Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

30 जुलाई : सारण के प्रमुख समाचार

कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च

सारण : छपरा जिले के ईसुआपुर प्रखंड के डोईली गांव में नहाने के क्रम में हुई 7 बच्चों की मौत के बाद सारण जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में देर शाम एक कैंडल मार्च निकाला गया। इस मौके पर 2 मिनट का मौन रख बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस सभा में जयराम सिंह, नदीम अहमद, जितेंद्र सिंह सहित दर्जनों कांग्रेसी नेता शामिल हुए।

छपरा में भाजपा ने चलाया सदस्यता अभियान

सारण : भारतीय जनता पार्टी छपरा द्वारा शहर के साहेबगंज चौराहे पर संगठन पर्व सह सदस्यता अभियान 2019 चलाया गया। इसमें शहरवासियों को रसीद काटकर तथा मोबाइल से मिस कॉल कर सदस्य बनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला महामंत्री रंजीत सिंह ने सदस्यों को पार्टी की विशेषता बताई तथा सदस्यता ग्रहण करवाया। इस अवसर पर नगर सह सदस्यता प्रभारी सुशील जी, गुड्डू सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, अजीत सोनी, अजय गुप्ता, नंदन गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला प्रवक्ता शांतनु जी ने दी।

अनोखे तरीके से मनाया जन्मदिन

सारण : फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया भजौना मांझी के सक्रिय सदस्य अभय कुमार ने अपने जन्मदिन के दिन भजौना निःशुल्क शिक्षा केन्द्र पर बच्चों के साथ एक फलदार पौधा लगाकर अनोखे तरीके से बर्थडे मनाया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को भी बल दिया। इस अवसर पर केंद्र संचालक मनीष कुमार सिंह ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को एक अच्छे से अच्छे सोच के साथ रहना चाहिए। तभी हमारा देश फिर से एक बार सोने की चिड़िया का देश बन पाएगा। इस मौके पर सदस्य छोटन कुमार ,अनुराग कुमार , अनामिका कुमारी ,सुषमा कुमारी, अंकित कुमार , स्वीटी कुमारी और सभी बच्चे मौजूद रहे।

बाबा हरिहरनाथ मंदिर में स्काउट के बच्चों ने किया सेवा कार्य

सारण : छपरा में सोनपुर थाना क्षेत्र के श्री बाबा हरिहर नाथ मंदिर में आज सावन के दूसरे सोमवारी पर भारत स्काउट और गाइड के बच्चों ने पहलेजा घाट और बाबा हरिहर नाथ के मंदिर में सेवा कार्य किया। वही बच्चों के सेवा कार्य को देखते हुए SDPO ने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर टीम का नेतृत्व कर रहे एडवांस स्काउट मास्टर मनीष कुमार और अमरदीप कुमार सिंह ने अपने शब्दों से बच्चों को उत्साहित किया।

मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन

सारण : शहर के रामकृष्ण मिशन आश्रम छपरा में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव अति देवानंद महाराज, प्रोफेसर डॉ एस के वर्मा, पूर्व प्राचार्य के के द्विवेदी तथा राम दयाल शर्मा और अमन सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। इसमें युवाओं की समाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में उमड़ी छात्रों की भीड़ का रजिस्ट्रेशन टीम के सदस्यों द्वारा किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में 10वीं एवं 12वीं में 70% अंको से उत्तीर्ण छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में टीम के सदस्य क्षमा कुमारी, शिबू कुमारी ने देशभक्ति से लबरेज संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।

अभाविप ने सेल्फी विद कैंपस के लिए की बैठक

सारण : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छपरा ने आज स्थानीय कार्यालय में एक बैठक की। इसका मुख्य विषय सेल्फी विथ कैंपस यूनिट का महाअभियान था। बैठक को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय संगठन मंत्री धीरज जी ने कहा कि सेल्फी विथ कैंपस यूनिट अभियान के माध्यम से विभिन्न स्थिति, परिस्थिति से अवगत होने के लिए विद्यार्थी परिषद् सभी शैक्षणिक संस्थानों में जा रहा है। छात्रों से आग्रह है कि इस व्यवस्था परिवर्तन के लड़ाई में साथ दें। बैठक के बाद अभियान का स्टीकर , पर्ची एवं बैनर रिलीज किया गया । बैठक में मुख्य रूप से विभाग संयोजक रवि पांडेय, जिला विद्यार्थी विस्तारक अभिमन्यु कुमार, प्रदेश कार्यकारी परिषद् सदस्य अंकित कुमार सिंह, नगर मंत्री अपूर्व भारद्वाज, कला एवं संस्कृति प्रमुख प्रशांत कुमार सिंह, नगर सहमंत्री सुबोध शर्मा, कार्यालय मंत्री अमित कुमार, एकमा के नगर मंत्री रोहित पांडेय, सोशल मीडिया प्रभारी अंबुज कुमार, रिविलगंज के मीडिया प्रभारी राजा गुप्ता, विष्णु शरण तिवारी, सोनू कुमार, रितेश कुमार, रविशंकर चौबे, विशाल कुमार पांडेय, सुरजीत सिंह, आयुष कुमार,दुर्गेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

किशोरियों के बीच सेनेटरी पैड का वितरण

सारण : छपरा सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई “एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स” द्वारा “स्वस्थ बिटिया-सशक्त बिटिया” अभियान के तहत किशोरावस्था में होने वाले हार्मोनल असंतुलन विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन व जरूरतमंदो के बीच सेनेटरी पैड का मुफ्त वितरण किया गया। इस अवसर पर सारण के मढ़ौरा के आटा गाँव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय (बालक ) मे किशोरियो ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। स्वस्थ बिटिया-सशक्त बिटिया अभियान के इस कार्यक्रम की शुरुआत में शहर के महिला चिकित्सिका डॉ किरण ओझा ने किशोरियो के बीच सेनेटरी पैड वितरीत किया। शहर की महिला चिकित्सिक डॉ किरण ओझा ने कहा कि माहवारी स्वच्छता अपनाकर किशोरियां कई गंभीर बीमारियों से बच सकती हैं। उन्होंने कहा कि माहवारी के समय व्यवहार में परिवर्तन होना आम है। खुद को संतुलित भोजन और संयम के साथ रहने से व्यवहार परिवर्तन या चिड़चिड़ापन से बचा जा सकता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के कार्यक्रमो में शुरू से सहयोगी रौशनी ने कहा कि मढ़ौरा के आटा गाँव मे किशोरियो के लिए ऐसे कार्यक्रम होने से निश्चित परिवर्तन होगा,किशोरियों के लिए ऐसे कार्यक्रम क्रमबद्ध रूप से होते रहने चाहिए। कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्यों को बताते हुए सोशल सर्विस एक्सप्रेस के भवर किशोर ने बताया कि ऐंजल पैड बैंक ने मढ़ौरा के आटा गाँव में पिछले कार्यक्रम में जरुरतमंदो के बीच सेनेटरी पैड का मुफ्त वितरण किया था फिर एक महीने के अंतराल पर सेनेटरी पैड का मुफ्त वितरण किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्राचार्य तेरस कुमार,शिक्षक दसरथ राय,संतोष कुमार,कलावती देवी, सुनीता सिह आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

1 से 7 अगस्त तक मनेगा विश्व स्तनपान सप्ताह

सारण : बच्चों के सर्वांंगीण मानसिक एवं शारीरिक विकास में स्तनपान की भूमिका अहम होती है। शिशु के लिए माँ का दूध सर्वोत्तम आहार के साथ ही उसका मौलिक अधिकार भी है। स्तनपान को प्रोत्साहित करने के लिए जिले में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा। ‘बेहतर आज और कल के लिए- माता-पिता को जागरूक करें, स्तनपान को बढ़ावा दें’ को इस बार के विश्व स्तनपान दिवस की थीम बनायी गयी है । माँ का दूध जहाँ शिशु को शारीरिक व मानसिक विकास प्रदान करता है वहीँ उसे डायरिया, निमोनिया और कुपोषण जैसी जानलेवा बिमारियों से बचाता भी है। जन्म के एक घंटे के भीतर नवजात को स्तनपान शुरू कराने से शिशु मृत्यु दर में 20 प्रतिशत तक की कमी लायी जा सकती है। छह माह तक शिशु को केवल स्तनपान कराने से दस्त और निमोनिया के खतरे में क्रमशः 11 प्रतिशत और 15 प्रतिशत कमी लायी जा सकती है। लैंसेट की 2015 की रिपोर्ट से स्पष्ट होता है की अधिक समय तक स्तनपान करने वाले बच्चों की बुद्धि उन बच्चों की अपेक्षा तीन पॉइंट अधिक होती है, जिन्हें माँ का दूध थोड़े समय के लिए मिलता है। इसके अलावा स्तनपान स्तन कैंसर से होने वाली मौत को भी कम करता है। वही सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए स्तनपान बहुत जरूरी होता है। इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्तनपान के लिए सामुदायिक जागरूकता के लिए गतिविधियाँ चलायी जाएंगी। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों की स्तनपान पर क्षमता वर्धन एवं स्तनपान नीति को स्थापित करने वाले चिन्हित स्वास्थ्य केन्द्रों को सम्मानित करने के साथ स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्तनपान का सुदृढीकरण किया जाएगा।

बेटियों के लिए एक नई पहल शुरू

सारण : लाडली फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा एक अनूठी पहल करते हुए भारत के 50 व 10 अंतरराष्ट्रीय शहरों में भारत की संस्कृति व परंपराओं के माध्यम से बेटियों की शिक्षा स्वास्थ्य एवं उनके सशक्तिकरण हेतु समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से लाडली कन्या पूजन नाम से एक जन आंदोलन शुरू किया जा रहा है। इस जन आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा 09 अगस्त को बिहार के छपरा जिला में अवस्थित कोहबारवां गांव की बेटियों को पूर्ण विधि-विधान व गंगाजल से चरण धोकर पुष्प वर्षा सहित पूजन किया जाएगा। सभी को उपहार स्वरूप स्कूल बैग व संपूर्ण शिक्षा सामग्री दी जाएगी साथ ही साथ बेटियों के स्वास्थ्य सुविधाएं शिक्षा व समान अवसर प्रदान करने के लिए संकल्प लिए जाएंगे। ज्ञात हो कि इस गांव में अब तक कोई भी सरकारी या गैर सरकारी विद्यालय नहीं है। रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा एक निशुल्क विद्यालय संचालित किया जाता है।

6 लाख की लूट में दो गिरफ्तार

सारण : छपरा में भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भरत मिलाप चौक के समीप 26 जुलाई को दोपहर नगर थाना क्षेत्र के तेलपा निवासी हथुआ मार्केट के रेडिमेंट कपड़ा दुकानदार कुंदन कुमार तथा उसके साला रंजीत कुमार को मिर्ची पाउडर फेंक तथा पैर में गोली मारकर 6 लाख की लूट में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर घटना में संलिप्त दो अपराधी भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शिव बाजार निवासी मोहम्मद निजामुद्दीन का पुत्र मोहम्मद इमरान को पकड़ा गया है। उससे लूट के 1 लाख नगद बरामद किया गया। वही दूसरा अपराधी भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी निवासी आजाद अली का पुत्र तासीर को धरा गया है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने भगवान बाजार थाने में प्रेस वार्ता कर दी।

20 स्कूलों में सांसद ने शुरू कराया स्मार्ट क्लास

सारण : सांसद राजीव प्रताप रूडी के द्वारा 20 चयनित विद्यालयो को kyan यानी आधुनिक स्मार्ट क्लास का सिस्टम छपरा के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य रामानन्द प्रसाद देव को विद्यालय के गुरु जी एवं भैया बहन के बीच पूर्व प्राचार्य रामदयाल शर्मा, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह,सांसद प्रतिनिधि ई सत्येन्द्र सिंह के हाथों दिया गया ,साथ मे जिला महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह,जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान सांसद कार्यालय प्रभारी कमलेश सिंह,बिनय शर्मा ,उपनेश सिंह उपस्थित थे । सांसद राजीव प्रताप रूडी जी द्वारा इस तरह के उपकरण से बच्चों के आगे बढ़ने का मार्ग प्रस्तित होगा ,सांसद जी द्वारा स्मार्ट सिस्टम के साथ साथ ट्रेनर भी भेजे है जो विद्यालय में जाकर वहां के शिक्षक को ट्रेनिंग देकर समझायेंगे ताकि वे बच्चों को सही से पढ़ा सकेंगे, इस सिस्टम में क्लास 1 से 11 तक का सभी विषय अंगेजी एवं हिंदी माध्यम में N C R T सिलेबश है।आज बच्चों के बीच ट्रेनर ने पढ़ाया । शिक्षा के बढ़ावा के लिए सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी जी को विद्यालय के प्रधानाध्यापको ने कहा इस तरह के अच्छे कार्य ,शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा ।

वार्ड 30 में आमसभा का आयोजन

सारण : छपरा शहर के वार्ड नंबर 30 में पार्षद नदिया सुल्ताना के अध्यक्षता में वार्ड समिति सह आम सभा का आयोजन किया गया यहां वार्ड के सैकड़ों सदस्यों ने हिस्सा ली तथा वार्ड में हो रही समस्याओं पर चर्चा की गई जिसमें राशन की राशन की दुकान को 25 तारीख से 30 तारीख के बीच सुबह 7ः00 बजे से 1 बजे तक बांटवाने का निर्णय लिया गया वही आवास योजना में नगर निगम द्वारा पहली किस्त के बाद दूसरी किस्त के लिए भुगतान कराने की योजना जबकि डोर टू डोर सफाई में संतोषी नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की गई वही सरकार द्वारा चलाई जा रही पेंशन योजना के लाभ नहीं मिलने वाले को अमल में लाने की प्रयास की जाएगी सहित वार्ड के कई अन्य समस्याओं से निजात के लिए निर्णय लिया गया