30 सितंबर : आरा की मुख्य ख़बरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

आरा विधानसभा क्षेत्र में क्या वापसी कर पाएगी बीजेपी

आरा : बिहार में जैसे-जैसे चुनाव करीब आता जा रहा है, राज्य में राजनीतिक पारा लगातार तेजी से बढ़ रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा भी कर दी गई हैं. कोरोना वायरस के बावजूद बिहार के नेता-मंत्री सड़कों पर उतरकर अपना-अपना प्रचार कर रहे हैं. राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी रणनीति के तहत तैयारियां शुरू कर दी हैं. बिहार के भोजपुर जिले में आने वाले आरा विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी तापमान चढ़ गया है. बिहार विधानसभा चुनाव के अखाड़े में एक तरफ जदयू-बीजेपी गठबंधन होगा तो दूसरी ओर विपक्षी दलों का महागठबंधन होगा. बता दें कि आरा विधानसभा सीट पर मौजूदा विधायक लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के मोहम्मद नवाज आलम हैं.

आरा विधानसभा क्षेत्र आरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस विधानसभा सीट का गठन 1951 में हुआ था. साल 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में आरा विधानसभा सीट पर RJD के मोहम्मद नवाज आलम ने चुनाव जीता था. मोहम्मद नवाज आलम ने बीजेपी के अमरेंद्र प्रताप सिंह को एक कड़े मुकाबले में 666 वोटों से हराकर चुनाव जीता था. मोहम्मद नवाज आलम को 70,004 वोट मिले थे तो अमरेंद्र प्रताप सिंह को 69,338 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, तीसरे स्थान पर CPI-ML(L) के कयामुद्दीन अंसारी रहे थे, उन्हें 5035 वोट मिले थे.

swatva

हालांकि इस बार नवाज आलम की उम्मीदवारी को कुछ दावेदारों से चुनौती मिल रही है. वहीं एनडीए फिर पुराने स्वरूप में है, लेकिन भाजपा के टिकट पर अमरेंद्र प्रताप सिंह के अलावा अन्य की भी नजर है. सिंह आखिरी बार चुनाव लड़ फिर जीत का सेहरा बांधना चाहते हैं, जबकि अन्य दावेदार उनकी ढलती उम्र को ले अपने लिए टिकट की आस में हैं. इनमें संदेश के पूर्व विधायक व प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर, गुड्डू सिंह बबूआन, जिला महामंत्री व सांसद आरके सिंह के प्रतिनिधि रहे ई. धीरेंद्र सिंह, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष हाकिम प्रसाद, शंभू चौरसिया के नाम की चर्चा है.

पिछला चुनाव दिनारा से लड़ने वाले झारखंड के पूर्व संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह की दावेदारी की भी चर्चा है. कांग्रेस की ओर से पूर्व विधान पार्षद डॉ. अजय कुमार सिंह एक बार फिर सक्रिय हैं. जाप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह व जाप के युवा प्रदेश सचिव अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव भी दावेदार हैं. भाकपा माले से पूर्व प्रत्याशी क्यामुद्दीन अंसारी, वार्ड पार्षद अमित कुमार बंटी समेत अन्य दलों के दावेदारों की भी आरा पर नजर है.

साल 2010 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अमरेंद्र प्रताप सिंह ने आरा विधानसभा सीट पर चुनाव जीता था. बीजेपी के अमरेंद्र प्रताप सिंह ने लोक जन शक्ति पार्टी के श्रीकुमार सिंह को 18940 वोटों से हरा दिया था. साल 2010 के विधानसभा चुनाव में आरा विधानसभा सीट पर तीसरे स्थान पर CPI-ML(L) की मीना तिवारी थीं. उन्हें 5314 वोट मिले थे.

2015 के विधानसभा चुनाव की सूची के अनुसार, आरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,01,310 वोटर्स हैं. जिनमें 1,65,479 पुरुष और 1,35,809 महिला वोटर्स शामिल हैं. बीते चुनाव में कुल 3,01,310 में से केवल 1,55,787 वोटरों ने ही मतदान किया था. 2015 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 51.7 फीसदी वोटिंग हुई थी.

कोईलवर में हुए मर्डर व गोलीबारी के मामले में 11 धराये,एक पक्ष से 22 दूसरे पक्ष से 9 पर प्राथमिक

आरा : भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के दुर्जनचक में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस गोलीबारी में एक बुजुर्ग 55 वर्षीय सियाराम राय की मौत हो गई थी। मृतक सियाराम राय दुर्जन चक निवासी श्यामदेव राय के बेटे थे। जबकि कई लोग जख्मी हो गए हैं। जिसको लेकर अफरा-तफरी का माहौल कायम था। इस मामले को भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने गंभीरता से लिया।इसके बाद उन्होंने छापेमारी करने का निर्देश दिया था ।छापेमारी के दौरान पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

गोलीबारी के मामले में कोईलवर के थानाध्यक्ष संजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम ने इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। भोजपुर के एसपी हर किशोर राय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस मामले में एक पक्ष से 22 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जबकि दूसरे पक्ष से 9 एफ आई आर दर्ज कराया गया है।। पुलिस अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। कोईलवर के थानाध्यक्ष संजय सिन्हा के नेतृत्व में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें जेल भेज दिया गया है। 9 नामजद लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.जिसमे 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उसमें दुर्जनचक निवासी रंजीत कुमार, वीरेंद्र राय, अमावस राय, साधु राय, ओमप्रकाश राय, बिजेंद्र राय,विजय राय, विनोद, अशोक राय, राहुल राय, रितेश है। इन सभी 11 को कोईलवर थाना के थानाध्यक्ष संजय सिन्हा के नेतृत्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एसपी हर किशोर राय ने अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल छापेमारी करने का निर्देश दिया है।

16 वर्षीय किशोर को दरवाजे पर लगी गोली

आरा : भोजपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। आरा में 16 वर्षीय किशोर को गोली लगी है। परिजनों ने गोली मारने की बात कही है। घटना टाउन थाना क्षेत्र के खारा कुआं के पास की है। युवक को हाथ पर गोली लगने की बात कही जा रही है। उसे इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया है जहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। फिलहाल गोली कैसे लगी इस बारे में अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। जख्मी के परिजनों के अनुसार वह अपने दरवाजे पर खड़ा था। इसी दौरान गोली मार दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना की पुलिस दलबल के साथ वहां पहुंची। इसके बाद मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि जिस किशोर को गोली लगी है उसका नाम अंशु कुमार है। जो तरी मोहल्ला खाराकुआ निवासी अंशु कुमार का बेटा है।

कार से 2 लाख, 57 हजार नकद व शराब बरामद

आरा : भोजपुर जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छापेमारी तेज कर दी गई है। नकदी के अलावा अवैध शराब की खेप जब्त की गई है। इसकी जानकारी जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने दी। सूत्रों के अनुसार पीरो अनुमंडल अन्तर्गत पीरो नगर के लोहिया चौक पर चलाये जा रहे वाहन चेकिग अभियान के क्रम में पीरो थाना की पुलिस ने एक चोरी की बाइक और एक कार से 2 लाख 57 हजार 5 सौ रुपये बरामद किया हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बरामद बाइक दो तीन दिन पूर्व ही पीरो प्रखंड कार्यालय के समीप से चोरी हुई थी। वाहन चेकिग में लगी पुलिस टीम को देख बाइक चोर सड़क के किनारे बाइक खड़ा कर फरार हो गए। वहीं वाहन चेकिग के क्रम में ही जब पुलिस ने एक कार की जांच की तो उसमें 2 लाख 75 हजार 5 सौ रुपये कैश बरामद हुआ। पुलिस ने कैश जब्त कर कार में सवार दो लोगों से कैश के बारे में पूछताछ की। लेकिन, कार सवारों द्वारा संतोषजनक जवाब नही दिए जाने के बाद पुलिस ने जब्त कैश की जांच शुरू कर दिया है।

दूसरी ओर, हसनबाजार ओपी पुलिस ने छापेमारी कर एक कार से 291 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। हालांकि, चालक फरार हो गया। इसके अलावा एक स्कार्पियो गाड़ी से तीन शराबियों को पकड़ा गया। इसे लेकर अलग-अलग केस दर्ज किया गया है। कार पर अंकित नंबर से धंधेबाजों को चिह्नित किया जा रहा है।

जदयू नेता पर हमले में गिरफ्तारी को रोहतास तक छापा

आरा : नवादा थाना क्षेत्र अन्तर्गत जगदेवनगर मुहल्ला में जदयू नेता प्रिस सिंह बजरंगी पर गोलियों से हमला करने तथा जदयू नेता के साथी प्रॉपर्टी डीलर मिथुन सिंह उर्फ उपेन्द्र सिंह की हत्या किए जाने के मामले में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उदवंतनगर के बेलाउर, सहार के एकवारी, गुलजारपुर, वंशीडिहरी, तरारी के भकुरा तथा रोहतास के कच्छवां गांव तक छापेमारी की गई। लेकिन, काफी प्रयास के बावजूद मुख्य आरोपित पुलिस के हाथ नहीं लग सके। वैसे पुलिस ने अपराधियों के करीबी चार संदिग्धों को उठाया है। एक अपाची बाइक भी जब्त की गई है।

एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर नवादा थाना इंस्पेक्टर संजीव कुमार के अलावा डीआईयू टीम को भी लगाया गया है। संदिग्धों से लगातार पूछताछ चल रही हैं। मालूम हो कि मृतक मिथुन सिंह के पिता रिटायर्ड दारोगा सीताराम सिंह के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में सुमन, बिट्टू, दीपक और ऋषी को नामजद आरोपी बनाया गया है। इसमें सुमन, बिट्टू, और ऋषी समेत अन्य पर गोली चलाने व दीपक पर धमकी दिए जाने तथा साजिश रचे जाने का आरोप है। मृतक के पिता ने घटना के मूल में भूमि विवाद बताया है।

पुलिस मोबाइल सर्विलांस समेत तकनीकी जांच की मदद से गिरफ्तारी के प्रयास में मंगलवार को पूरे दिन लगी रही। मौके से जब्त अपाची बाइक के बारे में भी छानबीन चल रही है। शूटरों के करीबियों को चिह्नित कर दबाव बनाया जा रहा है। सीमा से सटे यूपी के जिलों में भी नामजद बदमाशों की तलाश में टीम जुटी है।

इधर, पटना में इलाजरत गोली से घायल विष्णु नगर निवासी युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव प्रिस सिंह ने हमले को लेकर नवादा थाना में अलग से आवेदन दिया है। जिसमें सुमन तथा दीपक उर्फ दीपु पर समेत चार अपराधियों पर गोली चलाने का आरोप लगाया हैं। इसके अलावा जेल में बंद संतोष सिंह समेत एक ठेकेदार पर हत्या करने के लिए षड्यंत्र रचे जाने का गंभीर आरोप लगाया गया है। जदयू नेता के अनुसार उपरोक्त अपराधियों से खतरा बढ़ गया है। पूर्व में भी सुरक्षा के लिए गुहार लगाई थी ।इस बीच हत्या करने का साजिश रच दिया गया। जिसमें उनके साथी मिथुन की जान चली गई। जबकि, वे घायल हो गए।

राजा के पोखरा के पास कैसे गई 10 वर्षीय सिमरन की जान, पेड़ बना हैवान

आरा : भोजपुर का एक का स्थान जहां राजा का पोखरा के नाम से चर्चित है। जहां के किस्से काफी प्रचलित है,लेकिन आज इसी स्थान पर एक पेड़ हैवान बन गया। एक 10 साल की बच्ची की जान चली गई। पहले यह बता दे कि राजा का पोखरा कहां है तो राजा का पोखरा जगदीशपुर में पड़ता है। मंगलवार को पेड़ की कटाई हो रही थी, इसी दौरान अपने दरवाजे पर 10 वर्षीय बच्ची सिमरन खातून खड़ी थी। सिमरन खातून राजा के पोखरा निवासी मोहम्मद ज्ञासुद्दीन की बेटी थी। इसी दौरान अचानक पेड़ पहले पोल पर गिरा.इसके बाद पोल सहित पेड़ की टहनी बच्ची के शरीर पर आ गिरा। जिसके कारण सिमरन खातून की हालत गंभीर हो गई आनन-फानन में पेड़ हटाकर बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।लेकिन, रास्ते में ही सिमरन की मौत हो चुकी थी। सदर अस्पताल के चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया इस घटना के बाद परिजनों के चित्रकार से माहौल गमगीन हो गया उसकी मां नसीमा बेगम की हालत गंभीर हो गई।

संदेहास्पद स्थिति में युवक हुआ है जख्मी

आरा : अभी अभी गजराजगंज ओपी थाना क्षेत्र के बीबीगंज के समीप गोली लगने की बात युवक की सामने आ रही थी । उस मामले में कई पेच फंस गए हैं। दरअसल जख्मी युवक विक्की कुमार एवं उसके दोस्त जिस स्थल के बारे में जिक्र कर रहे है वहां पुलिस इन्वेस्टिगेशन में किसी भी तरह की गोलीबारी की घटना नहीं हुई है। पुलिस को इस मामले में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस मामले में भोजपुर एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर पुलिस ने छानबीन कराना शुरू किया। दरअसल जी से गोली लगी है वह वांछित युवक बताया जा रहा है।

संदेहास्पद मामले को एसपी ने जांच के निर्देश दे दिए हैं। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि खुद दोस्तों के साथ गोली लगी है या गोली लगी ही नहीं है। एसपी हर किशोर राय ने बताया कि मामला संदेहास्पद है युवक बेड कैरेक्टर का है।

राजीव एन अग्रवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here