भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा ने की बैठक
जमुई : राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा की बैठक अध्यक्ष चंद्रचूर सिंह की अध्यक्षता में संरक्षक श्रीराम दिनेश शर्मा के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में जस्टिस राकेश कुमार द्वारा उठाई गई बातों से मोर्चा के सदस्य अपनी सहमति व्यक्त किए ताकि न्यायपालिका की छवि आम लोगों के बीच साफ-सुथरी बनी रहे। सिकरिया घाट पुल निर्माण जमुई बाईपास निर्माण एवं 20 करोड़ का शौचालय घोटाला जांच के लिए 21 सितंबर, 2019 को एक दिवसीय अनशन करने का फैसला लिया गया। जमुई में आलू प्याज के भंडारण के लिए एक शीत गृह का निर्माण की सरकार से मांग की गई। इस बैठक में अजीत कुमार दुबे, कुमार चंद्र देव, चौधरी राजा, राम दिनेश शर्मा, रंजीत कुमार चंद्रवंशी, लोचन साहू, गणेश मंडल, विभाकर कुमार सिंह, पवन कुमार, संदीप कुमार सिंह, लालमोहन सिंह, राजू भगत, रूपा वर्मा सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।
सुधीर विश्वकर्मा