30 नवंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

दो दोस्तों ने सफलता का लहराया परचम

सारण : छपरा कहते हैं, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलो से उड़ान होती है और इसे चरितार्थ कर दिखाया है सारण जिले के मढ़ौरा प्रखंड अंतर्गत बरदहिया गांव निवासी कमलेश व पप्पू ने। उनका मानना है कि गांव हो या शहर मन में लगन हो तो कोई कार्य सफल होता है। ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य परिवार में पले बढ़े कमलेश व पप्पू ने बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही सफलता प्राप्त की है।

उनका मानना है कि प्रतिभा जगह और सुविधा की मोहताज नहीं होती। अपनी मेहनत के दम पर भी सुविधा विहीन लोग कामयाबी के शिखर को छु लेते है और अब इसे शत प्रतिशत चरितार्थ करके दिखाया है, प्रखंड के बरदहिया गांव के रहने वाले सामान्य परिवार दिलीप सिंह व पुष्पा देवी के पुत्र कमलेश कुमार सिंह व उनके बचपन के ही साथी पप्पू कुमार, जो बरदहिया के ही कृष्ण पंडित व कांति देवी के पुत्र है।

swatva

चार वर्ष पूर्व तक गांव के गलियों में चहलकदमी करने वाले दोनो युवकों के मन में समाज के लिए कुछ करने की ईच्छा ऐसी जगी कि फिर एक निश्चय ने उसकी दुनिया ही बदल दी I अपने सपने को पूरा करने के लिए यूपी के बीएचयू से एलएलबी की पढाई पूरी कर जहां कमलेश अभी वर्तमान में यूजीसी नेट जेआरएफ क्वालीफाई कर बंगलोर में एसोसिएट प्रोफेसर है तो पप्पू गांव में ही रहकर घरेलू कार्य करते हुए अपनी तैयारी मे जुटे रहे पहले से ही देश के सर्वोच्य नयायालय में गरीबों के हक और न्याय की लड़ाई का सपना रखने वाले कमलेश व पप्पू को अब न्यायायिक सेवा में सफलता से उनके इरादे को अब मंजिल हासिल हो गई है।

शुरू से ही मेधावी रहे कमलेश व पप्पू ने एक साथ गांव के ही मध्य विद्यालय व गांधी स्मारक उच्च विद्यालय, बरदहिया से अपनी प्रांरभिक शिक्षा ग्रहण की तो छपरा के जेपीयू से कमलेश जहां विज्ञान संकाय तो पप्पू कला संकाय से अपनी स्नातक की डिग्री प्राप्त की। दोनो युवकों के परिजन ग्रामीण गृहस्थ परिवार से तालुकात रखते हैं और इन्ही सिमित संसाधनों से अर्थ अर्जित कर दोनो युवकों को भी पढाई के लिए बनारस के बीएचयू भेजा. दोनो युवक सामान्य परिवार से है घर के साथ साथ अपनी पढ़ाई व सपने को पुरा करने का लक्ष्य मन में था।

इसी लक्ष्य से दोनो युवकों का जीवन बदलता गया और परिजन द्वारा मुश्किल हालात में भी रूपया भेजते देख कुछ अलग करने के लिए मेहनत में जुट गये  कमलेश बीएचयू से एलएलबी करने के बाद एलएलएम करने के लिए बैंगलोर चले गए और इसी बीच यूजीसी नेट में जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालीफाई किया और एसोसिएट प्रोफेसर बने, तो पप्पू भी बीएचयू से ही एलएलबी करने के बाद अपनी मेहनत एवं सेल्फ स्टडी से बिहार न्यायायिक सेवा परीक्षा में जुट गए फिर एकसाथ दोनो युवकों ने सफलता पाकर माता पिता को खुशियों की बड़ी सौगात दी है।  कमलेश व पप्पू ने सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है। जिन्होंने स्वयं परिवार के भविष्य संवारने के लिए संघर्ष कर संघर्षशील पथ पर बढ़ने के लिए प्रेरक बने। इस सफलता से गांव से लेकर शहर तक बधाई देने वालों का तांता लग गया जिसमें रिबेल के निदेशक विक्की आनंद, भंवर किशोर, धर्मेन्द्र रस्तोगी पत्रकार, रूपेश कुमार, निखिल शाही, साकेत श्रीवास्तव, सुधीर कुमार चुनचुन व अन्य शामिल है।

प्राचार्य के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ धरना

सारण : छपरा बनियापुर प्रखंड के लोकमहाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की धरना प्राचार्य के आश्वासन के बाद समाप्त हो गई। प्रचार्य द्वारा महाविद्यालय के कर्मचारियों का अनुदान राशि 15 दिनों के अंदर देने का आश्वासन दिए। जिसके बाद महाविद्यालय के कर्मियों की धरना समाप्त हो सकी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक लोकमहाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अनुदान राशि नहीं मिलने के कारण पिछले चार दिनों से अपनी मांग को लेकर धरना पर बैठे हुए थे। जिसके कारण महाविद्यालय के छात्रों की पढ़ाई भी पूर्णतः बाधित हो गई थी। लेकिन धरना के चार दिनों बाद जब जब विद्यालय कर्मियों की धरना समाप्त हुई तो स्थिति सामान्य हो सकी। जिसमे अनुदान वितरण में बिलंब का कारण विश्वविद्यालय के पत्र की गरबरी बताई गई। बताया गया कि विश्विद्यालय द्वारा दिए गए निर्देश में स्थायी कर्मचारियों को अनुदान राशि देने का निर्देश दिया गया है।

इसके अलावा भी विश्विद्यालय के द्वारा तीन पत्र और भी दिए गए है। जिससे कोई स्पष्ट निर्देश नहीं मिल पाया है। इसी के कारण अनुदान की राशि लंबित है। जिसके संबंध में महाविद्यालय के सचिव व एम एल सी सच्चिदानंद राय ने बताया कि जेपी विश्विद्यालय से स्पष्ट निर्देश मंगा गया है। आनेके बाद भुगतान कर दी जाएगी। प्रचार्य योगेंद्र पांडेय ने भी बताया कि विश्वविद्यालय से इसके लिए निर्देश मंगा गया है।

कूएं में डूबने से हुई रसोइए की मौत

सारण : छपरा डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिराग मिडिल स्कूल के परिसर में कुएं में डूबने से एक रसोइए की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों तथा थाने के द्वारा मृतक परमात्मा प्रसाद को किसी तरह कुए से निकाला गया। पुलिस ने बड़ी को पोस्टमार्टम कराया। बताया जाता है कि मृतक के परिवार के बारे में कोई सूचना या जानकारी नहीं मिलने के कारण पुलिस को ही दाह संस्कार करना होगा।

बस व एंबुलेंस की आमने-सामने की टक्कर में दर्जनों घायल

सारण : छपरा गरखा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर के समीप एंबुलेंस और बस के आमने-सामने की टक्कर में लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिसमें दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल है। घायलों को गढ़खा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

बताया जाता है कि घायल परिवार अपने पुत्र को पटना से इलाज करा कर वापस लौट रहे थे। इसी बीच यह दुर्घटना हो गई जहां घायलों में माना खातून, चांदनी खातून, मुराद हुसैन, राजा बाबू, बबलू कुमार शामिल है। वहीं घटना के सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा जांच में जुट गई है।

युवाओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के प्रति किया जा रहा जागरूक

सारण : छपरा समाहरणालय के भवन में उप विकाश आयुक्त सारण के आदेशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी योजना सह लेखा पद पर कार्यरत मीना कुमारी एवं समग्र शिक्षा से अमरेंद्र कुमार गोंड के नेतृत्व में जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ व्यापक पैमाने पर युवाओं में जागरुकता फैलाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का निर्माण छपरा जंक्शन रेलवे-स्टेशन के उत्तर दिशा में रतनपूरा बिनटोली में किया गया है। मौके पर उपस्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के प्रबंधक कौशिक कुमार सिन्हा के साथ बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के प्रबंधक मो. फरहान आलम तथा शिक्षा ऋण स्वीकृति के लिए बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के प्रबंधक सच्चिदानंद चैधरी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ योजना से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के तहत स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई के लिए बिहार सरकार द्वारा अधिकतम 4 लाख रुपये की शिक्षा ऋण मुहैया की जा रही है।

इस योजना का क्रियान्वयन अक्टूबर 2016 से हो रहा है। लेकिन कतिपय कारणों से जिला का लक्ष्य पूरा नही हो पा रहा है जिसके लिए सभी महाविद्यालयों एवं डिग्री कॉलेजों में जाकर जागरुकता फैलाने के लिए जिले से विशेष दल का गठन किया जा रहा है जो निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रस्तावित स्थल पर पहुंचकर संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में युवाओं को विस्तृत जानकारी देंगे एवं योग्य अभ्यर्थियों को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, सारण में पहुंचकर लाभ प्राप्त करने से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों तथा पूरी प्रक्रिया की जानकारी देंगे।

पुल निर्माण के लिए सांसद ने मंत्री को लिखा पत्र

सारण : छपरा-थावे रेलखंड में मढौरा के रजगांवा में बहुआरा हाल्ट के समीप सुल्तानपुर वितरणी के नहर पर एक पथीय सेतु निर्माण के लिए स्थानीय सांसद सह प्राक्लन समिति के सदस्य राजीव प्रताप रूडी ने राज्य के जल संसाधन मंत्री संजय झा को पत्र लिखा है। इस पथ के निर्माण की मांग स्थानी स्तर पर काफी दिनों से उठाई जा रही थी।

एक पथीय सेतु के निर्माण से दर्जनों गांवों के लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी। राज्य के जल संसाधन मंत्री को भेजे गए पत्र में सांसद ने लिखा है कि मढ़ौरा प्रखंड के रजगांवा के समीप छपरा -थावे रेल खंड (बहुआरा हाल्ट के उत्तर) के पुल संख्या-14/भी ढाला संख्या-12/सी, के निकट सुल्तानपुर वितरणी नहर पर एक पथीय सेतु निर्माण हेतु विभाग से 3272384-रुपये का भुगतान करने के लिए रेल प्रशासन द्वारा कहा गया है।

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर वाराणसी द्वारा कार्यपालक अभियंता सारण नहर प्रमंडल को सरकारी सहमति पत्र के साथ ही सेतु निर्माण के लिए राशि 3272384-रुपये उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया था। स्थल का संयुक्त निरीक्षण भी सीनियर इंजीनियर (वर्क्स) एन आई आर छपरा एवं रवि कुमार सहाय अभियंता सारण नहर डिविजन छपरा द्वारा दिनांक 31 मई 2018 को किया जा चुका है। जिसपर एक पथीय सेतु का निर्माण रेलवे प्रशासन द्वारा कराया जाना है। पत्र के आलोक में रेलवे विभाग को सहमति पत्र प्रदान करते हुए 3272384-रुपये की राशि उपलब्ध कराई जाय। सांसद के इस जनसरोकारी कार्य के लिए स्थानीय नागरिकों सहित भाजपा के मनोज सिंह, शंभु प्रसाद सिंह, धनंजय शर्मा ने प्रसन्नता प्रकट किया है।

दिसंबर से ऑन लाईन पॉश मशीन से होगा राशन का वितरण

सारण : छपरा राशन की कालाबाजारी पर अब पूरी तरह से नकेल लगने जा रही है। अब दिसंबर माह से ही उपभोक्ताओ को ऑन लाईन पॉश मशीन से राशन का वितरण किया जाएगा। इसे लेकर सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित प्रखंड आपूर्ति कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को शहर व ग्रामीण क्षेत्र के इलाको से पहुंचे दर्जनो जनवितरण विक्रेताओ को प्रशिक्षित कर पॉश मशीन का वितरण किया गय।

जिसके लिए हैदराबाद के लिंकवेल टेलिसिस्टम कम्पनी से बुलाए गए मास्टर ट्रेनर प्रियरंजन गोरोई व रोहित कुमार वर्मा ने जनवितरण विक्रेताओ को पॉश मशीन से वितरण का डेमो प्रदर्शित कर प्रक्रिया पर विस्तार पूर्ण चर्चा की। ट्रेनरो ने बताया कि इसका इस्तेमाल बहुत ही आसान है यह बिल्कुल एक एण्ड्राएड फोन  की ही तरह काम करता है इसमे उपभोक्ता का आधार नम्बर फीड करते ही वितरण से संबंधित उसके सभी विवरण स्क्रीन पर आ जाता है। कितनी यूनिट है और उसे कितना राशन दिया जाना है। सब कुछ ऑन लाइन हो जाता है।

उपभोक्ताओं को पीओएस मशीन में थंब इंप्रेशन और चेहरे का ऑनलाइन मिलान होने के बाद राशन वितरण के साथ ही उठाव का एक स्लिप भी स्वतः जेनरेट हो जाता है जिसे उठाव के साथ ही डीलर उपभोक्ता  को दे देंगे।  वही इस मौके पर एमओ राजीव कुमार ने बताया कि  जिन उपभोक्ताओं का थंब इंप्रेशन व चेहरे का मिलान नहीं होगा उनके राशन की डीलर कालाबाजारी नहीं कर सकेगे शेष बचे राशन  डीलर को वापस करना होगा। एमओ ने बताया कि सदर के शहर व देहात के लगभग सभी जनवितरण विक्रेताओ को प्रशिक्षित कर पॉश मशीन उपलब्ध करा दिया गया है जो दिसम्बर माह से ही काम करने लगेगा।

फिल्म फेस्टिवल में युवाओं की भागीदारी के लिए कैंपेनिंग शुरू

saran film festivalसारण : छपरा की धरती पर पहली बार होने जा रहे सारण अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। आज से समारोह की टीम ने युवाओं के बीच में अपनी कैंपेनिंग शुरू कर दी है। युवाओ की भागदारी के लिए कैंपेनिंग की जा रही है, ताकि युवा इस सांस्कृतिक बदलाव से जुड़ें। फेस्टिवल डायरेक्टर छपरा के अभिषेक अरुण ने इस पूरे आयोजन की ज़िम्मेदारी अपने कंधे पर ली है और इसकी तैयारी उन्होंने पिछले एक साल से हीं शुरू कर दी थी।

उन्होंने ने बताया कि ये आयोजन मेरा आयोजन नहीं है बल्कि पूरे छपरा और सारण ज़िले का है मैंने बस एक सपना देखा था  उसे पूरा आप सब कर रहे हैं यहाँ के सारणवासी कर रहे हैं सभी का भरपूर प्यार मिल रहा है और सबने इसे सराहा भी है जिससे जो बन पड़ रहा है वो आगे बढ़कर मदद कर रहा है उम्मीद है कि ये आयोजन ज़रूर सफल होगा।

इस समारोह में कुल 8 देशों से फिल्में आयीं हैं जिनमें से कुल 40 फिल्मों का प्रदर्शन यहाँ किया जाएगा। कुछ विशेष फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग भी की जाएगी। कुल 50 मेहमान हमारे सारण की धरती पर आने वाले हैं जिनमें 3 विदेश के हैं। आयोजन का प्रमुख आकर्षण हैं मशहूर सिने कलाकार और सारण की शान आखिलेंद्र मिश्र वो इस आयोजन में बतौर ब्रांड एम्बेसडर दो दिनों तक यहाँ मौजूद रहेंगे तथा युवाओं के सामने अपनी बातें भी रखेंगे।

फ़िल्म क्रिटिक और लेखक मनोज भावुक फ़िल्मकार धीरज मिश्र  फ़िल्म स्कालर अमृत गांगर जो कि इस आयोजन में ज्यूरी के रूप में हैं ये सभी अतिथि आयोजन के दौरान उपस्थित रहेंगे। स्पेशल स्क्रीनिंग की फिल्मों को लेकर हिमाचल प्रदेश से डा देव कन्या ठाकुर पुष्प राज ठाकुर श्रीनगर से गुल रियाज़ मुम्बई से कमलेश मिश्र छपरा और मुम्बई के संदीप कुमार व छपरा व दिल्ली के जैनेंद्र दोस्त आदि की उपस्थिति भी यादगार होगी।

आयोजन में अधिक से अधिक लोगों और युवाओं को जोड़ने और आकर आयोजन देखने के लिए समारोह की टीम ने आज से कालेजों संस्थानों में जाना शुरू कर दिया है ताकि युवा इसमें अपनी भागीदारी दे सकें। वैसे तो सभी फिल्में अपने आप में खास हैं इस्राइल की फ़िल्म ’छिद्र’ आस्ट्रेलिया से फ़िल्म ’बघीरा’ बांग्लादेश की फ़िल्म ’एजुकेशन आन बोट’ ओडिशा की फ़िल्म ’कुकली’ महाराष्ट्र की फ़िल्म ’तरंग’ छतीसगढ की फ़िल्म ’बघवा’

झारखंड की फ़िल्म झरिया’ गुजरात से फ़िल्म ’खिड़कियाँ’ दिल्ली से फ़िल्म ’नो एग्जिट आदि। आज से शुरू हुई कैंपेनिंग एक्टिविटी अभी लगातार आयोजन तक चलेगी ताकि सभी सारणवासी इससे जुड़ सकें। आज के कार्यक्रम के दौरान फेस्टिवल डायरेक्टर अभिषेक अरुण के अलावा मोटिवेटर राकेश शांडिल्य तथा सोशलिस्ट भँवर किशोर शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here