Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

30 दिसंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

मानव श्रृंखला को ले डीएम ने दी जिम्मेदारी

नवादा : जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह समाप्ति एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए 19 जनवरी, 2020 को मानव श्रृंखला के सफल आयोजन हेतु जिलापदाधिकारी कौशल कुमार ने संबंधित सभी विभागों को कार्य करने का निर्देश दिये हैं।

उन्होंने जल जीवन हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह समाप्तिएवं दहेज प्रथा उन्मूलन पर दिनांक 19 जनवरी, 2020 को मानव श्रृंखला के सफलआयोजन हेतु थीम के आधार पर आधारित नारा, स्लोगन का दिवाल लेखन का कार्य शिक्षा विभाग द्वारा जन शिक्षा निदेशालय के अन्तर्गत कार्यरत सभी षिक्षासेवक एवं शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज) के0आर0पी0 एवं एस0आर0जी0 के माध्यम से सभी पंचायतों में अवस्थित सरकारी भवनों, स्कूलों आदि के दिवाल पर कमसे कम प्रति कर्मी 50-50 स्लोगन/नारा का दिवाल लेखन कार्य कराने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली, शिक्षा पदाधिकारी, सभीप्रखंडों के वरीय पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइ0सी0डी0एस0,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी नवादा मनरेगा को दिया। दिवाल लेखन का कार्य जिला शिक्षा पदाधिकारी अपनी देख-रेख में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से करायेंगे।

दिवाल लेखन का कार्य 01 जनवरी, 2020 तक अचूक रूप से कराने का निर्देश दिया। सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकों, जीविका के माध्यम से जीविका दीदी के घरों एवं उनके आस-पास के भवनों के दिवाल पर नारा/स्लोगन का दिवाल लेखन कराने का निर्देश जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका को दिया गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,आई0सी0डी0एस को निर्देश दिया गया कि मानव श्रृंखला के आयोजन के संबंधमें व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा महिला पर्यवेक्षिकाओं/आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका के माध्यम से नारा/स्लोगन/रंगोली एवं सभी गतिविधियों में अग्रणी भूमिका हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सभी प्रखंड स्तरीय/अनुमंडल स्तरीय एवं जिला स्तरीयअस्पतालों, आर0टी0पी0एस0 काउन्टरों, जन वितरण प्रणाली बिक्रेताओं कोमानव श्रृंखला में शामिल होने संबंधी जन जागरूकता हेतु मुहर तैयार करेंगे।

उन्होंने सभी संबंधित विभाग के प्रधान (सिविल सर्जन नवादा, आपूर्तिपदाधिकारी, नवादा, जिला शिक्षा पदाधिकारी) को सुनिश्चित करने के लिए कहा किसभी रसीद, पर्चा तथा पत्रों पर लाल स्याही से मुहर अंकित कराकर ही निर्गतकरेंगे। साथ ही जिले में बड़े-बड़े डॉक्टरों को भी मुहर उपलब्धकरा दी जाय, ताकि उनके द्वारा मरीजों के पर्चा पर यह मुहर को अंकित करेंगे।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवादा को पर्याप्त संख्या में स्टीकर तैयार कर उपलब्ध करायेंगे ताकि गैस सिलेंडर में चिपकाकर ही आपूर्ति सुनिश्चित हो। जिलास्तर एवं प्रखंड स्तर पर मान श्रृंखला के सफल आयोजन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार तथा जिला एवं प्रखंड स्तर पर होगा नुक्कड़ नाटक का मंचन अपने स्तर से कराने का निर्देश जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी नवादा को दिया गया।

प्रभातफेरी, पेंटिंग प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता,निबंध प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता, साईकिल प्रतियोगिता, पद यात्रा, पतंग प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला हेतु दौड़, क्यूज/निबंध प्रतियोगिता,प्रभातफेरी एवं जन सम्पर्कता अभियान, मशाल जुलूस, दीप प्रज्जवलन एवं रंगोली,पदयात्रा आदि गतिविधियां जिला स्तर गठित समिति द्वारा तिथिवार किया जायेगा। माइक्रोप्लानिंग के अनुसार मुख्य मार्ग पर यातायात व्यवस्था तथा रोड मार्किंग के लिए कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, राष्ट्रीय राजमार्ग उच्च पथ-08, 31, ग्रामीणकार्य विभाग कार्य प्रमंडल, नवादा/रजौली निर्देश दिया गया कि वे मानव श्रृंखला वाले पथों के दोनों ओर उजला पट्टी का पेंटिंग दिनांक 05 जनवरी, 2020 तक अचूक रूप से कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक 100 मीटर पर लीडर को खड़ा किये जाने हेतु स्थल को चिन्हित कर मार्किंग/क्रमांकन 10 जनवरी, 2019 तकअचूक रूप से कराना सुनिष्चित करेंगे।

सेक्टर इंचार्ज का मनोनयन :

प्रखंडविकास पदाधिकारी करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से सत्यापन करना सुनिश्चिते करेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा नामित लीडर से प्रतियोगियो की सूचीबद्ध कराते हुए सेक्टर से पर्यवेक्षीय स्तर के पदाधिकारी से सत्यापन करायेंगे ताकि एक ही व्यक्ति दो स्थलों पर न हो।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया हैशकि वे अपने स्तर से सभी प्रखंड शिक्षा पदराधिकारी को निर्देशित करेंगे कि सभी विद्यालय के प्राचार्य के साथ बैठक कर उन्हें मानव श्रृंखला के संबंध में पूर्ण जानकारी देते हुए छात्र/छात्राओं के संख्या के आधार पर उन्हें श्रृंखला में कतारबद्ध होने हेतु स्थल निर्धारित कराना सुनिश्चित करेंगे।दस्तावेजी/फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी का कार्य जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी को अपने देख-रेख में सभी स्तरों पर कराने का निर्देश  दिया गया।

नुक्कड़ नाटक का आयोजन

नवादा : आगामी 19 जनवरी को जन जीवन हरियाली, बाल विवाह, दहेज प्रथा, नशामुक्ति को लेकर बनाये जाने वाले मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर अकबरपुर मुस्लिम टोला में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता के सौजन्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरुक किया।

12 सदस्यी टीम के द्वारा गांवों में घूम घूमकर लोगों को जागरुक कर रही हैं। टीम में अविनाश, राखी, प्रभात, अनुपम, मुरली, गुड़िया आदि कलाकारों ने गीत संगीत से सभी का मन मोह लिया।

मौके पर मौजूद लोगों को कलाकारों ने अपने जीवन में एक एक पौधे लगाने का संकल्प दिलाया। मौके पर पूर्व मुखिया नरेश कुमार उर्फ कारु माली, वार्ड सदस्य रेहाना खातून, तालिम मरकज के मो. महफूज आलम, निकहत प्रवीण, रिजवाना खातून समेत मुहल्ले के कई लोग मौजूद थे।

फरहा व बलिया बुजुर्ग पंचायत में बनाए गए गोल्डेन कार्ड

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड के फरहा गांव में सोमवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत शिविर का आयोजन कर 275 लाभुकों का गोल्डेन कार्ड बनाया गया।

शिविर में कार्ड बनवाने को लेकर काफी संख्या में लोग पहुंचे लेकिन काउंटर कम रहने के कारण सभी का कार्ड नहीं बन पाया जबकि कुछ लाभुक जिनका पीएचएच के तहत राशन कार्ड नहीं प्राप्त हुआ था या फिर कार्ड बनने के बाद भी वेबसाइट पर पारिवारिक सूची लोड नहीं था, वैसे व्यक्ति को कार्ड नहीं बनाया जा सका।

मुखिया रिकी कुमारी ने बताया कि इस शिविर में उक्त पंचायत के विभिन्न गांवों के 275 लोगों का कार्ड बनाया गया।

इसी प्रकार बलिया बुजुर्ग पंचायत स्थित पंचायत भवन में 100 लोगों का कार्ड बनाया गया। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बद्री प्रसाद से पूछने पर बताया कि जिन व्यक्तियों का नाम अभी तक विभाग द्वारा अपलोड नहीं किया गया है उनका कार्ड बनाया जाना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि कार्ड निर्गत होने पर परिवार के किसी भी एक सदस्य को बीमार होने की स्थिति में सरकारी या रजिस्टर्ड अस्पताल में पांच लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज होगा। मौके पर मुखिया बिन्नी कुमारी, पूर्व मुखिया नरेश कुमार उर्फ कारु माली मौजूद थे।

पकरीबरावां में ऐतिहासिक धरोहरों की सुरक्षा भगवान भरोसे

नवादा : एक ओर सरकार जहां धरोहरों के संरक्षण की बात करती है, वहीं दूसरी ओर जिले के पकरीबरावां में धरोहरों की सुरक्षा भगवान भरोसे छोड़ दी है। इन धरोहरों की सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं होने के कारण कई बार मूर्तियों की चोरी हो चुकी है। प्रखंड के बुधौली गांव स्थित बुधौली मठ ऐतिहासिक स्थल माना जाता है।

गौरतलब है कि नवादा के पूर्व सांसद डॉ. भोला सिंह ने इसे राष्ट्रीय पर्यटक स्थल का दर्जा दिलाए जाने का भरोसा दिलाया था। यह अलग बात है कि इसे पर्यटक स्थल का दर्जा अबतक नहीं मिल सका, पर इसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है।

जानकारों की मानें तो मठ में देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद, विनोवा भावे, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, सीमांत गांधी सहित अन्य कई महापुरुष आए थे। यहां पूर्व में दर्जनों बेशकीमती मूर्तियां थी। सुरक्षा के अभाव में कई मूर्तियां चोरी कर ली गईं। शेष बचे मूर्तियों की सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं हैं।

डुमरावां देवी मंदिर में हैं कुषाणकालीन मूर्तियां

डुमरावां देवी मंदिर में भी मूर्तियों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। हाल तक देवी स्थान के आस पास खुदाई करने पर मूर्तियां निकलती थी। लगभग चार साल पूर्व यहां भगवान विष्णु की मूर्ति निकली है। देवी स्थान में मूर्तियां खंडित हैं।

लोगों का कहना है कि मूर्तियों पर डोनेटेड बाई कनिष्क लिखा हुआ है। लोगों का कहना है कि यहां से पूर्व के वर्षों में कई मूर्तियों की चोरी हुई है। खासकर एक पांच फीट ऊंची बेशकीमती मूर्ति की चोरी कर ली गई है।

टूटे अपराध के सारे रिकॉर्ड, डेढ़ गुना बढ़े अपराध पढ़िए पूरी खबर

नवादा : साल 2019 में पुलिस ने सुनियोजित अपराध, नक्सली गतिविधि और बड़े आपराधिक गिरोहों पर तो नकेल कसने में तो कामयाबी हासिल की लेकिन अपराध के बढ़ते ग्राफ को कम नहीं कर पाई। अपराध का रेसियो 2019 में पहले से ज्यादा तेज हो गया। यूं तो साल दर साल अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है लेकिन इस साल आपराधिक घटनाओं में आशातीत वृद्धि हुई। पिछले साल की बनिस्पत इस साल आपराधिक घटनाओं में करीब डेढ गुना वृद्धि हुई है। पिछले साल जहां जिले में 4912 मामले दर्ज हुए थे वहीं इस बार यह आंकड़ा 6200 पार कर गया।

जिले में 20 दिसंबर तक करीब 6238 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। इनमें से आधे से अधिक मामले शराब धंधे, साइबर अपराध, एटीएम धोखाधड़ी और बाइक चोरी से जुड़े हैं।

जिले में हत्या, गैंग रेप जैसे जघन्य अपराध के मामलों में भी वृद्धि आई है। पिछले साल में मर्डर के कम मामले सामने आए थे लेकिन इस बार जिले में 75 के करीब हत्याएं हो चुकी है। जिले के 5 थाने में 500-500 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं।

नगर थाने में सबसे ज्यादा एफआईआर :

सबसे ज्यादा कांड नगर थाने में दर्ज हुए हैं जहां अपराध का आंकड़ा पहली बार डेढ़ हजार के करीब पहुंच गया है। इसके बाद अकबरपुर, हिसुआ और सिरदला का नंबर है जहां इस साल 500 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। सबसे कम मामले एससी-एसटी थाने में दर्ज हुए हैं जहां 15 दिसंबर तक 28 मामले ही आए हैं।

 दरिंदगी से कई बार शर्मसार हुआ जिला :

साल 2019 में वहशी दरिंदों की दरिंदगी ने कई बार जिले वासियों को शर्मसार किया। मामला चाहे मासूम की गैंग रेप कर हत्या की हो या मासूम को गोली मारकर जान लेने की। साल के शुरुआत में अपराधियों ने गोविंदपुर में पीयूष की गोली मार कर हत्या कर दिया। हिसुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में महज 7 साल की बच्ची की गैंग रेप कर हत्या कर दी गई। नदीगंज में भी ऐसा ही मामला सामने आया। हत्या के बाद शव को कई हिस्से में काट दिया। कौआकोल के जंगल में तीन युवकों की निर्ममता से हत्या कर दिया गया। इसके अलावा कहीं बेटे बेटे ने मां की हत्या कर दी तो कहीं पिता की।  इन सभी घटनाओं ने जिले वासियों को व्यथित कर दिया।

नक्सली गतिविधियों पर लगाम :

बढ़ते अपराधिक घटनाओं के बीच पुलिस नक्सली गतिविधियों पर नकेल कसने में काफी हद तक कामयाब रही। साल 2018 के मध्य से ही रजौली गोविंदपुर कौवाकोल और सिरदला के जंगलों में अपना पैर जमाने की कोशिश कर रहे नक्सली नेता प्रदुमन को पुलिस ने कई बार खदेड़ दिया। इस दौरान कुछ नक्सली मारे गए और गोला-बारूद भी बरामद किए गए। एक बार तो नक्सली प्रद्मुन को गोली लगने की बात सामने आई। नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए सघन अभियान में कुख्यात नक्सली प्रद्मुन के कई करीबी भी पकड़े गए और जंगलों में लेवी वसूली के बल पर चल रहा नक्सली वर्चस्व भी कमजोर हुआ।

बड़े अपराधिक गिरोहों पर भी शिकंजा :

पुलिस ने 2019 में जिले में सक्रिय बड़े आपराधिक गिरोहों पर भी शिकंजा कसा। साल के शुरुआत में लेवी नहीं देने के बाद व्यवसाई पुत्र की हत्या में शामिल अपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। इसके बाद कई सालों से नवादा जमुई के सीमावर्ती जंगलों में आतंक का पर्याय बन चुका कुख्यात चंदन यादव गिरोह का भी तिलक सभी पुलिस तोड़ने में कामयाब हुई और सरगना को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा  बाइक चोर, साईबर क्राइम, एटीएम फ्राॅड, सांप तस्कर आदि से जुड़े कई अंतर राज्य अपराधिक गिरोहों का भी भंडाफोड़ हुआ।

नवादा में बढ़ा अपराध का ग्राफ

वर्ष – प्राथमिकी की संख्या

2008-   1904

2009-   2329

2010-   241

2011-   2728

2012-   3045,

2013-   3299

2014-  3606

2015- 3729

2016- 3573,

2017- 4207

2018- 4912

2019-  6238

किस थाने में कितने मामले

नगर थाना- 1453,

अकबरपुर-   570

हिसुआ-   520,

सिरदला-    502

रजौली-  432,

वारिसलीगंज- 414

पकरीबरावां-  405,

कौआकोल-  395

मुफसिल-  382,नरहट-335

नारदीगंज-  316,

गोविंदपुर-   235

काशीचक-   204,

रोह-  192

नक्सलियों की टोह में एसटीएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन

नवादा : नक्सलियों की टोह में थाना क्षेत्र के धमनी और फरका बुजुर्ग पंचायत के नक्सल प्रभावित इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। एसटीएफ जवानों ने जंगल का चप्पा-चप्पा खंगाल डाला। हालांकि जवानों को  कोई सफलता हाथ नहीं लगी और उन्हें वापस लौटना पड़ा।

थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि धमनी और फरका बुजुर्ग पंचायत के जंगली क्षेत्रों में नक्सलियों की चहलकदमी की सूचना मिल रही थी।

इसके आलोक में एसटीएफ जवानों के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। बताते चलें कि 20 दिसंबर की रात से ही धमनी के नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों की चहलकदमी बढ़ गई है और इन क्षेत्रों में हो रहे विकास के कार्यों से नक्सलियों ने लेवी की मांग शुरू कर दी थी।

जिसके बाद क्षेत्र में नक्सलियों की घेराबंदी के लिए पुलिस के पदाधिकारी के द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है। धमनी गांव में पुलिस पिकेट बनाया गया है ताकि इस क्षेत्र में चल रहे विकास के कार्य को नक्सली किसी भी रूप में अवरुद्ध ना कर सके। जानकार सूत्र बताते हैं कि नक्सल प्रभावित इलाके में हार्डकोर नक्सली प्रद्युम्न शर्मा अपने दस्ते के साथ इस क्षेत्र में इन दिनों जमा हुआ है और लेवी की वसूली के लिए ठेकेदार भट्ठे दार व अन्य कई लोगों से लेवी की मांग कर रहा है।

थाना क्षेत्र के धमनी पंचायत की जंगली इलाके में जंगल में काम करने वाले ग्रामीणों को नक्सलियों ने कड़ी चेतावनी दी है। कहा है कि शाम 4 बजे से पहले जंगल को छोड़ दें, अन्यथा अंजाम बुरा होगा। नक्सलियों ने लकड़ी लाने वाले को भी धमकी दी है। जंगल में अवैध रूप से शराब कारोबार करने वाले एक युवक को नक्सलियों ने  देर शाम जॉब जलाशय के समीप पकड़कर उसकी पिटाई की। कहा जा रहा है कि उसे शाम के पूर्व जंगल आने से मना किया था। हालांकि इसकी शिकायत पुलिस तक नहीं पहुंची है।

लेकिन इन क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण अपने दबी जुबान से नक्सलियों की बर्बरता की बात कह रहे हैं। नक्सली की धमकी के बाद जंगल में काम करने वाले मजदूरों के समक्ष रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है।

तीन गांव के लोगो ने विद्युत कार्यालय का किया घेराव

नवादा : जिले के सिरदला प्रखण्ड के सिरदला पंचायत की तीन गाँव के सैकड़ो लोगों ने विद्युत विभाग के कार्यालय का घेराव किया।

सिरदला पंचायत के फुलवरिया, झरना और भरसंडा गांव जो पूर्व में टाउन फिडर से बिजली सप्लाई दिया जा रहा था। लेकिन अचानक सिरदला टाउन फिडर कनेक्शन काट दिया गया  और तीन दिन से कारिगिधि ग्रामीण फिडर से बिजली सप्लाई आरम्भ कर दिया। बिजली कम सप्लाय होने से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने रविवार को घेराव कर दिया।

ग्रामीण अशोक कुमार,उदय मिस्त्री,श्यामदेव प्रसाद, चंदन कुमार,महेंद्र कुमार, कमलेश कुमार, उपेंद्र कुमार, जितेंद्र वर्मा, माहावीर प्रसाद, नरेश राम, श्रवण कुमार, नवल किशोर सिंह, मनीष सिंह, मुन्ना कुमार ने बताया कि हमलोग पूर्व से टाउन फिडर बिजली का रहे थे। अचानक सिरदला टाउन फिडर बिजली सप्लाई से वगैर अनुमति के ही ग्रामीण फिटर कारिगिधि से जोड़ दिया गया।

कहते हैं अधिकारी :

विधुत कनीय अभियंता आलोक कुमार ने बताया कि बिजली सप्लाई में अक्सर फॉल्ट होने के कारण प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अखलेश कुमार थानाध्यक्ष आलोक कुमार मिश्रा समेत सिरदला बाजार के अन्य वरिष्ठ सामाज सेवी के निर्देश पर बिजली  सुधार को लेकर तत्काल टाउन फिडर से कनेक्शन तोड़ कर ग्रामीण फिटर से जोड़ा गया है। शिकायत मिलने पर उच्च अधिकारी के निर्देश पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी ।

शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष

नवादा : झारखंड सरकार के प्रधान कारा परीक्षिका पदाधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद सिंह के निधन पर उनके शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना देने के लिए रविवार को भाजपा निवर्तमान जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार उर्फ बबलू रजौली पहुंचे।

रजौली के बभन टोली निवासी सेवानिवृत्त पदाधिकारी स्व सिंह भाजपा के निवर्तमान अध्यक्ष रंजीत सिंह के संझले भाई थे। उनके निधन पर पहुंचे जिलाध्यक्ष ने परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया और दुख की इस घड़ी में हिम्मत के साथ रहने की बात कही।

गौरतलब है कि प्रधान कारा परिक्षीका पदाधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद सिंह 28 फरवरी 2019 को रांची हेड क्वार्टर से सेवानिवृत्त हो गए थे। वे एएलएस व एमएनडी नामक बीमारी से विगत 13-14 महीनों से ग्रसित थे। 22 दिसम्बर को इनका रांची के मेडिका अस्पताल में निधन हो गया था। इनके बड़े भाई नरेश सिंह भी भाजपा के रजौली प्रखंड के लंबे समय तक प्रखंड अध्यक्ष रहे थे।

सांत्वना देने वालों में नरहट प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष टुनटुन सिंह, मेसकौर के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष सरोज राजवंशी, प्रदेश अनुसूचित मोर्चा मंत्री संजय चौधरी, दीपक कुमार दीपू, मेसकौर के नरेश यादव, पूर्व उपाध्यक्ष अजीत पांडेय, अजय कुमार गुप्ता, संजय कुमार निराला आदि ने शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दी।