कुलपति ने छात्र कल्याण विभाग के नए भवन का किया शिलान्यास
दरभंगा : कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार सिंह ने आज गुरुवार को छात्र कल्याण विभाग के नये भवन का शिलान्यास किया। मौके पर कुलपति प्रो सिंह ने कहा छात्रों से जुड़े दो विभाग विश्वविद्यालय में होते हैं परीक्षा एवं छात्र कल्याण विभाग।
परीक्षा विभाग का नया भवन बनकर तैयार हो चुका है तथा छात्र कल्याण विभाग हेतु नये भवन की आधारशिला आज रखी गई है। छात्र कल्याण अध्यक्ष का कार्यालय वर्षों से एक छोटा-सा कमरा में चल रहा है।
छात्र जब कभी भी अपनी समस्याओं को लेकर सामूहिक रूप से अध्यक्ष छात्र कल्याण से मिलने आते हैं तो बरामदे तक भीड़ लग जाती है जिससे कुलसचिव सहित अन्य कार्यालयों के कार्यों में बाधा उत्पन्न हो जाती है।
इस भवन के बन जाने से अब ऐसी समस्या नहीं होगी।भवन के संरचना की जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय अभियन्ता ईं सोहन चौधरी ने बताया कि एक करोड़ बारह लाख की लागत से पांच हजार वर्ग फीट के दो मंजिला भवन में नीचे अध्यक्ष छात्र कल्याण का प्रकोष्ठ ,कार्यालय, प्रतीक्षालय, मीटिंग रूम एवं ऊपरी तल पर बृहत बैठक हेतु एक बड़ा मीटिंग हाल का निर्माण किया जाएगा। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अगले सत्र के आरंभ से पूर्व यह भवन बनकर तैयार हो जायगा।
मौके पर अ़ध्यक्ष छात्र कल्याण ने कुलपति महोदय एवं अभियंता सोहन चौधरी को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब मेरी पहली प्राथमिकता सरकार से शीघ्र राशि निर्गत कराकर छात्र संघ कार्यालय एवं स्टूडेंट कल्चर एण्ड हाबी सेन्टर का निर्माण कराना होगा।
मुरारी ठाकुर