता चैधरी को तृतीय, सौ मीटर दौड़(बालक) में प्रथम बमबम कुमार मंडल, द्वितीय मो० मकबूल आलम, तृतीय संजीव कुमार, 100 मीटर दौड़(बालिका) प्रथम साक्षी कुमारी, द्वितीय सुष्तिमा कुमारी, तृतीय चांदनी कुमारी, तृतीय अंशु कुमारी, 200 मीटर दौड़(बालक) में प्रथम बमबम कुमार मंडल, द्वितीय अब्दुल खलिक, तृतीय मो० समीर फारूक, 200 मीटर दौड़(बालिका) प्रथम बिपासा कुमारी, द्वितीय अनीषा कुमारी, तृतीय अर्चना कुमारी, 400 मीटर दौड़(बालक) मनीष कुमार प्रथम, द्वितीय अभिषेक झा, तृतीय सत्यम कुमार झा, 400 मीटर दौड़(बालिका) प्रथम कंचन कुमारी, द्वितीय चंदा कुमारी, तृतीय रूबी कुमारी, 800 मीटर दौड़ बालक(बालक) हरेराम साहू प्रथम, मो० नौशाद द्वितीय, सत्यम कुमार झा तृतीय, 800 मीटर दौड़ (बालिका) चांदनी कुमारी प्रथम, भवानी कुमारी द्वितीय, अंकिता चैधरी को तृतीय  स्थान प्राप्त हुआ।

बाॅलीबाॅल अंडर-17 बालक में बेलही कचनरवा,लौकही विजेता तथा मिथिला विद्यापीठ खोपा,झंझारपुर उपविजेता, बाॅलीबाॅल अंडर-17 बालिका में यमुनाधर रूंगटा बालिका+ 2 उच्च विद्यालय, जयनगर विजेता तथा वी०एस०बी० उच्च विद्यालय, बेलाही उपविजेता, बैडमिंटर अंडर-17 बालक में अमल आलोक, आई०पी०एस० स्कूल, मधुबनी प्रथम, आषुतोष झा, सुशीला ऐजुकेशन, मधुबनी, द्वितीय तथा प्रसून कुमार, सेंट जेवियर,रांटी मधुबनी को तृतीय, बैडमिंटन अंडर-17 बालिका में अर्ची पंकज,आई०पी०एस०, मधुबनी को प्रथम, खुशी कुमारी, राजकीय अबंदेकर आवासीय विद्यालय, मधुबनी को द्वितीय, सिम्मी कुमारी, शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय, मधुबनी को भी द्वितीय, खो-खो में अंडर-14 बालक में डी०पी०एस० झंझारपुर को विजेता, सेंट जेवियर हाई स्कूल, मधुबनी उपविजेता, खो-खो अंडर-14 बालिका में डी०पी०एस० झंझारपुर विजेता तथा शिवगंगा उच्च विद्यालय, मधुबनी उपविजेता रही। खो-खो अंडर-17 बालक में डी०पी०एस० झंझारपुर विजेता तथा विवेकानंद मिशन विद्यापीठ, मधुबनी उपविजेता रहीं। खो-खो अंडर 17 बालिका में विवेकानंद मिशन विद्यापीठ, मधुबनी विजेता तथा उच्च विद्यालय,शंभूआड़ उपविजेता रहीं।

कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर 17 बालिका में परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, ब्रह्मोतरा विजेता तथा उच्च विद्यालय, जितवारपुर उपविजेता रही।

केन्द्रीय टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया भ्रमण

मधुबनी : जयनगर अनुमंडल मुख्यालय स्थित कमला नदी में विगत माह आयी प्रलयकारी बाढ़ के कारण प्रखंड के दर्जनों गांव बाढ़ से पूरी तरह से प्रभावित होने पर शुक्रवार को केन्द्रीय टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया।

दो सदस्यीय केन्द्रीय टीम में आईएस अधिकारी एचआर मीना व आरपी सिंह के अलावे मधुबनी उप विकास आयुक्त अजय कुमार सिंह, जयनगर एसडीओ, जयनगर डीएसपी, जयनगर अंचल अधिकारी, जयनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी, एसडीओ सदर, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, विधुत विभाग, जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने प्रखंड के बाढ़ प्रभावित पंचायतों में बेलही पश्चिमी पंचायत के बेतौंहा व बेला देवधा दक्षिणी पंचायत के अकौन्हा गांव में बाढ़ से प्रभावित तटबंधों व ग्रामीणों से मिल कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया।

इस जांच टीम ने कमला नहर प्रमंडल के पदाधिकारियों से कमला नदी की स्थिति व पुल पर बाढ़ के पानी बहाव से क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय उच पथ-227 सङक का जायजा लिया।

जयनगर एसडीओ ने बताया कि केन्द्रीय टीम के द्वारा बाढ़ से फसल क्षति को लेकर किसानों से भी बात किया। प्रभावित परिवारों के लोगों से बातचीत कर सरकारी राहत समय पर मिलने समेत अन्य वस्तु से संबंधित जानकारी ली।

प्लेटफार्म पर घुमती नाबालिग़ को किया चाइल्ड लाइन के हवाले

मधुबनी : जयनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर आज सुबह अकेले घूमती हुई एक नाबालिग बच्ची को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया गया।

प्राप्त सूचनानुसार शनिवार को सुबह जयनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर जब एक अकेली बच्ची संदेहास्पद स्थिति में घूमती मिली। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत रेल पुलिस को दी।

रेल पुलिस ने तुरंत उस बच्ची को रेल थाने ले आयी। इसके बाद उन्होंने चाइल्ड लाइन सेंटर को इस बारे में खबर दी। तत्पश्चात चाइल्ड लाइन सब सेंटर की कर्मी साबित देवी रेल थाने आके उक्त बच्ची को अपने साथ मधुबनी चाइल्ड लाइन सेन्टर ले गयी।

पूछने जाने पर बच्ची ने अपना नाम रंजू कुमारी(14वर्ष) बताया, जो रामचंद्र महतो की बेटी है। बेगूसराय जिले के बखरी थाना अंतर्गत हबुआ गाँव की रहने वाली है। उसने बताया कि वो भटक कर यहाँ चल आयी है। उक्त सभी जानकारी चाइल्ड लाइन सब सेंटर, जयनगर की कर्मी साबित देवी ने दी।

रेलवे स्टेशन पर मोबाइल झपटमार धराया

मधुबनी : मधुबनी रेलवे स्टेशन पर लोगो ने एक झपटमार चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।  प्राप्त सूचनानुसार धीरेंद्र कुमार सिंह, जो दतुआर, खजौली के निवासी हैं। शनिवार को सुबह खजौली रेलवे स्टेशन से समस्तीपुर इलाज कराने के लिए अपनी भाभी और भतीजे के साथ जाने को शहीद एक्सप्रेस पकड़ कर जा रहे थे।

मधुबनी रेलवे स्टेशन पहुंच कर जब ट्रेन चलना शुरू हुई तब एक झपटमार ने उनके भतीजे के हाथ से मोबाइल झपट कर भागने का प्रयास किया। उनका भतीजा खिड़की साइड बैठ कर टचस्क्रीन मोबाइल में गेम खेल रहा था।

तुरंत जितेंद्र सिंह चलती ट्रेन से कूद कर उस झपटमार को यात्रियों के सहयोग से पकड़ और रेल पुलिस के हवाले कर दिया। झपटमार दो की संख्या में थे पर एक ही पकड़ा जा सका, दूसरा भागने में कामयाब रहा। गिरफ्तार चोर की पहचान मो. शमशेर का पुत्र मो. सलाम है, जो मिश्रीगंज चौक, कोतवली चौक, वार्ड संख्या- 29 का रहने वाला है।

रेल पुलिस मधुबनी ने जब उसकी तलाश ली तो उसके जेब से सर्जिकल ब्लेड, वोटर कार्ड, झपटा हुआ मोबाइल बरामद हुआ। इसकव बाद उसको उसको जयनगर रेल पी०पी० जयनगर भेज दिया। जयनगर रेल पुलिस ने इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज कर झपटमार को जेल भेज दिया। उक्त जानकारी जयनगर रेल पुलिस प्रभारी विनोद राम ने दी।

बच्चे के साथ ट्रेन के आगे कूदी महिला, कटकर हुई दोनों की मौत

मधुबनी : राजनगर रेलवे स्टेशन पर एक बच्चे के साथ महिला ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि ट्रेन के आगे कूदकर बच्चे के साथ आत्महत्या कर ली है। घटना राजनगर स्टेशन की बताई जा रही है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। हालांकि सुसाइड के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है लेकिन यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि महिला ने किसी घरेलू विवाद से तंग आकर महिला ने ऐसा कदम उठाया होगा।

बताया जा रहा है कि महिला स्टेशन पर अपने बच्चे को लेकर एक सीट पर बैठी थी। स्टेशन पर कोई ट्रेन नहीं थी। लेकिन जैसे ही ट्रेन आई महिला ट्रेन के आगे कूद गयी और उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी। लोगों ने फ़ौरन इसकी सूचना रेल पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक़ यह हादसा नहीं बल्कि आत्महत्या है। महिला ने सोच समझ कर यह कदम उठाया है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन हादसे में मृतक महिला की पहचान अब तक नहीं हो पायी है। महिला के पास से कोई सामान बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही कारणों का पता चल जाएगा। फिलहाल इससे जुड़ी कोई सूचना नहीं है।

जल्द शुरू होगी बीबीए व बीसीए की पढाई

मधुबनी : शनिवार को आरके कॉलेज, मधुबनी में छात्र संघ तथा छात्र संघर्ष समिति ने माननीय कुलपति का स्वागत किया और आरके कॉलेज में बीबीए और बीसीए की पढ़ाई शुरू करवाने का मांग की। कुलपति ने बहुत जल्द बीबीए और बीसीए की पढ़ाई शुरू करवाने का आश्वासन दिया।

कुछ दिन पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा गठित जांच टीम के द्वारा आरके कॉलेज में बीबीए और बीसीए की पढ़ाई शुरू करने के लिए जांच रिपोर्ट विश्व विद्यालय, प्रशासन को जमा किए थे।

अब बहुत जल्द आरके कॉलेज, मधुबनी में बीबीए और बीसीए की पढ़ाई शुरू होगी। एक बार फिर छात्र संघर्ष समिति ने साबित किया कि मधुबनी जिले में छात्रों के हिट में वो काम करते हैं।

इंकलाबी नौजवान सभा की हुई बैठक

मधुबनी : इंकलाबी नौजवान सभा का जिला कमिटी का शनिवार को मधुबनी में एलआईसी ऑफिस के निकट एक बैठक की गई। जिसमें कॉमरेड इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव गोपाल यादव, रहिका प्रखंड के सचिव मनीष कुमार मिश्रा, बेनीपट्टी प्रखंड के सचिव विकास पंजियार, छात्र युवा प्रभारी अनिल कुमार सिंह, नवीन रंजन, दीपक पासवान, शंकर पासवान, नारायण स्वामी, संजीव मिश्र, जितेंद्र कुमार साह, देवनंदन कुमार, चंदन कुमार, संजीव कुमार कामत, प्रमोद कुमार कामत और कई सारे साथी उपस्थित हुए। इस बैठक में सरकार के गलत नीतियों की निंदा को गयी और जल्द ही सरकार के खिलाफ एक्शन प्लान किया गया।

तंबाकू के प्रति स्कूल में चलाई जागरूकता

मधुबनी : बिस्फी प्रखंड के मध्य विद्यालय में तंबाकू सेवन नहीं करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।

बिस्फी प्रखण्ड के राजकीय मध्य विद्यालय परसौनी में तंबाकू सेवन नहीं करने को लेकर जागरूकता अभियान का आयोजन की गई, जिसकी अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाध्यापक राजेश कुमार झा ने किया।

इस अभियान के तहत शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिस्फी के अन्तर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम दल संख्या एक ने राजकीय मध्य विद्यालय परसौनी के छात्र/छात्राओं को जागरूक किया गया। इसी अभियान के तहत विद्यालय के सभी छात्रों एवं शिक्षकों को तम्बाकू सेवन नही करने का शपथ दिलाई गई।

इस टीम में उपस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिस्फी के डॉक्टर मो० रिजवान, मो० खुर्शीद मंजर, शैलेन्द्र कुमार, फार्मासिस्ट ने स्कूल के सभी शिक्षकों एवं छात्रों को तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव और बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। लोगो को इसका सेवन नही करने की सलाह दी गई।

इस मौके पर डॉक्टरो ने बताया की राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत यह अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर तम्बाकू से होने वाली बीमारी के बारे में डॉक्टरों की टीम ने विस्तृत जानकारी दी।

इस मौके पर मध्य विद्यालय, परसौनी के प्रधानाध्यापक  राजेश कुमार झा, कृष्ण कुमार सिंह, अभिलाषा श्रीवास्तव, रौशन राज पंकज, देवेन्द्र झा, रेणू झा, सुनीता कुमारी, ललित साह अन्य लोग मौजूद थे।

एसपी ने शहर में की पैदल गश्ती

मधुबनी : मधुबनी एसपी ने जिले में बढ़ रही अपराधिक घटना को ले कर पैदल गश्त बेनीपट्टी एसडीपीओ पुष्कर कुमार, मधुबनी नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय व दर्जन भर पुलिसकर्मि के साथ की। ज्ञात हो कि कुछ दिनों से मधुबनी जिले में अपराध का ग्राफ थोड़ा बढ़ से गया है। माना जा रहा है कि इसी मद्देनजर लोगों में भरोसा दिखाने को मधुबनी पुलिस कप्तान ने पैदल गश्त किया शहर के कई इलाकों में।

कुलपति ने विजयी खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

मधुबनी : आरके कॉलेज मे हो रहे अन्तरमहाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ भव्य समारोह के साथ शनिवार को समापन हो गया।

इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में लमविवि के कुलपति सुरेंद्र कुमार सिंह रहे। इस समारोह में कुलपति महोदय ने विजयी खिलाडियों को पुरस्कृत किया। समारोह की अध्यक्षता डॉ० अनिल कुमार मंडल(प्रधानाचार्य, आर०के० कॉलेज), मधुबनी ने किया। समापन समारोह की शुरूआत में इन्होंने कुलपति महोदय को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग-दुपट्टा एवं मधुबनी पेंटिंग देकर उनका स्वागत किया।

बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला वर्ग में आरके कॉलेज मधुबनी को उपविजेता रही, वहीं बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर को विजेता का सम्मान प्राप्त हुआ। पुरूष वर्ग में एसविएसएस कॉलेज बेगूसराय विजयी रही, वही कार्यक्रम की मेजबानी कर रही आरके कॉलेज मधुबनी उपविजेता रही।

भाकपा माले ने शहर में गंदगी के खिलाफ दायर किया परिवाद

मधुबनी : नगर पंचायत जयनगर के द्वारा शहर में गंदगी फैलाने के खिलाफ अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जयनगर के न्यायालय में कार्यपालक पदाधिकारी अमीत कुमार पर भाकपा(माले) ने परिवाद दायर किया है।

जयनगर नगर पंचायत जयनगर के द्वारा शहर के विभिन्न 14 वार्डो के अंतर्गत व्यापारी एवं नगर वासियों से सफाई के नाम पर टैक्स वसूला जाता है। उसके बदले सफाई के कार्य करते हैं।

एक तरफ भारत सरकार के द्वारा स्वच्छता अभियान के नाम पर विभिन्न एनजीओ तथा विभागों को दायित्व सौंपा गया है, की पूरे देश में स्वच्छता अभियान  चलाने का तो  दूसरी ओर सफाई के नाम पर नगर पंचायत जयनगर के द्वारा  प्रति महीना लाखों रुपया खर्च ट्रेक्टर,सफाई कर्मी व अन्य प्रकार पर करते हैं। लेकिन विभिन्न  वार्डों से संग्रह की गई कचरा सार्वजनिक जगहों पर तथा घना आबादी वाले क्षेत्रों में फेंक कर गंदगी फैलाने का काम करते हैं।

इसके खिलाफ पूर्व में तत्कालीन लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जनक कुमार के कार्यकाल में तत्कालीन कार्यपालक इन्द्र कुमार मंडल पर परिवाद दायर किया गया था।  इस आलोक में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जनक कुमार ने कार्यपालक पदाधिकारी को आदेश देते हुए कहा कि कचरा को अपने स्तर से नष्ट करें अन्यथा कार्यवाही करने की बात कहे थे।

लेकिन उक्त आदेश के बावजूद नगर पंचायत जयनगर के द्वारा किसी प्रकार की का सुधार नहीं हुआ। नगर पंचायत के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ व कचरा से निदान हेतु  पुन: 24 अगस्त 2019 को अनुमंडल लोग शिकायत निवारण पदाधिकारी जयनगर के न्यायालय में परिवाद दायर करते हुए कचरा जहां-तहां फेंकने पर रोक लगाने  की मांग किया गया है।

परिवाद का सुनवाई 12 सितंबर 2019 को रखा गया

इस समारोह के आयोजक सचिव डॉ० प्रकाश नायक प्रभारी खेल-कूद एवं सांस्कृतिक विभाग रहे, जिनके अथक प्रयास से कार्यक्रम सफल रहा। उन्होंने कहा कि इस समारोह को सफल बनाने में समस्त आरके महाविद्यालय परिवार ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

सुमित राउत