Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

30 अक्टूबर : सारण की मुख्य ख़बरें

चित्रगुप्त पूजा समिति ने प्रतियोगिता में सफल बच्चों को किया पुरस्कृत

सारण : छपरा श्री चित्रगुप्त पूजा समिति के द्वारा स्थानीय रामलीला मठिया सह चित्रगुप्त मंदिर  परिसर में महीनों से चल रहे प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। जहां कई प्रतिभागियों ने अपना हुनर भी दिखाया। जिसमें आध्या देवी गायन वादन व नृत्य केंद्र से दर्जनों बच्चों ने हिस्सा लिया तथा अपने हुनर का जलवा विखेरा। आशीष कुमार मिश्रा व स्निग्धा मिश्रा ने गजल प्रस्तुत किया, वही तबले पर संगत राजेश मिश्र ने की।

इंपीरियल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने कई स्पर्धाओं में भाग लिया। जिसमे क्रॉस कंट्री दौड़ व साइकिल प्रतियोगिता में विजेता को पुरस्कृत किया। वही नृत्य तथा गायन में भी कई बच्चों ने हिस्सा लिया तथा अपना हुनर दिखाया। जिसमें अनीश सूर्यांश, निधि, शिवानी, निशी, तहसीन साथ ही ब्रजकिशोर किरण गार्डन स्कूलों के बच्चे ने हिस्सा लिया। वही मौके पर श्री चित्रगुप्त पूजा समिति के अध्यक्ष दुर्गेश नारायण सिन्हा, कार्यक्रम संयोजक नागेंद्र कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद श्रीवास्तव, मनीष कुमार सहित कइ सदस्यों ने समुहीक रूप सफल छात्रों को प्रमाण पत्र तथा मोमेंटो देकर समिति ने सम्मानित किया।

विधायक ने किया अलियर स्टैंड घाट का निरीक्षण

सारण : छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने लोक आस्था का महापर्व छठ के मद्देनजर अलियर स्टैंड छठ घाट का निरीक्षण किया। विधायक डॉ गुप्ता के साथ अंचलाधिकारी पंकज कुमार एवं नगर निगम के अधिकारी भी साथ मे मौजूद थे। विधायक ने घाटों की सफाई, सुरक्षा और स्वच्छता के संबंध में पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विधायक ने अधिकारियों को छठव्रतियों को किसी तरह की कठिनाई नहीं हो इसके लिए दिशा-निर्देश दिया। मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी को विधायक ने निर्देश दिया की जो छठ घाट बनाए जाते हैं, उसके लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध होने चाहिए।

डेंगू नियंत्रण के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन

सारण : छपरा जिला मलेरिया कार्यालय सभाकक्ष में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से डेंगू रोग नियंत्रण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में जिले में डेंगू रोग के नियंत्रण, इससे बचाव आदि के बारे में जानकारी दी गई।

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि डेंगू से बचाव ही इलाज से बेहतर है। डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है। यह बीमारी भी मच्छर के काटने से फैलता है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस बात के लिए जागरूक किया जाए कि वे सोते वक्त मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करें। अपने घर के आस पास जल जमाव व गंदगी ना फैलने दें। बुखार होने पर तत्काल रक्तपट्ट की जांच करानी चाहिए।

सीएस ने कार्यशाला में भागले रहे कर्मियों से कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों को इसके लिए आवश्यक रूप से जागरूक करें। घरों के पास साफ सफाई करने, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने सहित कई निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सीफार के एसपीएम रणविजय कुमार, रंजित कुमार, सरिता मलिक, अमन कुमार, गणपत आर्यन, जिला मलेरिया कार्यालय के मुस्तफा अंसारी, सुधीर सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

जिले में कुल 43 मरीज है :

जिले में कुल 43 डेंगू के मरीज पाये गये है। जिसमें 41 यहां के है और 2 मरीज बाहर के हैं। सरकारी अस्पतालों में 8 मरीज इलाजरत हैं। वहीं अन्य मरीजों का इलाज किसी निजी क्लिनिक या फिर बाहर के अस्पतालों हो रहा है।

सभी अस्पतालों में इलाज की सुविधा उपलब्ध :

जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू के इलाज की सुविधा उपलब्ध है। सदर अस्पताल में 5 बेड का वार्ड बनाया गया है। जिलास्तर से लेकर प्रखंडस्तर के अस्पतालों में इसका इलाज हो रहा है। इसके लिए प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अलग से डेंगू के लिए 2 बेड सुरक्षित भी किया गया है।

सभी अस्पतालों में आरडीटी कीट उपलब्ध :

सदर अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर डेंगू के मरीजों की जांच के लिए आरडीटी कीट उपलब्ध है। जहां आरडीटी कीट के माध्यम से डेंगू के मरीजों का जांच किया जा रहा है। वहीं इसके अलावां सभी पीएचसी पर अतिरिक्त 5-5 आरडीटी कीट रखने का निर्देश दिया गया है।

डेंगू से बचाव को लेकर हो रहा छिड़काव :

डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चल रहा है। जल-जमाव वाले जगहों पर एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक टीम को लगाया गया है।  डेंगू एवं चिकनगुनिया जैसे गंभीर रोग से निपटने के लिए जिले में रैपिड रेस्पोंस टीम का गठन किया गया है। जिला स्तर से लेकर सामुदायिक स्तर पर आम लोगों में इन रोगों के प्रति जागरूकता एवं ईलाज की सटीक जानकारी देने के साथ आपातकाल स्थिति में सक्रिय रहने की ज़िम्मेदारी इस टीम को दी गयी है।

मच्छरों से रहें सावधान :

डेंगू एवं चिकनगुनिया की बीमारी संक्रमित एडीस मच्छर के काटने से होती है. यह मच्छर सामान्यता दिन में काटता है एवं यह स्थिर पानी में पनपता है। डेंगू का असर शरीर में 3 से 9 दिनों तक रहता है। इससे शरीर में अत्यधिक कमजोरी आ जाती है और शरीर में प्लेटलेट्स लगातार गिरने लगती है। वहीँ चिकनगुनिया का असर शरीर में 3 माह तक होती है।  गंभीर स्थिति में यह 6 माह तक रह सकती है। डेंगू एवं चिकनगुनिया के लक्षण तक़रीबन एक जैसे ही होते हैं।

इन लक्षणों के प्रति सावधान रहने की जरूरत है

  • तेज बुखार, बदन, सर एवं जोड़ों में दर्द
  • जी मचलाना एवं उल्टी होना
  • आँख के पीछे दर्द. त्वचा पर लाल धब्बे/ चकते का निशान
  • नाक, मसूढ़ों से रक्त स्त्राव
  • काला मल का आना

 ऐसे करें बचाव

  • घर में साफ सफाई पर ध्यान रखें
  • कूलर एवं गमले का पानी रोज बदलें
  • सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें. मच्छर भागने वाली क्रीम का इस्तेमाल दिन में करें
  • पूरे शरीर को ढंकने वाले कपडे पहने एवं कमरों की साफ़-सफाई के साथ उसे हवादार रखें
  • आस-पास गंदगी जमा नहीं होने दें. जमा पानी एवं गंदगी पर कीटनाशक का प्रयोग करें
  • खाली बर्तन एवं समानों में पानी जमा नहीं होने दें
  • जमे हुए पानी में मिट्टी का तेल डालें

वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने डीएम को सौपा मांग पत्र

सारण : छपरा वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के एक शिष्टमंडल ने डीएम सुब्रत कुमार सेन से मुलाकात कर जनसंपर्क विभाग के प्रेस आमंत्रण पत्रों पर संबोधन में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ वेब मीडिया शब्द भी जोड़ने की माँग की। शिष्ट मंडल राष्ट्रीय महासचिव अमित रंजन के नेतृत्व में इस आशय का एक सूत्री माँगों का ज्ञापन भी डीएम को सौंपा। शिष्ट मंडल ने संगठन के उद्देश्यों के बारे में डीएम को अवगत कराते हुए माँग की कि जिला जनसंपर्क विभाग के स्तर पर जारी किए जाने वाले प्रेस आमंत्रण विषयक पत्रों पर प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक के साथ वेब मीडिया भी शुमार किया जाए। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इस बाबत जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को निदेशित किया।

समाहरणालय में मीडिया से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय महासचिव अमित रंजन ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वेब पोर्टलों/ न्यूज़ वेबसाइटों के लिए मानक तय कर उन्हें दी जा रही सरकारी विज्ञापन और अन्य सुविधाओं की जानकारी दी गई। डीएम को झारखंड में वेब पत्रकारों को प्राप्त सुविधाओं की भी जानकारी दी गई। राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि संगठन बिहार सहित अन्य राज्यों में भी वेब पत्रकारों की मान्यता, मान सम्मान और सुविधाओं के लिए वहाँ की सरकारों के साथ निरंतर संपर्क बनाए हुए है। छपरा चैप्टर के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय ने बताया कि डब्ल्यूजेएआई वेब पत्रकारों के हितों की रक्षा और इसे मानकीकृत करने के उद्देश्य से देश की एक मात्र निबंधित संगठन है।

छपरा चैप्टर के सचिव कबीर अहमद ने बताया कि डीएम को मयसाक्ष्य बताया गया कि जिले के अन्य सरकारी विभाग जनसंपर्क विभाग को जब प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया को आमंत्रित करने का पत्र भेज रहे हैं तो वहीं जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा वेब मीडिया शब्द हटा दिया जा रहा है।  कोषाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि वेब मीडिया के अधिकारों के लिए संघर्ष की शुरुआत छपरा से हो चुकी है जिसे अंजाम तक पहुँचाये बिना डब्ल्यूजेएआई शांत नहीं बैठने वाली। शिष्ट मंडल में छपरा चैप्टर के संयुक्त सचिव जीतेन्द्र कुमार और हिमालय राज आदि मौजूद रहे।

गरीब बच्चों के बीच लड्डू वितरित कर मनाया पर्व

सारण : छपरा शहर के 44 नंबर ढाला के पास रवि टूल्स स्टोर की तरफ से छोटे और गरीब बच्चों के बीच लड्डू का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में छपरा शहर के समाज सेवा के कार्यो में रहे रोट्रैक्ट क्लब ऑफ छपरा सिटी के टीम मेंबर भी शामिल थे। रोट्रेक्टर अभिषेक कुमार जायसवाल (अध्यक्ष), रोट्रेक्टर संकेत रवि, रोट्रेक्टर सृष्टि प्रिया, रोट्रेक्टर पूजा गुप्ता शामिल थे।

रवि टूल्स स्टोर के मालिक रविशंकर कुमार ने कहा कि वह हर साल अपने परिवार के साथ तो हर त्योहार मनाते ही है। लेकिन इस बार उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों के साथ मिलकर इस त्योहार मनाया। रविशंकर कुमार ने बताया कि आज उन्हें बहुत खुशी मिली है। इस नेक काम को करने के बाद। आगे भी ऐसे कार्यो के लिए रोट्रेक्ट क्लब ऑफ छपरा सिटी के अध्यक्ष से आग्रह किया।