बसंतपंचमी पर सांस्कृतिक कर्यक्रम का हुआ आयोजन
सारण : विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की पूजा को लेकर शहर के कई शिक्षण संस्थानों में छात्र छात्राओं द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई। पूजा के बाद छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में शहर के दहियावा में स्थित आध्या देवी गायन वादन नृत्य संस्थान के बैनर तले छात्रों ने कई अनोखी प्रस्तुतियां दी। सैकड़ों छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां मां के सामने प्रस्तुत की तथा मां को समर्पित किया।
इस अवसर पर तबले पर पंडित राजेश मिश्रा, हारमोनियम पर आशीष मिश्रा तथा गायन कर रही मीनू मिश्रा ने राग बसंत प्रस्तुत की। बसंत ऋतु के आगमन के साथ ही मां सरस्वती की खास दिन जिसको लेकर शास्त्रों के अनुसार मां शारदे का आराधना का दिन माना जाता है।
इस अवसर पर पंडित राजेश मिश्रा ने यह भी बताया कि हिंदू रीति के अनुसार एक तरह से नय वर्ष का भी आगमन माना जाता है। इस अवसर पर संस्था के ज्योत्सना मिश्रा, मनोज कुमार, दीपक सहित सैकड़ों छात्र सम्मिलित हुए।
पैसों को ले उत्पन्न विवाद में युवक को रड से पीटा
सारण : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मौना मिश्र टोली में आपसी विवाद को लेकर एक युवक को रड से पीट-पीटकर जख्मी कर दिया। घायल मौना मिश्र टोली निवासी अशोक कुमार सिंह के पुत्र का इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में चल रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि पैसों की लेनदेन को ले विवाद उत्पन्न हुआ जिसमें एक पक्ष के लोगों ने युवक को रड से पीट-पीटकर घायल कर दिया। इस संबंध में पुलिस छानबीन शुरू कर दी है।
शौच को गई युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास, प्राथमिकी
सारण : छपरा परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मौजमपुर गांव में शौच के लिए गई युवती के साथ मनचलों ने सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती ने किसी तरह मनचलों की चंगुल से भागकर अपनी जान बचाई।
मनचलों की चंगुल से भागने के क्रम में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना के बाद युवती के परिजनों ने थाने में नामजद के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के बाद पुलिस इस संबंध में छानबीन शुरू कर दी है।
वहीं परिजनों ने गंभीर रूप से घायल युवती को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल ले गए जहां युवती का इलाज चल रहा है।
नवजातों के स्वास्थ्य के लिए माताएं रखे अपने स्वास्थ्य का ध्यान
सारण : नवजात को स्वस्थ जीवन प्रदान करने में चिकित्सकीय सेवाओं के साथ परिवार एवं समुदाय की भी भूमिका अहम् होती है। नवजात के बेहतर स्वास्थ्य में माता का भी स्वास्थ्य जुड़ा होता है। इसलिए गर्भावस्था से पूर्व भी माताओं को अपने बेहतर स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत होती है। इसमें माता एवं नवजात के स्वास्थ्य को लेकर व्यवहार परिवर्तन भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। लेंसेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक गर्भावस्था के पूर्व से लेकर प्रसव के बाद तक जरुरी देखभाल के सभी मानकों को 99 प्रतिशत अनुकरण करने से शिशु मृत्यु दर में 63 प्रतिशत एवं नवजात मृत्यु दर में 55 प्रतिशत तक की कमी लायी जा सकती है।
गर्भावस्था से पूर्व ही ध्यान रखना शुरू करें :
राज्य बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. वीपी राय ने बताया नवजात का स्वास्थ्य माता के स्वास्थ्य से जुड़ा होता है। इसलिए माता को गर्भधारण करने से पूर्व ही अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत होना चाहिए। महिलाओं में प्रत्येक माह माहवारी होने से शरीर में खून की कमी होने का ख़तरा बना रहता है। इसके लिए गर्भावस्था से पूर्व आयरन युक्त आहार के साथ आयरन फ़ोलिक एसिड की गोली का सेवन भी जरुरी होता है। गर्भावस्था के दौरान 4 प्रसव पूर्व जाँच एवं टेटनस का टीका सुरक्षित प्रसव के लिए जरुरी होता है। इसके अलावा प्रसव के बाद भी नवजात को बेहतर देखभाल की जरूरत होती है। जिसमें 1 घंटे के भीतर स्तनपान की शुरुआत, 6 माह तक केवल स्तनपान, कंगारू मदर केयर एवं निमोनिया का प्रबंधन मुख्य रूप से नवजात के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरुरी होता है।
घर पर भी बेहतर देखभाल की जरुरत :
सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि नवजात देखभाल में परिवार की अहम भूमिका होती है। प्रसव के बाद अस्पताल से घर पहुँचने पर नवजात देखभाल की जिम्मेदारी घर वालों के ही ऊपर होती है। इसमें घर वालों की सजगता से नवजात को होने वाले स्वास्थ्य समस्याओं से बचाया जा सकता है। यदि नवजात में कोई गंभीर लक्षण दिखाई दे तब नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जरुर संपर्क करें।
इन लक्षणों को देखकर हो जायें सजग :
- बच्चे को साँस लेने में यदि समस्या हो रही हो
- बच्चा स्तनपान नहीं कर पा रहा हो
- बच्चा शारीरिक तापमान बनाये रखने में असमर्थ हो( हाइपोथर्मिया)
- बच्चा सुस्त हो गया हो एवं शारीरिक गतिविधि कम कर रहा हो
प्रसव के बाद नवजात की ऐसे करें देखभाल:
- जन्म के शुरूआती 1 घन्टे में स्तनपान की शुरुआत एवं अगले 6 माह तक केवल स्तनपान
- बच्चे को गर्म रखने एवं वजन में वृद्धि के लिए कंगारू मदर केयर
- गर्भ नाल को सूखा रखें. ऊपर से कुछ भी ना लागएं
- 6 माह के बाद स्तनपान के साथ शिशु को सम्पूरक आहार
- निमोनिया एवं डायरिया होने पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह
- बच्चे में किसी भी खतरे के संकेत मिलने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह
महात्मा गाँधी को दी गई श्रद्धांजलि
सारण : छपरा शहीद दिवस के अवसर पर छपरा के गांधी चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन। इस अवसर पर अपर समाहर्ता अरुण कुमार,अपर समाहर्ता विभागीय जांच भरत भूषण प्रसाद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा,सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य तथा मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे। माल्यर्पण के बाद दो मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमें महात्मा गांधी के बिचारो और आदर्शों पर चलने की जरूरत है। इससे युवा पीढ़ी को सिख लेनी चाहिए। समाजिक विकास में इसकी बहुत जरूरत है। जिलाधिकारी ने कहा कि आज वसन्त पंचमी है और मा सरस्वती की पूजा की जा रही है।उन्होंने सभी जिलावासियों को वसंत पंचमी की शुभकामना दी।
शोककुल आभूषण व्यावसायी के परिजनों से मिले सांसद
सारण : छपरा महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने आभूषण व्यावसायी के शोककुल परिजनों से मिले। सांसद एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ पहुचकर व्यावसायी के परिजनों से मिलकर गहरा दुख व्यक्त किया। बतादे कि बीते दिनों आभूषण व्यावसायी की हत्या कर दी गई थी।
उन्होंने पीडि़त परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजना का लाभ दिलवाने के साथ ही माँ को लक्ष्मी बाई पेंशन का लाभ दिलवाने के लिए बीडीओ से फोन पर बात कर कही।
सासंद ने आगे भी हर तरह कि सहायता करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय, सत्येन्द्र नाथ सिंह, वीरेन्द्र पाण्डेय, चन्द्रशेखर सिंह बंटी ओझा आदि उपस्थित थे।
जीआरपी ने जाँच के दौरान शराब की बरामद
सारण : छपरा जंक्शन स्थित जीआरपी पुलिस ने बुधवार को भी चेकिंग के दौरान शराब बरामद किया। इस आशय की जानकारी थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद ने दी है। उन्होने बताया कि 12554 डाउन वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन से 750 एमएल के 17 बोतल इम्पेरीयल बालू ब्रांड की शराब को बरामद करने मे सफलता हासिल हुई है।
बताते चले कि राज्य मे जबसे शराब पीने और बेचने पर सरकार ने प्रतिबन्ध लगाया है तबसे शराबों की तस्करी काफी बढ़ गई है। शराब के तस्कर सड़क मार्गों के अलावे ट्रेनों से भी शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर करने लगे हैं। जिसको लेकर ट्रेनों की चेकिंग सख्त की जा रही है खासकर उत्तरप्रदेश से होकर आने वाली ट्रेनों की।
सरिया से लदा ट्रक नदी में पलटा
सारण : तरैया प्रखण्ड अंतर्गत मँझोपुर में गंडक नहर पर जर्जर पुल पर एक ट्रक नहर में पलट गया। मंगलवार की रात्रि एक ट्रक पटना से गोपालगंज सरिया (छड़) लेकर जा रही थी कि पुल पार करने के क्रम में चालक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे ट्रक पुल की रेलिंग से पलट कर नहर में गिर गया। चालक थाना गोपालगंज के बरौली गाँव निवासी कामेश्वर कुमार है व उपचालक थाना नगरा के रसूलपुर गाँव निवासी राकेश कुमार है जो गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसमें उपचालक का पैर टूट गया। स्थानीय थाना ने सूचना पाकर घायलों को तरैया रेफरल अस्पताल में पहुँचाया। जिसे चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया।
ज्ञातव्य हो कि यह पुल पूर्व से ही जर्जर अवस्था मे है। पुल का रेलिंग पहले ही ध्वस्त हो चुका है जिससे रात्री में अनजाने चालक जब वाहन लेकर आते है तो दुर्घटना गस्त हो जाते है। पूर्व में भी कई हादसे उक्त स्थल पर हो चुके है फिर भी पुल का निर्माण अबतक नहीं हो पाया है। कुछ माह पूर्व ही गंडक विभाग नदी की सफाई तो किया लेकिन पुल पर कोई ध्यान नहीं गया। सड़क निर्माण कम्पनी कहती है कि हमें पुल नही बनवाना है यह पुल गंडक विभाग देखेगी और वही इसका निर्माण करवाएगी। लेकिन गंडक विभाग आंख बन्द करके सो रही है शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि ट्रक को नहर से निकालने की प्रक्रिया की जा रही है।