Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

30 मई : सारण की मुख्य ख़बरें

डीएम ने अधिकारियों को किया सम्मानित

सारण : छपरा जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन अपने कार्यालय में आयोजित एक समारोह में लोकसभा चुनाव 2019 के सफल कार्य के बाद ईवीएम तथा वीवीपैट के सील में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी नदीम अहमद तथा डीआईओ श्री भगवान सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

टैंकर ने बाइक व साईकिल में मारी टक्कर

सारण : छपरा शहर के सलेमपुर चौक पर अचानक अफरा-तफरी तब मची जब शहर में चल रही सड़क निर्माण कार्य में लगे पानी वाले टैंकर, ट्रक से साइड लेने के क्रम में एक मोटरसाइकिल सवार तथा एक साइकिल सवार को धक्का मार दी। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कार इस घटना की जांच में जुट गई है।

मंडल कार की हुई सघन छापेमारी

सारण : छपरा डीएसपी सदर तथा एसडीओ लोकेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में छपरा मंडल कारा में घंटों चली छापेमारी जहां विभिन्न वार्डों का जांच किया गया।  इस छ्पेमारी में कोई आपत्तिजनक वस्तु प्राप्त नहीं हुई। छापेमारी दल में भगवान बाजार थाना प्रभारी, नगर थाना प्रभारी, मुफस्सिल थाना प्रभारी सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

कर्नाटक से आए अतिथि का गहना व पैसा लूट की हत्या

सारण : छपरा कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से आए अतिथि लक्ष्मी नारायण स्वामी को एकमा थाना क्षेत्र के फुचटी गांव के जितेंद्र तथा धर्मेंद्र ने जनता बाजार घूमने के बहाने ले जाने के बाद लाखों के गहने व पैसे लूट लिए व गला दबाकर हत्या कर दी। डेड बॉडी को झाड़ी में फेंक दिया, फुचटी निवासी बबलू प्रसाद के पुलिस में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने बबलू के पड़ोसी जितेंद्र तथा धर्मेंद्र को हिरासत में लेते हुए पूछ-ताछ की। पूछ-ताछ में उसने अतिथि लक्ष्मी नारायण की हत्या किए जाने तथा गहने लूटने की बात स्वीकारी। पुलिस ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सूचना दी। तथा बबलू के बयान पर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।

उप डंकघर से 50 लाख का गबन, जाँच टीम गठित

सारण : छपरा मोना चौक स्थित उप डाकघर में लाखों रुपए के गबन का मामला प्रकश में आया है। इस मामले में 3 सदस्यीय टीम जाँच के लिए गठित की गई है। बताया जाता है कि लगभग 50 लाख रुपए गबन किए जाने के बाद उपभोक्ता पिछले एक वर्ष से अधिकारियों और डांकघर का चक्कर लगा रहा है। अंत में उत्तर बिहार के जोनल अधिकारी अशोक कुमार ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तीन सदस्यीय जांच टीम को भेजा जो फ़िलहाल मामले की जाँच कर रही है।

जमीन के लिए बेटे को किया अगवा

सारण : छपरा मढ़ौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सलीमापुर गांव निवासी जयनारायण गिरी ने सवालिया गिरी सहित अन्य पर आरोप लगते हुए सीजीएम न्यायालय में मुकदमा दाखिल करवाया है कि 26 मई को उक्त लोग मेरे घर आए और अपने घर के समीप मेरे जमीन को रजिस्ट्री के लिए कहते हुए मेरे 7 वर्षीय पुत्र रितिक कुमार को पकड़ लिया तथा पिस्तौल दिखाते हुए उसे लेकर चले गए। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जब तक जमीन रजिस्ट्री नहीं करोगे तब तक तुम्हारा बेटा मेरे साथ रहेगा  और पुलिस को सूचना देने पर हत्या करने की भी धमकी दी। वहीं स्थानीय थाने में संपर्क किए जाने पर पुलिस ने टालमटोल करते हुए मामला दर्ज नहीं किया। सीजीएम न्यायालय ने आदेश दिया की प्राथमिकी दर्ज कर अभिलंब पुलिस रिपोर्ट दे।

10 अभ्यर्थी को मिला नियुक्ति पत्र

सारण : छपरा मुख्यालय स्थित डीआईजी कार्यालय से बिहार पुलिस के 10 अभ्यर्थियों को 2 दिन से चल रहे मेडिकल परीक्षण के बाद नियुक्ति पत्र डीआईजी विजय कुमार वर्मा के द्वारा प्रदान किया गया। वही बताया जाता है कि बिहार पुलिस के सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित 92 अभ्यर्थियों में से 11 महिला हैं। जबकि शेष अभ्यार्थी पुरुष हैं। जिनको कर्तव्य और दायित्व का निर्वाह की सलाह देते हुए डीआईजी ने नियुक्ति पत्र प्रदान की।

टेम्पू पल्टी एक की मौत, कई घायल

सारण : छपरा नयागांव थाना क्षेत्र के गोपालपुर महादलिचौक के पास अनियंत्रित टेंपो के पलटने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सोनपुर रेफरल अस्पताल भेजा गया। जहां मृतक की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी स्वर्गीय विश्वानंद श्रीवास्तव के पुत्र सुनील श्रीवास्तव के रूप में हुई है। मृतक के परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल देखा गया। वहीं घायलों की पहचान हसनपुर गांव निवासी नागेश्वर ओझा के पुत्र सुनील कुमार ओझा बताए जाते हैं। वही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने टेम्पू को जब्त करते हुए चालक पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।

पेट्रोलपंप से चालीस हजार की लूट

सारण : छपरा मशरख थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर स्थित ब्रह्मपुत्रा पेट्रोल पंप पर दो अपराधियों ने तेल लेने के बाद कैश काउंटर से खुदरा पैसा लेने के बहाने काउंटर पर पहुंचे और काउंटर में रखे 500 के  नोटों का बण्डल(चालीस हजार रूपए) झपट कर ले भागे। वही मौके पर मैनेजर अवधेश कुमार सिंह ने  जब उनका पीछा करना चाह तब तक लूटेरे फरार हो चुके थे। जबकि सूचना दिए जाने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पंहुच मामले की जांच करते हुए छानबीन में जुटी।