30 जून : सिवान की मुख्य ख़बरें

0
30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें

साऊदी से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव

सिवान : रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत राजपुर गाँव में साऊदी से लौट एक युवक को कोरोना पॉजिटिव होने मामला प्रकाश में आया है। खबर से पूरे गाँव में डर का माहोल बना हुआ है।

युवक 15 जून को सऊदी से आपने गाँव लौटा था तथा होंम क्वारंटाईन सेन्टर में रहा था। एक सप्ताह पूर्व जिला स्वास्थ्य विभाग ने 69 लोगो का सेम्पल जाँच में भेजा था । जाँच में युवक की कोरोना से संक्रमित रिपोर्ट पोजेटिव आई। प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमितो की संख्या लगातार बढने से लोगों में चिन्ता का विषय बनता जा रहा है वही अब तक रघुनाथपुर प्रखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल मिलाकर 50 पहुँच चुकी है वहीे राहत की बात यह है कि जिनमे से अधिकांश संक्रमित लोग ठीक हो कर सकुशल अपने-अपने घर लौट चुके है।

swatva

वही इस विषय में स्वास्थ्य प्रबन्धक एम आलम ने बताया कि युवक सऊदी से आया हुआ था जिसकी जाँच के लिए सेम्पल भेजा गया था जाँच में युवक को संक्रमित पाया गया जिसे सीवान से एम्बुलेंस द्वारा भेजा गया ।

बीटेक छात्र हत्याकांड में फरार आयकर निरीक्षक की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई

  • 18 जुलाई को फिर होगी सुनवायी

सिवान : लगभग बीस रोज पूर्व हुए बी टेक के छात्र हत्याकांड में मुख्य आरोपी आयकर निरीक्षक प्रसून पंकज की ओर से जिला एवम सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में अग्रिम जमानत की याचिका पर आज सुनवाई हुईं।फरार आरोपी आयकर निरीक्षक की जमानत याचिका को अधिवक्ता नवेन्दु शेखर दीपक एवम सुधीर कुमार वर्मा ने परिचालित किया ।इस मामले में अगली सुनवाई 18 जुलाई 20 को होगी।

विदित हो कि झारखंड के रांची का रहनेवाला बी टेक का छात्र हर्षित सिंह अपने दोस्त प्रीतम मिश्र से मिलने विगत 10 जून 20 को सीवान महादेवा स्थित उसके आवास पर आया हुआ था ।रात्रि में भोज पार्टी का आयोजन किया गया।पार्टी के दौरान प्रीतम के साथ उसके कमरे में रहनेवाले आयकर निरीक्षक प्रसून पंकज और हर्षित के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी होने लगी। जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गया।

इसी बीच प्रसुन्न पंकज ने अपने कुछ सहयोगियों को बुलाकर हर्षित की जमकर पिटायी कर दी जिसे दूसरे दिन उसकी मौत हो गई।इसी बीच प्रसुन्न पंकज कमरा छोड़कर फरार हो गया।प्रीतम ने दोस्त के मौत की सूचना उसके घर वालों को दी।पुलिस ने इस घटना में आयकर निरीक्षक प्रसुन्न पंकज एवम मृत हर्षित के दोस्त प्रीतम सहित लगभग आधा दर्जन लोगों को आरोपित कर मुकदमा दर्ज किया है।। पुलिस ने हर्षित के दोस्त प्रीतम मिश्र को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि आयकर निरीक्षक प्रसुन्न पंकज अभी फरार है।इधर आयकर विभाग ने प्रसून पंकज पर प्राथमिकी दर्ज होते ही विभागीय कार्रवाई करते हुए निलम्बित कर दिया है।

डॉ विजय कुमार पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here