बिजली मोटर चोरी से तंग आकर किसान ने तांत्रिक से उड़वाया कटोरा
नवादा : आज के वैज्ञानिक युग में भी अंधविश्वास कायम है । आज भी महिलाएं को अगर छोङ भी दिया जाय तो पुरुष भी अंधविश्वास के पीछे भाग रहे हैं । ताजा मामला उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र का है बिजली मोटर चोरों से परेशान किसान ने तांत्रिक का सहारा लिया ।
बुधवार को प्रखंड के बड़गांव में तांत्रिक के द्वारा कटोरा उड़ाकर बिजली मोटर चोरी में संलिप्त अपराधी के घर का संकेत करेगा। बताया जाता है कि बड़गांव खीदाबिगहा निवासी किसान संजय कुमार यादव का खेत में लगी बिजली मोटर को पिछले एक माह में तीन बार चोरी कर लिया गया । तीनो बार सिरदला पुलिस को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाया था। कोई न्याय नहीं मिलने के बाद दर्जनों किसानों ने रात जगा कर बिजली मोटर कि रखवाली स्वयं करने का निर्णय लिया।
इस दौरान बैठक कर तांत्रिक से कटोरा उड़ाकर मोटर चोर तक पहुंचने का प्रयास में जुट हुए हैं। बुधवार को सैकड़ों कि संख्या में जुटे लोग तांत्रिक के द्वारा उड़ाए जा रहे कटोरा को देखने की भीड़ उमड़ पङी । इस कार्य से सिरदला प्रशासन मौन हैं।
लोग प्रतीक्षा में है कि कटोरा उड़ाने के बाद क्या सही बिजली मोटर चोर पकड़ा पाएगा? इस वैज्ञानिक युग में भी प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण के साथ साथ बुद्धिजीवी भी तांत्रिक कार्य पर विश्वास करते हैं। यही कारण क्षेत्र में आज अंधविश्वास पनप रहा हैं। सिरदला प्रखंड क्षेत्र में आज भी मंगलवार व शुक्रवार को दर्जनों जगहों पर विभिन्न देवता के नाम पर देवकरी लगाकर झाड़ फूंक किये जाने का प्रचलन परवान पर है।
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस महिलाओं से वसूल रहा लॉक डाउन का अतिरिक्त ब्याज
नवादा : जिले के गांव देहातों समेत वारिसलीगंज शहरी क्षेत्र के गरीबो व छोटे छोटे चाय पान व खोमचे की दुकान चला जीविका चलाने वालो को लघु ऋण देने वाला उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों से सरकार द्वारा मनाही के बाबजूद लॉक डाउन अबधि का अतिरिक्त ब्याज की वसूली कर रहा है। जिससे गरीबो को अतिरिक्त आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस प्रकार की शिकायत प्रखंड में संचालित अधिकांश लघु ऋण दाता बैंको की है।
जानकारी हो कि वारिसलीगंज नगर में करीब आधा दर्जन निजी स्मॉल फाइनेंस बैंक कार्यरत है जिसके प्रतिनिधि गांव देहातो समेत नगर क्षेत्र के मुहल्लों में जा जा कर महिलाओं का समूह बनाकर 15 हज़ार से लेकर एक लाख तक ऋण देती है। उक्त बैंक द्वारा ऋण लेते समय बीमा की राशि काटकर ऋण की राशि में ब्याज जोड़कर क़िस्त बना दिया जाता है। जिसके तहत कोई 15 दिनों पर तो कुछ एक माह पर मीटिंग आयोजित कर ऋण धारक महिलाओं से क़िस्त की राशि वसूली जाती है। लेकिन राज्य में पिछले मार्च माह से लॉक डाउन लगा रहा। फलतः ऋण धारकों का छोटा मोटा रोजगार लगभग बंद रहा।
इस अबधि में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार के ऋण वसूली पर रोक लगा दिया गया। साथ ही कहा गया कि लॉक डाउन अबधि का कोई अतिरिक्त ब्याज वसूली नहीं किया जाएगा। जबकि अनलॉक प्रथम के बाद इस प्रकार के फाइनेंस कंपनियो के प्रतिनिधि सक्रीय होकर ऋण वसूली करने लगे। अब लॉक डाउन अबधि में ऋण का क़िस्त अदा नहीं करने वाले गरीबो पर दबाब बनाकर लॉक डाउन अबधि में बकाया क़िस्त की राशि को अतिरिक्त ब्याज जोड़कर वसूली शुरू किया गया है। नगर के माफी गली के ऋण धारक गायत्री कुमारी, खैरुन निशा आदि ने बताई की मेरे द्वारा उत्कर्ष फाइनेंस बैंक वारिसलीगंज से लिया गया ऋण को पहले ही ब्याज जोड़कर क़िस्त बना दिया गया है। जबकि अनलॉक होने के बाद जब कुछ रोजगार चलने लगा तब हमलोग क़िस्त की राशि का नियमित भुगतान शुरू कर दिया हूँ । बाबजूद बैंक लॉक डाउन अबधि का अतिरिक्त ब्याज की वसूली कर गरीबो पर आर्थिक बोझ डाल रहा हैं।
इस प्रकार की शिकायत अन्य लघु ऋण प्रदाता बैंकों से भी मिल रही है।
इस बाबत उत्कर्ष फाइनेंस के शाखा प्रबंधक यशवंत यादव ने कहा कि 31 अगस्त तक मेरेटोरियम अबधि था। उसके बाद बकाया राशि की भुगतान पर अतिरिक्त ब्याज वसूली का आदेश रिजर्व बैंक ने जारी किया है। जिसके तहत ऋण स्थगन अबधि का अतिरिक्त ब्याज वसूली की जा रही है।
3 बोतल शराब के साथ स्कॉर्पियो जब्त
- चालक समेत हिरासत में लिये गये पति-पत्नी व बच्चे
,नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र के बांके मोड़ के समीप विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन जांच के दौरान 3 बोतल शराब के साथ स्कॉर्पियो को जब्त किया गया। वाहन जांच के मौके पर दंडाधिकारी राजदर्शी ने बताया कि बुधवार की दोपहर 12 बजे आसनसोल से पटना जा रही थी।जिसमें तीन बोतल शराब बरामद होने के कारण जांच में सहयोग करने वाले एसआई आरिफ खान स्कोर्पियो डब्लूबी 38 एजे 7344 समेत शराब जब्त कर वाहन में सवार पति-पत्नी व बच्चे के साथ चालक को हिरासत में लेकर थाने ले आये।
हालांकि बाद में हिरासत में लिये गये दंपति को पुलिस ने छोड़ दिया।आखिर निजी स्कॉर्पियो में बरामद शराब के बाद दंपत्ति परिवार को क्यों छोड़ा गया। और चालक को गिरफ्तार कर रखा गया।यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुबह से शाम तक बॉर्डर पार कर बिहार में प्रवेश करने वाली सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है।जिसमें दंडाधिकारी के साथ रजौली थाने के एसआई आरिफ खान व थाने की पुलिस बल शामिल रहे।जांच के दौरान आसनसोल से आ रही स्कार्पियो को रोका गया।जिसमें पिछली सीट के नीचे रखे हुए 3 बोतल बंगाल निर्मित हीरो नामक देसी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब की कुल मात्रा 3 लीटर थी।स्कॉर्पियो में मिले शराब के बाद उसमें सवार सभी लोगों को एसआई ने रजौली थाने ले गए हालांकि बाद में उन्होंने मोहितेष बनर्जी व उसकी पत्नी और बच्चे को थाने से छोड़ दिया।
एसआई ने बताया कि दंपत्ति परिवार परीक्षा देने के लिए पटना जा रहे थे।इसलिए उन्हें छोड़ दिया गया है।इस मामले में स्कॉर्पियो समेत चालक पश्चिम बंगाल के वर्दमान निवासी मोहम्मद अहमदीन के पुत्र मोहम्मद शाहिद को हाजत में बंद कर रखा गया।
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि इस बारे में हमें जानकारी नहीं थी।जिसके कारण जांच के मौके पर रहे दंडाधिकारी से लिखित आवेदन मंगाई जा रही है।वहीं एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने कहा कि हमें विशेष जानकारी इस मामले में नहीं दी गई है। थानाध्यक्ष से बात कर जानकारी प्राप्त करते हैं कि निजी वाहन में मौजूद और लोगों को क्यों छोड़ा गया।
एमडीएम के चावल वितरण में गड़बड़ी का आरोप
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के पेस पंचायत धनियावा गांव के ग्रामीणों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनियावा के प्रधाना्यापक पर मध्यान भोजन के चावल वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया है।इस संबंध में ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर जांच करवाने की मांग की है।
ग्रामीण राजेन्द्र प्रसाद,दिनेश प्रसाद,राजेश कुमार समेत दर्जनों लोगों का आरोप है कि विद्यालय मेे कक्षा 1- 5 में पढ़ने वाले छात्रों के लिए 8 किलोग्राम और कक्षा 6-8 तक के छात्रों को 12 किलोग्राम चावल देने का निर्देश दिया गया है। जबकि प्रधानाध्यापक के द्वारा कक्षा 1-5 से तक के छात्रों को 4 किलोग्राम और कक्षा 6-8 तक के छात्रों को 6 किलोग्राम चावल दिया जा रहा है।शेष खाद्यान का प्रधानाध्यापक के द्वारा घोटाला किया जा रहा है।
इस संबंध में एमडीएम प्रभारी विजय शंकर कुमार ने कहा मामले की जानकारी मिली है,विद्यालय पहुँचकर मिड डे मील के वितरण की जानकारी लिया जायेगा। विद्यालय प्रभारी संजय कुमार ने आरोप को निराधार बताया,कहा कि विभागीय निर्देशानुसार मिड डे मील चावल का वितरण बच्चों के बीच किया जा रहा है।
पूर्व विधायक की पत्नी ने दिया इस्तीफा, लङेंगी विधानसभा चुनाव
नवादा : जिले के वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप महतो की पत्नी आरती सिन्हा ने बुधवार को किसान सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया । इसके साथ ही उन्होंने वारसलीगंज विधानसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
पूर्व विधायक के अबैध हथियार रखने के मामले में न्यायालय ने दोषी ठहराते हुए सजा दी है । ऐसे में वे चुनाव लङ नहीं सकते तथा जद यू ने भी अध्यक्ष पद से हटा दिया है । ऐसे में उनका राजनीतिक कैरियर बर्बाद हो रहा है । अपने को राजनीति में सक्रिय रखने के लिए उन्होंने पत्नी को चुनाव लङाने का निर्णय लिया है।
फिलहाल एनडीए से अरूणा देवी विधायक हैं और उन्हें टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा है । क्षेत्र में उन्होंने अपना प्रचार भी तेज कर दिया है । हालांकि अबतक विधिवत घोषणा नहीं हुई है जबकि एक अक्टूबर से नामांकन का कार्य होना है। फिलहाल आरती सिन्हा किस दल के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लङेगी पत्ता नहीं खोला है लेकिन क्षेत्र में चर्चा आरंभ हो गयी है ।
जमीनी विवाद को ले मारपीट में महिला समेत तीन घायल
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के लौं द गांव में जमीनी विवाद को ले दो पक्ष में बुधवार की सुबह पलिंथ ढलाई तोड़ने के विवाद के बाद मारपीट कि घटना में महिला समेत तीन जख्मी हो गए । जख्मी को ईलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है ।
बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व अपर थानाध्यक्ष गोविंद प्रसाद सिंह के नेतृत्व में सरकारी अमीन के द्वारा कागजात के आधार पर पैमाई किया गया था, जिसके आधार पर अर्जुन साव ने मकान निर्माण कार्य आरम्भ किया। जिसके बाद बुधवार को सुरेश चौधरी, संजय चौधरी, दरोगी चौधरी समेत पांच अज्ञात लोगो ने मिलकर प्लिंथ ढलाई को तोड़ने लगा। मना करने पर लाठी डंटा से हमला कर अर्जुन साव, गोपाल साव, बाबिता देवी को घायलकर दिया । सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र सिरदला में किया जा रहा है। घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने सिरदला थाना में लिखित आवेदन देकर उपरोक्त आरोपितों के विरूद्ध कार्रवाई की गुहार लगायी है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सरकारी अमीन से मापी कराए जाने के मारपीट कि घटना करना कानून का अवहेलना करने के बराबर है।
आवेदन के आलोक के सभी आरोपितों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ किया गया है। बताते चले कि अर्जुन साव विवादित स्थल पर मात्र एक ही घर रहने के कारण आसपास के बाहुल्य जाती वर्ग के लोग अक्सर सताने का काम करता है।
नकली हॉल मार्क सोना जेवरात के साथ एक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
नवादा : नगर थाना की पुलिस ने नकली सोना के जेवर के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम नीरज कुमार बताया जा रहा है। गिरफ्तार युवक गया जिला के कठनामा गांव का रहने वाला है। हालांकि पुलिस इसके बारे में विस्तृत जानकारी देने से परहेज कर रही है।
बताया जाता है कि युवक सोना का कंगन लेकर नगर के स्टेशन रोड संतोष कुमार नामक व्यक्ति के दुकान पर गया था। वह कंगन उसके दोस्त ने दिया था। ताकि उसे गिरवी पर रखकर पैसा ला सके। लेकिन दुकानदार ने पकड़ लिया सोना नकली है। जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। जिले में हॉल मार्किंग सोना को लेकर लगातार कारोबार की खबर आ रही है ।
चुनाव में समोसे और रसगुल्ले खिलाने से भी करना होगा तौबा, माला पहनने या पहनाने के भी देने होंगे पैसे
नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने का बाद अब चुनावी मैदान में कूदने वाले उम्मीदवारों को जनता के बीच जाने से पहले यह जान लेना चाहिए कि अगर गलती से भी टोपी पहनी या पहनाई, दोनों हालात में कैंडिडेट के खर्च में 150 रुपये जोड़ा जाएगा. रसगुल्ला, समोसा और माला सब का रेट तय कर दिया गया है।
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने खाने से लेकर गाड़ियों तक की दर तय कर दी है। प्रशासन ने जो रेट तय किया है उसकी पूरी जानकारी राजनीतिक दलों को दी जा रही है।
चुनाव में कैंडिडेट के खर्च पर निगरानी रखने के लिए कोषांग का गठन किया गया है। उम्मीदवार चुनाव में कितना खर्च करते हैं इसको लेकर प्रशासन पूरी नजर रखेगा। पूरी नजर रखने के लिए उड़नदस्ता दल बनाया गया है। प्रशासन ने 164 सामग्री का रेट तय किया है। 2015 के विधानसभा चुनाव की तुलना में अधिकांश सामग्रियों के रेट में वृद्धि हुई है. लेकिन साधारण चाय का रेट पांच रुपये दोनों चुनाव में था।
क्या है रेट यहां जानिए:
50 या उससे अधिक बैठने की क्षमता वाले बस का दर – 2850 रुपए
40 से 49 सीट वाली बस का दर – 2600 रुपए
मिनी बस (23 से 39 सीट) – 2000 रुपए
मैक्सी, सीटी राईड, विंगर, टेम्पो आदि (14 से 22 सीट) – 1500 रुपए
छोटी कार (सामान्य) – 800 रुपए
छोटी कार वातानुकूलित – 900 रुपए
ट्रैक्टर, जीप, कमांडर आदि – 900 रुपए
बोलेरो, सुमो और मार्शल – 1000 रुपए
ऑटो रिक्शा – 500 रुपए प्रति दिन
मोटरसाइकिल – 250 रुपए प्रतिदिन
ई-रिक्शा – 600 रुपए प्रतिदिन
रिक्शा-400 रुपये प्रतिदिन
ठेला-600 रुपये प्रतिदिन
गुलाब फल-पांच रुपये पीस
गेंदा फूल- 20 पीस का 200 रुपये
फूल रजनीगंधा-20 पीस 300 रुपये
फूल माला छोटा- 20 रुपये पीस
फूल माला बड़ा-एक हजार रुपये पीस
टोपी खादी-150 रुपये
टोपी कपड़ा सूती – 30 रुपए
पगड़ी – 150 रुपये पीस
टोपी कैप-55 रुपये पीस
बैच छोटा-45 रुपये पीस
बैच बड़ा- 65 रुपये पीस
छह पूड़ी-सब्जी-35 रुपये पैकेट
भोजन ननवेज – 150 रुपए प्रति थाली
भोजन भेज – 150 रुपए प्रति थाली
चावल-अंडा-कड़ू-80 रुपये थाली
चाय साधारण – 05 रुपए
चाय स्पेशल – 10 रुपए
कॉफी-15 रुपये
समोसा – 08 रुपए प्रति पीस
रसगुल्ला – 10 रुपए पीस
नाला में डूबने से डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत
नवादा : जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र के हरला गांव में नाला में डूबने से डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी । पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।
बताया जाता है कि मिथलेश यादव का डेढ़ वर्षीय पुत्र शिवम कुमार घर के पास अकेले खेल रहा था ।अचानक वह नल- जल के तहत बनाये गये नाला में गिर गया । आसपास के लोगों ने बच्चे को नाला में गिरते देख बचाव के लिए दौड़ पड़े । नाला संकरा होने के कारण काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका।
लेकिन तबतक काफी देर होने के कारण उसकी मौत हो चुकी थी । सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । लोग ढाढस बंधाने व सांत्वना देने में लगे रहे ।
वोटरों को जागरूक करने को ले निकाली साइकिल रैली
नवादा : स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने मतदाता जागरूकता को लेकर मंगलवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रैली निकाली। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के जिला सचिव रामअकवाल शर्मा के नेतृत्व में यह रैली निकाली गई। डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग की तरफ से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। स्काउट एंड गाइड के संतू कुमार ने बताया कि नगर के विभिन्न मोहल्लों में घूम-घूमकर लोगों को मताधिकार के बारे में जागरूक किया गया। लोगों से 28 अक्टूबर को बूथ पर पहुंच कर मतदान करने की अपील की गई।
नामांकन स्थल पर होगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
- निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में तीन व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति
नवादा : विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है। एक अक्टूबर से अधिसूचना जारी हो जाएगी। नामांकन कार्य शुरू हो जाएगा। इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीएम यशपाल मीणा और एसपी हरि प्रसाथ एस ने विधि व्यवस्था को लेकर संयुक्त आदेश जारी कर दिया है। नामांकन स्थलों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
रजौली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों का नामांकन रजौली स्थित एसडीएम के कार्यालय में होगा। वहीं हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों का नामांकन जिला मुख्यालय स्थित एडीएम के कार्यालय, नवादा विधानसभा का नामांकन सदर अनुमंडल के कार्यालय, गोविदपुर विधानसभा का नामांकन डीडीसी के कार्यालय और वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों का नामांकन भूमि सुधार उपसमाहर्ता नवादा के कार्यालय में होगा। दिन के 11 बजे से 3 बजे तक नामजदगी के पर्चे दाखिल किए जा सकते हैं। बता दें कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर निर्धारित है।
त्रिस्तरीय सुरक्षा को ले दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त
नामांकन स्थलों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के सौ मीटर की परिधि में उम्मीदवार अधिकतम दो वाहनों से पहुंच सकते हैं। नामांकन के दौरान निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में उम्मीदवार के साथ दो और व्यक्ति को जाने की अनुमति है।
जारी संयुक्तादेश में कहा गया है कि पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के उम्मीदवार , निर्दलीय प्रत्याशी तथा वैसे राज्य स्तरीय राजनीतिक दल के उम्मीदवार, जो बिहार राज्य से भिन्न किसी अन्य राज्य में मान्यता प्राप्त हैं, जिनके मामले में दस प्रस्तावों का प्रावधान है। यदि उनके द्वारा नामांकन पत्र दायर किया जाता है तो भी प्रत्याशी सहित तीन से अधिक व्यक्ति निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में प्रवेश नहीं कर सकते हैं। पूर्व के तीन व्यक्तियों के बाहर आने पर अतिरिक्त प्रस्तावक, समर्थक निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय में प्रवेश कर सकते हैं। डीएम ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि यह सुनिश्चित करें कि प्रत्याशी सहित तीन लोगों के अलावा अन्य कोई प्रवेश न करे।
ड्रॉप गेट और बैरेकेडिग कराने का निर्देश
डीएम ने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा है कि संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी और निर्वाची पदाधिकारी से संपर्क कर निर्धारित स्थलों पर विधि व्यवस्था संधारण की दृष्टि से बैरेकेडिग और ड्रॉप गेट बनाने का निर्देश दिया है। साथ ही अग्निशमन पदाधिकारी को समाहरणालय व रजौली अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक-एक अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। नाम निर्देशन वाले स्थल पर वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया है। नाम निर्देशन के दौरान उम्मीदवारों के व्यय पर कड़ी नजर रखी जाएगी ।
आकांक्षी जिला : करोड़ों की लागत से अस्पताल में बना एसएनसीयू वार्ड
- नवजात शिशु को बीमारी से बचाव की हुई व्यवस्था
- स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार पर करोड़ों रूपये हुए खर्च
नवादा : सरकार की ओर से आमजनों की स्वास्थ्य सुविधा में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। साथ ही बीमारी से बचाव के लिए अस्पतालों की व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी है।
शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाया गया है। अस्पताल आने वाले मरीजों को इलाज की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा समय-समय पर टीेकाकरण समेत अन्य अभियान चलाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किया जा रहा है। आशा कार्यकर्ता समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। कोरोना काल में भी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। और जरूरतमंद लोगों को सुविधा उपलब्ध कराया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सक व कर्मी दिन-रात अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे। अगर देखा जाय तो पहले की अपेक्षा अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी सुधार हुआ है। आमजनों को भी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल रहा है।
करोड़ों की लागत से बना एसएनसीयू वार्ड
सदर अस्पताल में वर्ष 2017-18 में नवजात शिशु को बीमारी से बचाव के लिए एसएनसीयू वार्ड का निर्माण कराया गया। और अलग भवन बनाकर नवजात शिशु के स्वास्थ्य जांच व इलाज की व्यवस्था की गई। इसके लिए करीब डेढ़ करोड़ रूपये खर्च किए गए। बता दें कि करीब दो साल पहले अस्पताल में एसएनसीयू वार्ड नहीं रहने से नवजात शिशु की तबीयत बिगड़ने पर इलाज कराने में परेशानी होती थी। साथ ही परिजनों को इलाज के लिए प्राइवेट व दूसरे शहर के अस्पतालों में जाना पड़ता था। लेकिन एसएनसीयू वार्ड के निर्माण होने से स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल रहा है।
पीएचसी में एक्स-रे की हुई व्यवस्था
सरकार की संचालित योजनाओं के तहत जिले के हरेक पीएचसी में एक्स-रे की व्यवस्था की गई। साथ करोड़ों रूपये खर्च कर मशीन को लगाया गया। बता दें कि इस मशीन के नहीं रहने से हड्डी से संबंधित रोगियों का एक्स-रे नहीं हो पा रहा था। दुर्घटना होने पर चोट लगने के बाद मरीजों का एक्स-रे नहीं हो पाता था। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय आना पड़ता था। लेकिन पीएचसी में मशीन लग जाने के बाद मरीजों को सुविधा का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा सरकारी योजना के तहत अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया गया है।
कहते हैं अधिकारी
सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। साथ ही कई योजनाएं चलाई जा रही है। सदर अस्पताल से लेकर पीएचसी तक मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है। समय-समय पर टीकाकरण अभियान चलाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ पहुंचाया जा रहा है। नवजात शिशु को बीमारी से बचाव के लिए सदर अस्पताल में एसएनसीयू वार्ड का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा करोड़ो रूपये खर्च कर हरेक पीएचसी में एक्स-रे की व्यवस्था की गई है। आमजनों को स्वास्थ्य संबंधी समुचित लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है। डॉ.अशोक कुमार, प्रभारी सिविल सर्जन, नवादा,
एटीएम में कैश नहीं रहने से लोगों को हो रही परेशानी
नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रजौली में स्थित एटीएम काउंटर में नियमित रूप से कैश नहीं डाले जाने के कारण ग्राहकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
मंगलवार की दोपहर भी एटीएम खुला था, लेकिन उसमें रुपये नहीं थे। एसबीआइ के कार्ड होल्डर चाह कर भी बैंक की एटीएम से रुपये नहीं निकाल पा रहे थे। आश्चर्य की बात यह है कि जब एटीएम काउंटर में कैश होता है, तब एटीएम बंद रहता है और जब एटीएम काउंटर के मशीन में कैश नहीं होता है तब एटीएम खुला रहता है।
यह स्थिति विगत दो-तीन महीनों से ज्यादा से है। लेकिन एसबीआइ रजौली ब्रांच के द्वारा इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। वहीं एटीएम की देखरेख के लिए जो दो सिक्योरिटी गार्ड रखे गए हैं उनसे भी बैंक मैनेजर के द्वारा बैंक की शाखा के अंदर का काम लिया जाता है। दर्जनों ग्राहकों ने कहा कि एसबीआइ के एटीएम में कैश नहीं रहना आम बात हो गई। बैंक मैनेजर से बोलने के बाद भी एटीएम में रुपये नहीं डाले जाते हैं। ऐसी परिस्थिति में एटीएम कार्ड होल्डर जाएं तो जाएं कहां।
लोगों की परेशानियों को थोड़ी राहत पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम देता है। लेकिन शाम के 6 बजते ही एटीएम के बंद हो जाने के बाद जरूरतमंद लोग रुपये निकालने के लिए इधर-उधर भागते-फिरते हैं। एसबीआइ के बैंक मैनेजर ने कहा कि बैंक में स्टाफ की कमी की वजह से एटीएम में पैसे डालने में परेशानी हो रही है। बैंक के द्वारा विगत 7 दिनों के अंदर ग्राहकों के 850 खाते खोले गए हैं।