30 जुलाई : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत परिवार नियोजन कैंप का हुआ आयोजन

सारण : जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत जिले के नगरा प्रखंड के रघुनाथपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें इच्छुक दंपतियों व लाभार्थियों के बीच परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों का वितरण किया गया। साथ हीं एएनएम के द्वारा परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों के बारे में जागरूक किया तथा परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। कैंप आने वाली महिलाओं को परिवार नियोजन के अस्थायी तथा स्थाई साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। परिवार नियोजन कैंप के दौरान बास्केट ऑफ चॉइस कंडोम, कॉपर-टी, अंतरा इंजेक्शन, छाया गोली आदि का निशुल्क वितरण किया गया।

पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में अधिक जागरूकता:

केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक प्रेमा कुमारी ने कहा कि सीमित परिवार बेहतर प्रजनन स्वास्थ्य के साथ खुशहाल परिवार की पहचान होती है। दो से अधिक बच्चे होने पर बच्चों की बेहतर परवरिश बाधित होती है। इसके लिए परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थाई साधनों को बढ़ावा देना जरुरी है। परिवार नियोजन के प्रति पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में अधिक जागरूकता दिख रही है। पुरुषों को भी परिवार नियोजन के प्रति जागरूक होने की जरूरत है । आप और हम सबको मिलकर जनसंख्या को स्थिर करना है। इसके लिए समय से परिवार नियोजन के साधनों का प्रयोग भी करना होगा। संसाधन सीमित होने पर हम अपने बच्चों की सही से देखभाल नहीं कर पाते हैं । आज के समय की माँग है कि बच्चे दो ही अच्छे. जितने अधिक बच्चे होंगे समस्याएँ उतनी ही जटिल होंगी।

swatva

परिवार नियोजन के साधनों को अपनाना जरूरी:

केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक प्रेमा कुमारी ने बताया सीमित परिवार बेहतर प्रजनन स्वास्थ्य के साथ खुशहाल परिवार की पहचान होती है। दो से अधिक बच्चे होने पर बच्चों की बेहतर परवरिश बाधित होती है। इसके लिए परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थाई साधनों को बढ़ावा देना जरुरी है। इसे ध्यान में रखते हुए स्लम बस्ती में लोगों को परिवार नियोजन के स्थायी उपाय जैसे महिला एवं पुरुष नसबंदी, प्रसव उपरांत नसबंदी और अस्थायी उपाय जैसे कंडोम, कॉपर-टी, आईयूसीडी, अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन, गर्भ निरोधक गोली आदि के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही परिवार नियोजन के साधन अपनाने पर सरकार द्वारा प्रदान की जा रही प्रोत्साहन धन-राशि के बारे में भी लोगों को बताया गया।

कोरोना से बचाव को दी गयी जानकारी:

परिवार नियोजन के साथ-साथ महिलाओं व पुरूषों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव तथा सावधानियों के बारे में जानकारी दी गयी। इससे बचाव के लिए मास्क का उपयोग, नियमित हाथों की धुलाई, सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।

दिनों दिन बाढ़ पीड़ितों की स्थिति हो रही ख़राब

सारण : पानापुर क्षेत्र में प्रलयंकारी बाढ़ की विभीषिका से कराह रहे लोगो की स्थिति दिन प्रतिदिन बदतर होते जा रही है। बाढ़ पीडि़तों ने बताया कि 2001 एवं 2017 में आयी बाढ़ से भी इसबार ज्यादा पानी आया है जिससे स्थिति और भयावह हो गयी है। बाढ़ का पानी पानापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के अलावे पीएचसी पानापुर एवं पानापुर थाने में भी प्रवेश कर गया है। बाढ़ के कारण पानापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय को तरैया के कन्या प्राथमिक विद्यालय शिफ्ट करना पड़ा है जिससे राहत एवं बचाव कार्य मे परेशानी हो रही है। बाढ़ के कारण जगह जगह विद्युत पोल उखड़ गए है जिससे पानापुर फीडर में विद्युत आपूर्ति मंगलवार की दोपहर से ही बाधित है।

जेई विवेक कुमार ने बताया कि उसरी चांदपुरा पीएसएस के द्वारा विद्युत सेवा बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। वही बाढ़ पीडि़तों के लिए चलाए जा रहे सामुदायिक रसोईघरों की व्यवस्था भगवान भरोसे चल रहा है ।प्रखंड के कई कम्युनिटी किचेन में दोपहर एक बजे तक बाढ़ पीडि़तों को भोजन नही मिला था। ऐसे अनेक कम्युनिटी किचेन सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गए है। वही हाईस्कूल कोंध भगवानपुर के मैदान में सीमावर्ती तरैया प्रखंड के लौवा एवं पीपरा गांव के दर्जनो लोग अपने बाल बच्चों एवं मवेशियों को लेकर शरण लिए है जिन्हें पूछनेवाला कोई नही है ।वही पानापुर बाजार में अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है जिसमे जरूरतमंदों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है ।इस बीच रसौली बिंद टोली एवं पानापुर तरैया मार्ग पर पानी भर जाने से प्रखंड मुख्यालय का तरैया एवं मशरक से सम्पर्क टूट गया है।

डीएम ने अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बच्चों को जाने से रोकने का दिया निर्देश

सारण : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को निदेश दिया गया है कि बच्चों को बाढ़ प्रभवित क्षेत्रों एवं पानी वाले गहरे स्थानों पर जाने से रोका जाय। गहरे तालाब, नहर, पईन एवं बाढ़ अच्छादित क्षेत्रां में डूबने की घटना सामान्य रूप से हो रही है। इसको लेकर चौकसी बरतने की आवश्यकता बतायी गयी है।

जिलाधिकारी के द्वारा अपील भी की गयी है कि लोग अपने बच्चों पर नजर रखें और उन्हें ऐसे स्थलां पर जाने से रोकें ताकि बच्चों की जिंदगी सुरक्षित रखा जा सके। प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन-सह-अपर समाहर्त्ता विभागीय जाँच के द्वारा बताया गया है कि सारण जिला के पाँच प्रखंड पानापुर, तरैया, मशरख, मकेर और अमनौर के कुल 36 पंचायत बाढ़ प्रभावित हुए हैं। इनमें 15 पंचायत पूर्ण रूप से तथा 21 पंयाचत आंशिक रूप से प्रभावित हैं। इन 36 पंचायतों के 159 गाँव प्रभावित हुए हैं। पानापुर के 10 पंचायत के 41 गाँव, तरैया के 13 पंचायत के 71 गाँव, मशरख के 8 पंचायत के 27 गाँव, अमनौर के तीन पंचायत के 12 गॉव तथा मकेर के 2 पंयाचत के आठ गॉव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। इन पांचों प्रखंडां में 169600 की आबादी तथा 6000 पशु बाढ़ से प्रभावित हुए है।

अपर समाहर्त्ता के द्वारा बताया गया है कि जिला प्रशासन के द्वारा राहत एवं बचाव के का कार्यों में तेजी लायी गई है। जिलाधिकारी के निदेश पर अभी तक 6800 पॉलिथीन सिट्स का वितरण कराया गया है। कुल 33 अस्थायी चापाकल तथा 52 शौचालयों का निर्माण कराया गया हैं। 101 नाव एवं 13 मोटर वोट का निरंतर परिचालन किया जा रहा है। कुल 41560 लोंगों को निष्क्रमित किया गया है जो ऊँचे स्थानां पर बनाये गये राहत षिविर में रह रहे हैं। उनके लिए 83 सामुदायिक किचेन चलायी जारही है। सामुदायिक किचेन में 41560 लोगों को भोजन कराया जा रहा हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रां 16 स्वास्थ्य केन्द्र खोले गये हैं। जहाँ अभी तक 419 लोगों का इजाल किया गया हैं। कुल 13000 हैलोजन की टैबलेट का वितरण कराया गया है। कुल पाँच पशु कैम्प खोले गये हैं जहाँ अभी तक 87 पशुओं का इलाज किया गया है।

बाबा मनोकामना नाथ मंदिर की मिट्टी राम मंदिर के लिए भेजा गया

सारण : अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए बाबा मनोकामना नाथ मंदिर कटरा नेवाजी टोला छपरा से जल और मिट्टी को भाजपा नेता प्राचार्य अरुण कुमार सिंह पुजारी महेश मिश्रा तथा अमीत मनु पांडेय से लिया गया। यह मिट्टी और जल 5 अगस्त को अयोध्या में राम जन्मभूमि शिलान्यास के समय पवित्र तीर्थ स्थल और धार्मिक पौराणिक मंदिरों का जल एवं मिट्टी अयोध्या पहुंचाई जाएगी। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के जिला संयोजक धनंजय कुमार के नेतृत्व में मंदिर के संस्थापक अरुण कुमार पुरोहित ने इस अवसर पर कहा 5 अगस्त 2 को छपरा के सभी मंदिरों में भगवान राम नाम का कीर्तन और सभी सनातन धर्मावलंबियों से अनुरोध है कि वे अपने घर में जाकर लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने परिवार के साथ श्री राम जय राम जय जय राम श्री राम जय राम जय जय राम का संकीर्तन करें औरशाम में अपने घर पर दीप जलाकर दीपावली मनाएं।

कॅरियर जंक्शन ने मात्र छह शो में ही कृतिमान किया स्थापित

सारण : कॅरियर जंक्शन अब अपने छठे एपिसोड को प्रसारित करने जा रहा है और सिर्फ 6 एपिसोड में ही इस शो ने नए कीर्तिमान हासिल कर लिए हैं। कॅरियर जंक्शन को शुरू करने का उद्देश्य ये है कि रोजगार के नए नए आयामों से लोगों को परिचित कराया जाये और युवाओं, विधार्थियों और उधमियों को सही दिशा-निर्देश और सलाह दिया जाये। अचीवर्स जंक्शन से प्रसारित इस शो के हर एपिसोड में अलग-अलग क्षेत्रों के एक्सपर्ट शिरकत करते हैं।

इसी कड़ी में इस सप्ताह 2 अगस्त, रविवार, शाम 2 बजे बतौर एक्सपर्ट हमारे स्टूडियो में शिरकत कर रहे हैं डॉ मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ (संरक्षक – माँ सायंस इंस्टिट्यूट & व्याख्याता – मांझी इंटर कॉलेज, सारण)। बातचीत का विषय है- कॅरियर विथ मैथमेटिक्स।

डॉ मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ सारण प्रमंडल के एक ख्यातिप्राप्त गणित के शिक्षक/व्याख्याता हैं जिन्होंने गणित के क्षेत्र में कई उपलब्धियां और पुरस्कार अपने नाम किए हैं। बचपन से ही अपने वर्ग एवं गणित में अव्वल रहने वाले डॉ मनोज संकल्प के कई शोध-पत्र विभिन्न राष्ट्रीय पत्रिकाओं में छप चुके हैं। इनकी पुस्तक Basic Mathematics विद्यार्थियों के बीच काफी प्रसिद्धि पाई है। डॉ मनोज संकल्प ने 1990 में माध्यमिक एवं उच्चत्तर माध्यमिक के विद्यार्थियों हेतु छपरा में माँ सायंस इंस्टिट्यूट की स्थापना की थी जो आज सारण प्रमंडल की एक सम्मनित शैक्षणिक संस्थान है।

मांझी इंटर कॉलेज में व्याख्याता के रूप में पदस्थापित डॉ मनोज संकल्प ने पिछले 32 वर्षों से सारण प्रमंडल में अपने सरल एवं मनोरंजक शिक्षण-पद्धति से विद्यार्थियों को गणित के लिए उत्साहित एवं प्रेरित करने का कार्य किया है। डॉ मनोज संकल्प अपनी बातों को रखने के लिए अमेरिका, जापान, सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैंड, नेपाल आदि देशों की यात्रा कर चुके हैं। इनके हजारों विद्यार्थी आज विश्व के विभिन्न कोनों में महत्वपूर्ण पदों पर काबिज हो सारण एवं बिहार का परचम लहरा रहे हैं।

सरल स्वभाव के डॉ मनोज संकल्प के एक जाने – माने मोटिवेटर भी हैं। इन्होंने सामाजिक कार्यों में अपनी कार्यकौशलता की वजह से विश्व के सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठन लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के कई बड़े पदों को सुशोभित किया है जबकि अखिल बिहार शतरंज संघ के लगभग 20 वर्षों तक कोषाध्यक्ष रहे हैं।

इस शो के एनर्जेटिक और सेल्फ मोटिवेटेड होस्ट अंशु दीक्षांत को तो आप सभी जानते हीं है। अंशु दीक्षांत मूल रूप से सिवान जिले के राजपुर गांव के रहने वाले हैं। अंशु पिछले 6-7 सालों से डिजिटल मार्केटिंग में काम कर रहे हैं। इन्होने भारत के बाहर Gulf Countries में डिजिटल मार्केटिंग का ट्रेनिंग भी दिया है। इसके अलावा, इन्होने डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में देश और देश के बाहर कई कंपनियों के लिए डिजिटल मार्केटिंग कंसल्टेंट के रूप में काम किया है।

तो आइए जुड़िये अचीवर्स जंक्शन के लोकप्रिय शो कॅरियर जंक्शन में इस रविवार दोपहर 2 बजे डॉ मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ से। डॉ मनोज गणित विषय में छात्रों को आ रही कठिनाइयों और इससे जुडी रोजगार की संभावनाओं और चुनौतियों पर इस शो के होस्ट डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट अंशु दीक्षांत के साथ बातचीत करेगें और आपके सवालों का जबाब भी देगें।

ज्ञातव्य है कि अचीवर्स जंक्शन स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज, सिनेमा, साहित्य, संगीत व लोकभाषा पर सफलता पूर्वक स्तरीय आयोजन करता रहा है। इस चैनल पर काव्य निर्झर, मैजिकल म्यूजिकल, प्रणव के प्रयोग, सास बहू और रीना रानी, अचीवर्स जंक्शन:सफर मनोज भावुक के साथ, तहत और तरन्नुम और भोजपुरी डायरी जैसे कार्यक्रमों को खासी लोकप्रियता मिली है।

2 अगस्त, रविवार, दोपहर 2 बजे इस प्रोग्राम को अचीवर्स जंक्शन के ऑफिसियल फेसबुक पेज (www.facebook.com/achieversjunction1/) एवं ऑफिसियल यूट्यूब चैनल (www.youtube.com/achieversjunction) पर लाइव देखा जा सकेगा।

कोरोना महामारी को ले भारतीय जनता युवा मोर्चा की वर्चुअल बैठक

सारण : भारतीय जनता युवा मोर्चा बिहार प्रदेश के एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए माननीय प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह ने आगामी कार्यक्रमों का विस्तार पूर्वक सभी पदाधिकारियों को जानकारी दी। जिसमें क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं जिले के प्रभारियों को विभिन्न कार्यों को लेकर दिशा निर्देश दिया गया। बिहार में बाढ़ और वैश्विक महामारी कोरोना पर गंभीर रूप से चर्चा की गई। युवा कार्यकर्ता किस प्रकार से जनसेवा में लगे हुए हैं उसकी सराहना की गई और इस महामारी में बिहार के विभिन्न जिलों में बीमारी से झेल रहे हैं उनसे समन्वय बनाकर उनको हर संभव सहायता करने के लिए प्रेरित किया गया। आगामी अपने जिले में विधानसभा वार बैठक करके वहां के कार्यकर्ताओं के साथ कोऑर्डिनेशन बनाकर विधानसभा वार वर्चुअल बैठक करने का दिशा निर्देश दिया गया।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के बिहार प्रभारी श्री राजेश गुप्ता जी ने कहा कि अपने जितने भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हैं उन्होंने इस वैश्विक महामारी में आगे बढ़ चढ़कर जिस तरह बिहार की जनता की सेवा में अपना सब कुछ त्याग कर निस्वार्थ भाव से सेवा करने का काम किया है वह सराहनीय है और अपने आप को सुरक्षित रख कर आगे भी वैश्विक महामारी को झेल रहे बिहार के आम जनता को मदद करने के लिए संदेश दिया और वैसे पदाधिकारियों से मिलकर फोन से बात कर अपने आस-पड़ोस प्रखंड के अस्पतालों का निरीक्षण कर वहां पर विधि व्यवस्था पर भी ध्यान रखने का निर्देश दिया यह भी बताया आने वाले चुनाव में हम सभी को अपने जिले में क्षेत्रीय पदाधिकारी जिला प्रभारी को मिलकर कोआर्डिनेशन बनाकर बैठक की तिथि निर्धारित करें और उस बैठक में भाग लेकर कार्यकर्ताओं को प्रदेश से मिली जिम्मेदारियों से अवगत कराएं बैठक का संचालन भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश के महामंत्री श्री संतोष कुशवाहा जी ने किया धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री धर्मेंद्र तिवारी ने किया जिसमें मैं रंजन यादव अपने वैशाली जिला के प्रभारी होने के नाते जो युवा कार्यकर्ता इस महामारी मे जन सेवा करते हुए अपना बलिदान दिये है उनके लिए हमने अपना सुझाव दिया और 2 मिनट का मौन धारण कर हम सभी कार्यकर्ताओं ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here