Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

30 सितंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

जयनगर पंचायत की हुई साधारण बैठक

मधुबनी : जिले के जयनगर में नगर पंचायत जयनगर की एक साधारण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने किया। इस बैठक में विभिन्न एजेंडा पर चर्चा हुई व सर्वसम्मति से एजेंडा पास हुआ। इस बैठक में जयनगर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, वार्ड नं-01 से लेकर वार्ड नं-14 में वार्ड नं-02, 08,09 को छोड़ कर सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

गत बैठक पर संपुष्टि प्रदान करना, दुर्गा पूजा, दीवाली और छठ पर्व को देखते हुए वार्ड नं-01 से वार्ड नं-14 तक सभी जगहों पर नई लाइट लगाने पर विचार करना, सीमा विकास योजना के अंतर्गत बनाये गए वार्ड नं-01 में पी०सी०सी० सड़क में संवेदक के भुगतान पर विचार करना, विजय बर्तन दुकान, महावीर चौक के पास से भेलवा चौक तक पक्का का डिवाइडर निर्माण विभाग के द्वारा करवाने पर विचार करना, नगर के मुख्य जगहों को चिन्हित कर नाले के पास मूत्रालय का निर्माण करवाने पर विचार करना, किसान भवन के कैंपस बाउंड्री वाल चारों तरफ कंटीला तार लगाने पर विचार करना, अन्यायन मुद्दों पर विचार करना। इन सभी मुद्दों पर विचार कर सर्वसम्मति से एजेंडा पास किया गया।

जयनगर से लदानियाँ संपर्क टूटा

मधुबनी : जयनगर से लदानियाँ जाने वाले रोड का संपर्क टूट चूका है। पौद्म के पास धौरी पुल के उपर से पानी बह रहा है। लोग अपनी जान हथेली पर लेकर इन रोड पर अपने सफर को निकलते हैं।

इस रोड को राष्ट्रीय राजमार्ग-104 का दर्जा मिला हुआ है, पर इसकी इस्तिथि किसी गाँव के रोड से भी गयी-गुजरी बानी हुई है। हालांकि राह मुख्य सड़क अंडर कंस्ट्रक्शन है, परन्तु इस भारी बारिश के बीच इन दिनों यह रोड दुर्घटना को खुली निमंत्रण दे रहा है।

कोई भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी या फिर स्थानीय विधायक या सांसद इस बात पर ध्यान नही दे रहे हैं, और न ही इन दिनों इस भारी बारिश में इन रोड का मुआयना करते दिख रहे हैं।

विदित हो की इनदिनों मौसम विभाग के पूर्वानुमान मुताबिक पिछले दो तीन दिनों से भरी बारिश हो रही है, और अगले दो दिन भारी बारिश की आशंका है। जिलाधिकारी मधुबनी ने सभी पदाधिकारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया हुआ है  और किसी भी तरह की आपदा होने की इस्तिथि में प्रशासन पूरी तरह तैयार और मुस्तैद है।

सीपीआई ने की दुकानों व नवनिर्मित विवाह भवन की लीज रद्द करने की मांग

मधुबनी : नगर पंचायत जयनगर में अनियमित दुकानों का आवंटन करने व नवनिर्मित विवाह भवन को लीज पर लगने के खिलाफ सीपीआई ने इसे रद्द करने की मांग की है।

जनता के सुविधाएँ को कुचल/दमन कर दौड़ प्रतियोगिता के जैसे पहले आओ और पहले पाओ के तहत दुकान आवंटन व लिज पर लगा रहे लाखों से नवनिर्मित विवाह भवन, निजी क्लिनिक चलाने की है पूरी योजना।

फुटपाथीयों को विना बैकल्पिक व्यवस्था के ही उजाड़ा जाता है  और फुटपाथ को व्यवस्थित में है। विफल लेकिन गैर-जरुरतमंद लोगों को आवंटित किया जा रहा है दुकान।

जयनगर 30 सितंबर, नगर पंचायत जयनगर में सरकार ने नगर विकास व आवास विभाग (बिहार) पटना के नियमानुकूल  जनता के द्वारा चुनाव जीते हूए जन-प्रतिनिधियों/वार्ड पार्षदों के द्वारा बनाए गए बोर्ड को संचालित करने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी का नियुक्ति किये है, लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी जयनगर, नगर विकास व आवास विभाग पटना के सभी नियमों को दरकिनार कर अपने निजी स्वार्थ हेतु बोर्ड के माध्यम से नियमों से विपरीत पारित किए जा रहे प्रस्ताव से अनभिज्ञ होकर बोर्ड के सदस्यों को भर्मित कर अनियमितता के तहत चला रहें है।

नये दुकान आवंटन  करने से संबन्धित:-वर्ष 2017 एवं 2018 में 20+20(40 दुकान) नये दुकान का निर्माण कर घोर अनियमितता के तहत आवंटित किया गया है, जिसमे एक ही परिवार में पति-पत्नी सहित अन्य लोगों कों व जयनगर से बाहरी लोगों(समस्तीपुर, बेगूसराय, मधुबनी व अन्य जगहों के) और सरकारी नौकरी वाले परिवारों में बड़े ठेकेदारों कों तथा गैर-जरूरतमंद लोगों को नगर विकास व आवास विभाग के सभी नियमों को दरकिनार कर पहले आओ और पहले पाओ दौर प्रतियोगिता के तहत 40 दुकान आवंटित किया गया है।

इसके वाबजूद पुनः दैनिक समाचर पत्र में 20 सितम्बर 2019 को आम सूचना संख्या-02 के तहत विज्ञापन निकला गया है, जिसमे पहले आओ और पहले पाओ दौर प्रतियोगिता के तहत 15 दुकान आवंटन करने की घोषणा किया गया है। जबकि नगर पंचायत जयनगर के पास फुटपाथियों को व्यवस्थित करने के लिए कोई योजना नही है, नाही कभी किसी प्रकार के पहल किया गया है। जब मन किया तब फुटपाथियों कों किसी व्यकि विशेष के सुख-सुविधाएं हेतु विना वैकल्पिक व्यवस्था के ही फुटपाथों को उजाड़ दिया जाता है। तो दुसरी ओर पूरे देश में स्वच्छता अभियान में सभी सरकारी विभाग व अन्य समाजिक संस्थाएं लगे है, लेकिन नगर पंचायत जयनगर अपने कार्यालय के बगल में लाखों के लागत से बनाए गये नव निर्मित विवाह भवन के सामने, शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर कमला नदी में पूरे शहर से सफाई कर संग्रहीत कचरा उक्त स्थानों पर फेकते है, जिसके कारण शहर में गंदगी का अंबार हो गया है।

इसके खिलाफ में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण जयनगर के न्यायालय में कई वार परिवाद दायर किया गया है, और नगर पंचायत सहित अन्य पदाधिकारियों को शिकायत स्थानी लोगों के द्वारा कई वार किया जा चुका है।

नव निर्मित विवाह भवन लीज पर लगाने से संबन्धित:-वर्ष 2017 में करीब तीस लाख रुपया के लागत से आम लोगों को सुविधा के ख्याल से नो लॉस-नों बेनिफिट के तौर पर विवाह भवन का निर्माण किया गया है। लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण त्रुटिपूर्ण विवाह भवन निर्माण होने व नगर पंचायत जयनगर के द्वारा गंदगी/कचरा विवाह भवन के आगे में रख कर गंदगी फैले रहने के कारण बगल में निर्मित किसान भवन कों ही विभिन्न प्रकार के उत्सव व कार्यक्रम में आरक्षित करवाते है। लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण उक्त कमी को देखते हुए आम लोग विवाह भवन को आरक्षित करवाने में पीछे हट रहें है।

उक्त प्रकार के नगर पंचायत के जन विरोधी नितियों के खिलाफ आम लोगों में जबरदस्त विरोध और गुस्सा जारी है।

विवाह भवन को व्यवस्थित करने के बदले, अपने स्वार्थ हेतु नगर पंचायत जयनगर के द्वारा दैनिक समाचार पत्र हिन्दुस्तान में 21 सितम्बर 2019 को आम सूचना संख्या-01 में विज्ञापन प्रकशित कर दौड़ प्रतियोगिता के तहत सभी नियमों को दरकिनार कर और आम लोगों के सुविधाएं को दमन/कुचल कर विवाह भवन लीज पर देने की घोषणा किया गया है।

नहाने के दौरान डूबने से दो बच्ची की मौत

मधुबनी : जिले के रहिका थानाक्षेत्र के जगतपुर बरैया टोला में एक गड्ढे में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी। मृत बहनों की पहचान प्रगति कुमारी (12वर्ष) एवं वृद्धि कुमारी (10वर्ष) विकास मिश्र की बेटियों के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने से दोनों बच्चीयां डूब गई। परिजनों ने बताया कि दोनों पड़ोस की बच्चीयों के साथ एक गढ़े में नहाने गयी थीं, नहाने के क्रम में घुटने भर पानी में सभी बच्चे थे।  तभी वृद्धि का पाँव गहरे पानी मे चला गया ओर वह डूबने लगी। वहीं मौजुद उसकी बड़ी बहन प्रगति कुमारी जब वृद्धि को बचाने पानी मे गयी तो वो भी डूबने लगी। साथ स्नान करने गयी बच्चीयों ने डूबने के बारे में लोगों को बताया। लोग तुरंत गड्ढे के पास गए और दोनों बहनों को बाहर निकाला, परंतु तब तक दोनों बच्चीयां मर चुकी थी। प्रशासन का कहना है कि मौत डूबने से हुई है।

जल्द होगी होमगार्ड्स की बहाली

मधुबनी : नवंबर के महीने से बिहार के विभिन्न जिलों में होमगार्ड्स की बहाली शुरू हो जाएगी। उक्त बातें महानिदेशक सह महासमादेष्टा होमगार्ड एवं अग्निशमन सेवाएं आरके मिश्रा ने शनिवार को जिला समादेष्टा कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि छठ के बाद होमगार्ड में भर्ती शुतु हो जाएगी। वर्ष 2006, 2009 एवं 2011 में विभिन्न जिलों में भर्ती के लिए आवेदन लिया गया था, पर कुछ ही जिलों में भर्ती प्रक्रिया हुई। अधिकांश जिलों में गृहरक्षा वाहिनी जवानों का चयन नहीं  हो पाया।

उन्होंने बताया कि आरक्षण रोस्टर तैयार करने का काम अंतिम चरण में है। उन्होंने यह भी स्पस्ट किया कि भर्ती में रिक्त के समय जो भी आरक्षण का नियम था, उसका पालन होगा। महादेष्टा ने होमगार्ड जवानों के कल्याण से संबंधित कई बातें कही। उन्होंने कहा कि अनुकंपा, अनुग्रह एवं पेंशन पर विभाग तेजी से काम कर रहा है। विधि-व्यवस्था,उत्पाद,बैंक,डाक एवं अन्य विभाग में कार्यरत जवानों को एक साथ वेतन भुगतान हो इसपर सरकार काम कर रही है। निरीक्षण के दौरान एएसपी कामिनिबाला, मधुबनी जिला समादेष्टा विनोद कुमार यादव, दरभंगा जिला समादेष्टा गौतम कुमार, सीतामढ़ी जिला समादेष्टा संजय कुमार, कांता प्रशाद सिंह, राजेंद्र प्रसाद राय, राजेश्वर झा, हर्षनाथ झा, रामनरेश लाल कर्ण, ललन प्रसाद यादव, उमेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

जिले में भारी बारिश का हाई अलर्ट

मधुबनी : जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को और संबंधित सभी अधिकारियों को 24घंटों के अलर्ट पर रखा हुआ है। सामुदायिक किचन के लिए जगह चिन्हित तक करने को कहा जा चुका है।

इस दिशा निर्देश के आलोक में जयनगर अनुमंडलाधिकारी शंकर शरण ओमी तत्परता से खुद कमला नदी का मुआयना करते दिखे।

आज इतनी भारी बारिश के बीच भी वो कमला पुल पर अगके कमला नदी परियोजना से जुड़े sdo एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ इस्तिथि का जायजा लिया। साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि निचले इलाकों के लोगों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है, और लगातार इसकी मोनिटरिंग की जा रही है। किसी भी प्रकार की आपदा होने पर प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

गौरतलब है कि पिछले बाढ़ के समय बजी अनुमंडलाधिकारी शंकर शरण ओमी खुद नेतृत्व करते हुए पूरे इलाके में मोर्चा संभाले हुए थे, और हर चीज पर खुद मोनीटरिंग कर रहे थे।

व्यपारियों व जयनगर चैम्बर के पदाधिकारियों की हुई बैठक

मधुबनी : जिले के जयनगर में जयनगर चैम्बर के पदाधिकारियों एवं व्यापारियो के साथ हुई नगर पंचायत प्रशासन के बीच हुयी समन्वय बैठक।

व्यासायियों व ग्राहको की समस्या निदान को लेकर जयनगर चैम्बर कार्यालय में नगर पंचायत प्रशासन व व्यापारियों के बीच समन्वय बैठक हुयी।

जिस बैठक में नगर पंचायत ने व्यापारियों व ग्राहको की सुविधा को ले दिया आश्वासन। जिसकी अध्यक्षता चैम्बर के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह तथा संचालन महासचिव अनिल बैरोलिया ने किया।  न०पं० प्रशासन की ओर से मुख्य पार्षद कैलाश पासवान तथा ई०ओ० अमित कुमार शामिल थे। व्यापारियों ने नेपाली समेत अन्य ग्राहको के बाइकों पर फाईन तथा फ्री पार्किंग, आवारा पशुओं के विचरण पर रोक, युरिनल की व्यवस्था समेत अन्य समस्या निदान की मांग रखी गयी।  न०पं० ने मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने माकूल सुविधा का आश्वासन दिया। उन्होंने शहर के तीन जगहों को चिन्हित कर वहां फ्री पार्किंग करवाने पर रजामंदी हुये। जानकारी देते हुए नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जयनगर नगर में तीन जगहों पर ग्राहको के बाइकों के ठहराव नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी, साथ ही नगर पंचायत प्रशासन शीध्र बनायेगी मेन रोड के बीच मे जल्द ही पक्का डिभाईडर भी बनाएगी।

मुख्य पार्षद ने कहा कि यूरिनल के लिए व्यापारियों से जगह चिन्हित कर देने पर यूरिनल बनायी जाऐगी, तथा आवारा पशुओं के रोकथाम के लिए कृष्ण गौशाला खाली करा कर देने पर एक भी पशु नही विचरण करेंगे। चुकिं नगर पंचायत के पास जब्त पशुओं को रखने की व्यवस्था नही है। साथ ही दुकानदारों के कर्मियों को कम महीनवाड़ी पर पर पार्किग में बाइक रखने की सुविधा का आह्वान किया। ताकि सड़क व दुकान अतिक्रमण मुक्त रहे। साथ ही मेन रोड स्थित पंजियार के सामने खाली जगह को फ्री पार्किंग तथा पुराना स्टेट बैंक के निकट नाले को पर सलेब रखा जाऐगा, ताकि बाइक का पार्किंग हो।

न०पं० मार्केट के किराया बद्धोत्तरी पर भी विचार विर्मश हुआ। मेन रोड में पक्का डिभाईडर शीध्र निर्माण की बात कही। इस बैठक को जयनगर चैम्बर के सचिव पवन यादव, कार्यकारी अध्यक्ष रामचंद्र मंडल, बैधनाथ ठाकुर, प्रमोद सुरेका, रंजीत पासवान, विश्मभर बंका, आलोक चोखानी, पशुपति गुप्ता, कमल अग्रवाल, श्याम गुप्ता समेत अन्य व्यापारी ने बैठक में भाग लिया।

251 कुंवारी कन्याओं ने निकाला कलश शोभायात्रा

मधुबनी : जयनगर प्रखण्ड के बेलही पंचायत के दुर्गमन्दिर से दुर्गापूजा के कलशस्थापन हेतु 251 कुंवारी कन्याओं के साथ कलश शोभायात्रा कमला पुल तक निकाला गया।

जानकारी देते हुए पूजा समिति के सदस्य संजीव कुमार और चंदन कुमार ने बताया कि सन 2008 से ही यह परंपरा की जा रही है। उन्होंने बताया कि इतनी भारी बारिश के मौसम में भी कलश उठाये बच्चीयों ने पूरी भक्ति के साथ शोभायात्रा में भाग लिया ओर शोभायात्रा पूरी किया।

उन्होंने बताया कि गांव में पूरे भक्तिभाव और हर्षोल्लास के साथ यह पावन दुर्गापूजा किया जाता है, और इस पूरे नवरात्रि में मेले का भी आयोजन होता है। पूरे दशहरा पूजा भर भक्तों की भारी भीड़ होती है।

टीबी खोज अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

मधुबनी : राजनगर प्रखंड अंतर्गत आज शनिवार को कस्तूरबा गांधी विद्यालय एवं पंचायत सरकार भवन सिमरी में टी०बी० खोज अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमे सैंकडों मरीजों की चिकित्सीय जाँच हुई एवं दवा दी गई। साथ ही 14 संदेहास्पद मरीजों का टी बी जाँच सैम्पल लेकर, प्राथमिक स्वास्थ केंद्र राजनगर भेजा गया।

लगातार हो रहे मूसलाधार बारिश होने के बावजूद भी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी तत्परता दिखाई। वहीं प्रखंड के स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मियों को हौसला बढ़ाने एवं अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए ज़िले से सीडीओ डॉ० आरके सिंह भी पहुँच गए। इस कैम्प से लोगों में काफी ख़ुशी का माहौल देखा गया।

इस शिविर में मौजूद चिकित्सक, डॉ० डीके रॉय, डॉ० मृत्युंजय, फार्मासिस्ट रविन्द्र कुमार, सुमन कुमार, फस्टिलेटर ज़ोहरा खातून, आशा, ललिता देवी, सचीता देवी, लैब टेक्नीशियन मो० इस्मतुल्लाह (गुलाब) एवं  राजन कुमार आदि मौजूद थे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायत के मुखिया धीरेन्द्र पासवान, भोला मंडल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों नें सभी स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मियों ने भरपूर सहयोग किया।

एकदिवसीय रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

मधुबनी : समाजसेवी संस्था ब्लडपल्स ने एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर पंडौल के सामुदायिक भवन में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है। यह संस्था मधुबनी ही नहीं बल्कि पूरे भारत के हर जगहों ओर रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करती है और जरूरतमंदों को रक्त मुहैया करवाती है। उपरोक्त सभी जानकारी ब्लडपल्स संस्था के संस्थापक सदस्य अभिजीत सिंह ने दिया है।

2000 नेपाली शराब के साथ कार व बाइक जब्त

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड में भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ कार एवं बाइक जब्त किया गया है। बिस्फी पतौना ओपी थाना क्षेत्र से एक मारुती कार के साथ 2000 बोतल नेपाली शराब जब्त, शराब माफियो के साथ ड्राइबर भागने में रहे सफल।

शराब माफिया का पहचान सुपरमनी अन्य बिस्फी नवटोली निवासी के रूप में कर ली गई है। गिरफ्तारी हेतु पुलिस की छापेमारी जारी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहचाने गए शराब तस्कर बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी/कारोबार करता है। इस क्षेत्र में बेचने वाले शराब सब इसी के मिलिभगत से बिकता है।

पतौना ओपी अध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि ये एक कुख्यात शराब माफिया हैं। ये हाल ही में कुछ दिन पहले बिस्फी थाना क्षेत्र से कार सहित भारी मात्रा में शराब पकड़ा गया था, जिसमें मुख्य रुप से नामजद है। जिसमें गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

गुप्त सूचना मिला की एक कार से शराब ले लाया जा रहा है। जिसके बाद पतौना से पुलिसकर्मी दल-बल के साथ उक्त शराब के खेप ले जा रहे कार का पीछा किया गया। काफी पीछा करने पर देखा गया की शराब व्यापारी एक स्कार्पियो में बैठ आगे जा रहा था, और उसके पीछे एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल जिसका नंबर- BR32S 9422 है। उक्त बाइक से भी जा रहे शराब व्यापारी बाइक छोर भाग निकले, लेकिन बाइक को भी जब्त कर लिया गया। वहीं, पीछे से एक कार में भारी में मात्रा में शराब ले जाया जा रहा था, जो पुलिस की गाड़ी देख नागिनिया चौक के समीप शराब से लदे कार को छोड़ भागने लगा।

जिसे पतौना थाना के थाना अध्यक्ष विजय पासवान एवं आर०के० सिंह एवं दल-बल के साथ ड्राइबर सहित कार में बैठे कई लोगों को रगेटा गया, लेकिन बारिश और पानी से हुए कीचड़ होने के कारण शराब तस्कर/व्यापारी भागने में सफल हो पाए।

इस दौरान इसमें संलिप्त एक शराब तस्कर/व्यापारी को भी पहचान कर लिया गया। पतौना अध्यक्ष ने कहा की ऐसे शराब कारबारी को अब किसी सूरत में नही बक्सा जायेगा। ऐसे शराब तस्करो को तस्करी में नाकाम करना ही मेरा पहला कर्तब्य है।

ये गुप्त सूचना के आधार पर हुई करवाई बिस्फी थाना एवं पतौना ओपी थाना ने संयुक्त रूप से किया। जिसमे बिस्फी थाना अध्यक्ष उमेश पासवान, सुरेश चौधरी, ओपी अध्यक्ष विजय पासवान, एएसआई आरके सिंह, एएसआई उमेश पाण्डे एवं अन्य पुलिस दल के लोग मौजूद थे।

डीएम ने जल निकासी कार्यो का किया निरीक्षण

मधुबनी : जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा विगत तीन दिनों से मधुबनी जिला के शहरी क्षेत्र में हो रही लगातार वर्षापात से उत्पन्न स्थिति, जल जमाव एवं जल निकासी हेतु नगर नगर परिषद, मधुबनी द्वारा की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की गई एवं स्थल निरीक्षण किया गया।

स्थल निरीक्षण के क्रम में सुनील कुमार सिंह(अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी), रेणु कुमारी(प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन कोषांग,मधुबनी), आशुतोष कुमार(कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधुबनी), मनीष कुमार(वार्ड पार्षद) एवं नगर परिषद, मधुबनी के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

स्थल निरीक्षण के दौरान ऑफिसर्स काॅलोनी, मधुबनी, सदर अस्पताल, मधुबनी, जलधारी चौक, थाना चौक, 12 नं० रेलवे गुमटी, खादी भंडार, मधुबनी, स्टेडियम चौक, वाटसन कैनाल-राज कैनाल संगम स्थल एवं भच्छी स्थित जीवछ साईफन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में वाट्सन कैनाल एवं विभिन्न नालों में जलकुंभी जमा होने, कचरा के जमा होने से जाम की स्थिति पाई गई, जिससे पानी का बहाव धीमा पाया गया।

स्थल निरीक्षण के दौरान कुछ जगहों पर नगर परिषद, मधुबनी के कुछ कर्मियों द्वारा जे०सी०बी० मशीन की मदद से नाला की सफाई का कार्य करते हुए पाया गया, परंतु मजदूरों की संख्या काफी कम थी।

एक ही जे०सी०बी० मशीन से कार्य किया जा रहा था। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधुबनी के द्वारा बताया गया कि विभागीय जे०सी०बी० खराब है।

जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा स्थल निरीक्षण के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधुबनी को अविलंब 2-3 जे०सी०बी० से नाला की सफाई का कार्य प्रारंभ करने, मजदूरों की संख्या काफी कम होने के कारण 15-20 अतिरिक्त मजदूरों को विभिन्न स्थलों पर लगाकर कचरा की उड़ाही करने ऑफिसर्स काॅलोनी एवं सदर अस्पताल के पानी की निकासी हेतु सदर अस्पताल के नजदीक पंचवटी चौक, लाहोनगर चौक, खादी भंडार नाला की सफाई अविलंब कराने का निदेश दिया गया।

साथ ही उन्होंने निदेश दिया कि 12 नं० रेलवे गुमटी से लेकर भच्छी स्थित जीवछ साईफन तक वाटसन कैनाल की सफाई जे०सी०बी० मशीन एवं मजदूरों से कराना सुनिश्चित करें। जलजमाव से निपटने के लिए कई जगहों पर छोटी-छोटी योजनाओं को लेकर कार्य कराने की आवश्यकता प्रतीत हो रही है। ऐसे में कार्यपालक पदाधिकारी अविलंब योजनाओं को लेकर कार्य कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधुबनी द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्र में नाला उड़ाही एवं सफाई का कार्य लगातार कराया गया है, परंतु स्थल निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अधिकांश जगहों पर नाला उड़ाही एवं सफाई का कार्य सही ढ़ंग से नहीं कराया गया है, जिसके कारण पूरा शहर जलमग्न की स्थिति में आ गया है।

अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी को निर्देश दिया गया कि  निरीक्षण के दौरान दिए गए निदेंशों का अनुपालन कार्यपालक पदाधिकारी एवं सीटी मैनेजर द्वारा किया जा रहा है, इसका पर्यवेक्षक एवं जांच करते रहेंगे।

सुमित राउत