Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

30 जुलाई : चंपारण की मुख्य ख़बरें

बस ने मारी बाइक में ठोकर माँ व पुत्री की मौत, किया सड़क जाम

  • बाइक चालक युवक व दुधमुंही बच्ची जख्मी

चंपारण : चकिया, थाना क्षेत्र के एनएच 28 बनझुला चौक पर एक बस ने आज एक बाइक में ठोकर मार दी। जिससे बाइक पर सवार व्यक्ति की पत्नी व उनकी पुत्री की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे व्यक्ति व उसकी लगभग दस माह की दुधमुंही बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी। मृतिका कुड़वाचैनपुर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के सकील अंसारी की 25 वर्षीय पत्नी शबनम खातून व उसकी पांच वर्षीय पुत्री बतायी जाती है। घटना के बाद लोगों द्वारा परसौनी टॉल पर सूचना देकर एनएचआई का एम्बुलेंस से कुड़वा चैनपुर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी सकील अंसारी पिता सदरुल अंसारी उसकी पत्नी व उसके दोनों पुत्री को चकिया रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक ने उसकी पत्नी व पांच वर्षीय पुत्री को मृत घोषित कर दिया।

वही गंभीर रूप से घायल सकील अंसारी को चिकित्सक ने मुज़फ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया तथा उसकी दस माह की दुधमुंही बच्ची का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। घायल व्यक्ति के मोबाइल से लोगों ने इस घटना की सूचना उनके ससुराल वाले को दे दी है।।घटना के बारे में बताया जाता है कि सकील अंसारी अपने ससुराल मुज़फ्फरपुर से अपने पत्नी शबनम व दोनों पुत्री के साथ अपाची बाइक संख्या डीएल 4 एस बी वाई 6356 से आ रहे थे। वे अपने गांव जाने के लिए एनएच के बनझुला चौक के कट पर पकड़ीदयाल की तरफ जाने वाली रोड में जाने के लिए अपनी बाइक को मोड़ा तभी तेज गति से आ रही पंजाब की हरगोबिंद कंपनी की बस संख्या पीबी 13 ए आर 0375 ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वे तथा उनकी दुधमुंही बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए तथा घटना स्थल पर ही उनकी पत्नी व बड़ी पुत्री की मौत हो गयी। घटना के बाद बस चालक फरार हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच को लगभग आधे घंटे तक जाम कर दिया। सूचना पर एसआई अनुज कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर लोगों को समझा कर जाम हटाया तथा दुर्घटना ग्रस्त बाइक व बस को जप्त कर लिया।

रवीन्द्र सिंह

नहीं रहे जाने-माने क्रिमनल लाॅयर अनिरूद्ध बाबू

  • पटना एम्स में ली अंतिम सांस

चंपारण : मोतिहारी, जिले के प्रसिद्ध व वरीय क्रिमनल लाॅयर सह जिला बार एसोशियसन के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिरूद्ध प्रसाद सिंह अब नहीं रहे। उन्होंने पटना एम्स में रात करीब 12:10 में अंतिम सास लिए। वे कुछ दिन से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर बिहार राज्य बार कौंसिल के को चेयरमैन सह जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजीव कुमार द्विवेदी उर्फ पप्पू दूबे, जिला बार एसोशियसन के अध्यक्ष शेषनाथ सिंह कुंवर, महासचिव कनहैया कुमार सिंह, अधिवक्ता नरेन्द्र देव, नागेन्द्र मिश्र, बिपीन तिवारी, अशोक पांडेय, अनिल शुक्ला एवं दिनेश्वर प्रसाद, डा. पुष्कर सिंह, राष्ट्रवादी जनता दल महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष माला ठाकुर, समाजसेवी सह वरीय पत्रकार संजय ठाकुर, बिनोद सिंह, नरेंद्र झा, विनय उपाध्याय समेत कई शहर के गणमान्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अधिवक्ता समाज को बड़ी क्षति बताया है। बताया कि उनके जिला बार एसोशियसन नेतृत्व काल में अधिवक्ताओं की सुविधाओं में कई अहम विस्तार के निर्णय हुए थे, जो अविस्मरणिय है।

राजन दत्त द्विवेदी

बाढ़ आपदा के समय पूरी तत्परता से कर्तव्यों का निवर्हन करें अधिकारी : डीएम

  • कम्युनिटी किचेन में स्वच्छता रखने का दिया निर्देश

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला अन्तर्गत मझौलिया प्रखण्ड क्षेत्र के सरिसवा पंचायत में बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों को भोजन, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उदेश्य से संचालित कम्युनिटी किचेन का निरीक्षण जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने किया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने कहा कि कम्युनिटी किचेन में स्वच्छता की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। वहां लाॅगबुक का संधारण भी अनिवार्य रूप से किया करे किचेन संचालक। कम्युनिटी किचेन तथा आसपास के क्षेत्रों का नियमित रूप से सैनेटाइजेशन करने का निदेश भी उन्होंने दिया। तत्पश्चात डीएम सेमरा घाट पंचायत के बघम्बरपुर (सेमरा रोड) में अवस्थित पुलिया का निरीक्षण किया, उपर्युक्त पुलिया बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है।

इस दौरान जिला पदाधिकारी ने पुलिया का निर्माण व मरम्मत शीघ्र कर यातायात सुनिश्चित कराने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया। डीएम ने बीडीओ एवं सीओ को कहा कि बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों को राहत पहुंचाने में किसी भी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही एवं कोताही नहीं बरती जाए। उपलब्ध कराई गई सभी प्रकार की सरकारी सुविधाएं उन्हें हर हाल में मुहैया करायें।

उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों को जहाँ कम्युनिटी किचेन का संचालन नहीं हो रहा है, वहां पर्याप्त मात्रा में सूखा राशन वितरण कराना सुनिश्चित करें। ज़िन इलाकों में अभी नदी का पानी जमा है वहां के लोगों की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में नाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आपदा राहत बोट के माध्यम से आवश्यक दवाईयां, पशुओं के लिए दवाईयां, पशु चारा, पाॅलीथिन शीट्स आवश्यकता अनुरूप सामानों को बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों के बीच वितरण कराने का निदेश भी जिला पदाधिकारी ने दिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ का पानी जैसे-जैसे कम होगा, संक्रमण का खतरा भी बढ़ता जायेगा। जल-जनित संक्रमण की रोकथाम को उन क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर, चूना का नियमित छिड़काव उन क्षेत्रों में सुनिश्चित करें। उन क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार सैनेटाइजेशन भी कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाली गर्भवती महिलाओं (जिनकी डिलीवरी 10-15 दिनों में होनी है) का लाइन लिस्टिंग करने के उपरांत सभी गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाये जाएं। जिससे प्रसव के समय उनको कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़े। इसके साथ ही अन्य गर्भवती महिलाओं को समुचित चिकित्सा की पुख्ता व्यवस्था रखें। इस कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही के कारण मझौलिया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को शोकाॅज करने का निदेश जिला पदाधिकारी ने दिया है।

उन्हें बाढ़ आपदा के समय पूरी तत्परतापूर्वक कर्तव्यों का निवर्हन करने को कहा। इसके बाद डीएम ने प्रखंड कार्यालय, मझौलिया में विगत दिनों बाढ़ के पानी से मृत हुए सरिसवा पंचायत निवासी सनी कुमार के आश्रित परमा साह को अनुग्रह अनुदान योजना के तहत 04 लाख रूपये का चेक सौंपा। नरकटियागंज के साठी सेमरी के राजा नट की मृत्यु डूबने के कारण हुई, संबंधित क्षेत्र के पदाधिकारी ने राजा नट के आश्रित पिता साहेब नट को 04 लाख रूपये का चेक दिया। बगहा-02 प्रखंड में बाढ़ से मृत्यु होने के उपरांत मृतक सुखलाल यादव की आश्रित इन्द्रावती देवी को भी 04 लाख रूपये का चेक अनुग्रह अनुदान योजना के तहत प्रदान किया गया है। निरीक्षण के क्रम में सहायक समाहर्ता कुमार अनुराग, अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, एसडीएम, बेतिया विद्यानाथ पासवान, मझौलिया बीडीओ एवं सीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अवधेश कुमार शर्मा

बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क, पुल-पुलिया, तटबंध का निर्माण व मरम्मत शीघ्र कराएं : डीएम

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला में बाढ़ आपदा से क्षतिग्रस्त सड़के और पुल पुलिया का निर्माण और मरम्मत कार्य में सभी संबंधित कार्यपालक अभियंताओं, कनीय अभियंताओं ने बेहतर कार्य प्रदर्शन किया है। जिस प्रकार बाढ़ से सुरक्षा के लिए उन्होंने कर्तव्य निवर्हन किया है, उसी प्रकार हमेशा कार्य करते रहें। उक्त बातें डीएम कुंदन कुमार ने कही। कहा कि जिले में बाढ़ के कारण सड़कें, तटबंध, पुल-पुलियां क्षतिग्रस्त हुए हैं।

स्थल निरीक्षण कर अद्यतन प्रतिवेदन तैयार कर, शीघ्रताशीघ्र निर्माण व मरम्मत का कार्य पूण कराएं। जिससे बाधित आवगमन सुलभ कराया जा सके। डीएम समाहरणालय सभाकक्ष में आपदा विभाग की समीक्षा बैठक में पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। कहा कि सड़क, पुल-पुलिया, तटबंध के निर्माण व मरम्मत कार्य में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री गुणवतापूर्ण हो, निर्माण कार्य भी गुणवत्तापूर्ण हो इसका विशेष ध्यान रखें। इस कार्य में गड़बड़ी करने वाले संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि बाढ़ आपदा के समय चम्पारण तटबंध, पीपी तटबंध सहित अन्य प्रभावित तटबंधों मंगलपुर, अमवा खास, झारमहुई स्थलों पर ससमय (प्रोटक्शन) सुरक्षात्मक कार्य कराया जाना सराहनीय रहा है।

जिला आपदा शाखा ने बताया कि बाढ़ आपदा से जिला के पिपरासी, बगहा-02, नौतन, ठकराहां, मझौलिया, सिकटा, चनपटिया, योगापट्टी प्रखंड आंशिक रूप से प्रभावित है। वहाँ सामुदायिक किचेन, पॉलीथिन शीट्स, सूखा राशन की समुचित व्यवस्था की गयी है। स्वास्थ्य विभाग वहाँ सभी प्रकार की आवश्यक दवाईयां मुहैया करा रहा है। वहीं पशुपालन विभाग भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशु दवा एवं पशु चारा लगातार मुहैया करा रहा है। डीएम की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंताओं ने बताया कि बगहा अनुमंडल अंतर्गत कुल 17 जगहों पर सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी है। जिसमें से 01 जगह कार्य प्रारंभ कर दिया गया है तथा पानी कम होने के साथ ही शेष क्षतिग्रसत सड़कों का निर्माण करा दिया जायेगा। बेतिया अनुमंडल अंतर्गत कुल 39 जगहों पर सड़क क्षतिग्रस्त हुई है, जिसमें से 15 स्थलों पर कार्यारम्भ है, शीघ्र ही अन्य स्थलों पर निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा। नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत कुल 52 जगहों पर सड़क क्षतिग्रस्त हुआ है। जिसकी मरम्मत करने का कार्य प्रारंभ है।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि अविलंब टूटी हुई सड़कों का निर्माण कराना सुनिश्चित करें पदाधिकारी। उपर्युक्त समीक्षा के क्रम में अभियंताओं ने बताया कि बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, बगहा ने मिर्जा टोली में गैबियन लेईंग का कार्य 50 मीटर की लम्बाई में कराया गया है। मंगलपुर तटबंध में सड़क को मोटरेबुल करने के लिए ब्रीकबैट का निर्माण कराया है। चम्पारण तटबंध के 9.5 किमी. पर निर्माणाधीन ए.एफ.एस. गेट के पास आवागमन सुगम करने के लिए ब्रीकबैट का कार्य कराया गया है। मसान नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण झारमहुई गांव के समीप कटाव होने लगा। जल निस्सरण प्रमंडल के अभियंताओं ने त्वरित गति से कार्य करते हुए 1000 ई.सी. बैग एवं 300 एन.सी. बैग से कटाव निरोधक कार्य कराया है। कटाव पर पूर्णतः अंकुश लगाने के उदेश्य से उपर्युक्त स्थल पर बम्बू पायलिंग का कार्य भी करा दिया गया है। जोगिया पंचायत के शेरवा गांव के पास मसान नदी के कटाव पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 400 एन.सी. बैग एवं 200 बम्बू पायलिंग का कार्य पूरा किया गया है।

इसी प्रकार सपही पंचायत के इमरती कटहरवा गांव के नजदीक भी 333 बम्बू पायलिंग तथा 200 एन.सी. कार्य से कटाव निरोधक कार्य कराया गया है। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल-02 पडरौना ने पी.पी. तटबंध पर 0.00 किमी. से 28.00 किमी. के बीच लगभग 87 जगहों पर विभिन्न आकार के रैनकट की मरम्मती ईसी बैग डालकर कर दी गयी है। पीपी तटबंध के 32.393 एवं 32.408 किमी. पर नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण स्टर्ड हो गया। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल-01, पडरौना ने 18853 ई.सी. बैग, 514 एन.सी., 07 बी.ए. वायर क्रेट, 72 जियो बैग एवं पी.पी. रोध गैबियन डालकर मरम्मति का कार्य सम्पन्न कराया गया है। विगत दिनों हुई बारिश के कारण पी.पी. तटबंध पर 28.00 किमी. से 35.00 किमी. के बीच लगभग 80 जगहों पर विभिन्न आकार का रैनकट हो गया, जिसकी मरम्मति ई.सी. बैग डालकर करा दी गयी है। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता कुमार अनुराग, सहायक समाहर्ता नंदकिशोर साह सहित संबंधित विभागों को कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे।

वधेश कुमार शर्मा

पीएम ग्रामीण आवास योजना में लंबित निर्माण कार्य का बीडीओ शीघ्र करें : डीडीसी

  • विडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही कार्यों की हुई समीक्षा

चंपारण : बेतिया, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) अन्तर्गत कार्यान्वित की जा रही कार्यों की समीक्षा विडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों से डीडीसी बेतिया रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह ने किया।

समीक्षा के क्रम में मुख्य रूप से प्रथम किस्त प्राप्ति के 12 महीने बीत जाने के बाद भी आवास पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों की कुल संख्या 11321 है , जिसमें मुख्य रूप से बगहा -02 प्रखण्ड अन्तर्गत 1804 , बगहा- 01 प्रखण्ड अन्तर्गत 1299 , रामनगर प्रखण्ड अन्तर्गत 1142 , नरकटियागंज प्रखण्ड अन्तर्गत 958 , गौनाहा प्रखण्ड अन्तर्गत 793 एवं मझौलिया प्रखण्ड अन्तर्गत 772 आवास हैं। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को 31 जुलाई , 2020 तक कम -से- कम 25 प्रतिशत विलम्बित निर्माण को पूर्ण करने का निदेश दिया। इसके लिए आवास कर्मियों को 100% आवासों का भौतिक सत्यापन कराकर आवासों का जियो टैगिंग एवं अग्रेतर किस्त का भुगतान कराने का निदेश डीडीसी ने दिया।

आवास प्लस एप्प के माध्यम से जोड़े गए परिवारों का विभागीय निदेश के आलोक में 31 जुलाई 2020 तक आधार सिडिंग कार्य पूर्ण किया जाना है। इस कार्य में गौनाहा, बैरिया, मझौलिया, नौतन एवं बगहा -02 की उपलब्धि संतोषजनक नहीं है। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर 100% आधार सिडिंग कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया । आवास स्वीकृति के उपरांत कुल 6309 प्रथम किस्त लम्बित रखा गया है, जिसे 02 दिनों के अन्दर भुगतान करने का निदेश सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को दिया गया। इसी प्रकार 27730 द्वितीय किस्त एवं 24560 तृतीय किस्त का भुगतान लम्बित है। उनका भौतिक सत्यापन कराकर शीघ्र किस्तों का भुगतान सुनिश्चित करने का निदेश दिया। वीडियों कॉफ्रेंसिंग के दौरान अनुपस्थित, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बगहा -01 एवं बैरिया से स्पष्टीकरण की मांग की गई। उप विकास आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक किया। संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।

अवधेश कुमार शर्मा

सरकारी सेवकों के लिए स्वयं की सुरक्षा जरूरी, कोरोना बचाव में सजग रह कर निभाएं जिम्मेदारी: सभापति

चंपारण : बेतिया, जिला मुख्यालय बेतिया की सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़े खतरे के बीच कार्यालय से लेकर फील्ड अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हमारे नपकर्मियों की कोई भी तारीफ कम होगी। वे नगर परिषद कार्यालय नपकर्मियों को अपने निजी कोष से खरीदा गया फेससील्ड मॉस्क एवं हैंड सेनेटाइज़र बांटने के बाद बोल रहीं थीं। सभापति ने बताया कि कपड़े के माउथ कवर मॉस्क के साथ यह फेससील्ड मॉस्क लगा लेने एवं घर या कार्यालय से बाहर रहने की सूरत में हैंड सेनेटाइजर के उपयोग करते रहने से कोरोना के खतरे से आप सब का और कारगर बचाव हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि शहर की नियमित साफ सफाई, सेनेटाइजिंग के कार्य से लेकर कार्यालय में बैठ कर सारी व्यवस्था को संभाल रहे हमारे नपकर्मी बधाई के पात्र हैं। चाहे बेतहाशा हो रही बरसात के पानी की निकासी में आये अवरोधों को दूर करने के लिये सड़क, नाला व गलियारों पहुंच कर साफ सफाई जैसा काम करने वाले हमारे भाई बहन सही मायने में कोरोना वारियर्स अर्थात योद्धा हैं। जो कदम कदम पर कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच लॉक डाउन में भी लगातार व हर रोज अपने अपने घरों से निकल कर आठ आठ घंटे काम कर रहे हैं. सभापति श्रीमती सिकारिया ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण को और फैलने से रोकने के लिये आप सब का सुरक्षित व संक्रमणमुक्त रहने बहुत जरूरी है। इसलिये अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को निभाते हुये भी सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य सुरक्षा मानकों का पालन करते रहना आप सबके लिये सबसे जरूरी है। मौके पर नप के प्रधान सहायक रमन कुमार, सफाई प्रभारी जुलुम साह, मो. मुज़म्मिल, पुनदेव प्रसाद, जुगनू कुमार, राजेश कुमार, संजीव कुमार, साहेब अली, मंजय कुमार आदि मौजूद रहे।

अवधेश कुमार शर्मा