छात्र संघ चुनाव में 3441 मतदाता करेंगे 21 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
मधुबनी : बेनीपट्टी प्रखंड के उच्चैठ स्थित कालिदास विद्यापति विज्ञान महाविद्यालय में कल होने वाले छात्र संघ मतदान की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है।
केंद्र के समीप सौ मीटर में धारा 144 की निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है, जो 2 दिसंबर परिणाम घोषणा तक लागू रहेगा। वही महाविद्यालय के विभिन्न भागों में तकरीबन 8-9 सीसीटीवी कैमरें लगाये गये है। कल 10 बजे पूर्वाहन से 4 बजे अपराह्न तक होने वाले मतदान में कुल 3441 मतदाता 21 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
एबीवीपी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
मधुबनी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् मधुबनी द्वारा डॉ प्रियंका रेड्डी के बलात्कार एवं निर्मम हत्या के विरोध में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर रॉय का पुतला फूखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते एबीवीपी जिला संयोजक अशोक कुशवाहा ने कहा कि तेलंगाना प्रशासन की निंद जब तक नहीं टूटेगी तब तक विद्यार्थी परिषद का शंखनाद नहीं रुकेगी।
वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ सुमन ने कहा कि इतने सख्त कानून के बाद भी ऐसी घटनाए दिन पर दिन बढती जा रही है। जिसके लिए सरकार को कुछ ऐसे कार्यक्रम चलाने चाहिए जिससे लोगों में महिलाओं के प्रति सम्मान बढे। कार्यक्रम में जिला संयोजक अशोक कुशवाहा, मिथुन गुप्ता, नगर मंत्री मुकेश यादव, छात्र नेता गोपाल कुशवाहा, अन्नू भारद्वाज, रत्नेश श्रीवास्तव, कृष्णा यादव, मनोहर साहु, ओम प्रकाश सिंह, रूबी कुमारी, दिपेन्द् कुशवाहा, मनजे कुशवाहा, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
डॉ शैलेश कुमार सिंह बने अंतराष्ट्रिय बहुभाषी जर्नल के प्रधान सह संपादक
मधुबनी : डीबी कॉलेज जयनगर में वाणिज्य विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. शैलेश कुमार सिंह को वैंकटेश्वरा समूह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बहुभाषी जर्नल का प्रधान सम्पादक (सह) व अंग्रेजी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. आनंद कुँवर, महाविधालय के प्रधानाचार्य एसोशिएट प्रोफेसर (डॉ.) नंद कुमार को सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किए जाने पर शिक्षको ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर प्रशन्नता व्यक्त किया।
प्रधानाचार्य डॉ नंद कुमार ने प्रशन्नता व्यक्त करते हुए कहाँ कि, वैंकटेश्वरा अंतराष्ट्रिय बहुभाषी जर्नल द्वारा डॉ. शैलेश कुमार सिंह को प्रधान सम्पादक (सह) मनोनीत किया जाना महाविधालय परिवार के लिए गर्व का बिषय है, इससे छात्र छात्राओं व शिक्षणेत्तर कर्मियों को शोध के क्षेत्र में प्रोत्साहन मिलेगा।
महाविधालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. संजय कुमार पासवान ने प्रशन्नता व्यक्त करते हुए कहाँ कि, डॉ. शैलेश पूर्व से ही शोध में तल्लीन रहते है, विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में उनके तीन दर्जन से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके है साथ ही दो दर्जन से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों मे शोध पत्र का पाठ भी किया है, जिसके लिए उन्हें इंडियन एशोसिएसन फार मैनेजमेंट डेवलपमेंट के द्वारा वर्ष 2018 में सर्वोच्च शिक्षक का सम्मान प्राप्त हुआ था।
डाॅ. शैलेश कुमार सिंह ने इस उपलब्धि का सारा श्रेय महाविधालय के यशस्वी प्रधानाचार्य डाॅ. नंद कुमार, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबन्धन संकाय के निदेशक प्रोफेसर हरे कृष्ण सिंह व मार्गदर्शक काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के प्रोफेसर एच.के. सिंह को देते हुए कहा कि गुरू के मार्गदर्शन व आशीर्वाद से ही सफलता की कामना की जा सकती है।
इस दौरान मुख्य रूप से प्रधानाचार्य प्रोफेसर नंद कुमार, डाॅ संजय कुमार पासवान, डाॅ शैलेश कुमार सिंह, अवध बिहारी यादव, डाॅ आनंद कुँवर, डाॅ ओम कुमार, डाॅ बुद्धदेव प्रसाद सिंह, डाॅ रंजना, डाॅ. कुमार सोनू शंकर, डाॅ. मो. मुन्ना, शिव कुमार, रेनु, ज्योति, प्रतिक्षा सहित दर्जनों अध्यापक, छात्र छात्राए और स्वयं सेवक उपस्थित रहें।
आप कार्यकर्ताओं शहर में निकाली रथ यात्रा
मधुबनी : आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को शहर में रथयात्रा निकाली। प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा की दयनीय हालत है।
व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त किए उन्होंने कहा कि अस्पताल जो मरीज का इलाज करता है, वह खुद बीमार है। सरकारी स्कूलों में लड़कों और लड़कियों के लिये शौचालय की व्यवस्था अलग-अलग नहीं है। बिजली की व्यवस्था लचर है। इन महकमा की दयनीय स्थिति को लेकर काफी छोभ व्यक्त करते हुए कहा कि जिसे शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य व्यवस्था देखनी हो वे देश की राजधानी दिल्ली से सीख लें।
उन्होंने कहा कि दिल्ली का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य और शिक्षा का जो दिल्ली ऐसे राज्य में मॉडल पेश किया है, उसको देखने के लिए कई देश और दुनिया से आदमी पहुंच रहे हैं। उसकी प्रचार-प्रसार करने पर उन्होंने असमर्थता व्यक्त करते हैं, कि इनका विकास देखकर और राज्यों में आम आदमी पार्टी की सरकार बन जाएगी।
बिहार के मुख्यमंत्री बराबर कहते हैं, कि न्याय के साथ समावेशी विकास पर धरातल पर इसके विपरीत दिख रहा है। क्या नीतीश कुमार का न्याय के साथ यही समावेशी विकास है। जहां के अस्पताल और शिक्षा की इतनी दयनीय स्थिति में है। उस राज्य में विकास की कल्पना करना बेमानी होगी।
मिशन इंद्रधनुष के तहत मीडिया कार्यशाला का आयोजन
मधुबनी : सदर अस्पताल मधुबनी के सभा कक्ष में आज शनिवार को सधन मिशन इन्द्रधनुष अभियान पर एक मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में बताया गया कि मधुबनी जिले में दो दिसंबर से इस संबंध में एक अभियान चलाया जाएगा। बताया गया कि 13 प्रखंडो में अभियान चलाया जाएगा।
- जिले मे 2 दिसंबर से चलेगा अभियान
- 13 प्रखंडों मे चलेगा अभियान
- अभियान की जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
- 2600 शिशुओं एवं 498 गर्भवती को लगेगा टीका
जिला में नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती माताओं को प्रतिरक्षित किया जाएगा। इसके लिए 2 दिसंबर से जिला में सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 की शुरूआती होगी। इसको लेकर शनिवार को सदर अस्पताल के सभागार में मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई।
चार चरणों में होगा टीकाकरण :
इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसएस झा ने कहा अब नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती माताओं को भी प्रतिरक्षित किया जायगा। इसके लिए जिला में 2 दिसम्बर से सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 की शुरुआत की जाएगी। सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत चार चरणों में टीकाकरण पूरा किया जाएगा। प्रथम चरण 2 दिसंबर से 12 दिसंबर 2019 (टीकाकरण दिवस रविवार एवं राजकीय अवकाश को छोड़कर ) तक, 06 जनवरी से 16 जनवरी 2020 तक, 3 फरवरी से 13 फरवरी 2020 तक एवं 2 मार्च से 16 मार्च 2020 तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत पोलियो, टी.बी.,हेपेटाईटिस, इनफुन्जा टाइप बी, न्यूमोनिया, डायरिया, खसरा – रूबेला आदि रोगों का बचाव के लिए टीका लगाया जाएगा।
13 प्रखंडों मे चलेगा अभियान :
मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान जिले के 13 प्रखंडों में चलेगा. जिसमें बाबूबरही, विस्फी, घोघरडीहा, हरलाखी, खुटौना, लदनिया, लखनौर, लौकही, खजौली, मधेपुर, मधुबनी अर्बन ( रहिका ) फुलपरास एवं राजनगर को शामिल किया गया है।
2600 शिशुओं एवं 498 गर्भवती को टीका :
अभियान के दौरान 2600 टीका से वंचित शिशुओं एवं 498 गर्भवती माताओं को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य है। अभियान मे 164 प्रशिक्षत एएनएम को लगाया गया है. आशा एवं आंगनबाडी सेविकाओं को अभियान की सफलता के लिए समुदाय को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गयी है।
गतिविधियों काआयोजन :
इस अभियान के दौरान जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक सघन पर्यवेक्षण किया जाएगा. लोगों मे जागरूक लाने के लिए 208 माताओं की बैठक, 161 सामुदायिक बैठक, 107 मस्जिद से उद्घोषणा, 135 रैली, लाभार्थी के साथ 135 संवाद समारोह एवं पोस्टर, लीफलेट, होर्डिंग आदि गतिविधियां आयोजित की जा रही है। अभियान में बाल विकास, शिक्षा, पंचायती राज्य विभाग आदि का विशेष सहभागिता रहेगी तथा अभियान में सरकार के साथ साथ यूनिसेफ,डब्लूएचओ, केयर इंडिया, यूएनडीपी विशेष रूप से कार्य करेंगी।
इस आयोजन में सीडीईओ सह प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर आरके सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एसपी सिंह, डी आईओ डॉक्टर एसएस झा, यूनिसेफ के एसएमसी प्रमोद कुमार झा, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉक्टर आशीष वर्गीज और भी सीसीएम यूएनडीपी अनिल कुमार समेत कई डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद रहे।
विवाहोत्सव देखने भारत के कोने-कोने से जनकपुर पहुँच रहे श्रद्धालु
मधुबनी : भारत और नेपाल में बेटी-रोटी का संबंध है। ज्ञात हो कि यह संबंध भगवान राम और सीता के विवाहोत्सव से रह है। यह विवाहोत्सव हर साल मनाया जाता है। हर साल भारत के अयोध्या से बारात नेपाल के जनकपकुर जाती है। जिन-जिन रास्तों से होके जाती है, वहां लोग उस बारात में शामिल हो जाते हैं, सेवा-सत्कार और आतिथ्य करते हैं।
इस बार भी यह विवाहोत्सव मनाया जा रहा है। जिसको ले के हजारों की संख्या में लोग पूरे भारत देश से विवाहोत्सव में शामिल होने के लिए आते है। जिले के जयनगर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा है। लोग बस जनकपुर पहुंच विवाहोत्सव देखना चाहते हैं।
भूमि अधिग्रहण के लिए ग्रामीणों के साथ हुई बैठक
मधुबनी : दुल्लीपट्टी पंचायत के ग्रामीणों और किसानों को जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी और जयनगर एसएसबी के कमांडेंट अनुज कुमार के साथ अनुमंडल सभागार के समन्वय बैठक रखा गया था। इस बैठक में दुल्लीपट्टी पंचायत के करीब 50 ग्रामीण और किसान मौजूद थे।
ग्रामीणों का कहना था कि पहली बार जब 2007 में अधिग्रहण किया गया या फिर 2013 में किया गया हो, उनसे कभी सरकार ने पूछा तक नहीं और न ही उनसे इस मामले में जमीन के एवज में पैसे की बात की गई। उनका आरोप था कि यह अधिग्रहण सिर्फ कागज पर हुआ है, हमलोगों को कभी इस बात की जानकारी ही नही दी गयी।
वहीं जयनगर एसएसबी के कमांडेंट अनुज कुमार का कहना था कि आपलोग अभी सरकार से जो जमीन का मूल्य मिला है वो लेके जमीन अधिग्रहित करने दीजिए, बांकी का सरकार से बात करने के बाद विचार किया जाएगा।
इस पर ग्रामीणों ओर किसानों के वकील ने कहा कि सर एक बार हम ऐसा नही करेंगे, ओर अभी 2019 के वर्तमान मूल्य के हिसाब से आप हमारी जमीन अधिग्रहित कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इस मामले में सरकार और पंचायत के ग्रामीणों के बीच इस विवाद पर केस चल रहा है, जो न्यायालय में है अभी।
वहीं शंकर शरण ओमी ने बताया कि यह बैठक एसएसबी ओर ग्रामीणों को हो रही परेशानी के मद्देनजर बुलाई गई थी, पर ग्रामीण आज के मूल्य पर जमीन अधिग्रहण की बात कह रहे हैं, जो अभी संभव नही है।
फिलहाल जो भी हो पर इन सब के बीच हमारे देश के एसएसबी के जवान धूप, बारिश और आंधी या किसी विपदा में भी खुले आसमान के निचे रहने को मजबूर हैं, जिनकी सुध शायद सरकार भी नही लेती दिख पड़ रही है।
डीबी कॉलेज में एबीवीपी ने बाइक रैली निकाल किया जनसंपर्क
मधुबनी : ललितनारायण मिथिला विश्वविद्यालय में आगामी एक दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव होने वाले हैं। इसके मद्देनजर सभी छात्र संगठन अपनी शक्ति प्रदर्शन और जनसंपर्क कर रहे हैं। इसी क्रम में कल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपनी शक्ति प्रदर्शन करते हुए जयनगर शहर और जयनगर के आसपास गांव में दर्जनों मोटरसाइकिल के साथ रैली निकाली।
इस रैली को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धीरज साह एवं गोपाल राज सूरी के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में छात्र मौजूद थे। उन्होंने जय श्री राम के नारे के साथ रैली जयनगर गांव इस्तिथ बिहार के सबसे ऊंचे दुर्गा मंदिर परिसर से शुरू किया।
एनआरसी के मुद्दे पर शकील अहमद ने केंद्र सरकार पर बोल हमला
मधुबनी : पूर्व केन्द्रीय मंत्री शकील अहमद ने सर्किट हाउस में प्रेस को संबोधित करते कहा कि देश में एनआरसी के नाम पर भ्रम फैलाया जा रहा है। लोगों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है कि बंग्लादेश से लोग आ रहे हैं। ऐसे में अल्पसंख्यक बहुसंख्यक हो जाएंगे और बहुसंख्यक अल्पसंख्यक।
पूर्व मंत्री ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि जनता के पैसे से एनआरसी के नाम पर लड़ाने की बात नहीं होनी चाहिए। अभी जो आसाम में एनआरसी लागू हुई है, उसमें करीब 1220 करोड़ खर्च हुआ, पर परिणाम इतर निकला। 19 लाख में से छह लाख ही मुुस्लिम का आंकड़ा मिला। पर अब गृहमंत्री का बयान आया कि यह पूरे देश में लागू होगी। दुबारा आसाम में भी एनआरसी बनेगा। शकील अहमद ने कहा कि इस नाम पर देश की एकता और अखंडता को तोड़ने का षंडयंत्र हो रहा है।
गिरती अर्थव्यवस्था से लोगों को ध्यान हटाने के लिए इस तरह की बातें हो रही हैं। लोगों को भावनात्मक बातों से बड़गलाने की साजिश हो रही है। समाज को लड़ाने वालों से सजग होने की जरूरत है। देश में बेरोजगारी 45 वर्ष के आंकड़े को पार कर गई है। मोदी सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए इस तरह की बातें की जा रही है। अब आसाम में भाजपा के प्रति लोगों में गुस्सा है। उन्होंने जनता से पैनिक नहीं होने की गुजारिश की है।
इस मौके पर बेनीपट्टी विधायक भावना झा, पूर्व जिप अध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्र, अमानुउल्लाह खान, नलिनी रंजन उर्फ रुपन झा, जयकुमार झा सहित कई अन्य मौजूद थे।
गुप्त सूचना पर ट्रक से 104 कार्टन विदेशी शराब बरामद
मधुबनी : खुटौना थाना क्षेत्र के ख़ुशयालपट्टी गांव से पुलिस को एक गुप्त सूचना दी गई। सूचना में बताया गया कि एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब उतारी जा रही है। सूचना के अलोक में खुटौना थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दल-बल के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचे। पुलिस के पहुँचते ही शराब कारोबारियों में खलबली मच गई और वहां से भाग खड़े हुए। पुलिस ने 104 कार्टन शराब बरामद की और ट्रक को जब्त कर लिया।
बताया जाता है कि शराब की यह खेप पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी से लाई गई थी। फुलपरास-खुटौना सड़क के फुलकाही मुख्य सड़क से ख़ुशयालपट्टी ईदगाह के पास उतारा गया। ट्रक ड्राईवर जशवीर सिंह भटिंडा पंजाब के हरराही पुर का रहने वाला है, जिसे गिरफ्तार कर न्ययायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
फुलपरास एसडीपीओ सुनीता कुमारी प्रेस वार्ता में कहा की शराब कारोबारी के मोबाइल ट्रक में मिली है, जिससे कारोबारियों की पहचान हो गई है। तथा उसका नाम गोपनिय रखा गया है, साथ ही मोबाइल लोकेशन के आधार पर कारोबारियों को गिरफ्तार करने की बात कही। बरामद 104 कार्टन विदेशी आरएस 2496 बोतलें बरामद की गई।
नदी किनारे से मिट्टी काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद
मधुबनी : बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के सोहरौल सीमा के पास धौंस नदी के समीप एक निजी जमीन से मिट्टी काटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी। इस क्रम में जेसीबी मशीन का शीशे तोड़फोड़ की भी घटना घटित होने की बात सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले सोहरौल गांव निवासी मो. रहमत हुसैन के धौंस नदी किनारे स्थित निजी जमीन से उसी गांव के मो. उजाले के द्वारा जेसीबी के माध्यम से मिट्टी काट ट्रैक्टर के माध्यम से गांव की ओर लायी जा रही थी।
उजाले कुल दो कट्ठा रकबा जमीन खरीदी है, पर उसका अब तक विधिवत निबंधन नही हो सका है, जिसमें से वह मिट्टी कटवा रहे थे। जेसीबी से मिट्टी काटने के दौरान दोनों पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया। दोनों पक्षों में कहासुनी और गाली गलौज होने लगी और फिर मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गयी। इसी बीच जेसीबी मशीन का शीशा तोड़ दिया गया और अन्य प्रकार के भी तोड़फोड़ की गयी। तनाव अधिक बढ़ते देख ग्रामीणों ने बेनीपट्टी थाना पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर बेनीपट्टी थाना के एएसआई संजीत कुमार ने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच दोनों लोगों को समझा बुझाकर शांत किया पर विवाद पर अड़े रहने की स्थिति देख दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर ले लाए। बेनीपट्टी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा मामले की जांच की जा रही है। डेंगू बन रहा महामारी, लाख प्रयत्नों के बावजूद प्रकोप रुकने का नाम नही ले रहा। इंतेजाम नाकाफी हो रहे साबित।
डेंगू की रोकथाम में सारे प्रयास विफ़ल
मधुबनी : जयनगर में पिछले महीनों से डेंगू एक भयानक रूप अख्तियार कर लिया है। सैकड़ों की संख्या में लोग डेंगू का शिकार हुए है। आलम यह है कि पिछले हफ्ते इस महामारी से दो लोगों की जान चली गई है। लाख कोशिशों के बावजूद डेंगू की रोकथाम नहीं हो पा रही है।
जयनगर स्वास्थ विभाग, अनुमंडल अस्पताल डिपार्टमेंट एवं नगर पंचायत इसको लेकर पिछले कुछ महीनों से काफी सतर्क भी है। नगर पंचायत प्रतिदिन अपने फॉगिंग मशीन से फॉगिंग करवा रही है, वहीं अनुमंडल अस्पताल प्रबंधन इसके रोकथाम के उपायों और इलाज पर काम कर रहे हैं। जयनगर अनुमंडल प्रशासन भी कई जागरूकता कार्यक्रम करके लोगों के बीच इसकी जागरूकता फैला रही है।
पर यह सारे प्रयाश नाकाफी साबित हो रहे है। आज फिर से हर वार्ड में मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव किया जा रहा है। अनुमंडल अस्पताल के द्वारा डेंगू को लेकर मधुबनी सिविल सर्जन तक यहां का दौरा कर चुके हैं और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए हुए हैं।
सुमित राउत