शारीरिक शोषण के आरोप में रिमांड होम अधीक्षक को जेल
आरा : पटना जय प्रकाश नारायण हवाई हड्डा पर कार्यरत एक लड़की को शादी झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोपित आरा रिमांड होम अधीक्षक को बुधवार की देर शाम जेल भेज दिया गया। इससे पहले उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। उसके बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
भोजपुर एसपी के आदेश पर मंगलवार की रात ही अधीक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया था। जेल भेजे गये अधीक्षक मूल रुप से भागलपुर के निवासी हैं। फिलवक्त वह आरा में पोस्टेड थे। बता दें कि भागलपुर की रहने एक लड़की ने अधीक्षक पर शादी का झांसा देकर आरा बुला कर मार्च से ही शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था। इसे लेकर मंगलवार को महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।
पुलिस कस्टडी में पूछताछ के दौरान पर्यवेक्षण- गृह के अधीक्षक सुदर्शन शर्मा ने खुद को निर्दोष बताया। अधीक्षक सुदर्शन शर्मा की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने के बाद उनकी बहन महिला थाना, आरा पहुंचीं। उन्होंने अपने भाई को पूरी तरह निर्दोष बताते हुए कहा कि मेरे भाई को फंसाया गया है। जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। मेरा भाई पूरी तरह से निर्दोष है। इस दौरान परिजनों ने युवती पर भी कई तरह के आरोप लगाये। पुलिस को युवती के बारे में कई सूचनाएं भी दी।
बताते चलें कि पटना एयरपोर्ट पर कार्यरत भागलपुर की रहने वाली एक युवती ने पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक पर यौन शोषण एवं शादी का झांसा देने का आरोप लगाते हुए महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार की रात उसे गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी भी भागलपुर में हबीबपुर के शर्मा टोली का रहने वाला है। युवती ने आरोप लगाया था कि मुझे लॉकडाउन में आरा शहर लाकर जबरन गलत कार्य मेरे साथ किया।
यौन शोषण के आरोप का यह घटनाक्रम बड़े अधिकारी से जुड़े रहने के कारण हाई प्रोफाइल हो गया है। हालांकि, पुलिस ने अधीक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके बावजूद पुलिस अपनी तफ्तीश में हर प्रकार का साक्ष्य जुटाने में लग गई है। घटनाक्रम को लेकर दोनों पक्ष से पूछताछ हो रही है। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने में लगी हुई है।
लोकमंगल के अनुष्ठाता हैं गोस्वामी तुलसीदास : आचार्य भारत भूषण
आरा : गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज की जयंती के अवसर पर श्रीसनातनशक्तिपीठ संस्थानम् के तत्त्वावधान में राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता आरा बड़ी मठिया के महंत रामकिंकर दास जी महाराज ने की।
वक्ताओं ने गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज को अभिनव वाल्मीकि, रामभक्ति धारा के सूर्य, अप्रतिम कवि और संतशिरोमणि बताया। तुलसी साहित्य पर विशद विचार करते हुए वक्ताओं ने उन्हें लोकमंगल का अनुष्ठान करने वाले कालजयी साहित्य सर्जक व कलिपावनावतार निरूपित किया।
इस कार्यक्रम में अयोध्या से महंत रामानंद दास जी महाराज, अशोक दास जी, पं. श्यामनारायण दूबे ‘निमाई’जी, काशी से डॉ. दिव्यचेतन ब्रह्मचारीजी, डॉ. परमेश्वर दत्त शुक्ल जी, संकटमोचन के प्रवक्ता पं. राघवेंद्र जी, श्रीशदत्त शुक्ल, वासुदेवाचार्य जी, अंजनी तिवारी, भुवनेश्वर से पूर्व एडीजी अरुण कुमार उपाध्याय, चित्रकूट से सत्यनारायण दास जी, पं. रामगोपाल त्रिपाठी, कानपुर से प्रो. कमलाकान्त पाण्डेय एवं प्रो. रामकृष्ण शर्मा जी, राँची से डॉ. जंग बहादुर पाण्डेय, आरा से डॉ. नन्दजी दूबे, मदन मोहन सिंह, डॉ. शशिरंजन त्रिपाठी, वृन्दावन से पं. पुनीत पाठक, नई दिल्ली से पं. देशकुमार कौशिक,कश्मीर से राकेश कौल गुरखा, प्रयागराज से पं. संजय व्यास, हरियाणा-गुरुग्राम से प्रवीण यादव ईशोदास, मुम्बई से पं. जगदीश शास्त्री, भागलपुर से डॉ. हिमांशु मोहन मिश्र ‘दीपक’ तथा कौशल किशोर दूबे, सीवान से पं. लल्लन मिश्र जैसे विद्वानों, संतों, साहित्यकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन आचार्य भारतभूषण पाण्डेय ने तथा धन्यवाद ज्ञापन काशी से अंजनी तिवारी ने किया।
शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध
आरा : बिहिया क्षेत्र में एक नया मामला आया है शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाना एक युवक को महंगा पड़ गया है। शादी का झांसा देकर प्रेमी युवक द्वारा शारीरिक संबंध बनाने के बाद युवती से शादी के लिए इंकार कर दिया. इसके बाद निराश परिजन स्थानीय थाना में पहुंचे.फिर युवती से शादी से इंकार करने को लेकर बिहिया थाने में युवती के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में बिहिया थाना क्षेत्र के इटाही टोला निवासी कृष्णा यादव के पुत्र शशि कुमार के अलावा घर के 9 लोगों को नामजद किया गया है।
दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में धनगाई थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने कहा है कि इटाही टोला में उसका ननिहाल है जिससे वह वहां आती-जाती रहती थी. इसी दौरान उसे वहीं के रहने वाले शशि कुमार से प्रेम हो गया. युवक ने इस दौरान शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया तथा जब शादी करने को बोली तो वह शादी से इंकार कर दिया. युवती ने कहा है कि मामले को लेकर युवक के परिजनों के बुलावे पर वह उनके घर गयी थी जहां युवक के पिता, माता, भाई, भाभी समेत 9 लोगों ने शादी करवाने से इंकार करते हुए उसके साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार किया।
थानाध्यक्ष शशिकांत ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में पुलिस ने प्रेमी के दो भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि धनगाई की युवती व बिहिया के इटाढ़ी टोला विकास कृष्ण यादव के पुत्र शशि कुमार के बीच एक वर्ष से प्रेम चल रहा था। इसी दौरान शादी करने का झांसा देकर युवती को युवक लेकर बिहिया आया और शादी से इनकार करने लगा।युवती ने एफआईआर में कहा है कि दो माह पहले शारीरिक शोषण भी युवक ने किया था। इस मामले में बाप,मां,युवक,भाई सहित नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है।पुलिस ने कार्रवाई करते हुये प्रेमी के भाई इटाढ़ी टोला निवासी वृजकिशोर यादव व भूषण यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष शशिकांत ने बताया कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
सरकारी कर्मियों के अनिवार्य सेवानिवृत का शिक्षक संघ ने किया विरोध
आरा : सरकारी कर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्त कराने का विरोध अब शिक्षक संघ कर रहा है। 50 वर्ष या 30 वर्ष की सेवा के बाद उन्हें अनिवार्य सेवानिवृति दिये जाने के निर्णय का कड़ा विरोध करते हुए शिक्षक संघ के नेताओं ने निन्दा की है. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ भोजपुर के जिला सचिव राजीव रंजन उर्फ महेश कुमार व प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि सरकार पहले इस आदेश को राजनेताओं पर क्यों नहीं लागू कर रही है जो नेता लोग बोलने-चलने में असमर्थ हैं फिर भी सरकार से आर्थिक लाभ ले रहे हैं जिसे सरकार बंद करे. शिक्षक नेताओं ने इसे काला कानून बताते हुए तानाशाही करार दिया. जिसका हम सब विरोध करेंगे।
उन्होंने कहा कि यह सरासर गलत है. जो लोग पहले से सम्मान के हकदार हैं उनके साथ इस तरह का व्यवहार कतई ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि सिर्फ शिक्षकों पर ही यह नियम क्यों लागू होगा| यह तो तानाशाही रवैया है. राजनेताओं पर भी यह नियम लगाना चाहिए ताकि उन्हें समझ में आए कि उनके साथ यह बीतेगी तो क्या होगा. कई ऐसे नेता हैं जिन्हें बोलने तक नहीं आता. लेकिन अधिक उम्र होने के बावजूद सिर्फ घर बैठे रहते हैं और अनाप-शनाप निर्णय शिक्षकों एवं कर्मियों पर डालते रहते हैं. जिसका शिक्षक संघ विरोध करेगा. सरकार को इस तरह के काला कानून वापस लेना होगा तानाशाही रवैया से पलटना होगा वरना उन्हें विरोध झेलना पड़ेगा. बता दें कि सरकार ने 50 वर्ष या 30 वर्ष की सेवा के बाद अनिवार्य सेवानिवृत्त कानून लाने की घोषणा की थी .जिसका विरोध शिक्षक संघ कर रहा है।
राम मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जानकी मंदिर से भेजी गई मिट्टी
आरा : भोजपुर की पावन धरती को देवों की नगरी भी कहा जाता है. यहां देवताओं का वास होता है. यहां भक्तों में ईश्वर के प्रति अटूट श्रद्धा है. अयोध्या में भगवान राम का मंदिर निर्माण होने जा रहा है. देश के कई भगवान राम से जुड़े मंदिरों से मिट्टी पहुंचाई जा रही हैं. ऐसे में भोजपुर की धरती से भगवान राम के पवित्र मंदिर में लगने के लिए मिट्टी ना जाए यह कैसे हो सकता है. क्योंकि भोजपुर की पावन धरती पर भगवान राम के चरण पड़े थे और यहां श्री राम जानकी मंदिर में भगवान राम की उपस्थिति को साक्षी मानकर लोग आदिकाल से पूजा करते आए हैं।
आज रामगढ़िया स्थित श्री राम जानकी मंदिर से मिट्टी अयोध्या मंदिर निर्माण भूमि पूजन में सम्मिलित करने के लिए विधि-विधान से रवाना हुई. पूरी श्रद्धा और वैदिक तरीके से मंत्र पढ़े गए. इस अवसर पर रामगढ़िया मंदिर के पुजारी पंडित आचार्य पंडित दंडी बाबा एवं पंडित अंजय बाबा पंडित पप्पू बाबा, पंडित गजानन बाबा एवं पंडा जी और अन्य उपस्थित थे।
भक्तों ने कहा कि भगवान राम के प्रति हमारी अटूट श्रद्धा है. भोजपुर के पवित्र मंदिरों की मिट्टी अयोध्या जैसे पावन स्थल पर बन रहे भगवान राम के विशाल मंदिर में लगेगी इससे बड़ी बात और क्या होगी।
डॉ० श्रीधर तिवारी बने भोजपुर जिला के कार्यकारी अध्यक्ष
आरा : छात्रों के बीच रहकर उनकी सहायता एवं उनकी समस्याओं के निदान के साथ-साथ अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाले कांग्रेस के युवा नेता डॉक्टर श्रीधर तिवारी शाहाबाद में परिचय के मोहताज नहीं है. पार्टी के प्रति समर्पण की भावना, जमीनी स्तर पर कार्य करने पर उन्हें पार्टी ने एक नई जिम्मेवारी सौंपी है. भोजपुर जिला युवा का कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ० श्रीधर तिवारी को भोजपुर जिला कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. श्रीधर तिवारी के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर युवा कांग्रेस भोजपुर और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. युवाओं ने कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी और मजबूत होगी।
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार के नेतृत्व में एक बैठक कर के कांग्रेस की दिग्गज नेत्री सोनिया गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ,बिहार के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, सचिव बड़े भाई वीरेंद्र सिंह राठौर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ०मदनमोहन झा ,डॉ०अखिलेश सिंह ,सदानन्द सिंह को धन्यवाद दिया गया। भोजपुर जिला कांग्रेस के महासचिव शक्ति सिंह मनन जी ने कहा कि डॉ०श्रीधर तिवारी जी के अध्यक्ष बनने से पूरे भोजपुर के कांग्रेसजनों में उत्साह और जोश का माहौल है जिसका फायदा आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिलेगा.युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार ने कहा कि हमेशा से ही डॉक्टर श्रीधर तिवारी दूसरों की मदद करते आए हैं. उनके नेतृत्व में पार्टी नए शिखर पर जाएगी.बधाई देने वालो में मोनू यादव आशुतोष कुमार,शक्ति सिंह मनन जी,अभिषेक द्विवेदी,वेदप्रकाश यादव,अनित मिश्रा, टुन्ना चौबे,रघुराज ओझा,साकेत तिवारी,राजेश कुमार,आलोक सिंह,मनीष सिंह दुलदुल सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई दिया।
आरा जेल से दो मोबाइल, चार्जर व गांजा बरामद
आरा : स्थानीय मंडल कारा, आरा में तलाशी के दौरान दो मोबाइल, चार्जर व गांजा समेत कई आपत्ति जनक सामान बरामद किया गया। इसे लेकर जेल अधीक्षक युसुफ रिजवान ने टाउन थाना में शिकायत दर्ज कराई है। जेल अधीक्षक के अनुसार, बरामद आपत्तिजनक सामानों को चहारदीवारी के बाहर से पॉलिथिन में पैक कर फेंका गया था। जिसे कैदियों तक पहुंचने से पहले ही बरामद कर लिया गया।
गौरतलब हो कि पूर्व में भी आरा जेल में समय-समय पर तलाशी के दौरान आपत्तिजनक सामान बरामद होते रहे है। बताया जा रहा कि कारा में कार्यरत कर्मी मंडल कारा स्थित चंदमारी संख्या-आठ के उत्तर जांच कर रहे थे। इस दौरान पैक कर फेंका गया एक पॉलीथिन बरामद किया गया। जब पॉलिथिन चेक किया गया तो उसके अंदर से दो मोबाइल, एक चार्जर, 50 ग्राम गांजा व 25 ग्राम खैनी बरामद किया गया।
बाद में जेल अधीक्षक के निर्देशन में जब्त सामानों की जब्ती सूची बनायी गई। इसके बाद इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गई। जेल अधीक्षक के अनुसार लावारिस हालत में बरामद मोबाइल में सिम नहीं था। कैदियों तक पहुंचाने की नीयत से मोबाइल व गांजा को बाहर से फेंका गया था। कारा प्रशासन की सख्ती से कैदियों में हड़कंप व्याप्त हो गया है।
सुधा डेयरी दुकान का ताला तोड़कर पनीर व पेड़ा की चोरी
आरा : नवादा थाना क्षेत्र अन्तर्गत पुराना फायर बिग्रेड- कलक्ट्री तालाब घाट स्थित सुधा डेयरी दुकान का दरवाजा व ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति चुरा ली। इसे लेकर संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
पूर्व में रेडक्रास भवन स्थित सुधा डेयरी दुकान के बूथ में चोरी की घटना घटित हुई थी। बताया जा रहा कि दुकानदार रोज की तरह बुधवार की रात दुकान बंद कर घर चला गया था।
इस बीच अज्ञात चोर आ धमके तथा दुकान का दरवाजा तोड़कर तीन किलो पनीर, पांच किलो पेड़ा, छह किलो दुध, सर्फ, साबून ,पंखा व चॉकलेट का डब्बा समेत एक हजार रुपये नकद चुरा लिया गया। छड़ व पेचकस से घटना को अंजाम दिया गया है।
नल-जल की योजना में गड़बड़ी का हुआ खुलासा
आरा : भोजपुर जिले के संदेश प्रखंड क्षेत्र में चल रही नल जल की योजना में बड़े स्तर पर गड़बड़ी होने का खुलासा हुआ है। उक्त मामला प्रखंड क्षेत्र के नोनउर एवं बागा पंचायत से जुड़ा हुआ है। विगत दिनों डीडीसी हरिनारायण पासवान के द्वारा इन योजनाओं का औचक निरीक्षण किया गया था। इसी क्रम में लाखों रुपए की लागत से चल रही इन योजनाओं में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का खुलासा हुआ था। डीडीसी दोनों पंचायतों में निरीक्षण के दौरान यह देखकर दंग रह गए।
जो पाइप 3 फीट नीचे बिछाना चाहिए, वह जमीन के ऊपर ही रखी हुयी है। कई स्थानों पर 4 से 6 इंच गड्ढा कर पाइप बिछाई गयी थी ।निरीक्षण के क्रम में यह भी सामने आया कि ईट सोलिंग के दौरान पुरानी ईंट को ही उखाड़ कर दोबारा लगा दिया गया है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीडीसी ने तकनीकी पदाधिकारी से जांच कराकर पीसीसी कार्य में लगाईं गयी पुरानी ईट की राशि को माफी पुस्त में घटाकर भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। इसे लेकर उप विकास आयुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है। साथ ही नल- जल योजना के कार्य में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया है।
केस सुलह नहीं करने पर मारपीट व फायरिंग, एक गिरफ्तार
आरा : भोजपुर जिले के सिन्हा ओपी क्षेत्र के मरहा गांव में एक व्यक्ति के घर पर चढ़कर मारपीट की। इस दौरान दो राउंड फायरिंग भी की गयी। हालांकि गोली से किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है। घटना का कारण केस सुलह करने से इनकार करना बताया जा रहा है।
इस संबंध में मरहा गांव निवासी गोवर्धन यादव के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है। वह कवलछपरा गांव निवासी विनय तिवारी है।
प्राथमिकी के अनुसार तीनों आरोपित गोवर्धन यादव के दरवाजे पर पहुंचे और केस सुलह करने का दबाव देने लगे। इससे इनकार करने पर उसके साथ मारपीट की गयी। देखते ही देखते फायरिंग भी की जाने लगी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित भाग गये। बाद में पुलिस ने छापेमारी एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। फरार अन्य दो की गिरफ्तारी को ले छापेमारी की जा रही है।
राजीव एन अग्रवाल