Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट

31 अगस्त : आरा की मुख्य ख़बरें

बाइक से घर लौट रहे दो लोगो को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत

आरा : आरा-सासाराम मार्ग पर बाइक से घर लौट रहे पीरो थाना क्षेत्र के सारोपुर गांव निवासी दो लोगो को ट्रक ने रौंद दिया। आरा-सासाराम मार्ग पर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पावर ग्रिड के समीप रविवार की देर शाम ट्रक ने बाइक सवार दो लोगो को रौंद दिया। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना को लेकर लोगों में अफरा-तफरी मची रही।

जानकारी के अनुसार मृतक पीरो थाना क्षेत्र के सारोपुर गांव निवासी स्व. विश्वनाथ सिंह के 45 वर्षीय पुत्र अजय कुमार है। वही जख्मी उसी गांव के स्व. काशीनाथ सिंह के 52 वर्षीय पुत्र संजय कुमार सिंह है।

बताया जाता है कि दोनों किसी कार्य के लिए आरा आए हुए थे। इसके बाद वापस सारोपुर गांव लौट रहे थे। इसी क्रम में जीरो माइल पावरग्रिड के समीप ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अजय कुमार की मौत हो गई। वहीं संजय कुमार सिंह जख्मी हो गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

हथियार की बरामदगी को लेकर छापेमारी, झपट्टा मार गिरोह की भी तलाश

आरा : भोजपुर पुलिस झपट्टा मार गिरोह के साथ हथियार की बरामदगी व आपराधिक गिरोह का खुलासा करने में जुटी है। इसे लेकर एसपी के के निर्देश पर टीम लगातार छापेमारी कर रही है। इस दोनों मामलों में पुलिस चार से पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डीआईयू की टीम हथियार बरामदगी के प्रयास में लगी हुई है। चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। अभी छापामारी चल रही है। बताया जा रहा है कि आरा शहर के नवादा व मुफस्सिल थाना क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है।

वहीं नवादा थाना की पुलिस झपट्टा मार गिरोह के उद्भेदन में लगी है। इसमें दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। इसमें गिरोह का सरगनान भी बताया जा रहा है। पुलिस के एक जवान का मोबाइल बरामदगी में जुटे है। इसके लिए बड़हरा एवं कृष्णागढ़ थाना इलाके में लगातार छापेमारी कर रही है। छीने गए मोबाइलों को भी पुलिस बरामद करने के प्रयास में लगी हुई है। इसके लिए एसपी हर किशोर राय एवं सदर एसडीपीओ पंकज रावत के निर्देशन में छापेमारी चल रही है।

बताया जा रहा कि पिछले महीने न्यू पुलिस लाइन रोड इलाके से बाइक सवार झपट्टा मार गिरोह के सदस्यों ने झपट्टा मारकर एक जवान के पास से मोबाइल छीन लिया था। जिसे लेकर संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस दौरान तकनीकी सूत्र के आधार पर पुलिस कांड के उद्बेधन के करीब पहुंच गई है। इस सिलसिले में पुलिस दो संदिग्धों को उठाकर गहराई से पूछताछ कर रही है। गिरोह का कनेक्शन बड़हरा के बबुरा एवं कृष्णागढ़ थाना के बभनगांवा से जुड़े होने की बात सामने आ रही है।

इसी कड़ी में पुलिस ने एक रोज पहले कृष्णागढ़ थाना के बभनगांवा गांव में छापेमारी करने गई हुई थी। जहां, छापेमारी के दौरान झपट्टा मार गिरोह से पुलिस की हल्की झड़प भी हुई थी। बदमाशों ने क्रास मोबाइल के जवानों के पास से सरकारी पिस्टल भी छीनने का प्रयास किया था। हालांकि, बाद में पुलिस ने बदमाशों के मंसूबे का विफल कर दिया था। लेकिन, भुअर उर्फ बिक्कू एवं विशाल नामक दो संदिग्ध भाग निकले थे।

ऑटो से बुजुर्ग का शव बरामद

आरा : भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के नगर के जज बाजार स्थित ऑटो स्टैण्ड में खड़ी एक ऑटो से सोमवार की दोपहर में पुलिस ने लगभग 70 वर्षीय एक बुजुर्ग का शव बरामद किया है. इस घटना को लेकर सनसनी फैल गई. कई तरह की बात उठी. मृतक वृद्ध की पहचान नहीं हो पायी है. बताया जाता है कि उक्त वृद्ध स्टैण्ड में खड़ी एक ऑटो में बैठकर दवा खा रहा था इसी दौरान अचेत हो गया. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिहिया पुलिस बेहोश वृद्ध को लेकर बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंची परन्तु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया है. घटना को लेकर थाने में एक यूडी केस दर्ज किया गया है तथा पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी हुई है.

अनियंत्रित पिकअप वैन व कार के बीच टक्कर, 4 घायल

आरा : टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-पटना राजमार्ग पर धनुपरा रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप रविवार की देर शाम एक अनियंत्रित पिकअप वैन व कार के बीच जोरदार टक्कर में कार पर सवार चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद भीड़ ने पिकअप वैन समेत चालक को धर दबोचा। हादसा शाम करीब आठ बजे के आसपास का है। हादसे को लेकर भीड़ लगी रही। टक्कर में कार का अगला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

बताया जा रहा कि आरा नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा इलाके के ओम प्रकाश एवं वेदप्रकाश अपने परिवार के सदस्यों के साथ पटना से वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान आरा-पटना राजमार्ग पर धनुपरा पेट्रोल पंप के समीप आरा से पटना की ओर जा रही पिकअप वैन से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे कार में सवार चार लोग घायल हो गए। बाद में पब्लिक के सहयोग से चालक समेत पिकअप वैन को धर दबोचा गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। आरोप हैं कि पिकअप वैन के चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लूटपाट की साजिश रचते चार बदमाश गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सिन्हा ओपी के महुली घाट के समीप लूटपाट और डकैती की योजना बनाते चार बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा। जबकि चार भाग निकले। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल और विदेशी शराब की बोतल बरामद की है। इसके अलावा चोरी की एक बाइक भी बरामद की गई है। इसे लेकर पुलिस ने एक केस दर्ज किया है। यह जानकारी भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने दी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में प्रकाश कुमार, रौशन कुमार, विजय कुमार तथा भोलू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरा नवादा थाना के मौलाबाग के निवासी है। बताया जा रहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि महुली घाट के पास हथियार बंद अपराधी आठ की संख्या में एकत्रित होकर अपराध की योजना बना रहे है। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, विदेशी शराब और चोरी की बाइक के साथ प्रकाश कुमार, रौशन कुमार, विजय कुमार तथा भोलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जबकि, दूसरी बाइक पर सवार चार अपराधी भाग निकले। छापेमारी टीम में ओपी प्रभारी सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस पकड़े गए बदमाशों के आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगा रही है।

23 सौ बोतल शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार थाना अंतर्गत अईथू सिंह के डेरा गांव में रविवार की रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुमो विक्टा गाड़ी से 23 सौ बोतल शराब बरामद किया। पुलिस ने सुमो विक्टा गाड़ी जप्त कर जांच के दौरान सूमो वाहन पर रखा 180 एमएल का 23 सौ बोतल विदेशी शराब (alcohol) बरामद किया। पुलिस ने मौके से तस्कर अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के अईथू सिंह के डेरा निवासी रामदेव सिंह उर्फ झूलन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जब्त सूमो वाहन के मालिक के बारे में पता लगा रही है। इस मामले में गिरफ्तार पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

दूसरी तरफ भोजपुर के शाहपुर थाना पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों पर गुप्त सूचना के अधार पर छापेमारी की गई। रानीसागर गांव में छापेमारी के दौरान 12 लीटर चुलाई हुई महुआ शराब बरामद की गयी। शाहपुर थाना पुलिस ने मौके से रानीसागर निवासी पूजन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं शाहपुर थाना पुलिस ने शाहपुर नगर पंचायत निवासी पप्पू यादव को 3 लीटर चुलाई महुआ शराब के साथ धर दबोचा। एसपी ने बताया की गिरफ्तार दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

आजादी के सात दशक बाद भी भी नहीं मिली बुनियादी सुविधा, अब करेंगे वोट का बहिष्कार

आरा : देश की आज़ादी के सत्तर साल बीत गए.कई सरकारें आईं और गयीं. अभी की जो सरकार है वो गांवों को स्मार्ट बनाने का दावा कर रही है.सूबे के मुखिया छोटे से छोटे टोले तक बिजली पानी और पक्की सड़क पहुँचाने का दावा कर रहे है.बावजूद इसके जिले के कोइलवर प्रखण्ड में एक ऐसा भी गांव है जहां उनका ये दावा खोखला साबित हो रहा है.जहां सड़क के नाम पर घुटना तक कीचड़ है और हर जरूरी कार्य के लिए लोग उसी कीचड़ सने रास्ते से होकर आने जाने को विवश है.स्थिति तब चुनौतीपूर्ण हो जाती है जब गांव में किसी की तबियत खराब हो जाये.ऐसी स्थिति में मरीज को खटिया पर लाद कर घुटने तक कीचड़ में घुसकर तीन किलोमीटर की दूरी घण्टो में तय करनी पड़ती है.समय और ऊर्जा की बर्बादी की वजह से अक्सर मरीज की जान चली जाती है.अभी इसी सप्ताह एक बुजुर्ग ब्रेन हेमरेज के बाद समय पर अस्पताल न पहुंच पाने की वजह से असमय काल कवलित हो गए. मामला कोइलवर प्रखण्ड के जलपुरा तापा पंचायत के सलेमपुर गांव का है जहां की पिछली कई पीढ़ियों ने आजतक सड़क का मुह नही देखा है.

सलेमपुर के वार्ड 03 को वार्ड 02 और 01 जो पश्चिम टोला और उतर टोला के नाम से जाना जाता है से जोड़ने वाली सड़क लगभग तीन किलोमीटर लंबी है जिस रास्ते इन वार्डो के लोगों का हर बड़ी छोटी जरूरतों के लिए आना जाना होता है.आम दिनों में तो ये किसी तरह आना जाना कर लेते हैं लेकिन बरसात के दिनों में स्थिति भयावह हो जाती है.गाड़ी बाइक की कौन कहे पैदल जाने वाले लोग भी दस जगह गिरते हैं और चोटिल होते हैं.बुजुर्गों व महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी होती है.

ग्रामीण बताते हैं कि यह सड़क है काफी महत्वपूर्ण है.कोइलवर प्रखण्ड को अगल बगल के दो प्रखंडो से जोड़ने वाली यह अति महत्वपूर्ण सड़क है.सामने दिख रहे दो गांव को दिखाते हुए कहते है कि ये जो दक्षिण टोला के सामने गांव दिख रहा है वो उदवंतनगर का बकरी पंचायत है वहीं पश्चिम टोला के सामने दिख रहा गाँव आरा सदर प्रखंड का गोठहुला पंचायत हैं.इतनी महत्वपूर्ण सड़क होने के बावजूद यह क्यों नही बन रही सोचनीय है.

सड़क के खराब होने से गर्भवती महिलाओं या गम्भीर मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.आपात स्थिति में उन्हें खटिया पर लाद कर तीन किलोमीटर कीचड़ वाले सड़क पर घण्टो चलना पड़ता है.फिर मुख्य सड़क पर आकर यहां से किसी वाहन से आरा या कोइलवर ले जाना पड़ता है.कोइलवर प्रखण्ड का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आरा सदर अस्पताल यहाँ से कम से कम 15 से 16 किलोमीटर दूर है.खराब रास्ते की वजह से बरबाद हुए समय के कारण अक्सर मरीज की जान चल जाती है या अवांछित परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ग्रामीण बताते हैं कि अगर इस सड़क को बना दिया जाए तो यहां से आरा सदर प्रखंड और उदवंतनगर प्रखण्ड की दूरी 6 से 10 किलोमीटर की रह जायेगी.ऐसे में किसी भी आपात स्थिति में हमसब 15-20 मिनट में जिला मुख्यालय पहुंच जाएंगे.आज जो किसी मरीज को खटिया पर लाद कर सलेमपुर मुख्य सड़क के रास्ते 16 किलोमीटर की दूरी तय कर आरा सदर अस्पताल ले जाया जाता है वो घटकर 6 किलोमीटर हो जाएगी.साथ ही साथ समय की भी बचत होगी.अभी जो हमे आरा जाने में 3 घण्टे से अधिक लगते हैं वो घटकर 15 मिनट की हो जाएगी.ऐसे में किसी मरीज की जान बचने की संभावना अधिक रहेगी.अभी हाल ही एक बुजुर्ग की ब्रेन हेमरेज के बाद अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई जबकि पिछले महीने दिन में ये तीसरी मौत है.संवाददाता जब खबर के लिए गांव पहुचा था तब भी कुछ ग्रामीण एक वृद्ध को पेटदर्द की शिकायत पर खटिया पर लादकर डॉक्टर के पास ले जा रहे थे.

पिछली कई पीढ़ियों से सड़क के लिए हर एक जनप्रतिनिधि के सामने गिड़गिड़ाने के बाद थकहार कर तकरीबन साढ़े चार सौ घर की 4000 आबादी वाले इस गांव के ग्रामीणों ने आने वाले चुनाव में वोट बहिष्कार का फैसला किया है.कहते हैं सांसद विधायक मुखिया समेत हर एक जनप्रतिनिधि जिन तक अपनी समस्या पहुचा सकते थे पहुचाया.सबने एक ही बात कही की इस बार आपकी समस्या का निदान हो जाएगा.लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात वाला ही रहा.हर बार हर जनप्रतिनिधि ने हमे ठगने और हमसे वोट लेने के सिवाय कुछ नही किया.थकहार कर हम लोगों ने इस चुनाव में वोट बहिष्कार का फैसला किया है.तकरीबन डेढ़ हजार वोटरों वाले इस गांव में चुनाव के दौरान घर घर घूमकर वोट मांगने वाले नेताओं को घुसने नही देंगे.

राजीव एन अग्रवाल