30 जनवरी को नवादा जिले के प्रमुख समाचार

0

अब सोलर लाइट से जगमग होगा झिलार गांव

नवादा : नवादा में उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र का झिलार गांव अब सोलर लाइट की रोशनी से जगमग होगा। इसके लिए सीआरपीएफ मुंगेर के डीआईजी संजीवा राय व 215 सीआरपीएफ बटालियन के कमांडेंट मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से गांव को तीन सोलर लाइट उपलब्ध कराया है। इसके साथ ही गांव में रोशनी आने से लोगों को आजादी का अहसास हुआ ।
अपने संबोधन में संजीवा राय ने कहा कि जंगलों व पहाड़ी क्षेत्रों से घिरे झिलार की विशेषता है कि यहां आदिवासी समुदाय के लोग निवास करते हैं। इनके गांव में आज भी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। ऐसे में यहां के लोग अपने आपको उपेक्षित महसूस करते हैं। यही कारण है कि यहां उग्रवाद पनप रहा है। जमुई की सीमा से सटे होने के कारण हमेशा उग्रवादियों का जमावड़ा आम हो गया है। ऐसे में सीआरपीएफ बटालियन ने गांव में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। फिलहाल इसके तहत प्रथम चरण में गांव में तीन सोलर लाइट लगाकर रोशनी पहुंचाने का काम किया गया है ।
मुकेश कुमार ने कहा कि सोलर लाइट तो शुरुआत है, अभी और काम किया जाना है। लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए उन्हें प्रशिक्षण के साथ सामग्री उपलब्ध करायी जाएगी ताकि वे अपने पैरों पर खङा हो सकें। इसके साथ ही जल्द ही स्वास्थ्य कैंप लगाकर उनके स्वास्थ्य की जांच करा आवश्यकता पङने पर दवा उपलब्ध करायी जाएगी । ग्रामीणों से अनुरोध किया कि उन्हें किसी से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। वे किसी भय के अपनी बातें हम तक पहुंचाने का काम करें। सुरक्षा से लेकर आवश्यक सुविधा गांव को मिले इसके लिए हमारे जवान हमेशा तत्पर रहेंगे। मौके पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ,मुखिया समेत भारी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

बरगद का पेड़ गिरने से तीन पशुओं की मौत, महिला जख्मी

नवादा : नवादा के मेसकौर प्रखंड मुख्यालय में बस स्टैंड के पास पुराना बरगद का पेड़ आज अचानक गिर गया जिससे अफरातफरी मच गयी। इस क्रम में तीन पशुओं की मौत हो गयी जबकि एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। जख्मी को इलाज के लिये नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि बस स्टैंड के पास का पुराना बरगद पेङ काफी जर्जर हो चुका था। इसे काटकर हटाने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारियों से आग्रह किया था। बावजूद अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। परिणाम हुआ कि अचानक पङा भरभरा कर गिर पड़ा जिससे वहां रहे तीन पशुओं की मौत हो गयी जबकि एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी ।
स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी देखी जा रही है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here