30 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

हाईटेंशन बिजली के चपेट में आने से दो पशुओं की मौत

नवादा : जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र के हसनपुर ग्राम के समीप गुरुवार को हाईटेंशन बिजली की करंट लग जाने से दो पशुओं की मौत घटनास्थल पर हो गई।

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के हसनपुर निवासी कपील यादव अपने भैंस तथा उसके बच्चे को चरने के लिए खोला था। फोरलेन के समीप जमीन पर गिरे 440वोल्ट के तार के चपेट मे आ जाने से भैंस तथा उसके बच्चे की मौत घटना स्थल पर  हो गई। घटना के बाद कपील यादव व उसके समर्थकों ने एनएच 82 को जाम कर दिया।

swatva

सडक जाम की सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष राजकुमार दलबल के साथ पहुंचे तथा जाम को तुडवाने के लिए लोगों को समझाया।  लेकिन पशु मालिक व समर्थक मुआवजे के लिए अडे रहे। ग्रामीणों के अडिग रहने पर थानाध्यक्ष ने हिसुआ विधुत एसडीओ लोकनाथ से बात किया। एसडीओ द्वारा मुआवजे देने के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम तोड़ा।

इधर राजद के नगर अध्यक्ष उमेश यादव ने विधुत विभाग के जेई व एसडीओ के विरुद्ध कारवाई करने की मांग करते हुए बताया कि फोरलेन बनने के क्रम मे करीब तीन-चार माह पूर्व ही पोल सहित तार जमीन पर गिरा हुआ है। लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने विधुत विभाग के जेई व एसडीओ पर हत्या का आरोप लगाया है।

छापेमारी पर शराब कारोबारियों ने उड़ाई ने बच्चा चोरी की अफवाह

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रुस्तमपुर गांव के लोगों ने बच्चा चोरी का अफवाह फैलाकर जमकर बवाल किया। लोगों ने अमरपुर पहुंचकर एनएच-31 को जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया।

दरअसल मामला यह है कि मुफस्सिल थाना की पुलिस रुस्तमपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर शराब ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची थी। इसी बीच शराब धंधे बाजों ने बच्चा चोरी का अफवाह फैला दिया। जिसके बाद गांव की कई महिलाएं और पुरुष उग्र हो गए और एनएच 31 को जाम कर दिया।

पुलिस ने लोगों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने। अंततः पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके बाद लोग भाग खड़े हुए। इस घटना में कुछ पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए है। इस दौरान पुलिस ने एक दर्जन महिला और पुरुष को हिरासत में ले लिया है।

वही शराब ठिकानों पर छापेमारी की। शराब माफियाओं के द्वारा गांव में शराब बनाया जा रहा था। पुलिस के पहुंचने से पहले ही वे लोग शराब बनाने के सभी उपकरण लेकर फरार हो गए। वहीं पुलिस गाड़ी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।

रिवॉल्वर की नोंक पर वसुधा केंद्र संचालक से लूट

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरीबरावां-कौवाकोल पथ पर रिवॉल्वर की नोंक पर बदमाशों ने वसुधा केंद्र संचालक से लूट की घटना को अंजाम दिया है। मामला संध्या तकरीबन 8 बजे के आसपास की है,जहां गुलनी बेलदरिया के पास चार की संख़्या में रहे बदमाशों ने वसुधा केंद्र संचालक से 20 हजार रुपए नगद, एक लैपटॉप, तीन विभिन्न बैंकों के एटीएम, दस हजार रुपए का ड्राफ्ट पेपर, मोबाइल सहित अन्य कागजात लूट लिए।

इस बाबत पीड़ित मठगुलनी निवासी वसुधा केंद्र संचालक गणेश चौधरी ने बताया कि वे बाइक से नवादा से घर मठगुलनी लौट रहे थे, तभी उक्त स्थान पर बदमाशों ने बाइक से ओवरटेक करते हुए उन्हें रोक लिया। इस बीच बदमाश रिवॉल्वर तान कर लूटपाट करने लगे। इसी बीच पीछे से एक बस आ रही थी। मदद मांगने पर बस चालक ने बस रोका, परंतु दूसरे बदमाश ने बस चालक पर भी रिवॉल्वर तान उसे चले जाने को कहा। बदमाश के डर से बस चालक बस लेकर निकल गया। पीड़ित ने बताया कि अंधेरे के कारण बदमाशों का शक्ल ठीक से नहीं दिख रहा था। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पकरीबरावां थाना को दी गई है।

मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बचा अधेड़

नवादा : पुलिस की तत्परता से उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के रधवा गांव में एक अधेड़ व्यक्ति मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बाल बाल बच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को लखीसराय जिले के पीरगोड़ा गांव निवासी 50 वर्षीय गगन रजक गांव गांव घूमकर धार्मिक पुस्तक बेचने का काम करता था। गुरुवार की दोपहर जैसे ही वह रधवा गांव पहुंचा, गांव के कुछ शरारती तत्व के लोगों ने उसके बारे में बच्चा चोर का अफवाह फैला दिया और देखते ही देखते लोग बिना कुछ सोचे समझे अधेड़ व्यक्ति को मारने के लिए टूट पड़े एवं पिटाई करनी शुरू कर दी।

इस बीच घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई,जिस पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने गांव पहुंच अधेड़ व्यक्ति को भीड़ से मुक्त करा थाना ले आयी। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस अधेड़ व्यक्ति को सुरक्षित थाना ले आई है एवं मामले की तहकीकात में जुट गई है।

नल-जल योजना में अनियमितता की जांच

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के शाहपुर ग्राम पंचायत की शाहपुर गांव स्थित कुल चार वार्डो में नल जल योजना के कार्यो में अनियमितता बरतने की शिकायतो की जांच गुरुवार को लगभग एक दर्जन अधिकारियों की टीम ने किया।

बताया गया कि 6 माह पूर्व शाहपुर गांव की वार्ड 3,4,5 व 6 में नल जल कार्य करवाया गया। कार्य समाप्ति बाद ग्रामीणों द्वारा जल नल योजना में घटिया किस्म का पाईप व प्राक्कलण के अनुसार बोरिंग नहीं करने तथा नल जल योजना में अन्य प्रकार की अनियमितता बरते जाने का आरोप लगना शुरू कर दिया था।

इस बाबत जुलाई माह में गांव के सैकड़ों की संख्या में लोग नवादा पहुंचकर डीएम को आवेदन दे इसकी जांच की मांग किया था। डीएम को दिए गए आवेदन पर भी कार्रवाई नहीं होने के बाद 26 अगस्त को वारिसलीगंज के बीडीओ व सीओ के माध्यम से नल जल में हुए अनियमितता की जांच कराने की मांग की गई थी।

डीएम के आदेश पर गुरुवार को एसडीएम अनु कुमार, डीपीआरओ संजीव बख्शी, पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता चंदेश्वर राम, सीओ उदय प्रसाद, बीडीओ सत्यनारायण पंडित सहित जेई तथा सहायक अभियंता समेत अन्य अधिकारी गांव पहुंच नल जल योजना के कार्यों को देखा और लोगों से मिलकर शिकायत सुनी।

वार्ड नंबर 3 के ग्रामीणों द्वारा लगभग एक महीना से पानी नहीं मिलने की शिकायत अधिकारियों के समक्ष की गई। जबकि अधिकारियों द्वारा वार्ड नंबर 5 के बोरिंग की गहराई मापी गई, जिसे सही पाया गया लेकिन वाटर टैंक नहीं रहने के कारण शीघ्र लगाने का आदेश दिया गया।

रेल एसपी सड़क मार्ग से निरीक्षण करने पहुंचे पीपी थाना, मची हड़कंप

नवादा : सड़क मार्ग से औचक निरीक्षण करने नवादा स्टेशन स्थित पीपी थाना पहुंचे जमालपुर रेल एसपी आमीर जावेद ने रेल थाना के पंजियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी रेल पुलिस पदाधिकारियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और रेल पुलिस बैरक का भी जायजा लिया।

इस रेलखंड पर आये दिन हो रही नशाखुरानी मामले को लेकर रेल एसपी आमीर जावेद ने बताया कि इस पिछले एक साल से ऐसी कोई घटनाएं नहीं हो रही है। लेकिन गया स्टेशन के कारण यह घटना रूक नहीं रहा है। उधर से लोग नशाखुरानी का शिकार होकर आते हैं। इसके लिए हम जागरूकता अभियान समय-समय पर चलाते रहते हैं। उन्होंने बताया कि इन दिनों आने वाले समय में त्योहारों का मौसम शुरू होने वाली है। जिसको लेकर बाहर में रहने वाले लोगों का अपने घर आने का सिलसिला शुरू हो जायेगा। ऐसे में इस रेलखंड पर पेट्रोलिंग बढ़ाने के अलावा जागरूक भी करेंगे। जब तक लोगों को जागरूकता नहीं आयेगी, ऐसे लोगों से बचा नहीं जा सकता है।

यात्रि गया में शिकार होते हैं और बदनामी किउल गया रेलखंड की होती है। उन्होंने बताया कि ऐसे रैकेट को पकड़ने के लिए तैयारी कर ली गई है। दुर्गा पूजा शुरू होने से पहले गया, झाझा, जसीडीह, साहेबगंज सीमा क्षेत्र में विशेष तैयारी रखी जायेगी। भरत उरांव बने रेल थाना पीपी प्रभारी उन्होंने बताया कि राज्य भर में दागी थाना प्रभारियों को हटाये जाने मामले में यहां के थाना प्रभारी भी बदल दिये गये हैं।

रेल एसपी ने बताया कि नये पीपी थाना प्रभारी भरत उरांव को बनाया गया है। भरत उरांव को भागलपुर रेल थाना से स्थानांतरित कर भेजा गया है। उनके कार्यकाल का जायजा लिया गया है। जहां कमियां है वहां दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया।नवादा शांत एरिया है यहां को लोग अच्छे हैं।

रेल एसपी आमीर जावेद ने बताया कि नवादा स्टेशन शांत एरिया है, यहां गाड़ियों कम है. जिससे ज्यादा परेशानी नहीं रहती है। गाड़ियों का प्रेशर भी कम रहता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस पीपी को थाना में तब्दिल करा दिया जाय। इसके लिए जमीन उपलब्ध हो चुकी है, एनओसी भी मिल चुका है। जल्द ही भवन निर्माण कराने का काम पूरा किया जायेगा। ताकि फोर्स बढ़ाया जा सके।

पीपी थाना में है प्रयाप्त फोर्स और पुलिस पदाधिकारी

उन्होंने बताया कि नवादा पीपी थाना में प्रयाप्त फोर्स और पुलिस पदाधिकारी हैं। जितना एक थाना को होना चहिए उतना ही फोर्स व पुलिस पदाधिकारी लगभग यहां दिया हुआ है। वैसे थाना भवन बन जाने से और भी फोर्स बढ़ाया जायेगा। इसके अलावा अन्य संसाधनों को भी बढ़ाया जायेगा। उन्होंने बताया कि रहने के लिए बैरक की समस्या है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में यहां 18 सिपाही व हवलदार हैं, 7 होमगार्ड और 7 पुलिस पदाधिकारी हैं। इस रेलखंड पर मुख्य रूप से दो मेन गाड़ियां कामख्या एक्सप्रेस और आनंद बिहार में आर्म्स पार्टी रहते हैं तथा रात्रि गाड़ियों में अभी तक लाठी पार्टी दिया हुआ है। हमारा प्रयास है कि रात्रि में भी आर्म्स पार्टी रहे।

निरीक्षण के दौरान की गई पंजियों की जांच

रेल एसपी ने निरीक्षण के दौरान सभी प्रकार के पंजियों का जांच किया। जिसमें अनुसंधान पंजी, अध्ययन निदेशिका पंजी, निर्गत पत्रों की पंजी, दागी पंजी, गुंडा पंजी, अप्राथमिकी पंजी, गिरोह पंजी, डकैती पंजी, लूट पंजी तथा फरारी पंजी आदि का जांच किया। मौके पर रेल पीपी थाना प्रभारी भरत उरांव के अलावा एसआई राम स्नेह सिंह, एसआई चन्द्रशेखर सिंह, एएसआई उमेश प्रसाद, एएसआई भुनेश्वर कुमार समेत सभी पदाधिकारी व जवान मौजूद थे।

पुलिस ने फरहा से दो बच्चे को किया बरामद

नवादा : जिले के अकबरपुर में इन दिनों लोग बच्चा चोर की अफवाह से डरे सहमे हैं। गांवों में बच्चा चोर का अफवाह इस कदर फैला हुआ हैं कि लोग रात में घरों से निकलने में डर रहे हैं।

गुरुवार की सुबह अकबरपुर पुलिस ने दो बच्चे को एनएच-31 के फरहा गांव के समीप से बरामद कर थाने ले आई। फिलहाल दोनों बच्चा पुलिस की सुरक्षा में थाने मे हैं।

एसआई सहरोज अख्तर ने बताया कि फरहा गांव से गुरुवार को ग्रामीणों ने दो अज्ञात बच्चा होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने फरहा गांव से दोनों बच्चे को थाने ले आई। पुलिस ने दोनों बच्चे से पूछताछ किया तो उन्होंने कोडरमा बिजली आफिस के समीप अपना घर बताया जिसमे एक ने अपना नाम करन और दूसरे ने जिमी बताया। दोनों बच्चे 12 बर्ष के है। पुलिस ने इसकी सूचना कोडरमा पुलिस को दी हैं। पूछे जाने पर बच्चा अपना नाम और घर बता रहा हैं। वह कैसे फरहा पहुंचा या किसने उसे यहां लाया वह कुछ भी नहीं बता रहा हैं।

भाजपा का बोर्ड ला रहे थे 43 कार्टन अंग्रेजी शराब, जब्त

नवादा : भारतीय जनता युवा मोर्चा का बोर्ड लगा झारखंड से बिहार लाया जा रहा 43 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ वाहन को पुलिस ने जब्त किया है। कार्रवाई रजौली पुलिस ने की। हांलाकि उक्त मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

बताया जाता है कि रजौली बाजार पथ पर पुलिस गश्त के क्रम में पुरानी पुल के पास तेज रफ्तार से आ रही लग्जरी कार पर नजर पङते ही पुलिस को शक हुआ। शक के आधार पर वाहन रूकने का इशारा किया। पुल के तंग होने के कारण चालक पर उस पर सवार शराब तस्कर वाहन छोङ फरार होने में सफल रहा।

वाहन की ली गयी तलाशी में 43 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद होते ही वाहन को जब्त कर थाना लाया गया। इस बावत अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि वाहन के आगे बोर्ड पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य का बोर्ड लगा है। वाहन मालिक का पता लगाने के लिये परिवहन विभाग को लिखा गया है।

पीडीएस का 25 बोरा चावल जब्त, बगैर जांच किया मुक्त

नवादा : जिले के चार थानों में स्थायी थानाध्यक्ष के नहीं रहने से प्रभारियों की मनमानी चरम पर है। ताजा मामला अकबरपुर थाना का है।  परिसर मफियाओं का अड्डा बना हुआ हैं। थाना क्षेत्र में शराब,बालू मफिया या फिर कहे अन्य किसी प्रकार के गलत कार्य करने वाले लोग सभी का सेफ जोन अकबरपुर बन गया है। दिन के उजाले में नदियों से बालू का खनन किया जा रहा हैं तो सुबह से ही बाजार के रास्ते शराब ढुलाई शुरु हो जाती हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह फतेहपुर- गोविन्दपुर पथ पर कमला पिक्चर पैलेस के समीप एक वाहन पर पीडीएस का चावल लदा जा रहा था। किसी ने इसकी सूचना अपर थानध्यक्ष के मोवाइल पर दिया । सूचना के आलोक में उक्त स्थल पर पहुंची पुलिस ने वाहन पर लदे 25 बोरा चावल जब्त कर वाहन को प्रखंड परिसर में लगा दिया और धंधेबाज को घंटों थाना में बैठाकर रखा गया। घंटों धंधेबाज को बैठाने के बाद थानाध्यक्ष के प्रभार में रहे एस आई सहरोज अख्तर ने मामले को रफा दफा करते हुए चावल और धंधेबाज को मुक्त कर दिया।

चावल बलिया बुजुर्ग के एक डीलर का बताया जाता हैं। नियमतः जब्त किये जाने का सूचना प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया जाना है। जांच के बाद खाद्यान्न किसान का साबित होने के बाद मुक्त किया जाना है। लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी और सारा खेल समाप्त हो गया।

बता दें इसके पूर्व अकबरपुर के दो पीडीएस बिक्रेताओं का कालाबाजारी के लिये भेजे जा रहे खाद्यान्न को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। तब स्थायी थानाध्यक्ष थे, लेकिन अस्थायी में सब कुछ लूट सके सो लूट की तर्ज पर चल रहा है। खाद्यान्न बरामदगी व मुक्त किये जाने की चर्चा का बाजार गर्म है।

टांगी से प्रहार कर युवक की हत्या

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव में खेतों में फसल चराने का विरोध करने पर 35 वर्षीय युवक मिथिलेश कुमार पिता कैलाश प्रसाद यादव पर टांगी से प्रहार कर जख्मी कर दिया। जख्मी को इलाज के लिये पीएचसी के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम मे मौत हो गयी। घटना शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे की है।बताया जाता है कि सहदेव राजवंशी , इन्द्रदेव राजवंशी व मीना देवी द्वारा खेतों में लगायी फसलें मिथलेश यादव द्वारा हमेशा पशुओं से चराने का विरोध किया जा रहा था। सुबह बातें बढी तो टांगी से प्रहार कर जख्मी कर दिया। जख्मी को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी। घटना के बाद तीनों आरोपी घर में ताला बंद कर फरार होने में सफल रहा।

वैसे ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि पशु चराना एक बहाना है। दरअसल तीनों शराब चुलाने व बिक्री का अवैध धंधा करता था जिसका मृतक विरोध करता था। धंधे में बाधा देख तीनों ने उसकी हत्या कर दी। इस बावत तीनों के विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।

पर्वत पुरूष दशरथ मांझी को 13वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

नवादा : नगर भवन में शुक्रवार क़ो पर्वत पुरुष दशरथ मांझी की 13 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमन्त्री जीतन राम मांझी थे । श्री मांझी ने दशरथ मांझी के फोटो पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि देते हुए संवेदना प्रकट किया ।
उन्होंने सभा क़ो संबोधित करते हुए कहा कि दशरथ मांझी एक महामानव थे जिन्होने लोगों क़ो विकट स्थिति में भी अडिग होकर सफलता के लिए प्रेरक बने । उन्होंने अपने सादगी जीवन और गरीबी के बावजूद लक्ष्य नहीं खोया और निरन्तर प्रयास से पहाड़ क़ो चीरकर रास्ता निकाल दिया । आज उनका योगदान अमर हो गया है ।
उन्होंने कहा ऐसे महापुरुष क़ो हम नमन करते हैं । मौके पर नवादा विधानसभा प्रत्यशी धरेंद्र कुमार मुन्ना समेत अन्य लोग मौजूद थे । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर किया गया । श्रद्धाजलि सभा में सैकड़ों लोग शामिल हुए ।

बालविवाह व दहेज उन्मूलन क़ो ले टास्क फोर्स की बैठक

नवादा : प्रखंड कार्यलय हिसुआ में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक की अध्यक्षता में महिला विकास निगम समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार द्वरा चलाए जा रहे राज्यव्यापी अभियान के तहत बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन हेतु प्रखंड टास्क फोर्स का मासिक बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम टास्क फोर्स का गठन किया गया । उसके बाद इसके कार्य एवं उद्देश्य के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया।
बैठक क़ो संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि इसके लिए 6 सदस्यों की टीम का गठन किया गया है। जिसके अध्यक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी , बाल विकास परियोजना पदाधिकारी , थानाध्यक्ष , प्रखंड कल्याण पदाधिकारी , समाजसेवी , बुद्धिजीवि 5 सदस्य शामिल हैं । उन्होंने कहा मासिक बैठक करते हुए सूचनातंत्र मजबूत करने के लिए पदाधिकारियों एवं धर्मगुरुओं के साथ भी बैठक किया जाय ।
बैठक में एक्शन एंड इंडिया के जिला समन्वयक अरविन्द कुमार ने कहा इसकी जागरूकता के लिए पंचायत स्तर पर भी एक टास्क फोर्स का जो गठन किया गया उसका मासिक बैठक किया जाना चाहिए ताकि लोगों में जागरूकता लाया जा सके । वहीं प्रखंड समन्वयक जितेंद्र कुमार द्वारा बाल विवाह से सूचनातंत्र विकसित करने की बात कही ।
बैठक में महिला विकास निगम संपोषित ज्ञान गंगा फेडरेशन हिसुआ के एफडीई आनन्द प्रकाश ने कहा पायलट प्रोजेक्ट के तहत वर्ष 2016-17 में यूनिसेफ एवं महिला विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह निषेध परियोजना अन्तर्गत कार्य किया गया। जिसमें किशोर -किशोरी समूह का गठन , दीवार लेखन , जनवार्ता , सामुदायिक बौठक , नुक्कड़ नाटक करवाकर नाबालिगों एवं उनके परिजनों क़ो जागरूक करने का कार्य किया गया था। उन्होंने बताया कि पूरे प्रखंड में कुल 1172 स्वयं सहायता समूह गठन किया गया जिसमें 13332 महिलाएं शामिल हैं ।
बैठक में कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार , प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राम बाबू , महिला प्रवेक्षिका , अरविन्द कुमार , जितेंद्र कुमार सिंह एवं ज्ञान गंगा के आनन्द प्रकाश शामिल थे ।

ससम्मान निपटाया भूविवाद

नवादा : उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल लोक शिकायत निवारणपदाधिकारी श्री अशोक तिवारी ने एक सौ दस वर्षीय बृद्धा के शिकायत का निवारण किया। एक सौ दस वर्षीय बृद्धा का नाम भुजोली देवी, ग्राम चितरकोली,प्रखंड रजौली की रहने वाली हैं।
अपने जमीनी विवाद से संबंधित शिकायत लेकरअनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय रजौली पहुंची। इन बृद्धा का स्वागत अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अशोक तिवारी ने गेट पर जाकर किया तथा ससम्मान बैठाया। उन्हें ठंठा एवं नास्ता भी दिया गया।
भुजोली देवी के शिकायत पर जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए अंचलाधिकारी रजौली को आवश्यक निर्देश दिये ताकि इन बृद्धा का जमीनी विवाद का निष्पादन त्वरित गति से किया जा सके।

वार्ड सदस्य के कार्यों का ग्रामीणों ने किया विरोध

नवादा : मेसकौर प्रखंड के बारत पंचायत अन्तर्गत शिवगंज गाँव के वार्ड नम्बर 1 में वार्ड सदस्य द्वारा कराए जा रहे सोलींग एवं पीसीसी ढलाई को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को विरोध जताया । इस दौरान समस्त गाँव के ग्रामीणों ने मिलकर वार्ड सदस्य द्वारा कराए जा रहे विकास कार्य को रोक दिया ।
जानकारी के अनुसार शिवगंज गाँव के वार्ड 1 के सदस्य सुरेश मांझी के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय से लेकर शारदा प्रसाद के घर तक सोलींग एवं पीसीसी ढलाई का कार्य करवाया जा रहा था । सोलींग के दौरान घटिया किस्म के ईंट लगाए जाने पर ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर विकास कार्य को बन्द करा दिया । कुछ ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पंचायत के मुखिया कन्हैया कुमार बादल को दिया ।
सूचना मिलते ही मुखिया उक्त स्थल पर पहुँच हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया । जिसमें वार्ड सदस्य द्वारा कराए जा रहे कार्य में घोर अनियमितता पाया गया । मुखिया ने अविलंब कार्य बन्द कराते हुए सही तरीके से कार्य कराने का आदेश दिया ।
मुखिया ने कहा इस तरह का घटिया हरकत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होंने कहा कि घटिया कार्य कराने वाले बख्शे नहीं जाएंगे । विकास कार्यों में अनियमितता पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
मौके पर फोनु चौहान, नन्दकिशोर शर्मा, उमेश मिस्त्री, बाबुलाल चौहान, बनवारी चौहान, शोभा देवी, पनमा देवी, गीता देवी, अनिल कुमार आडवाणी, अनुज कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here