30 जुलाई : नवादा के प्रमुख समाचार

0

विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत

नवादा : नवादा में रोह थाना क्षेत्र के सुन्दरा गांव मे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट मे आकर एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई। सूचना मिलते ही रोह थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया।
बताया जाता है कि सुन्दरा निवासी अमिरक यादव के 26 वर्षीय पुत्र संजीवन कुमार खेत मे काम करने जा रहा था। रास्ते मे विद्दुत प्रवाहित तार टूटकर जमीन पर गिरा था। जिसके चपेट मे आकर उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष कौशलेन्द्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।

मुखिया ने आरटीपीएस कॉउंटर का किया उद्घाटन

नवादा : अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के मलिकपुर नेमदारगंज पंचायत के पंचायत भवन में सोमवार को लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन नवादा जिला मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष उदय यादव ने किया। उद्घाटन पश्चात मुखिया ने कहा कि लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत आरटीपीएस काउंटर पंचायत में खोला गया है। पंचायत के लोगों को दूर-दूर से जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन, दाखिल खारिज का आवेदन करने के लिए प्रखंड मुख्यालय में जाना पड़ता था. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी होती थी। लोग अब उपरोक्त कार्यो का आवेदन पंचायत में ही करेंगे। मौके पर कार्यपालक सहायक, रंजनी कुमारी, वार्ड सदस्य जावेद कमर, संरपच विरेन कुमार सभी वार्ड सदस्य एवं पंचायत के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

swatva

सहकारिता विभाग का खेल, जीवित को बताया मृत

नवादा : जिले में पैक्स चुनाव की डुगडुगी बजते ही मतदाता सूचि में गङबङी का खेल आरंभ हो गया है। ताजा मामला पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के पोकसी पंचायत के सहकारिता विभाग का है। जहां पैक्स अध्यक्ष के चुनाव से पूर्व जो मतदाता सूची जारी की गई है, उसमें विभाग के कर्मियों की मनमानी स्पष्ट दिखाई पड़ती है।
बता दें कि उस सूची में कई ऐसे मतदाता को विभाग के कर्मचारियों ने मृत घोषित कर दिया है जो पैक्स चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। यहां तक कि कई ऐसे मतदाता को मृत घोषित कर दिया जो हाल ही में पैक्स सदस्य बनने के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन डाला है।
सोचने की बात है कि जिसने आज तक अपना वोट भी नहीं दिया वैसे लोगों को मृत कैसे घोषित कर दिया गया। मामले को लेकर पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह पैक्स उम्मीदवार नागेंद्र कुमार आरोप लगाते हुए बताते हैं कि जानबूझकर विभाग के कर्मचारी विपक्षी से मिल कर हमारे परिवार एवं हमारे संबंधी को मतदाता सूची में मृत घोषित कर दिया।
क्रम संख्या 110 में पंकज कुमार, 132 में राम रतन सिंह तथा उनके 3 पुत्र क्रमशः कुमार प्रसाद सिंहा क्रम संख्या 148, प्रसाद कुमार सिन्हा 149, सिन्हा कुमार प्रसाद 150, चंपा देवी 169, रंजीत सिंह 419, पारसनाथ 490, वाल्मीकि प्रसाद 491, सैला देवी 492, अलका कुमारी 493, दीपक कुमार 494, सुधा कुमारी 508 तथा नेहा कुमारी 509 सहित कई अन्य शामिल हैं।
बताते चले कि ऐसा यह मामला सिर्फ इसी पंचायत में नहीं है बल्कि लगभग सभी पंचायतों में इस तरह का खेल विभाग के कर्मचारियों द्वारा खेला गया है। जिसमें कई जिंदा लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है। जिससे पैक्स के उम्मीदवारों में विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। कई पैक्स के उम्मीदवारों ने अपना आक्रोश जताते हुए कहा कि यदि इस पर पहल नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।

मामले को लेकर प्रखंड के बीसीओ अनिल कुमार बताते हैं कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। यदि शिकायत मिलती है तो वह स्वयं मामले की जांच करेंगे। तथा मामला सही सत्य पाये जाने पर दोषियों पर कार्रवाइ सुनिश्चित की जाएगी।

ट्रेजरी भवन तोड़ने से वारिसलीगंज के अनुमंडल बनने का सपना टूटा

नवादा : जिले के वारिसलीगंज को अनुमंडल बनाने के लिए लगभग चार दशक पहले प्रखंड कार्यालय परिसर में बनाया गया ट्रेजरी भवन जो अब जर्जर हो चुका था। उसके स्थान पर नया प्रखंड कार्यालय बनाने के लिए पुराने ट्रेजरी भवन को तोड़ने का कार्य शुरू किया गया है। जर्जर व पुराने हो चुके ट्रेजरी भवन के टूट जाने से वारिसलीगंज प्रखंड वासियों का वर्षों पुरानी मांग ट्रेजरी चालू करने का सपना भी टूट जाएगा। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित वर्षों पुरानी ट्रेजरी भवन में ट्रेजरी चालू करने की मांग वारिसलीगंज के लोग बरसों से करते आ रहे हैं।
वारिसलीगंज को अनुमंडल बनाने के उद्देश्य से लगभग चार दशक पहले ट्रेजरी भवन के साथ साथ लगभग आधा दर्जन अनुमंडलीय कार्यालय वारिसलीगंज में स्थापित किया था।
सरकार की दोहरी नीति व अधिकारियों तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण बिजली अनुमंडल के अलावा कोई भी अनुमंडलीय कार्यालय वारिसलीगंज में व्यवस्थित तरीके से संचालित नहीं है। ट्रेजरी भवन के टूट जाने से प्रखंडवासियों का वारिसलीगंज को अनुमंडल बनाने व ट्रेजरी चालू करने की मांग भी ठंडी हो जाने की संभावना है। जिसकी शुरुआत भवन को तोङकर आरंभ कर दी गई है।
बता दें कि लगभग चार माह पहले एक निजी कार्यक्रम में प्रखंड के अपसढ गांव पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौके पर मौजूद जिलाअधिकारी को वारिसलीगंज में ट्रेजरी चालू करने का मौखिक आदेश दिया था। लेकिन मात्र कुछ दिन बाद ट्रेजरी भवन को तोड़ने और उस स्थान पर नया प्रखंड भवन बनाने का आदेश अधिकारियों द्वारा दे दिया गया।
जिस दिन ट्रेजरी भवन को तोड़ने की बात चल रही थी प्रखंड क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा सांकेतिक विरोध किया गया था। जिस पर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा था कि सरकार से आदेश मिलने के बाद प्रखंड कार्यालय के किसी भी भवन में ट्रेजरी चालू करा दिया जाएगा।

गोदाम में सड़ रहा किसानों का खाद

नवादा : उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड कृषि कार्यालय के गोदाम में सरकार के द्वारा किसानों के लिए दिये गए खाद की बर्बादी का नजारा सामने आया है। गोदाम में रखा खाद बोरा समेत सड़ रहा है, लेकिन किसान बाजारों से ऊँचे दाम पर खरीद रहे हैं। ऐसी सरकारी व्यवस्था देखने को मिल रही है।
एक तरफ सरकार के द्वारा किसानों को अधिक उपज के लिए सस्ते दर पर खाद देने की बात कही जा रही है तो दूसरी तरफ प्रखंड में सरकार के द्वारा दी गई खाद की बर्बादी की जा रही है ।
लोगों का कहना है कि सभी किसानों को समय पर खाद दिया जाता तो सभी किसान अधिक से अधिक फसल का उपजा सकते हैं।लेकिन गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के किसानों को समय पर खाद नहीं मिलने से सभी किसान परेशान हो रहे हैं। प्रखंड से खाद नहीं मिलने से किसान अधिक रेट पर बाजार से खाद खरीदने के लिए मजबूर हैं । किसान बाजार से दोगुना रेट देकर खाद खरीद रहे है।
बिशनपुर निवासी सचिन कुमार, शमशेर आलम ने कहा कि किसानों का खाद ब्लॉक के कृषि गोदाम में बर्बाद किया जा रहा है लेकिन किसानों को नहीं दिया जा रहा है। यदि खाद किसान को समय पर दिया जाता तो आज किसान समय पर खेती कर अधिक उपज प्राप्त कर सकते थे लेकिन ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत के कृषि सलाहकार की मनमानी को लेकर गोदाम में खाद बर्बाद किया जा रहा है। कृषि पदाधिकारी धीरज कुमार ने कहा कि इस साल सरकार के द्वारा खाद नहीं दिया गया है। कई सालों का खाद गोदाम में पड़ा यूं ही बर्बाद हो रहा है

वाहन खरीदने के लिए 28 लाभुको को मिला स्वीकृति पत्र

नवादा : मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत व्यवसायिक वाहन खरीदने के लिए लाभुको के बीच स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराने के उदेश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस योजना के तहत नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 28 लाभुको को व्यवसायिक वाहन खरीदने के लिए स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
बीडीओ राजीव रंजन ने उपस्थित लाभुको को स्वीकृति पत्र का वितरण किया। बीडीओ ने उपस्थित लाभुको को बताया कि वाहन खरीदने के लिए सदर प्रखंड नवादा में शिविर आयोजित किया जायेगा। इस शिविर में स्वीकृति पत्र समेत अन्य कागजात के साथ राशि लेकर पहुंचने का निर्देश दिया गया। योजना के अनुसार वाहन खरीदने पर लाभुको को अधिकतम एक लाख रूपये तक अनुदान दिया जायेगा।
इस योजना का मुख्य उदेश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों मे यात्री परिवहन व्यवस्था सुलभ कराना व कमजोर वर्गो के बेरोजगार युवक युवतियों के लिए रोजगार सृजन करना है। ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। मौके पर बीआरपी अनिलेश कुमार, विकास मित्र बालचंद कुमार सदा,अमित कुमार,गुडिया कुमारी के अलावा लाभुक धर्मेन्द्र कुमार,पंकज कुमार,सुबोध कुमार,सुनील कुमार समेत अन्य विकास मित्र व अन्य लोग मौजूद थे।

सात दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

नवादा : उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के सोखोदेवरा कृषि केन्द्र में 23 जुलाई से ग्राम निर्माण मण्डल, कृषि विज्ञान केंद्र सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा में मशरूम उत्पादन को लेकर युवाओं को रोजगार सृजन को लेकर शुरू हुए सात दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त हो गया।
प्रशिक्षण के अंतिम दिन कौआकोल एवं रोह प्रखण्ड के चयनित 25 किसानों को प्रशिक्षण समाप्ति के बाद प्रमाण पत्र दिया गया।
केवीके के वैज्ञानिक व प्रशिक्षण के कोर्स कॉर्डिनेटर कल्पना सिन्हा ने कहा कि मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा कम लागत व कम समय में अच्छी आय का सृजन कर सकते हैं।
मौके पर डॉ जयवंत कुमार, उद्यान वैज्ञानिक विकास कुमार, सुमित रंजन, नीलम कुमारी, निशांत कुमार, पिंटू पासवान आदि मौजूद थे।

स्काउट एंड गाइड का सात दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

नवादा : इंटर विद्यालय कौआकोल में स्काउट एंड गाइड का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई। विद्यालय परिसर में इस प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्याम कुमार वर्मा ने झंडोत्तोलन कर किया।
अपने संबोधन में उन्होंने प्रशिक्षण में भाग ले रहे विद्यालय के वर्ग नवमीं और दसवीं कक्षा के चयनित 100 विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट एवं गाइड के बच्चे अनुशासित होते हैं और समाज सेवा में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के पहले दिन के शिविर में जिला से आये प्रशिक्षक मिथिलेश कुमार एवं मनीष कुमार के द्वारा दिनचर्या एवं नियम प्रतिज्ञा से अवगत करवाते हुए स्काउट और गाइड को समाज सेवा एवं परोपकार के लिए तत्पर रहने को कहा गया। इसके अलावा नियम प्रतिज्ञा,व्यायाम आदि संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया।
मौके पर विद्यालय के शिक्षक विमल कुमार, उदल कुमार, मुकेश कुमार, मिस्टर आलम, रंजीत कुमार, आदि मौजूद थे।

जेल अस्पताल में डॉक्टर नहीं, कैदियों को हो रही परेशानी

नवादा : मंडल कारा नवादा स्थित अस्पताल में एक भी चिकित्सक पदस्थापित नहीं है। जिसके चलते किसी रोग की चपेट में आने पर कैदियों को काफी परेशानी होती है। समय पर इलाज शुरू नहीं होने से बीमार कैदी दर्द से कराहते रहते हैं। समस्या तब विकराल हो जाती है, जब कोई कैदी गम्भीर रूप से बीमार हो जाता है और असहनीय पीड़ा से परेशान हो उठता है। ऐसी स्थिति में बीमार कैदी को इलाज के लिए तकरीबन दो किलोमीटर दूर सदर अस्पताल भेजना पड़ जाता है। ऐसा वक्त उस कैदी के साथ साथ जेल प्रशासन के लिए भी असहज और सिरदर्द बन जाता है। चूंकि सदर अस्पताल भेजने से विभागीय नियमानुसार पहले तमाम प्रकार की कागजी कार्रवाई करनी पड़ती है। वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी देनी पड़ती है। कैदी की सुरक्षा के लिए अलग से इंतजाम करना पड़ता है।

पिछले कई साल से नहीं हैं डॉक्टर

मिली जानकारी के अनुसार, नवादा मंडल कारा में चिकित्सकों के दो पद स्वीकृत हैं। लेकिन पिछले कई सालों से एक भी चिकित्सक पदस्थापित नहीं हैं। ऐसी स्थिति में जिले के स्वास्थ्य महकमे से डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति करनी पड़ रही है। लेकिन इधर कुछ महीने से स्थानीय स्तर पर भी कोई चिकित्सक प्रतिनियुक्त नहीं है। हालांकि जेल प्रशासन के आग्रह पर कैदियों की स्वास्थ्य जांच के लिए डॉक्टर भेजे जाते हैं।

महिला कैदियों को भी हो रही दिक्कत

डॉक्टर नहीं होने के चलते महिला कैदियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वे अपनी बीमारी के बारे में जेल अधिकारियों के समक्ष बताने में झिझक महसूस करती हैं। किसी प्रकार वह अपनी बीमारी की जानकारी देकर अपना इलाज करवाती हैं या फिर दवा मंगवाती हैं।

जेल में बंद हैं 700 से अधिक कैदी

मंडल कारा में इन दिनों क्षमता से अधिक कैदी रह रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जेल में 614 कैदियों के रहने की क्षमता है। जबकि अभी 700 से अधिक कैदी विभिन्न वार्डों में रह रहे हैं। जिसके चलते परेशानी सामने आ रही है। हालांकि जेल प्रशासन का कहना है कि वहां किसी प्रकार की परेशानी नहीं है। कैदियों को जेल मैन्युअल के अनुसार सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी

नवादा कार के जेलर रामविलास दास ने कहा कि डॉक्टर की कमी के बाबत वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है। वैसे जिला स्वास्थ्य महकमा से प्रतिनियुक्त चिकित्सक मरीजों की इलाज करते हैं।

10 माह बाद फिर जिप अध्यक्ष की कुर्सी पर संकट

नवादा : 10 माह और 5 दिन बाद फिर से जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी हिल गई है। पटना उच्च न्यायालय ने उस एक वोट को वैध करार दिया है, जिसे अविश्वास प्रस्ताव के दौरान रद कर दिया गया था। इसके साथ ही अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया है। अब नए सिरे से इस पद का चुनाव कराया जाएगा। हांलाकि अध्यक्ष खेमा के रणनीतिकार पुन: उच्च न्यायालय में पुर्नविचार याचिका दायर करने की तैयारी में हैं।

क्या है मामला

सितम्बर 18 में जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी और उपाध्यक्ष गीता देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस दी गई थी। 24 सितम्बर को डीआडीए सभागार में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन हुआ था। 25 सदस्यीय सदन में 13 सदस्य बैठक में उपस्थित हुए थे। अध्यक्ष-उपाध्यक्ष समेत 12 सदस्य बैठक से अनुपस्थित थे। चर्चा उपरांत गुप्त मतदान कराया गया था। जिसमें 12 वोट अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़ा था। एक वोट में क्रॉस चिन्ह के उपर नीचे लकीर खींचे होने के कारण उसे अवैध करार दिया गया था। तब यह बताया गया था कि पंचायत राज नियमावली में साफ किया गया है कि क्रॉस से इतर कोई चिन्ह रहने पर वोट अवैध करार दिया जाएगा और उसकी गिनती नहीं होगी। हालांकि तब सदस्यों ने कहा था कि कुछ सदस्य कम पढ़े लिखे हैं, इसलिए वोट देने में गड़बड़ी हुई है, लेकिन उनकी मंशा अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में है। लेकिन, उस दलील को अस्वीकार कर दिया गया था। फलत: अध्यक्ष की कुर्सी बच गई थी। वहीं उपाध्यक्ष की कुर्सी भी 12 के मुकाबले एक वोट से बच गई थी।

वोट रद करने के खिलाफ 13 सदस्य गए हाईकोर्ट

एक वोट रद होने के बाद विशेष बैठक में उपस्थित सभी 13 सदस्य प्रेमा चौधरी, अनिता कुमारी, अशोक यादव, धर्मशीला देवी, कांति देवी, अंजनी सिंह, नारायण स्वामी मोहन, रंजीत कुमार चुन्नु, राजकिशोर प्रसाद, राजेंद्र सिंह, पिकी भारती, पिकी देवी और साबो देवी ने उच्च न्यायालय में शपथ पत्र के साथ याचिका सीडब्लूजेसी 21718- 2018 दायर किया। जिसमें एक वोट रद करने को चुनौती दी गई।

उच्च न्यायालय ने रद वोट को माना वैध

मामले में पक्ष-विपक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलों को सुनने के बाद उच्च न्यायालय ने अवैध करार दिए गए एक वोट को वैध करार दिया। सोमवार को अदालत का यह फैसला आया। याचिकाकर्ता की ओर से वरीय अधिवक्ता शिधेंद्र नारायण सिंह ने पक्ष रखा था। वहीं अध्यक्ष की ओर से भी वरीय अधिवक्ता पीके शाही ने दलीलें दी थी।

महादलित लोगों ने प्रखंड कार्यालय पर किया हंगामा

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड के पचगांवा गांव के महादलित समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं राशन किरासन नहीं मिलने पर प्रखंड कार्यालय के आगे हंगामा किया।
पचगावा गांव के महादलित समुदाय के काफी संख्या लोगों ने वार्ड सदस्य विशेश्वर मांझी के अगुवाई में आज दोपहर में अकबरपुर प्रखंड कार्यालय आकर प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने और आवास उपलब्ध कराने के लिए आवास सहायक नवीन कुमार के द्वारा नजायज राशि मांगने के विरोध में प्रखंड कार्यालय आकर काफी हंगामा किया। हंगामा देखकर प्रखंड विकास प्राधिकारी ने नौशाद आलम सिद्दिकी ने लोगों से बात की और आवास सहायक पर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया एवं नाम जोड़ने के लिये भी आश्वासन दिए तब कही उन लोग शांत हुए।
जन वितरण दुकानदार विजय सिंह के द्वारा 3 माह पर राशन किरासन उपलब्ध कराने के लिए लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से अपनी शिकायत की । प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पदाधिकारी ने आपूर्ति पदाधिकारी से इस पर आवश्यक करवाई का निर्देश देने की बात की। वाड सदस्य ने कहा कि अगर करवाई नही की गई तो हम लोग जिला पदाधिकारी के पास जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here