बाइक सवार को घेर रुपए छीन की पिटाई, एक की स्थिति गंभीर
नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र के मुरहेना आहर के पास बहादुरपुर पंचायत के म्हारा गांव निवासी जागो राजवंशी अपने बेटे की शादी के लिए जेवरात खरीदने अपने मित्र सत्यनारायण राम के साथ मुरहेना बाजार जा रहे थे।
इसी दौरान मुरहेना बाजार से पहले आहर के पास 6 की संख्या में पहले से घात लगाकर बैठे युवकों ने बाइक को रोकने की जबरन कोशिश किया। बाइक को रोक लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी। दोनों के जेब में जबरन हाथ डालकर पैसा निकालने की कोशिश करने। लगे जब विरोध किया तो दोनों पर लाठी-डंडे बरसाना शुरू कर दिया मारपीट के दौरान सतनारायण राम बुरी तरह से जख्मी हो गए वही जागो राजवंशी को भी मार लगी लेकिन वह किसी तरह अपने परिजनों को फोन किया तब तक लोग उनके पास पहुंचते तब तक उनके पास रहे 20 हजार रुपए छीन कर सभी लोग वहां से भागने में सफल रहे। परिजन के पहुंचते ही दोनों को खून से लथपथ उठाकर अनुमंडल अस्पताल रजौली में भर्ती कराया जहां दोनों को प्राथमिक उपचार किया गया। सतनारायण राम की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई थी जिसे सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है।
जागो राम ने रजौली थाने में लिखित आवेदन देकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें मुरहेना टोला कासियाडीह के विक्की कुमार,प्रिंस कुमार, दिनेश प्रसाद, राहुल कुमार, संजीव कुमार, नीतीश कुमार के विरुद्ध छेड़छाड़ और मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी।
लक्ष्मी पूजा के अवसर पर रेबरा में मेला का आयोजन
नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड क्षेत्र के रेबरा गांव में बुधवार को लक्ष्मी पूजा के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने मां लक्ष्मी की प्रतिमा पर प्रसाद चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना की। आकर्षक परिधान में सजी धजी महिलाओं और बच्चों की टोली ने देर रात तक मेले का लुत्फ़ उठाया।
मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिये कई आकर्षक खेल की व्यवस्था के साथ कुश्ती का भी आयोजन किया गया। जिसमें देवसपुरा के पहलवान कुशेष कुमार प्रथम, निमी के पहलवान शीपुल कुमार व तृतीय स्थान लेमबुआ गांव के मंटू कुमार प्राप्त किया।
इन पहलवानों को पूर्व जिला पार्षद मंटन सिंह ने 1,500 रुपए का पुरस्कार एवं ट्रॉफी दिया। वही दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले निमी गांव के पहलवान शिपुल कुमार को थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने 1,100 रुपए व शील्ड दिया। वहीं तीसरे स्थान पर लम्बुआ गांव निवासी पहलवान मंटू कुमार को मुखिया शंकर कुमार ने 500 रुपए नकद व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। वहीँ मेले में चाट, पकौड़ी, चाउमिन आदि के स्टॉल लगाए गए थे। इन दुकानों पर काफी भीड़ देखी गयी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा पूजा कमेटी के सदस्य मुस्तैद दिखे।
दंगल प्रतियोगिता में पठानकोट क़े पहलवान बग्गा ने मारी बाजी
नवादा : जिले क़े मेसकौर प्रखंड स्थित लाटो यादव इंटर विद्यालय क़े खेल मैदान में बुधवार क़ो दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में नवादा जिला समेत देश क़े कोने-कोने से आए पहलवानों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन क़ो देखने क़े जिलेभर से हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे।
दंगल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पठानकोट क़े विजेता बग्गा खान तथा उपविजेता पंजाब क़े बब्बेर पठान, द्वितीय स्थान पर जम्मू काश्मीर क़े पहलवान राकेश कुमार विजेता एवं उपविजेता बोकारो झारखंड क़े विपिन कुमार एवं तृतीय स्थान पर चैली क़े प्रमोद यादव विजेता एवं उपविजेता लक्ष्मी बिगहा क़े बनवारी यादव हुए।
कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण मेसकौर प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद एजाज आलम, मेसकौर मुखिया रामानन्द प्रसाद, पंचायत समिति लव कुमार क़े हाथों पुरस्कार दिया गया। जिसमें चान्दो यादव, विपत यादव, कैलाश यादव ने उल्लेखनीय भूमिका निभाया। दंगल प्रतियोगिता का ग्रामीणों ने खूब लुप्त उठाया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पुरस्कार वितरण सभा क़ो संबोधित करते हुए कहा किसी प्रकार का प्रतियोगिता से व्यक्ति क़ो ऊर्जावान बनाता है औऱ संघर्ष करने की प्रेरणा मिलता है। उन्होंने कहा यह खेल दाव एवं पैंतरे का खेल है जिसमें पहलवानों क़ो ताकत से नहीं दाव से मात दिया जाता है।
उन्होंने आयोजकों क़ो धन्यवाद देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजन से लोगों में दंगल एवं अन्य खेलो क़े प्रति रुचि जागेगी।
लग्जरी वाहन से विदेशी शराब बरामद
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने फतेहपुर मोड़ के पास लग्जरी वाहन से अधिक मात्रा में देशी-विदेशीशराब बरामद किया है। मौके पर वाहन छोड़ शराब तस्कर फरार होने में सफल रहा है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि झारखंड की ओर से आ रही मारुति की वैगन आर गाड़ी न0 -एच आर 26Q 7743 फतेहपुर मोड़ के समीप वाहन के खराब हो गयी। फतेहपुर मोड़ के समीप एसॢएसबी कैंप के जवानों के द्वारा शराब लदी वाहन को देख अकबरपुर थाने को सूचना दे करवाई हेतु थाने भेजा गया। जांच के क्रम में 10 कार्टून विदेशी शराब, 500 पीस देशी पाउच बरामद किया गया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
शराब की खेप बरामद होने से रजौली समेकित केन्द्र की पोल खुल गयी है। धड़ल्ले से शराब की तस्करी की जा रही है। शराब तस्कर बेखौफ है अपना काम कर रहे हैं।
डीएम ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
नवादा : लोक आस्था का महापर्व छठ को देखते हुए जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बुधवार को अपने अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से छठ घाटों का निरीक्षण किया।
घाटों के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि घाटों की साफ-सफायी पर विशेष ध्यान दिया जाय और प्रकाश की समुचित व्यवस्था करायी जाय। व्यवस्थायें ऐसी बनायी जाय कि किसी छठव्रती को कोई परेशानी नहीं हो। सभी लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रसन्नचित होकर छठ पूजा करें। वहीं डीएम ने अधिकारियों को घाटों की साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा के इंतजाम पर कई निर्देश दिया।
इस अवसर पर डीएम ने कहा कि बिहार और क्षेत्र के लिए छठ एक महापर्व है और यह आस्था के पर्व को लेकर प्रशासन के द्वारा किसी तरह की कमी नहीं रखी जाएगी। छठ घाटों की साफ-सफाई अथवा सुरक्षा की व्यवस्था सभी बिंदुओं पर प्रशासन अभी से पहल करते हुए बेहतर करने का प्रयास कर रही है।
डीएम ने की कौशल विकास की समीक्षा
नवादा : समाहरणालय कार्यालक्ष कक्ष में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बिहार कौशल विकास मिशन के आलोक में गठित जिला कौशल विकास समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसका मुख्य उद्देश्य जिला कौशल विकास मिशन द्वारा विभिन्न विभागों को दिये गए लक्ष्यों जिसके अन्तर्गत बेरोजगारों की प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराने के दिशा में कार्यां का मूल्यांकण, अनुश्रवण एवं से संबंधित है।
जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने सभी विभागों द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण एवं रोजगार प्रोग्राम के बारे में लोगों के जागरूकता की अभाव को दूर करने पर बल दिया साथ ही इन प्रशिक्षण प्रोग्राम को होर्डिंग/फ्लैक्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर बन्द पड़े प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्र की जांच नोडल पदाधिकारी करें तथा जल्द से जल्द उसे चालू करायें ताकि युवाओं को योजना का लाभ मिल सके। डीएम कौशल कुमार ने कहा कि जिला कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत किये गए कार्यां का मासिक प्रतिवेदनप्रत्येक माह में उपलब्ध करायें।
जिला पदाधिकारी ने जिला कौशल विकास समिति को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य के कुछ जिले जिनमें कौशल विकास योजनाअच्छी तरह से संचालित हैं उनके मॉडल को समझते हुए कार्य प्रगति में लायें। साथ ही युवाओं के ट्रेनिंग के साथ-साथ प्लेसमेंट पर भी ध्यान दें।
बैठक में उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद देवेन्द्र सुमन तथा अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित है।
शिक्षक के घर का ताला तोड़ जेवर समेत दो लाख की चोरी
नवादा : नगर के वार्ड नंबर-02 स्थित नवीन नगर मोहल्ला में एक शिक्षक के घर का ताला तोड़कर सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने जेवरात समेत दो लाख की संपति उड़ा दी। दीपावली को लेकर शिक्षक अपने घर में ताला बंद कर परिजनों के साथ अपने पैतृक गांव रोह प्रखंड के सीतापुर गए हुए थे। शिक्षक का भांजा प्रवीण कुमार दंगल देखने हरिश्चंद्र स्टेडियम में जा रहा था। इसी बीच उनके घर का टूटा हुआ ताला पर नजर पड़ा। इसके बाद उसने अपने मामा को मोबाइल से सूचना दिया।
बताया जाता है कि रोह प्रखंड के सीतापुर गांव निवासी रंधीर कुमार गायत्री परियोजना इंटर विद्यालय कौआकोल में कार्यरत हैं। शहर के नवीन नगर मोहल्ला में भी उनका अपना आवास है। जहां पूरे परिवार के साथ रहते हैं। शिक्षक रंधीर कुमार ने बताया कि दीपावली पर्व को लेकर अपने परिजनों के साथ पैतृक गांव सीतापुर गए थे। मेरा भांजा मोबाइल से सूचना दिया कि घर का ताला टूटा हुआ है।
सूचना मिलने के बाद अपने परिजनों के साथ वापस आया तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा था। घर के अंदर रखा समान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। इसके साथ ही आलमीरा का ताला टूटा हुआ था। अलमीरा में रखा 4 भर सोना एवं 50 भर चांदी का जेवरात गायब पाया गया।
उन्होंने बताया कि जेवरात समेत दो लाख की संपति की चोरी हुई है। इस संबंध में शिक्षक द्वारा नगर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई है।
सीनियर में नीतीश व मारुति व जूनियर में प्रमोद ने मारी बाजी
नवादा : नगर के गोवर्धन पूजा समिति नवादा के तत्वावधान में गोवर्धन पूजा के अवसर पर हरिश्चंद्र स्टेडियम में मंगलवार को विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो देर रात संपन्न हुआ। अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने की।
प्रतियोगिता के दौरान नवादा, नालंदा व शेखपुरा जिला के पहलवानों ने भाग लिया। दंगल शुरू होते ही हरिश्चंद्र स्टेडिम में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। दंगल देखने के लिए काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान सीनियर व जूनियर दो समूह में दंगल कराया गया।
रेफरी धनराज कुमार एवं रामविलास यादव द्वारा स्टेडियम में पहलवानों को सबसे पहले नियम की जानकारी दी गई। इसके बाद दंगल की शुरूआत की गई।
राजद जिलाध्यक्ष ने बताया कि सीनियर समूह में 16 एवं जूनियर समूह में 62 पहलवान शामिल हुए। सीनियर में कोल्हाबिगहा गांव के नीतीश यादव व मारुति यादव संयुक्त विजेता बना। जूनियर में प्रमोद यादव विजेता एवं गोंदापुर का बब्लू यादव उपविजेता बना। उन्होंने बताया कि सीनियर विजेता को 16-16 हजार रूपये एवं जूनियर विजेता को 11 हजार रूपये देकर पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही जूनियर उपविजेता को 51 सौ रूपये देकर पुरस्कृत किया गया।
मौके पर बिनोद यादव, रामलखन यादव, सुरेंद्र यादव, विक्रम यादव, अशोक यादव, मथुरा यादव, विजय चौधरी, रामबालक यादव, बाल्मिकी यादव, संजय यादव, शैलेंद्र यादव,नंदकिशोर वाजपेयी, प्रो.जितेंद्र यादव,कृष्णा यादव, ब्रजेंद्र कुशवाहा, तरुण राजवंशी समेत सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
आशीष कुमार बने दंगल प्रतियोगिता के प्रथम विजेता
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के इंटरनेशल जर्रा बाबा स्व राघव परिवार की ओर से 68वा दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वारिसलीगंज कोल्हापुर के पहलवान आशीष कुमार ने पंजाब के पठान कोर्ट के पहलवान बॉबी खान को कड़ी टक्कर दिया और अंततः निर्णय समिति और दर्शकों के निर्णय के आधार पर आशीष को प्रथम विजेता घोषित कर गुजराती भैंस विधायक प्रकाश वीर, जिला पार्षद अध्यक्ष पिंकी भारती ने दिया।
द्वितीय पुरस्कार झारखंड, बोकारो के बिपिन यादव पहलवान ने विराज के सतीश यादव को कड़ी टक्कड़ देकर विजेता घोषित हुए। जिसे थानाध्यक्ष मोहन कुमार व बीडीओ अखलेश कुमार ने सोना का मेडल देकर पुरस्कृत किया। वहीं तीसरा पुरस्कार के लिए अंतिम जोड़ी प्रमोद कुमार चेली और दीपू यादव अएमा गांव निवासी बराबरी पर रही। जिसे मुखिया संघ के अध्यक्ष राम लखन यादव एवम् पूर्व मुखिया सह राजद के वरिष्ठ कार्यकर्ता बालेश्वर प्रसाद यादव ने 25 सौ नगद के साथ चांदी का मेडल दिया।
मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सह समाज सेवी बिनोद कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य मथुरा प्रसाद, अरविंद कुमार, पैक्स अध्यक्ष ललन चौधरी, रेफरी अर्जुन यादव विजय यादव प्रहलाद कुमार और नरेश यादव शिक्षक, बिंदेश्वरी यादव, विजय प्रसाद, मुसाफिर चौधरी, डॉ के के चौधरी, अंचल अधिकारी ठू िइयाएन उरांव, विशुंदेव राम, संजय यादव, चांदो प्रसाद, भुनेश्वर यादव, मनोज कुमार, समेत करीब 26 हजार दर्शक के साथ दर्जनों जनप्रतिनिधि एवम् समाज सेवी उपस्थित थे।
दीपक जलाने गई युवती से दुष्कर्म का प्रयास
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के अकौना पंचायत की महिला नगर गांव में सोमवार की संध्या करीब सात बजे चौंका देने वाली घटना को अंजाम दिया गया।
13 वर्षीया युवती ने परिजनों के कहने पर नए घर में दीपक जलाने गई थी कि अचानक गांव के तीन मनचले ने युवती को पकड़कर छेड़खानी करने लगा। काफी चीखने और चिल्लाने के बाद ग्रामीण और परिजनों ने दौड़ा तो सभी आरोपी घर छोड़ फरार हो गए।
बता दें इसके पूर्व भीता गांव के युवकों ने बधार गयी चार किशोरियों के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था जिसके विरोध में थाने का घेराव किया गया है।