31 अगस्त : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

एसपी के आदेश पर सुगौली एवं ढाका सर्किल इंस्पेक्टर बने शशिभूषण व जयप्रकाश

  • भगत लाल मंडल को पकड़ीदयाल थाने की मिली कमान

चंपारण : मोतिहारी, जिले में पुलिसिंग कार्य को चुस्त-दुरूस्त रखने के ख्याल से बीते दिनों पुलिस पदाधिकारियों पर की गई कार्रवाई के साथ हीं रिक्त पड़े पदों पर आज बेहतर पुलिसिंग के लिए मोतिहारी एसपी नवीन चन्द्र झा ने सुगौली सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर शशिभूषण ठाकुर एवं ढाका सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर जयप्र काश सिंह को पदस्थापित करने का आदेश जारी किया है।

जबकि, पकड़ीदयाल थाने की कमान भगत लाल मंडल को सौंपा है। एसपी ने इन नव नियुक्त पुलिस पदाधिकारियों से बेहतर पुलिसिंग की उम्मीद जताई है। बता दें कि इन दिनों अपराध को लेकर एसपी श्री झी सख्त तेवर में हैं। अपराधियों की धरपकड़ के लिए थानेदारों को टास्क दिया गया है। अनेक अपराधी पकड़े भी गए हैं।

swatva

अपराधियों के खिलाफ एसपी ने जितनी सख्ती दिखाई है उतनी ही तल्ख तेवर पुलिस अधिकारी के प्रति भी है। कुछ पुलिस अधिकारी नपे भी है और कई थानेदार हटाए गए। काम के आधार पर थाना की कमान सौंपी जा रही है। इसी क्रम में सुगौली के सर्किट इंस्पेक्टर के पद पर शशिभूषण ठाकुर, ढाका सर्किल इंस्पेक्टर जयप्र काश सिंह वहीं पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष के रूप में भगत लाल मंडल को कमान दी गई है। लोगों को उम्मीद है कि यहां बेहतर पुलिसिंग देखने को मिलेगी ।

राजन दत्त द्विवेदी

थानाध्यक्ष ने मेडिकल के विद्यार्थी की कर दी पिटाई, विरोध में लोगों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन

  • मुहल्ला वासियों ने किया हंगामा तो सदर एसडीओ ने स्थिति को संभाला

चंपारण : बेतिया, जिला मुख्यालय बेतिया में नगर थानाध्यक्ष ने मेडिकल के विद्यार्थी की पिटाई कर दी। जिसके विरोध में लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित नगरवासियों ने पुलिस पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया। पुलिस की मनमानी व उच्च्श्रृंखलता के विरुद्ध लोगों ने जमकर हंगामा किया। वहाँ स्थिति को बिगड़ते देख बड़ी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया। हालात बिगड़ते देख सदर एसडीओ विद्यानंद पासवान स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। उन्होंने नगरवासियों को समझा कर शांत कराया। चिकित्सा की शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी की पिटाई का मामला क्रिश्चियन क्वार्टर मुहल्ला की है। यह क्षेत्र कालीबाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत है।

अवधेश कुमार शर्मा

विद्यार्थी परिषद ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

चंपारण : बेतिया, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रविवार को नगर मंत्री आशीष ठाकुर के नेतृत्व में महाराष्ट्र के धुले में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से प्रशासन के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के विरुद्ध टीपी वर्मा कॉलेज प्रवेश द्वार पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद ने महाराष्ट्र सरकार के विरुद्ध तख्ती पर नारा (स्लोगन) के साथ दिखे।

इस दौरान बिहार के प्रदेश सह मंत्री रौशन कुमार ने कहा कि धुले में बुधवार को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता इस महामारी में शिक्षण शुल्क माफ करने के लिए प्रदर्शन के दौरान मंत्री अब्दुल सत्तार के कहने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों की पुलिस ने पिटाई कर दी। लोकतंत्र की लगातार हत्या कर रही है और देश के मानवाधिकार एवम अभिव्यक्ति के आजादी के तथाकथित रक्षक चुप्पी साधे हुए है। नगर मंत्री आशीष कुमार ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थियों पर हमला और विद्यार्थिहित के मामले को लेकर वे विधिसम्मत अधिकारों के प्रति जागरूक है।

आंदोलन करने वाले विद्यार्थियों पर बल प्रयोग लोकतांत्रिक अधिकारों पर प्रहार है। सह मंत्री पुष्पराज भारद्वाज व धर्मेश गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पूरे देश मे छात्रों का शुल्क माफ करने के लिए आंदोलन कर रहे है लेकिन महाराष्ट्र सरकार शिक्षा माफियाओं के आगे घुटने टेक चुकी है। प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है।इस अवसर पर कृष्ण मुरारी, रत्न पांडे, परवेज आलम, साजन सिंह, मिंकू कुमार, उदित्य मिश्रा, इम्तियाज आलम, अंकित श्रीवास्तव, आकाश कुमार, वीरू एवम अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

अवधेश कुमार शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here