Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

30 दिसंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

जपानी इंसेफलाइटिस टीकाकरण पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

मधुबनी : नगर के होटल क्लाउड 9 में चमकी बुखार की रोकथाम के लिए स्वंयसेबी संस्था पथ के तत्वावधान में जपानी इंसेफलाइटिस टीकाकरण अभियान-2020 के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसकी अध्यक्षता राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी सह अपर निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के डॉक्टर नरेन्द्र कुमार सिंह ने की। इस कार्यशाला को संबोधित करते हुये डॉक्टर नरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि लोगो को जागरूक करने के लिए प्रखंड स्तर पर भी कार्यशाला आयोजित होंगे।

यह टीका 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को दिया जाना है और इसका कोई साईड इफेक्ट नहीं है। समेकित प्रयास से ही जपानी इंसेफलाइटिस समाप्त होगी। यह एक गंभीर बीमारी है। लोग अगर सरकार के द्वारा दी जाने वाली कुल टीका लगवाते है, तो आर्थिक रूप से 24,000 हजार बचत के साथ इन बीमारियों से भी बचा जा सकता है।

इस कार्यशाला मे प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगो को संबन्धित महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही थी। इस मौके पर सिविल सर्जन मिथिलेश झा, एसीएमओ, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

अनिवार्य रूप से मैथिली पढ़ाये जाने की मांग को ले धरना

मधुबनी : सरकारी स्कूलों में मैथिली भाषा की पढाई को अनिवार्य करने के लिए मैथली संघर्ष समिति के तत्वावधान में धरना का आयोजन किया गया।

वर्ग 1 से 5 तक मिथिला क्षेत्र के सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा का माध्यम मैथिली हो एवं वर्ग 6 से 10 तक सभी सरकारी विद्यालयों में अनिवार्य विषय के रूप मे मैथिली पढ़ाये जाने की मांग को लेकर जिला समाहर्ता, मधुबनी के समक्ष आज विशाल धरना दिया गया।

इस धरना मे समिति के कई पदाधिकारियों सहित सैकड़ो की संख्या मे समाजसेबी उपस्थित थे। इस धरना को संबोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा ये मांग मेरी पुरानी है। सरकार को कई बार इस विषय पर ध्यान आकृष्ट कराया गया है। पहले वर्ग मे मैथिली पढ़ाई जाती थी, जिसे अब सरकार ने ना जाने क्यो हटा दिया? अब हमलोग स्कूल मे मैथिली पढ़ाये जाने की मांग करते है, जिसे सरकार अनसुना कर रही है। इसलिये हमलोग धरना दे रहे है। फिर भी अगर सरकार हमलोगों की मांग नही मानतीं है, तो बड़ा आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।

पॉवर हाउस की निर्माण के विरुद्ध ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मधुबनी : हरलाखी प्रखंड अंतर्गत बिटुहर पंचायत के ग्रामीणों का गुस्सा रविवार को उस समय फूटने लगा जब विद्युत परियोजना मधुबनी के द्वारा अपने कुछ लोगों को मिट्टी का सेंपल लेने के लिए बिटुहर गांव के भगता टोला स्थित फुद्दी पोखड़ा भींडा पर भेजा गया।

इस बात की भनक लगते ही ग्रामीणों ने उक्त कर्मी को वहां से खदेड़कर भगा दिए। उसके बाद ग्रामीण महिलाओं ने हाथों में झाड़ु व मिट्टी का वर्तन लेकर जमकर रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए अंचलाधिकारी व बिजली विभाग के विरुद्ध नारेबाजी की।

उनका कहना है की गांव के महज सौ मीटर की दूरी पर पाॅवर हाउस निर्माण के लिए सीओ के द्वारा जमीन दे दिया गया है, जिससे हमलोगों को खतरा बन सकती है। उक्त भींडा का उपयोग हमलोग पूर्व से हि शमशान घाट के रुप में कर रहे है, साथ ही उसके बगल में विषहारा स्थान भी है। जहां हमलोग पूजा पाठ करते है। उसके अलावे हमलोगों के छोटे-छोटे बच्चे भी उक्त भींडा पर खेलते है। भींडा के आसपास हमलोगों का खेती बाड़ी सब है, जहां पाॅवर हाउस निर्माण होने के बाद कभी भी सोर्ट सर्किट से आगजनी जैसी घटना हो सकती है, और हमलोगों का जानमाल की खतरा होगी।

ग्रामीणों का कहना है की पाॅवर हाउस के लिए सीओ प्रखंड के अन्य किसी जगह का तलाश करें। इस जगह हमलोग किसी भि सूरत में नहीं बनने देंगे। मालूम हो की विगत 12 दिसंबर को सिविल कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार गुप्ता एवं विद्युत कार्यपालक अभियंता परियोजना के रमन कुमार के द्वारा उक्त भूमी का मुआयना किया गया था।

इससे पहले सिसौनी पंचायत के गुलिया पोखरा भींडा पर भी पाॅवर हाउस निर्माण को लेकर ग्रामीणों के द्वारा जमकर विरोध किया गया, जिसके बाद बिटुहर भगता टोला पर सीओ के द्वारा जमीन उपलब्ध कराया गया। अब वहां भी ग्रामीणों का विरोध शुरू हो गया है। इस संबंध में सीओ ने बताया की पाॅवर हाउस के लिए चयनित भींडा बिहार सरकार की है।

ग्रामीण चन्दर देवी, शांति देवी, जामुन मंडल, मनतोरिया देवी, फुल कुमारी, पवन देवी, सुनिता देवी, रेनु देवी, विंदा देवी, शीला देवी, कौशल्या देवी, पुनिता देवी, कारी देवी, नीलम देवी, शुकनी देवी, मनोज मंडल, छेदी मंडल, शिव मंडल, लक्ष्मी मंडल, विरेन्द्र गीरी, गोबरधन गीरी, वैधनाथ गीरी, अरुण मंडल, किशुन मंडल, उदय गीरी, राज कुमार गीरी, सुखराम मंडल, बिहारी मंडल सहित दर्जनों लोगों ने प्रदर्शन किया।

हरिशंकर संगीत महाविद्यालय के छात्रों ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में लहराया परचम

मधुबनी : कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा मोतिहारी में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता युवा महोत्सव मे हरीशंकर संगीत महाविद्यालय, मधुबनी के छात्र-छात्राओं ने समूह लोकगीत में प्रथम एवं हारमोनियम वादन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर मधुबनी जिला एवं महाविद्यालय का नाम रौशन किया है।

समूह लोक गीत में प्रथम आनेवाले सभी कलाकार आगामी 12 जनवरी 2020 को आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव जो कि लखनऊ मे आयोजित है, उसमें ये प्रतिभावान कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगें।

युवा महोत्सव मे संगत कलाकारों मे अनिल सिंह हारमोनियम वादन, संत कुमार ढोलक वादन, दीपक कुशवाहा मंजीरा वादन मे अपनी वेहतर प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य रविशंकर मिश्र ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।

युवा महोत्सव में आशुतोष मिश्र, द्वितीय पुरस्कार, हारमोनियम वादन एवं समूह लोकगीत मे प्रथम आनेवाले उत्साहित कलाकार दीक्षा कुमारी, नैना कुमारी, पूजा कुमारी, सुरुचि कुमारी, रुपम कुमारी, भव्या कुमारी, ज्योति कुमारी एवं अपर्णा कुमारी ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित युवा महोत्सव में अपनी तैयारियों एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे प्रथम आने पर खास बातचीत मे अपनी-अपनी अनुभव बेबाकी से साझा की। साथ ही युवा महोत्सव मे गाये समूह गीत जिसमे प्रथम पुरस्कृत मिला था वही लोकगीत गाकर उपस्थित गणमान्य लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया।

जीवनदीप चैरिटेबल अस्पताल में लगा आई कैंप

मधुबनी : जयनगर के कमला पुल के समीप जीवनदीप चेरिटेबल अस्पताल में आज मरीजों का कैंप लगाकर आंख का ऑपरेशन किया गया। इस कैंप में 25 मरीज आए, जिसमें 15 मरीजों के आंख का ऑपरेशन किया गया।

सभी मरीजों का अस्पताल में ही रहने-ठहरने की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर जानकारी देते हुए अस्पताल प्रबंधक विमल मस्कारा ने बताया कि सभी ऑपरेशन सफल रहे।

कांग्रेस नेता की हत्या के खिलाफ युवा कांग्रेस ने सीएम का पुतला फूंका

मधुबनी : जयनगर में नगर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद ने किया। इनकी अध्यक्षता में हुई जयनगर रेलवे स्टेशन चौक पर पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया।

इस पुतला दहन के बाद अनुरंजन सिंह(युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष) ने कहा हाजीपुर में युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव राकेश यादव की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दिया, इसलिए आज हम लोग स्टेशन जयनगर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंक रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरीके से हाजीपुर में कांग्रेस नेता को गोली मारकर हत्या कर दिया गया एवं जयनगर में भी पप्पू साह को अपराधियों ने कुछ दिन पहले गोली मारा और पैसे लूट लिए थे। वहीं कुछ दिन पहले मढिया पंचायत में पूर्व मुखिया पवन यादव की गोली मारकर उनके घर के पास ही हत्या कर दी गई थी। इससे साबित होता है, कि बिहार में अपराध खुलेआम घूम रहे हैं, और नीतीश सरकार और प्रशासन नाकाफी साबित हो रही है। इसमें कहीं ना कहीं वो भी दोषी है, इसीलिए हम उनके इस्तीफे की मांग करते हैं।

इस मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र साह, जिला सचिव ललन कुमार, आमिर सोहेल, निहाल, मुकेश एवं अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विधानसभा चुनाव के लिए जदयू ने शुरू की तैयारी

मधुबनी : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के लिए जदयू ने तयारी शुरू कर दी है। बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में बैठक करना शुरू कर दिया है। आज रविवार को इसी क्रम के खजौली विधानसभा की बैठक चुनाव प्रभारी के साथ जिला संयोजक ने की बैठक। इस बैठक में अनुमंडल, प्रखंड, पंचायत एवं बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी हेतु समीक्षा करना था। बैठक में जिला संयोजक अजित चौधरी ने भी भाग लिया, साथ ही तैयारियों का जायजा भी लिया। बैठक की अध्यक्षता जयनगर प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने किया।

मधुबनी जिला संयोजक अजित चौधरी, अनारो देवी, खजौली विधानसभा चुनाव प्रभारी बिकाऊ महतो, प्रखंड अध्यक्ष नवल किशोर झा को मिथिला परंपरा अनुसार पाग, माला और दोपट्टा से सम्मानित किया गया।

इस बैठक में सर्वसम्मति से कैलाश पासवान को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी समिति के संयोजक के रूप में चुना गया।

इस मौके पर अंजीत चौधरी ने कहा पिछले साल की तरह इस बार भी 19 जनवरी को जल-जीवन-हरयाली परियोजना के लिए पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनाने का निर्णय लिया है, जिसको हर स्तर पर सफल बनाने के लिए हम सभी जी-जान से लगें हैं और हमें यकीन है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ये सपना भी साकार होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि आज यहाँ खजौली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक बुलाई गई है, जिसमें बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है।

उन्हीने कहा कि इस बार हम एनडीए के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे भी ओर भारी बहुमत से जीतेंगे भी। हमारे नीतीश कुमार जनमानस के सर्वमान्य नेता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में विकास ही विकास किया है। कई तरह की जन-योजनाओं के द्वारा सामज में पिछड़े हुए लोगों को आगे बढ़ने का प्रयास किया है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आज सबसे बड़े नेता के रूप में उभर चुके हैं। बैठक में विचार-विमर्श के बाद कैलाश पासवान(मुख्य पार्षद, नगर पंचायत, जयनगर) को विधानसभा चुनाव तैयारी समिति का संयोजक बनाया गया है।

इस मौके पर खजौली विधानसभा चुनाव अध्यक्ष बिकाऊ महतो, नवल किशोर झा(अध्यक्ष, बासोपट्टी), शत्रुघ्न राउत(प्रखंड अध्यक्ष, खजौली), अनारो देवी(बासोपट्टी), मनोज सिन्हा(नगर अध्यक्ष, जयनगर), संतोष साह(उपाध्यक्ष, जयनगर), राजेन्द्र कामत(सांसद प्रतिनिधि, जयनगर), बब्लू राउत, सुधीर गुप्ता, मो० सकुर, विशुनदेव यादव, मो० मुजाहिद, धनवीर चौधरी, सत्यदेव प्रसाद, अशोक मुखिया एवं अन्य दर्जनों भर कार्यकर्ता मौजूद थे।

सुमित राउत