Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

30 जनवरी : नवादा की मुख्य ख़बरें

सांसद ने डेयरी फार्म का किया अवलोकन

chandan singhनवादा : सांसद चन्दन सिंह ने सदर प्रखंड के बुधौल बेलदारी गांव में राजीव कश्यप द्वारा संचालित  डेयरी फार्म का जायजा लिया। सांसद ने कहा कि नौकरी छोड़कर अपने गांव में राजीव कश्यप दूध व्यवसाय से जुड़कर खुशी से जीवन जी रहे हैं।

इस दौरान सांसद सिंह ने जिले के सभी किसानों को जैविक खाद इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज लोग पशुपालन से दूर होते जा रहे हैं। जबकि किसानों के अतिरिक्त आय का यह मुख्य श्रोत है। इसके साथ ही सुबह शाम व्यायाम भी हो जाता है जिससे स्वस्थ्य रहने में मदद मिलती है।

दूध संपूर्ण आहार है जिसके बगैर जीवन की कल्पना बेमानी है। ऐसे में डेयरी फाॅर्म के माध्यम से लोगों को दूध उपलब्ध करा कश्यप ने जन सेवा का बीड़ा उठाया है। मौके पर कई अधिकारी व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे ।

बसंत पंचमी पर श्रृंगी ऋषि पहाड़ पर लगा मेला, श्रद्धालुओं ने मांगी मन्नतें

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली में माघ बसंत पंचमी को लेकर श्रृंगी ऋषि पहाड़ पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। यहां दूरदराज से आए श्रद्धालु श्रृंगी ऋषि पहाड़ पर चढ़ कर केसरिया पताका फहराया।

सप्तर्षि पहाड़ियों में से एक श्रृंगी ऋषि पहाड़ी पर बसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना को ले उमड़ पड़ी। हजारों पुरुषों व महिलाओं ने पूजा-अर्चना कर पुत्र प्राप्ति की प्रार्थना की।

मान्यता है कि  त्रेतायुग के राजद दशरथ के अंतिम समय में महर्षि वशिष्ठ के बुलावे पर श्रृंगी ऋषि  ने वहां पुत्रयेष्टि यज्ञ कराया था। जिससे भगवान राम समेत चारों भाईयों का जन्म हुआ था। तब से यहां पुत्र की कामना के लिए महिला व पुरुष बसंत पंचमी के दिन आराधना करते आ रहे हैं। मन्नते पूरी हो जाने के बाद श्रद्धालु अपने पुत्रों के मुंडन संस्कार पहाड़ की चढ़ाई कर पूजा अर्चना करने के बाद कराते आ रहे हैं।मुंडन के उपरांत परिजनों के साथ इच्छा अनुकूल चूड़ा दही तो कोई पूड़ी – कचौड़ी और जलेबी का आनंद उठाया। पहाड़ पर आए श्रद्धालु जंगल से कच्चा बांस काट काट गठरी बांध सर पर उठाए लाते नजर आये।

वहीं श्रद्धालु जो घूमने के इरादे से आए हुए फुलवरिया जलाशय में चल रहे दर्जनों नौकाओं पर परिजनों के साथ नौका विहार कर आनंदित होते रहे। मेले में खाने-पीने के सामानों के अलावे बच्चों के खेल खिलौने की दुकानें सजी हुई थी जहां से बच्चे अपने मनपसंद के सामान खरीद रहे थे।

मेले में आये श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एसटीएफ परमेश्वर साहनी के नेतृत्व मे एसटीएफ के जवानों के अलावे रजौली थाने से सैप जवानों की तैनाती की गई थी।

शांति समिति की बैठक में मुखिया पति से पुलिस ने वसूला जुर्माना

नवादा : जिले के सिरदला प्रखण्ड उपरडीह पंचायत मुखिया मंजू देवी के पति विष्णुदेव राम से एक हजार रुपया जुर्माना वसूली किए जाने के बाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने सिरदला पुलिस की मनमानी रवैये से आक्रोश जाहिर किया है।

विष्णुदेव राम ने बताया कि बुधवार को सरस्वती पूजा को लेकर थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा अंचल अधिकारी की मौजूदगी में बैठक को लेकर आमंत्रित किया गया था।

बैठक के बाद जब प्रतिनिधि चलने लगे तो अपर थानाध्यक्ष गोविंद सिंह ने वाइक की कागजात की मांग किया जो दिखाया गया, पुनः हेलमेट और जूता की मांग किया तो वे भी दिखाया गया बावजूद बतौर एक हजार का जुर्माना कर रसीद काट कर वसूली कर लिया। नहीं देने पर जेल की हवा खिलाने की धमकी दिया।

इस घटना के बाद मुखिया संघ के अध्यक्ष राम लखन प्रसाद यादव समेत दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने पुलिस के मनमाने रवैया का विरोध किया है। मुखिया पति ने बताया कि इसकी शिकायत आरक्षी अधीक्षक से किया गया है।

सरकार के नियमानुसार पुलिस और पब्लिक एवम प्रतिनिधि के साथ मित्रवत व्यवहार का सख्त हिदायत है। बावजूद प्रतिनिधि से भी जुर्माना बसूलने पर नाराजगी जाहिर किया है।

वादों का निपटारा कर समय से समर्पित करें अंतिम आरोप पत्र

नवादा : किशोर न्याय परिषद के कार्यालय में प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी संगीता कुमारी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की।

बैठक में उन्होंने किशोर न्याय अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि समय पर कांडों को निष्पादित करते हुए अंतिम आरोप पत्र समर्पित करें। प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी ने किशोर न्याय अधिनियम से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण बिदुओं के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने अधिनियम की चर्चा करते हुए कहा कि नाबालिगों के लिए कैदी शब्द का उपयोग नहीं करना है, बल्कि उनके लिए विधि विरुद्ध किशोर का प्रयोग करें। छोटे-मोटे मामलों में नाबालिगों को हाजत में बंद नहीं करना है और उनके माता-पिता को सूचित करना है।

बच्चों के लिए गिरफ्तारी शब्द का उपयोग नहीं करना है। उनकी पहचान जाहिर नहीं होनी चाहिए। बच्चों की किशोर न्याय परिषद के समक्ष उपस्थापन के दौरान भी कई एहतियात बरतनी चाहिए। उन्होंने लंबित वादों को ससमय निष्पादित करने का जोर देते हुए किशोर न्याय अधिनियम का पालन करने की बात कही।

मौके पर एएसपी मुख्यालय महेंद्र कुमार बसंत्री, जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक संतोष कुमार झा समेत सभी थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

सनराइज ने आदर्श क्लब को हराया

नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड के लौंद उच्च विद्यालय के के टर्फ विकेट पर आयोजित जिला क्रिकेट लीग 2019-20 के 10 वें मैच में सनराइज क्रिकेट क्लब एवं आदर्श क्रिकेट क्लब आपस में भिड़ी। जिसमें आदर्श क्रिकेट क्लब ने पहले टॉस जीता और बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवरों में 130 रन बनाकर सभी खिलाड़ी आउट हो गई। जिसमें भीष्म पितामह ने 32, विनीत ने 16, कन्हैया ने 29 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए सनराइज क्रिकेट क्लब के गेंदबाज गौतम ने चार व राकेश ने तीन विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइज क्रिकेट क्लब ने 29 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 130 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसमें अंकित गिरी ने शानदार 69 रन और गौतम ने नाबाद 23 रनों की पारी खेली। इस तरह से सनराइज क्रिकेट क्लब ने आदर्श क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हराया। अंकित गिरी को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मैच की अंपायरिग की भूमिका में अजय कुमार एवं विकास कुमार थे।

राहुल की शानदार गेंदबाजी से युवा होडा जीता

 नवादा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा के तत्वावधान में कुंती नगर के ग्राउंड पर खेले जा रहे जिला क्रिकेट लीग 2019-20 का नौवां मैच बुधवार को युवा होडा नवादा एवं नवादा ऑटोमोबाइल्स के बीच खेला गया। जिसमें युवा होंडा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवरों में दीपक के 63 ,राहुल यादव के 57 एवं ओमप्रकाश के 52 रनों की मदद से 261 रन बनाए।

गेंदबाजी करते हुए नवादा ऑटोमोबाइल्स के नीरज व ऋषि ने 3-3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवादा ऑटोमोबाइल की टीम मात्र 83 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें नादिर परवेज ने 23 एवं रविशंकर ने 22 रनों का योगदान दिया। युवा होडा के तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए राहुल ने 6 विकेट झटके।

इस तरह युवा होंडा नवादा की टीम 178 रनों के बड़े अंतर से जीता दर्ज की। राहुल को उसके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आज के मैच में अंपायरिग की भूमिका में राकेश रंजन एवं आशीष पटेल थे।

मैच के सफल संचालन में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहित सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन राजेश कुमार मुरारी, सुरेश यादव, मनीष गोविद ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

वारिसलीगंज पंचायत समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

नवादा : वारिसलीगंज पंचायत समिति की बैठक ई-किसान भवन में आयोजित हुई। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रवि देवी ने की। संचालन प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी सह बीडीओ साहिला ने की। बैठक में जिला पार्षद अंजनी कुमार, उपप्रमुख अमरेश मिस्त्री, सीओ उदय प्रसाद, मनरेगा पीओ निरंजन कुमार, थानाध्यक्ष पवन कुमार, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार, राजकुमार सिंह सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।

बैठक में नियम के विरुद्ध अधिकांश महिला मुखिया के रिश्तेदार उपस्थित देखे गए। हालांकि अधिकारियों द्वारा कोई आपत्ति दर्ज नहीं की गई। इस दौरान पंचायतों में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। मौके पर प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों के समय पर संचालन नहीं होने तथा शिक्षकों की अनुपस्थिति पर सदस्यों ने नाराजगी जताई। जिसपर बीडीओ ने अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की बात कही।

जबकि आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच से संबंधित जानकारी महिला पर्यवेक्षक दीप्ती कुमारी तथा अनामिका से लेते हुए केंद्रों के संचालन और लाभुकों को दिया जाने वाला पूरक पोषाहार, टेकहोम राशन एवं पोषक राशि के वितरण में कोताही पर कार्रवाई की चेतावनी दी। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार से सदस्यों ने जन वितरण व्यवस्था से संबंधित कई सवाल किए। सदस्यों का कहना था कि जानकारी देने में विभागीय अधिकारी कोताही करते हैं। जनवितरण दुकानों में पॉश मशीन रहते मैनुअल वितरण करने पर आपत्ति जताई गई।

कृषि पदाधिकारी पवन कुमार द्वारा सरकारी स्तर से चल रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। कहा गया कि कृषि संयंत्र की खरीदारी के लिए पहले किसान पंजीकरण के साथ ऑन लाइन आवेदन करें। स्वीकृति बाद संबंधित दुकानों से संयंत्रों यथा थ्रेसर, पावर टिलर, डीजल इंजन आदि की खरीद कर संबंधित अधिकारी से जांच करवा लें। बाद में बैंक खाते में सब्सिडी की राशि भेजी जाएगी।

बताया गया कि कृषि संयंत्र की खरीद पर 50 फीसद राशि सरकार सब्सिडी देती है। मुख्यमंत्री नल जल योजना की बीडीओ द्वारा समीक्षा करते हुए पीएचईडी के उपस्थित अभियंता को शेष बचे पंचायत की वार्डो में जल्द नल जल लगवाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

बैठक मुखिया नागेंद्र चंद्रवंशी, सुशीला देवी सहित पंचायत समिति सदस्य ललन कुमार, राहुल कुमार, कारू साव आदि लोग मौजूद थे।

बाल-विवाह की सूचना पर अंचलाधिकारी ने दुल्हा एवं उसके पिता को पकड़ा

नवादा : जिले के गोविंदपुर प्रखंड स्थित दनियार गांव से गुप्त सूचना के आधार पर सीओ शैलेन्द्र कुमार ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार बाल विवाह करने जा रहे लड़का व उसके पिता को पकड़ कर बाल विवाह करने से रोक लगा दिया।

लड़का अजय कुमार तथा पिता कन्हाई चौधरी घर दनियार को सीओ ने बाल विवाह के आरोप में पकड़कर रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद के समक्ष पेश किया । जहां एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद ने लड़के के पिता कन्हाई चौधरी से शपथ पत्र लिखवाकर छोड़ दिया ।

शपथ पत्र में लड़का अजय कुमार का उम्र 21 वर्ष होने पर तथा लड़की की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होने पर उसी लड़की से शादी करने का शपथ पत्र लिया गया । लड़के के पिता को हर माह गोविंदपुर थाना में उपस्थिति दर्ज कराने की बात कही गई।

बताते चलें कि कन्हाई चौधरी दनियार निवासी का पुत्र अजय कुमार का गुरुवार को शादी होना था। इस बीच गुप्त सूचना पर सीओ शैलेन्द्र कुमार ने छापेमारी कर बाल विवाह करने से रोक लगाते हुए शपथ पत्र दाखिल करने के बाद छोड़ा गया।

तिलैया डायवर्सन पर अलकत्तरा भरा टैंकर पलटा

नवादा : हिसुआ-गया राष्ट्रीय मार्ग 82 स्थित तिलैया नदी पर बने डायवर्सन में अलकतरा भरा एक टैंकर पलट गयी । घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार टैंकर बरौनी से अलकतरा लेकर गया जा रहा था तभी भारी वजन के वजह से डायवर्सन की चढाई नहीं चढ सका। जिस कारण टैंकर फिसल कर नदी में जा गिरा। टैंकर का चालक एवं उपचालक को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर कारवाई कर रही है।

साउथ सिटी इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया 8वां स्थापना दिवस

नवादा : रजौली स्थित साउथ सिटी इंटरनेशनल स्कूल का 8वां स्थापना दिवस मनाया गया। विद्यालय के भव्य प्रांगण में स्थापना दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद, बीडीओ प्रेम सागर मिश्र, जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती ,जदयू प्रखंड अध्यक्ष डॉ सुनीता कुमारी, विद्यालय के निदेशक रविन्द्र कुमार व प्राचार्य नीतिन कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर की।

शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक चले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों गीत, संगीत व आकर्षक डांस कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अधिकारियों, लोगों व विद्यालय परिवारों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में नर्सरी के छोटे-छोटे बच्चों ने डांस की आकर्षक प्रस्तुति का लोगों का मन मोह लिया। एसडीओ ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटी भी बच्चों में भरपूर भरा जा रहा है जो उनके सुनहरे भविष्य के लिए अच्छा है। बचपन से ही बच्चों में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्साहित होना माता-पिता व अभिभावकों को सुखद अहसास देता है। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका व दर्जनों लोग उपस्थित थे।

नगर पंचायत की पूर्व वार्ड पार्षद का निधन

नवादा : वारिसलीगंज नगर पंचायत की पूर्व वार्ड पार्षद सह कान्यकुब्ज हलवाई समाज के नवादा जिलाध्यक्ष मदन प्रसाद गुप्ता का  निधन हो गया। वारिसलीगंज को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद पहली बार हुए चुनाव में वे वार्ड नं. आठ से पार्षद चुने गए थे।  इन्दिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में विगत 10 दिनों से इलाजरत थे। उनके निधन से वारिसलीगंज बाजार में शोक की लहर है।

नगर पंचायत की उपाध्यक्ष शम्भू प्रसाद गुप्ता, बीरेन्द्र कुमार, सूर्यनारायण गुप्ता, रणविजय कुमार, सत्यदेव प्रसाद आर्य, ओम गुप्ता, पप्पू गुप्ता, रंजीत गुप्ता समेत दर्जनों लोगों ने पूर्व पार्षद के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

मोहब्बत की जुबा है उर्दू : सलमान

नवादा : जिला उर्दू भाषा कोषांग की ओर से बुधवार को नगर भवन में फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुशायरा और जिलास्तरीय उर्दू कार्यशाला आयोजित की गई।

डीडीसी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का विधान पार्षद सलमान रागीब, एडीएम ओमप्रकाश, जिला उर्दू कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी चंदन कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

विधान पार्षद सलमान रागीब ने कहा कि उर्दू एक प्रतिष्ठित भाषा है। यह मोहब्बतों की जुबां है और दिलों को जोड़ती है। उन्होंने कहा कि उर्दू भाषा के अधिक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया।

डीडीसी ने कहा कि उर्दू लोगों को एक-दूसरे से जोड़ती है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजन होने चाहिए। एडीएम ने भी उर्दू भाषा के विषय में अपने विचार रखे। उर्दू कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी ने कहा कि उर्दू हमारी द्वितीय राजभाषा है। हिदी भाषा हमारी माता है तो उर्दू हमारी मौसी। उर्दू मोहब्बत की जुबां, हसीन-दिलकश जुबां है। उन्होंने कहा कि उर्दू भाषा का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

मंच का संचालन बीके साहु इंटर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एजाज रसूल ने किया। कार्यक्रम को प्रो. इलियास हुसैन, जहांगीर आलम, इकबाल हैदर खां मेजर आदि ने संबोधित किया।

सफल प्रतिभागियों को दिए गए नगद पुरस्कार

  • 12 जनवरी को आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार के रूप में प्रतियोगिता के स्नातक वर्ग में शाहीन अख्तर को 51 सौ, इंटर वर्ग में शायमा फरहत को 41 सौ और मैट्रिक वर्ग में मो. तहसीम अफरोज को 21 सौ रुपये नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं ने शराबबंदी और दहेज प्रथा उन्मूलन विषय पर अपने विचार भी रखे।

मुशायरे में कवियों ने बांधा शमा

  • कार्यक्रम के दूसरे चरण में मुशायरा का आयोजन किया गया। जिसमें आकाशवाणी पटना के शंकर कैमुरी, अहमद आजमी, मसूमा खातून, मोइन गिरडवी, नदीम जाफरी, तराना तब्बसुम, डॉ. हाजिक फरी, असफाक नवादवी, मुकेश कुमार सिन्हा, राजेश मंझवेकर, मौलाना जहांगीर, एजाज मानपुरी ने अपनी-अपनी रचनाओं से मंत्रमुग्ध कर दिया। कवियों ने दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों की खूब तालियां बटोरी।

असामाजिक तत्वों की मंशा पर फिरा पानी

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर मोङ पर असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक तनाव फैलाने की मंशा पर स्थानीय लोगों के सहयोग से प्रशासन ने पानी फेर दिया। दुकानों के शटर खुल गये तथा स्थिति ऐसी सामान्य हुई मानों कहीं कुछ हुआ ही नहीं। फिलहाल पुलिस कैम्प कर शांति बहाल करने में जुटी है।

बताया जाता है कि फतेहपुर मोङ के बजरंग बली मंदिर के पास मुसाफ़िर खाने में कुछ असामाजिक तत्वों ने झोले के अंदर मांस का टुकड़ा रख सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही दुकानें के शटर गिरा गये तथा तनाव गहराया गया।

सूचना मिलते ही समाहर्ता कौशल कुमार, एसपी हरि प्रसाथ एस, रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद, एसडीपीओ संजय कुमार समेत बीडीओ नौशाद आलम सिद्दिकी, थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया तथा शांति बहाल करने में जुट गए।

स्थानीय लोगों के सहयोग से स्थिति को नियंत्रित किया गया। सुबह दुकान का ताला खुलते ही लोगों का आवागमन आरंभ हुआ। लोग सरस्वती पूजा की तैयारी में जुट गए हैं। फिलहाल पुलिस कैम्प कर रही है स्थिति नियंत्रण में है।