रोटरी क्लब ने 10 खिलाड़ियों को किया सम्मानित
सारण : छपरा रोटरी सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिले के 10 खिलाड़ियों को शॉल सर्टिफिकेट और फलदार पौधा देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में कबड्डी के खिलाड़ी मधु कुमारी और सौरभ कुमार सिंह है। हैंडबॉल खिलाड़ी अभिषेक कुमार सिंह और निधि कुमारी, फुटबॉल खिलाड़ी प्रिया कुमारी, शतरंज खिलाड़ी मोहित कुमार सोनी और शान्या कुमारी, वॉलीबॉल खिलाड़ी श्वेता कुमारी और दीपक कुमार और पावर लिफ्टिंग के देवेश राज का नाम शामिल है। इस मौके पर रोटरी क्लब द्वारा मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का उद्घाटन रोटरी के अध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा ने किया। अतिथियों का स्वागत रोटरी के सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर रेड क्रॉस के अधिकारी भी मौजूद रहे। समारोह में रोटेरियन सुरेश प्रसाद सिंह, जीनत जरीन मसीह, रोटेरियन शहजाद आलम, करुणा सिन्हा, एचके वर्मा, सुमेश कुमार, अमन कुमार,पंकज कुमार, पर्वतेश पांडेय, हिमांशु कुमार के साथ ही नवमनोनीत सदस्य डॉक्टर पार्थसारथी गौतम भी मौजूद रहे।
वैक्सीन प्रीवेंटबल डिजिज विषयक कार्यशाला का आयोजन
सारण : छपरा सदर अस्पताल परिसर स्थिति क्षेत्रीय ट्रेनिंग सेंटर में शुक्रवार को (वीपीडी) वैक्सीन प्रीवेंटबल डिजिज विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने किया। प्रतिरक्षण कार्यालय व विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की ओर से कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला की अध्यक्षता डॉ. रंजितेश कुमार ने किया। इसमें टीकों से बचाव वाली बीमारी जैसे पोलियो डिप्थीरिया (गलघोटू) परट्यूसिस (काली खांसी) नियोनेटेल टिटनेस (नवजात टिटनेस) के सर्विलेंस के बारे में बताया गया। इसमें एएफपी, मिजिल्स, डीप्थीरिया, काली खांसी व नवजात टेटनस जैसे गंभीर बीमारियों के बेहतर ईलाज की जानकारी दी गयी। कार्यशाला में सिविल सर्जन ने चिकित्सकों व नर्सों को इन जानलेवा बीमारियों के लक्षण, जांच के तौर तरीके व लैब सेंपल की जानकारी दी। एसएमओ (डब्लूएचओ) डा. रंजितेश कुमार ने बताया कि अगर 15 साल तक के बच्चे का कोई अंग छह माह तक लुंज या कमजोर दिखे तो ये एएफपी के लक्षण हैं बुखार, गले में दर्द, टांसील लाल व उसके आसपास व्हाईट व डार्क ग्रे थक्का और झिल्ली आदि गलघोटु और कम से कम दो सप्ताह से खांसी, खांसने के बाद उल्टी होना आदि काली खॉसी के लक्षण हैं। इसी तरह नवजात टेटनस के लक्षण व बचाव के बारे में बताये। उन्होने कहा कि इन गंभीर बीमारियों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इन बीमारियों के लक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही मरीज में कैसे इन बीमारियों के लक्षण को तलाशेंगे और इसके क्या उपाय होंगे। इसपर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ. रंजितेष कुमार ने कार्यशाला में प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दीत्रवही जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. वीके चौधरी ने कहा कि कम्युनिटी को भी जागरूक करें कि कम से कम हर बच्चों को वैक्सीन जरूर दिलायें, क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध रहने के बाद भी जानकारी के अभाव में जान चली जाती है। ऐसे मरीज दिखे तो तुरंत डब्लूएचओ व डीआईओ को जानकारी दें। इस अवसर पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. दीपक कुमार, जिला स्वास्थ्य समिति डीएमएनई भानू शर्मा, डॉ. एचसी प्रसाद, डॉ. रामइकबाल प्रसाद, डॉ. शालीग्राम विश्वकर्मा, डॉ. एसडी सिंह, यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद समेत अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे।
आपदा प्राधिकरण के आदेश पर उन्मुखीकरण एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण का आयोजन
सारण : छपरा सारण समाहरणालय सभागार में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आदेश के आलोक में सारण प्रमंडलीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य पीएन राय सारण प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोग्थु, सारण जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर उद्घाटन की। जहां कार्यक्रम में पीएन राय ने आपदा से संबंधित सभी जानकारियां दी तथा इस मौके पर प्राधिकरण द्वारा बनाए गये पोर्टल बीएसडीआरएन के बारे में भी बताया गया तथा प्रशिक्षण में आए प्रशिक्षकों को पोर्टल पर सभी जानकारियां उपलब्ध होने की बात कही। जिसका मुख्य उद्देश्य आपदा के समय स्थानीय संसाधनों का बेहतर और तेज गति से इस्तेमाल करने में सहूलियत होना बताया। उन्होंने यह भी कहा कि एक क्लिक के साथ आपदा से संबंधित सभी जानकारियां आपकी मुट्ठी में वही मौके पर सारण प्रमंडलीय आयुक्त ने पोर्टल का सही उद्देश्य का इस्तेमाल हो बताया। वहीं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि बिहार विभिन्न प्रकार की आपदाओं से प्रभावित होता रहा है। इस स्थिति में पोर्टल की आवश्यकता थी यहां एक क्लिक पर सारी जानकारियां आपके हाथ में उपलब्ध हो जाए वही इस अवसर पर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नोडल पदाधिकारी श्री पल्लव तथा सहायकों के द्वारा जानकारियां दी गई। जबकि इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस वैभव श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता सारण, सिवान, गोपालगंज सहित जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
मनायी गई भगवान कृष्ण की छठीहार
सारण : छपरा शहर के साहेबगंज अड्डा के समीप स्थित कटिया दास मंदिर परिसर में श्री राम जन्मोत्सव शोभा समिति के द्वारा भगवान कृष्ण की छठीहार मनायी गई जहां हजारों की संख्या में भक्त उपस्थित हुए और छठीआर के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिए तथा प्रसाद ग्रहण किए। वहीं समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गंगोत्री प्रसाद, बजरंग दल के प्रांतीय संगठन मंत्री राहुल मेहता, जिला संयोजक धनंजय, सामाजिक कायकर्ता अजय सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
वुशू खिलाड़ी पल्लवी व सुप्रिया को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
सारण : छपरा जिला वुशू(मार्शल आर्ट) संघ के दो बालिका खिलाड़ियों ने फिर सारण जिले का मान बढ़ाया है। प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को पटना में आयोजित होने वाले खेल सम्मान समारोह में सारण जिले की दो खिलाड़ी पल्लवी और सुप्रिया को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। वुशू खेल में पिछले 4 वर्षों से खिलाडी राजकीय और राष्ट्रीय स्तर के खेलों में अपना लोहा मनवा चुकें हैं। और बिहार राज्य (राष्ट्रीय स्तर) खेल सम्मान से सम्मानित होते आ रहे हैं। सारण के दिघवारा निवासी रुद्र कुमार की बेटी पल्लवी ने 18वी सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया था वहीं अमनौर निवासी बिजेस्वर सिंह की बेटी सुप्रिया ने भी 64वी राष्ट्रीय विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक प्राप्त कर सारण जिले के साथ साथ बिहार का मान बढ़ाया था। उन्हें इसी उपलब्धि के कारण खेल सम्मान से सम्मानित किया गया है। इस खबर पे उनके परिवार और प्रशिक्षको ने हर्ष जताया है। सारण जिला वुशू संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने भी खुशी जाहिर की एवं बधाई दी है। वही संघ के अध्यक्ष राका सिंह , कुंवर जयसवाल सचिव विनय पंडित, धीरज कांत, वरुण कुमार और अन्य सदस्यों ने भी बधाई दी है।
मढौरा शूटआउट में 4 आरोपी गिरफ्तार, एक ने किया आत्मसमर्पण
सारण : छपरा जिलान्तर्गत मढौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एलआईसी भवन के पास हुए पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में दरोगा मिथिलेश तथा कॉन्स्टेबल फारूक अहमद की हत्या को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। जिसमें 8 आरोपियों में से जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण के आत्मसमर्पण के बाद एक आरोपी ने कोर्ट में समर्पण कर दिया है। वही दो साजिशकर्ता तथा 4 को पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। भूलन मुखिया, मनोरंजन सिंह, अनिल गिरी, रजनीश, ब्रिज बिहारी शर्मा के आवास से दो राइफल जब्त किया गया। वही मामले को लेकर अध्यक्ष मीणा अरुण के वकील ने बेल के लिए न्यायालय से अपील की है, जिसकी प्रक्रिया चल रही है।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन
सारण : छपरा कोहबरवा गाँव स्थित आश्रम स्वामी विवेकानंद संघ कोहबरवां के परिसर में लाटू महाराज पाठशाला के सभी विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर खेल का आयोजन किया गया, जिसमें कबड्डी, खो-खो, टिपो, बैडमिंटन, दौड़ एवं क्रिकेट खेल खेला गया। कबड्डी में विजेता जुली कुमारी एवं लड़कों में विजेता सूरज कुमार की टीम विजय रही। खो खो में विजेता नेहा कुमारी, टिपो में विजेता विकी कुमार, बैडमिंटन में विजेता ममता कुमारी, दौड़ के विजेता में प्रथम रिंकी, द्वितीय रोशनी एवं तृतीय पूजा रहीं एवं लड़कों में प्रथम रवि कुमार, द्वितीय पवन कुमार एवं तृतीय रोहित कुमार रहे।
खेल के समापन के बाद सभी विजेता खिलाड़ियों को संस्था के उपाध्यक्ष ऋषिकेश पांडे ने पुरस्कृत किया। इस खेल का आयोजन नीरज कुमार, पाठशाला के प्रभारी राधा कृष्णा सिंह के द्वारा किया गया। इसमें सहयोग के लिए विशाल कुमार, मधु कुमार, पप्पू, अजीत एवं मुन्ना कुमार उपस्थित रहे।
अधिवक्ता परिषद ने की न्यायमूर्ति राकेश कुमार का समर्थन
सारण : छपरा अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की छपरा इकाई के महामंत्री प्रियरंजन सिंह ने विधि मंडल के सेंट्रल हॉल में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के अधिकारियों एवं सदस्यों की एक आपात बैठक की। जिसकी अध्यक्षता श्यामल मिश्रा ने किया। जिसमें उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह संयुक्त सचिव चंद्रशेखर कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार उपाध्याय तथा अन्य अधिवक्ता गण शामिल हुए। सभी ने यह स्वीकार किया कि निश्चित रूप से न्यायपालिका में भ्रष्टाचार व्याप्त है। परंतु दंड देने की शक्ति विस्तृत रूप से न्यायपालिका में निहित है। इसलिए कोई भी व्यक्ति न्यायपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाने की हिम्मत नहीं कर पाता है। ऐसे में माननीय न्यायमूर्ति श्री राकेश कुमार उच्च न्यायालय पटना ने निचली अदालत में व्याप्त भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाली उच्च न्यायालय के भ्रष्टाचार को भी उजागर कर पहली बार इतिहास में मिसाल कायम किया है। माननीय की हिम्मत और साहस के लिए भारतीय अधिवक्ता परिषद की छपरा इकाई ने आभार व्यक्त किया है और हमेशा उनके साथ रहने का संकल्प लिया।
बाइक सवार अपराधियों ने युवक से 14,000 लूटे
सारण : छपरा परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनकेरवा रोड पर समाज सेवी राकेश कुमार से लुटेरों ने 14,000 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। बताया जाता है कि राकेश कुमार पैसा जामा कराने बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र जा रहे थे, तभी बुलेट और अपाची बाइक से अपराधियों ने उन्हें घेर कर गर्दन पर पिस्टल और चाकू लगा कर घटना का अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी घटना स्थल से फरार हो गए। वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
जल्द चालू होगा चतरा बहुप्रतीक्षित पावर सबस्टेशन
सारण : छपरा जलालपुर प्रखंड के चतरा में बहुप्रतीक्षित पावर सबस्टेशन बनकर तैयार हो गया है। अब उद्घाटन का इंतजार है। इस आशय की जानकारी विद्युत अधीक्षण अभियंता सारण प्रमंडल (विद्युत) विवेकानंद ने स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रश्न के उत्तर में दिया। उन्होंने बताया कि निर्माण की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पावर सबस्टेशन में लगे ट्रांसफार्मर को चार्ज होने के बाद तैंतीस हजार लाइन चार्ज हो रहा है। इसके लिए विद्युत एसडीओ चंदन सिन्हा लगातार लगे हुए हैं। वे लगातार चतरा ग्रिड का अवलोकन कर रहे हैं। इस पर सांसद महोदय ने उनसे कहा कि जलालपुर की जनता की बहु प्रतीक्षित विद्युत पावर सबस्टेशन की मांग को सबस्टेशन को चालू करा पूरा करें। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर में आप इसे स्वीच ऑन कराने की व्यवस्था करें। इस सम्बंध मे उनसे मिलने आए लोगों से उन्होंने कहा कि चतरा पावर सब स्टेशन को वहां लाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है। जमीन अधिग्रहण के लिए मुख्यमंत्री का सहयोग मिला। बाद मे कई बाधाएं आईं, काफी खिचातानी हुई। लेकिन अंत में हम लोग सफलता प्राप्त करहीं लिए। इसके लिए पूरे क्षेत्र की जनता बधाई की पात्र है। अब जलालपुर की जनता को शीघ्र ही अच्छी विद्युत आपूर्ति मिलने लगेगी।
बलिया सियालदह एक्सप्रेस से 48 बोतल विदेशी शराब बरामद
सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर राजकीय रेलवे पुलिस ने डाउन बलिया सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से जांच के दौरान 48 बोतल विदेशी शराब गुरुवार को बरामद की। रेल थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि रेल एसपी के निर्देश पर चलाए गए जांच अभियान के दौरान डाउन बलिया -सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से लावारिस हालत में एक बैग बरामद किया गया। पूछताछ करने पर उसका कोई दावेदार नहीं मिला। आशंका होने पर जांच कर रहे जीआरपी जवानों ने बैग खोलकर देखा तो, उसमें 48 बोतल बियर पाया गया । बरामद शराब उत्तर प्रदेश का बना हुआ है। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ छपरा रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। रेल पुलिस इसकी जांच कर रहे हैं।
चोरों ने नगर चौक स्थित कई दुकानों के तले तोड़ की चोरी
सारण : छपरा नगरा ओपी थाना क्षेत्र में देर रात्रि अज्ञात चोरो ने नगरा चौक स्थित पारस किराना दुकान से चोरो ने दुकानों का ताला तोड़कर नगद सहित एक चांदी की मूर्ति चोरी कर ली। दुकानदार मुंन्ना कुमार ने बताया कि एक छोटी सी चांदी की मूर्ति व कुछ सिक्के थे जो कि चोरो ने चुरा ली है। वहीं दूसरी किराना दुकान का मालिक फिरोज अहमद ने बताया कि दुकान का ताला तोड़कर लगभग एक या दो हजार रुपये लागत की सिर्फ समान चोरी हुई है। क्योंकि इतना सारा सामान में पता नहीं चल पा रहा है। वहीं तीसरा एक मेडिकल दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया पर ताला नही टूटा है। उक्त दुकानदार धनन्जय कुमार ने बताया कि दुकान का ताला तोड़ने का पूरा प्रयास किया गया है लेकिन नही टूटा है। वहीं चौथा दुकान उसके बगल में फोटो स्टेट दुकानदर जितेंद्र कुमार ने बताया की साइड से दरवाजा का ताला तोड़कर पीछे के दरवाजे से अंदर घुसकर गल्ला में रखे एक हजार रुपये चोरो ने चुरा ली,और सभी कागजात इधर उधर फेक दिया गया था.इसके अलावा और कोई दुकान का समान चोरी नही हुई है.वहीं चोरी की घटना की सूचना पाकर नगरा ओपीध्यक्ष रामयश राय ने दल बल के साथ दुकानों पर पहुचकर जांच पड़ताल कर इस मामले में ओपीध्यक्ष रामयश राय ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है, वहीं कुछ युवकों को देर रात्री में गस्ती के दौरान देखा गया था जो कि पुलिस की को देखते ही वो भाग निकले।
अनियंत्रित ऑटो पलटा, तीन घायल
सारण : छपरा नगरा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा मशरख मुख्य पथ पर कादीपुर देवी स्थान के समीप एक अनियंत्रित ऑटो पलटने से ऑटो में सवार में तीन सवार यात्रि घायल हो गए। उक्त घायल बनियापुर थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव निवासी मनोज पंडित, लवपण्डित सहित राजिंद्र कुमार, ऑटो चालक बताये जाते है। प्राप्त जानकारी अनुसार एक महिला सड़क पार कर रही थी जिसे बचाने में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई जिससे ये हादसा हो गया। घायल लोगो ने बताया कि सभी 10 से पंद्रह लोग एक ही गांव के है, ऑटो से छपरा मजदूरी करने के लिये जा रहे थे। तब तक अचानक एक महिला सामने आ गई जिसके वजह से ये हादसा हो गए। वहीं घटना स्थल पर उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा नगरा प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक डाक्टर द्वेषचंद्र ने बताया कि दो व्यक्ति की हालत चिंता जनक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना की सूचना पाकर नगरा ओपी थानाध्यक्ष रामयश राय ने घटना स्थल व स्वास्थ्य केंद्र पहुचकर जांच किया।
जीआरपी ने मोबाइल चुरा कर भाग रहे चोर को किया गिरफ्तार
सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री का मोबाइल चुराकर भाग रहे एक अपराधी को राजकीय रेलवे पुलिस के जवानों ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। रेल थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी रामनरेश सिंह के पुत्र राजा कुमार सिंह है। उन्होंने बताया कि ट्रेन खुलने के बाद अपराधी मोबाइल लेकर भाग रहा था। आशंका होने पर जीआरपी के जवानों ने उसे पकड़कर पूछताछ की और उसके पास से बरामद मोबाइल की जांच की, जिसमें पता चला कि वह किसी यात्री का मोबाइल है, जिसे चुराकर राजा कुमार सिंह भाग रहा था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है और इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है ।
छपरा लायंस क्लब को सम्मानित करेंगे अंतर्राष्ट्रीय प्रेसिडेंट
सारण : छपरा अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन को अंतर्राष्ट्रीय प्रेसिडेंट द्वारा कोलकाता में सम्मानित किया जाएगा सारण के लिए गौरव की बात है। कोलकाता में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए लायंस क्लब छपरा टाउन की 9 सदस्य टीम कोलकाता के लिए पटना हवाई अड्डे से रवाना हुई। संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जायसवाल ने बताया कि क्लब के लिए बड़ी उपलब्धि है, एक साल में ही क्लब को यह अवार्ड मिल रहा है। सदस्यों में समाज सेवा के प्रति और ऊर्जा मिलेगी। संस्थापक सचिव कबीर ने बताया कि संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जायसवाल के नेतृत्व में पिछले वर्ष स्थापित हुई लायंस क्लब छपरा टाउन ने 1 सालों में कई बड़े सामाजिक कार्यों को किया है। इसी को देखते हुए लायंस क्लब अंतरराष्ट्रीय द्वारा लायंस क्लब छपरा टाउन को सम्मानित किया जाएगा। अध्यक्ष मयंक जयसवाल ने बताया कि कोलकाता के लिए कुंवर जायसवाल, कबीर, विकास कुमार, गोविंद सोनी, आभाष कुमार सिंह, कन्हैया कुमार, अभिषेक किशोर, विकी गुप्ता शामिल है.लायंस क्लब अंतरराष्ट्रीय द्वारा लायंस क्लब छपरा उनका नाम चयन होने पर निवर्तमान जिलापाल लायन डॉक्टर एस के पांडे, पूर्व अध्यक्ष डॉ यूके पाठक, लायन प्रह्लाद कुमार सोनी, लायन अजय कुमार सिन्हा, लायन अनिल कुमार, लायन श्वेतांक राय पप्पू, लायन मनोज संकल्प, लायन विक्की आनंद, लियो टाउन के अध्यक्ष अली अहमद आदि लायन एवं लियो सदस्यों ने बधाई दी है।
राज्य साइकिलिंग प्रतियोगिता के लिए सारण टीम पटना के लिए रवाना
सारण : छपरा 11 वी बिहार राज्य साइकिलिंग प्रतियोगिता के लिए सारण की 15 सदस्यीय टीम शुक्रवार को पटना के लिए रवाना हो गयी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संरक्षक वंशीधर तिवारी और अमरेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया।यह टीम पटना हार्डिंग रोड नियर हज भवन में 31अगस्त 2019 से 1सितंबर 2019 तक होने वाली राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में भाग लेगी। टीम के सदस्य के रूप में रौशनी कुमारी,मंजू कुमारी,तनु कुमारी,सोनम कुमारी,नेहा कुमारी,आदर्श राज,रिशब कुमार,विशाल कुमार,रिसेक कुमार,अजीत कुमार,रौशन कुमार सुधीर कुमार,सक्षम कुमार,रॉकी कुमार,अमित कुमार और रमेश कुमार शामिल है।सारण जिला साइकिलिंग एसोसिएशन के द्वारा पुरुष टीम के कोच के रूप में अमन राज और महिला टीम के कोच के रूप में रीता पाल को नियुक्त किया गया है। सारण साइकिलिंग एसोसिएशन के जिला सचिव श्री प्रभातेश पांडेय ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि सभी खिलाड़ियों का चयन जिला स्तर की प्रतियोगिता कराकर किया गया है।उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ी उत्कृष्ट हैं जो राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में निश्चित रूप से जिला का नाम रोशन करेंगे। रवानगी के समय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सारण साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेकानंद तिवारी,खेल शिक्षक सह परीक्षक डॉ० सुरेश प्रसाद सिंह उपस्थित थे और सब ने टीम को शुभकामना दिया।मालूम हो कि साइकिलिंग एक ओलंपिक खेल है। पिछले वर्ष बिहार में खेल कोटे से चार बच्चों की सरकारी नौकरी भी हुई थी सारण साइकिल संघ के सचिव प्रभाटेश पांडेय ने बताया कि साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ सुंदर स्वस्थ पाओ और अब नौकरी भी पाओ।