एबीवीपी ने जल संकट पर जतायी चिंता
गया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के आयाम स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट आयाम के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस को संबोधित करते हुए परिसद् के SFD(student for development) आयाम के प्रदेश सह सयोंजक मुकेश सिन्हा ने बताया कि परिषद हमेशा ही पर्यावरण एवं पशु पक्षियों के संरक्षण के प्रति संवेदनशील रहती है भीषण गर्मी व धूप के कारण पक्षियों का जीना मुहाल हो गया है। तालाबों एवं जलाशयों के जल सूख जाने के कारण पक्षियों का प्यास बुझाना भी असंभव हो गया है। प्यासी चिड़िया जल के बिना तड़प तड़प कर अपना प्राण त्याग रही है। ऐसी परिस्थिति में पक्षियों का जीवन संरक्षण मानव जाति का परम कर्तव्य है। इसके लिए परिषद के SFD आयाम एक सप्ताह तक जन जागरण अभियान चलाएगी तथा लोगों से अपील करेगी आप अपने अपने घरों के छत पर छायादार स्थान बनाकर मिट्टी के बर्तन में पानी तथा कुछ अनाज का दाना अवश्य रखें ताकि इनका प्रकृति में स्थान बना रहे। और पृथ्वी भी बची रहे। इस मौके पर जिला सोशल मीडिया प्रमुख अनिरुद्ध सेन, नगर सह मंत्री राजीव प्रकाश,पुर्व एसफडी प्रमुख संदीप कुमार, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ई-किसान भवन में खरीफ महाअभियान सह प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
गया : नगर प्रखण्ड के ई-किसान भवन में खरीफ महाअभियान 2019 सह प्रखण्ड स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उदघाटन करते हुए प्रखण्ड प्रमुख सुचिता रंजनी, युवा जदयू जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुशवाहा, आत्मा के कृषि निर्देशक शिवदत्त कुमार सिन्हा उपस्थियत थे। 16 पंचायतो के किसान सलाहकार, कॉर्डिनेटर और किसान भाई और महिलाएं उपस्थित थी। रंजीत कुशवाहा ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों की आय को दुगुनी करने के लिए काम कर रही है। प्रधानमंत्री किसान-सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को एक साल में 6000 रुपया दिया जा रहा है और शंकर हाइब्रिड धान पर बिहार सरकार प्रति किलो 100 रुपया अनुदान दिया जा रहा है। मक्का, अरहर का भी खेती खरीफ मौसम में किया जाता है। सहायक अनुसंधान पदाधिकारी संजय कुमार, कृषि सलाहकार सुदामा प्रसाद, कृषि पदाधिकारी बिजय रजक, भाजपा नगर प्रखण्ड महामंत्री अनिल सिंह बमबम कुमार, पंचायत समिति आदि उपस्थित थे।
राजीव प्रकाश