अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन समाज के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को किया सम्मानित
सारण : अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी वर्ग के व्यवसायियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन समाज के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हर क्षेत्र के लोगों को सम्मानित किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वैश्य हित के लिए इस प्रकार का आयोजन बेहद अहम है। पूरा वैश्य समाज एक जुट है। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार, भारोत्तोलन के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिवेश राज, राहुल कुमार, प्रियांशु कुमार, संगीत जगत से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त कर चुकी प्रियंका कुमारी, गोल्डी गुप्ता , अंजली राजपूत , श्रेयांशी प्रकाश, वहीं शिक्षा जगत से दिव्यांशी वर्मा को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष वरुण प्रकाश, प्रदेश वरिष्ठ अध्यक्ष गंगोत्री प्रसाद, जिला प्रभारी एवं महामंत्री उमाशंकर प्रसाद, महासचिव मनीष गुप्ता, कृष्ण कुमार आजाद आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया, कार्यक्रम की अध्य्क्षता अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के अध्य्क्ष आदित्य अग्रवाल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश उपादयक्ष वरुण प्रकाश ने किया.
कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सम्प्पन हुआ।
चन्दन बने युवा ब्राह्मण चेतना मंच के वेद संस्कृति पाठशाला प्रकोष्ठ के बिहार प्रभारी
सारण : युवा ब्राह्मण चेतना मंच के राष्ट्रीय संयोजक डाॅ0 सुभाष पाण्डेय ने अमर प्रेम आश्रम, शिव मूर्ति गली, हरिद्वार के राष्ट्रीय युवा संत एवम् प्राख्यात शिव कथा प्रवक्ता स्वामी चन्दन जी महाराज को युवा ब्राह्मण चेतना मंच के वेद संस्कृति पाठशाला प्रकोष्ठ के बिहार प्रभारी के पद मनोनीत किया। स्वामी चन्दन मूल रुप से बिहार के मधुबनी जिला के निवासी हैं।
उन्होंने मनोनयन के बाद कहा कि शीघ्र ही युवा ब्राह्मण चेतना मंच की वेद संस्कृति पाठशाला के प्रारुप को पूरे बिहार में मूर्त रुप दिया जाएगा।जिसकी शुरुआत मधुबनी जिले के अंगनाठाड़ी प्रखण्ड से शीघ्र ही किया जाएगा।बिहार में ब्राह्मण समाज की भावी पीढ़ी को संस्कार और संस्कृति से जोड़कर समुन्नत बिहार के निर्माण में युवा ब्राह्मण चेतना मंच द्वारा संचालित वेद संस्कृति पाठशाला की मुख्य भूमिका होगी।
छपरा विधानसभा से डॉ अरुण कुमार ने पेश की अपनी दावेदारी
सारण : आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करते हुए एसडी एस कॉलेज छपरा के पूर्व प्रचार डॉ0 अरुण कुमार सिंह ने संखनाद किया। उन्होंने बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वह भारतीय जनता पार्टी की तरफ से छपरा विधानसभा क्षेत्र 118 से चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि मैं 2015 में ही चुनाव लड़ने वाला था लेकिन पार्टी के निर्णय को माना और उस समय डॉ0 सीएन गुप्ता को भारतीय जनता पार्टी के तरफ से चुनाव लड़ा गया। जिसमें मैंने भरपूर सहयोग किया। लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी मुझे छपरा विधानसभा से चुनाव लड़ाएगी यह मुझे पूर्ण विश्वास है। क्योंकि मैं पार्टी के लिए बहुत पहले से जुड़कर काम करते आया हूं जब से छपरा में इक्का-दुक्का लोग हुआ करते थे। उस समय से हमने भाजपा के लिए अपना बहुमूल्य समय देकर पार्टी के मजबूत करने में अपना सहयोग किया हूं।
उन्होंने यह भी बताया कि मैं छात्र जीवन से ही राजनीति में रहा हूं। जयप्रकाश नारायण के आंदोलन में भी मैं सबसे पहले मुझे पुलिस पकड़ कर जेल भेजा था। उसके बाद मैं आर एस एस से जुड़ा और शाखा में बाल समय से ही जाया करता था। बाद में मैंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के विचारों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में जुड़कर अपना सेवा देते आ रहा हूं। अब मैं चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के सिंबल लेकर चुनाव मैदान मैदान में उतरु और जीत कर लोगों के सेवा करूं, उन्होंने यह भी कहा कि मुझे अपने दल पार्टी पर पूर्ण विश्वास है कि मेरे कार्य को देखते हुए मुझे सिंबल देगी।
बाढ़ पीड़ितों के बीच संगम बाबा लगातार कर रहे राहत सामग्री का वितरण
सारण : बढ़ते कोरोना संक्रमण व बाढ़ के कहर के बीच मुखिया संगम बाबा द्वारा राहत सामग्री वितरण का कार्य लगातार जारी है। वहीं रविवार को मुखिया संगम बाबा ने तरैया के डुमरी पंचायत के लौवा यादव टोला, मुस्लिम टोला, हरिजन टोला, रामायण मोड़, के सैकड़ों बाढ़ पीड़ित व जरूरतमंदो के बीच चिवड़ा, मीठा, बिस्किट का वितरण किया।
वहीं मुखिया संगम बाबा ने बताया कि रोज़गार को लेकर किए गए सरकार के सभी वादे विफल है। सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर कोई सकारात्मक क़दम नहीं उठा रहीं है। लगभग सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन करानें को लेकर आवेदन आमंत्रित पर अंकुश सा लग गया है। सरकार को युवाओं के भविष्य के ध्यान में रखते हुए सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को आयोजन करने की योजना बनानी चाहिए। ताकि युवा पीढ़ी अपने भविष्य को संवार सके। मौक़े पर अनुज सिंह,समशेद आलम, टूटू सिंह, राजेश राय, रमेश राय, पिंटू यादव, मो० फिरोज़, सतेंद्र सिंह, महेश्वर यादव, मंटू सिंह, सूरज महतो, जितेंद्र महतो, पप्पू राम, मुर्तुजा आलम, धर्मेन्द्र ठाकुर, विक्की सिंह, रमन सिंह, मुन्ना सिंह शाहबाज आलम, सतेंद्र राम, राजदेव यादव मौजूद थें।
खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों को किया सम्मानित
सारण : खेल जगत के विख्यात मेजर ध्यानचंद की स्मृति में मनाए जा रहे खेल दिवस के अवसर पर समाज सेविका शैला जैन के निवास पर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ छपरा की अध्यक्ष वीणा शरन ने लोगों को बताया कि अपनी विलक्षण प्रतिभा के बलबूते मेजर ध्यानचंद ने लगातार तीन ओलंपिक (1928 एम्सटर्डम, 1932 लॉस एंजेलिस और 1936 बर्लिन) में भारत को हॉकी का स्वर्ण पदक दिलाकर दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ाया, जो सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। होली किड्स के विवेक कुमार, सारण सेंट्रल के रॉकी मिश्रा एवं गाँधी हाई स्कूल के आलोक कुमार को सम्मानित किया गया।सचिव मधुलिका तिवारी ने एक छात्र के जीवन में खेल के महत्त्व के बारे में बहुत ही बख़ूबी से बताया।शैला जैन ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।इस आशय की जानकारी आशा शरण ने दिया।