केन्द्रीय टीम ने बाढ़ की क्षति का किया सर्वेक्षण
मधुबनी : इस वर्ष बाढ़ से मधुबनी जिले में हुई क्षति का सर्वेक्षण करने के लिए रमेश कुमार गंटा(संयुक्त सचिव, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,नई दिल्ली) के नेतृत्व में 07 सदस्यीय केंद्रीय दल गुरुवार को मधुबनी पहुची।
जिला अतिथिगृह, मधुबनी में सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी। तत्पश्चात शुक्रवार को जिले के बेनीपट्टी, जयनगर एवं नरुआर, झंझारपुर में विभिन्न केंद्रीय टीम के सदस्यों द्वारा निरीक्षण किया गया।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा के क्रम में केंद्रीय टीम के द्वारा नरुआर गांव के समीप स्थित बाढ़ राहत कैंप में बने भोजन का स्वाद चखा गया, साथ ही नरुआर गांव स्थित कटाव स्थल तथा गोपलखा स्थित कटाव स्थल का बाइक से निरीक्षण किया।
केंद्रीय टीम के साथ जिला पदाधिकारी, मधुबनी, शीर्षत कपिल अशोक, आपदा विभाग, बिहार सरकार के अवर सचिव रामचंद्रू डू एवं अन्य पदाधिकारी साथ मे थे।
सत्तन झा की शवयात्रा में हजारों लोग हुए शामिल
मधुबनी : बुधवार की देर शाम जयनगर पंचायत समिति सदस्य पुरुषोत्तम झा उर्फ सत्तन झा की हत्या हुई थी। गुरुवार शाम को उनके गांव दुल्लीपट्टी से शुरू होके जयनगर शहर में शवयात्रा निकाली गई। जयनगर के दुल्लीपट्टी गाँव निवासी पूर्व जिला परिषद सदस्य और वर्तमान तक पंचायत समिति सदस्य रहे पुरुषोत्तम झा ‘सत्तन’ की गोली मारकर हत्या किये जाने के बाद पोस्टमार्टम पश्चात पार्थिव शरीर गाँव पहुँचा।
शव के गाँव पहुँचने पर परिजनों का चीत्कार फूट पड़ा और ग्रामीण इकट्ठे हो गए। इसके बाद शव को पिकअप में रखकर अंतिम संस्कार से पहले अंतिम दर्शन के लिए दुल्लीपट्टी, कुआढ़, जयनगर शहर, जयनगर बस्ती समेत आसपास के गाँवों में शवयात्रा आयोजित किया गया। इस यात्रा में मृतक सत्तन झा के परिजनों के अलावा स्थानीय ग्रामीण और उनके समर्थक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। समर्थक शवयात्रा के साथ ही गगनभेदी नारा लगा रहे थे- “हमारा नेता कैसा हो- सत्तन झा जैसा हो”। ततपश्चात दुल्लीपट्टी उनके गांव में दाह संस्कार का कार्य सम्पन्न हुआ।
क्रीड़ा महोत्सव के तहत कबड्डी प्ररियोगिता का आयोजन
मधुबनी : क्रीड़ा-महोत्सव के अंतर्गत जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में अनूपलाल परियोजना बालिका उच्च +२ विद्यालय, ब्रह्मोत्तरा, पंडौल की छात्रा, उच्च विद्यालय रामपट्टी से विजयी होकर खेल में बनी हुई है।
810 बोतल नेपाली शराब के साथ एक गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के देवधा थानाक्षेत्र में भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
बिहार सरकार के आदेश और डीजीपी के लाख कड़ाई के बावजूद शराब तस्करी रुकने का नाम नही ले रहा है। शुक्रवार को जयनगर के देवधा थानाक्षेत्र में 810 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक व्यक्ति हुआ गिरफ्तार।
प्राप्त सूचनानुसार के अनुसार गिरफ्तार तस्कर लक्ष्मण मुखिया का पुत्र राजेश मुखिया, जो बिनटोल, इनरवा, थाना देवधा, मधुबनी जिला का निवासी है। इसको 810 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है, एवं अग्रेतर करवाई हेतु मधुबनी न्यायालय भेज दिया गया है।उपरोक्त सभी जानकारी देवधा थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने दी।
भरत फाइनेंशियल से हथियार के बल अपराधियों ने लूटे 3 लाख
मधुबनी : बेनीपट्टी में बेखौफ अपराधियों ने फिर किया तांडव। स्थानीय थाना से महज 8 सौ मीटर की दूरी तथा अनुमंडल कार्यालय के समीप भरत फाइनांसियाल लिमिटेड से 7-8 की संख्या में आये बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर 3 लाख रुपये लूट लिये। साथ ही कैशियर सहित दो बैंककर्मी को बंदूक की बट से घायल कर रुपया लेकर फरार हो गये।
घटना गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे की हैं, जहां 7-8 की संख्या में बंदूक लहराते हुए अपराधी मिनी बैंक में प्रवेश कर गये और बैंक मैनेजर तथा कैशियर सहित स्टाफ को दो कमरें में बंधक बना दोनो कमरे में रहे कुल 3 लाख रुपये लूट लिये।
भागने के समय अपराधियों ने बंधक बनाये कैशियर अजित कुमार व मैनेजर लाल बाबू सिंह तथा कर्मी नरेंद्र कुमार को बंदूक की बट से मार कर घायल कर दिया तथा रुपये लेकर फरार हो गये।
घायलों में कैशियर की स्थिति खराब हैं, जिसको समूचित ईलाज के लिये डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। वही मैनेजर व एक कर्मी फिलहाल ठीक है, पर उनको भी चोटें आयीं है। इधर मैनेजर द्वारा अपने वरीय अधिकारी को सूचना दे दी गयीं है। उधर लूटकांड की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह दल बल के साथ स्थल पर पहुंच जांच में जुट गये है। वही डीएसपी पुष्कर कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बता दे कि फाइनेंशियल कंपनी मकान के दूसरे तल पर हैं, जहां महिलाओं से रुपये जमा लिये जाते है, तथा ऋण भी दिया जाता है। यह कंपनी तकरीबन 4 वर्षो से चल रही है।
नशे में धुत पति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या
मधुबनी : जिले के खुटौना थाना क्षेत्र के गोठ खुटौना में शराब के नशे में धुत पति बैजनाथ कामत ने पत्नी रीता देवी(35) की जमकर पिटाई की। मन नहीं भरा तो गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
बताया गया कि बैजनाथ कामत शराब का आदी है। उसने पत्नी से स्वयं सहायता समूह के पैसे शीघ्र लौटाने के नाम पर लिए थे। पत्नी तकादा करती तो वह पिटाई कर देता था। उसने शराब में रुपये उड़ा दिए थे। तकादे से बचने का कोई उपाय नहीं देखा तो बुधवार रात उसकी हत्या कर दी।
इस बीच किसी ने मोबाइल से लदनियां थाना क्षेत्र स्थित रीता के मायके वालों को सूचना दी। इसके बाद पिता मार्कण्डेय कामत गोठ खुटौना पहुंचे। बेटी को किसी तरह खुटौना पीएचसी ले गए। लेकिन, चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
जल्द शुरू होगा बीएसएनएल का फाइबर टू होम सेवा शुरू
मधुबनी : बीएसएनएल ने एमएसओ टीआईपी पार्टनर के माध्यम से फाइबर टू होम सेवा चालू की है। फाइबर द्वारा हाई स्पीड(100 एमबीपीएस) का इंटरनेट तथा असीमित कॉल की सेवा उपभोक्ताओं को मिलेगा।
जिला दूरसंचार प्रबंधक सुमन कुमार झा ने बताया कि फाइबर टू होम सेवा 777 रुपये तथा 1277 रुपये प्लान के साथ दिया जा रहा है। प्लान 777 में 50 एमबीपीएस की गति और 1277 में एक सौ एमबीपीएस की स्पीड दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस सेवा में इंटरनेट, टीवी और ऑन लाइन एजुकेशन का लाभ लिया जा सकता है। इस सेवा को घर-घर पहुंचाने के लिए विभाग मल्टी सेवा प्रदाता टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर तथा सूचना प्राद्यौगिकी क्षेत्र के जानकार लोगों से अनुबंध कर रहा है। इसमें कोई जमा राशि नहीं ली जा रही है।
टीडीएम ने बताया कि इससे शिक्षित बेरोजगारों को स्वर्णिम लाभ मिलेगा। इस सेवा को देने के लिए इच्छुक व्यक्ति दूरसंचार प्रबंधक कार्यालय से सम्पर्क कर अनुबंध करा सकते हैं। अनुबंध के बाद बीएसएनएल का पार्टनर बेहतर राजस्व वाले इलाके, हाउसिंग सोसाईटी, अपार्टमेंट आदि में फाइबर टू होम के उपकरण लगाकर कनेक्शन चालू करेंगे, तथा उनका रख-रखाव भी वहीं करेंगे।
इस सेवा के लिए सेवा प्रदाता को पूरे विपत्र का 50 प्रतिशत भुगतान तुरंत वालेट के माध्यम से किया जाएगा। इस सेवा के लिए केबल आपरेटर भी पार्टनर बन सकते हैं। इस सेवा के शुरू होने पर हर्ष है।
नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत की हुई सामान्य बैठक
मधुबनी : घोघरडीहा नगर पंचायत कार्यालय के सभागार मे नपं की सामान्य बैठक मुख्य पार्षद अनिल कुमार मंडल की अध्यक्षता एवं संचालन मे हुई।बैठक में नगर क्षेत्रांतर्गत अवस्थित पुस्तकालय का जीर्णोद्धार करने,जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र पर अनुमति प्रदान करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी को भेजे जाने वाले आवेदन पत्र पर रोक लगाने, सफाई उपस्कर खरीदने, डेवढ राजस्व हाट का बंदोबस्ती करने, नपं क्षेत्रांतर्गत पुर्व से अवस्थित व्यवसायिक भवन का भाड़ा बढोत्तरी करने, नगर पंचायत कार्यालय मे आरटीपीएस काउंटर खोलने, सैरात हस्तांतरण करने, बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 की धारा 100 का अनुपालन करने, नियमित कर्मियों को द्वितीय एवं तृतीय एसीपी का लाभ का स्वीकृत करने, नगर पंचायत क्षेत्र मे मास्टर प्लान बनाने सहित अन्यान्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस बैठक मे विधायक गुलज़ार देवी, मुख्य पार्षद अनिल कुमार मंडल, उप मुख्य पार्षद ध्रुव कुमार झा, वार्ड पार्षद शंकर झा, गौड़ी देवी, परमेश्वर पासवान, श्रवण कुमार ठाकुर, ईओ पुष्कर कुमार पुष्प, अवधेश ठाकुर सहित नपं कर्मी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना में हो रही भारी अनियमितता
मुख्यमंत्री : परिभ्रमण योजना अनियमितता मामला में प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय मटही का है। जहां शिक्षा विभाग के द्वारा 20000 की राशि परिभ्रमण के लिए उपलब्ध कराई गई। जिसमें 27 अगस्त, 2019 को राजकीय मध्य विद्यालय मटही से सिंघेश्वर स्थान तक छात्र-छात्राओं को परिभ्रमण प्रधानाध्यापक के द्वारा कराया गया है।
सभी छात्र- छात्राएं से पूछने पर सभी ने कहा हम लोग अपने घर से खाना खाकर गए और वहां पर सिर्फ एक पैकट में छौटा वाले चार कचोरी, हल्का बुनिया, हल्का सब्जी हम लोगों खाने के लिए दिया। जिसका कीमत होटल में लगभग 15 रुपए है।
उसके बाद वापस आते वक्त छोटा गिलास से एक गिलास ठंडा पिलाया, और वापस हमलोगो को घर छोड़ दिया। इस बारे में जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश राय से जानकारी मांगी तो उन्होंने जानकारी देने से इनकार कर दिया। वहीं इस विद्यालय में 18, 25 अप्रैल, 02, 03, 04, 05, 09, 10, 11 जुलाई, 20, 24 अगस्त को एमडीएम भी बंद थे।
लचर विद्युत आपूर्ति से आक्रोशित लोगों ने की बैठक
मधुबनी : घोघरडीहा में स्थानीय कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण मे नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत लचर एवं अनियमित विद्युत आपूर्ति से आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं की एक बैठक प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रघुनाथ झा राजा की अध्यक्षता मे हुई।
इस बैठक मे लिए गए निर्णय के पश्चात नगर पंचायत घोघरडीहा के वार्ड नंबर छः,सात,आठ,नौ,दस एवं ग्यारह के आमलोगो ने विद्युत आपूर्ति मे दोहरी नीति एवं बढ़े दर पर विद्युत शुल्क वसूलने सहित स्थानीय घोघरडीहा फीडर से जोड़ने को लेकर विभागीय अधिकारियों एवं मंत्री को ध्यानार्थ मांगपत्र प्रेषित किया है।
जिसमे कहा गया है, कि उक्त वार्डों के उपभोक्ताओं से शहरी दर पर विद्युत शुल्क वसूला जा रहा है तो शहर या अन्य वार्डों के समान विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए।
जिसके लिए उपरोक्त वार्डों को स्थानीय फीडर घोघरडीहा से जोड़कर विद्युत आपूर्ति किया जाना आवश्यक है।उपभोक्ताओं ने कहा कि उक्त संदर्भ मे पूर्व मे दिए गए आवेदन के बावजूद लोकल फीडर से नहीं जोड़ा गया, और बिजली बिल की वसूली शहरी दर पर की जा रही है।
इस संबंध मे विद्युत कनीय अभियंता घोघरडीहा से अनुरोध किए जाने पर उनके द्वारा उपभोक्ताओं के खिलाफ केस करने की धमकी एवं अभद्र व्यवहार किया जाता है। उक्त वार्ड वासियों के सैकड़ो लोगो ने उर्जा मंत्री, एनबीपीडीसीएल पटना के प्रबंध निदेशक, जिला पदाधिकारी, अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता झंझारपुर को हस्ताक्षरयुक्त मांगपत्र प्रेषित कर बिजली संकट को देखते हुए उपरोक्त वार्डों को लोकल फीडर घोघरडीहा से जोड़ने की मांग की है।
प्रेषित आवेदन मे कहा है, कि अगर ईक्कीस दिनों के अंदर उक्त वार्डों को स्थानीय फीडर घोघरडीहा से नहीं जोड़ा गया तो संबंधित उपभोक्ता मजबूर होकर जनतांत्रिक अधिकारों के तहत आमरण अनशन करने के लिए बाध्य हो जाएगी।
इस बैठक मे प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रघुनाथ झा राजा, नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद सह भाजपा नेता ध्रुव कुमार झा, नगर भाजपा अध्यक्ष अरुण कुमार झा उर्फ गणेश, जिला भाजपा प्रवक्ता मनोज झा मनु, वार्ड पार्षद परमेश्वर पासवान,प्रेमचंद झा, मिथिलेश झा, भारतेंदु झा, हरेराम मंडल, शंभू झा, दीपक कुमार, राजेश कुमार, कृष्ण कुमार, लक्ष्मण झा, बौआनंद झा,पवन झा, शक्ति झा सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे।
डीएम ने खजौली अंचल के तत्कालीन नाजिर को किया बर्खास्त
मधुबनी : डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने खजौली अंचल के निम्नवर्गीय लिपिक वर्तमान में फुलपरास अंचल में पदस्थापित अभिषेक कुमार को बर्खास्त कर दिया है। इन पर शराब की नशे में वाहन चलाने को लेकर जयनगर थाना में एफआईआर दर्ज हुआ था।
वर्ष 2017 में खजौली अंचल के निम्नवर्गीय लिपिक सह नाजिर अभिषेक कुमार एवं निम्नवर्गीय लिपिक कृष्णा कुमार राम को जयनगर पुलिस ने शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
बिहार में शराब प्रतिबंधित रहने के बाबजूद इसका सेवन व उपयोग करना बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली का उल्लंघन है। दोनों लिपिक पर विभागीय कार्रवाई के तहत प्रपत्र ‘क’ गठित किया गया। दोनों कर्मी कारा अवधि के समय तक निलंबित भी रहे।
सरकारी वाहन चालकों के लिए ड्रेस कोड तय
मधुबनी : सरकारी वाहन चालकों एवं कार्यालय परिचारियों के मनमाने ड्रेस में ड्यूटी बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इन कर्मियों के लिए शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन ड्रेस कोड का निर्धारण कर दिया गया है। महिला एवं पुरुष कर्मियों के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड निर्धारित कर दिया गया है।
ड्रेस कोड का अनुपालन नहीं करने वाले सरकारी वाहन चालकों एवं कार्यालय परिचारियों से न केवल दी गई वर्दी भत्ता की वसूली की जाएगी बल्कि अनुशासनिक कार्रवाई भी की जाएगी। इस संबंध में वित्त विभाग ने व्यय सचिव राहुल सिंह के हस्ताक्षर से कड़ा पत्र जारी किया है।
यह पत्र सूबे के सभी विभागों के साथ-साथ प्रमंडलीय आयुक्त से लेकर जिला पदाधिकारी तक को भेजा गया है। गौरतलब है कि सरकार वर्दी आपूर्ति किए जाने की व्यवस्था पहले ही समाप्त कर चुकी है। इसके बदले वर्दी भत्ता के रूप में धुलाई भत्ता सहित प्रतिवर्ष पांच हजार रुपये सरकारी चालकों एवं कार्यालय परिचारियों को भुगतान करने की व्यवस्था बहाल की गई है।
इस व्यवस्था के तहत वर्दी की एकरूपता बनाए रखने के उद्देश्य से चालक एवं परिचारी संवर्ग के महिला व पुरुषों के लिए ऋतु के अनुसार वर्दी, पोशाक व इसका रंग भी निर्धारित कर दिया गया है। महिला चालकों एवं परिचारियों के लिए ग्रीष्मकालीन ड्रेस कोड:- लाल रंग के बॉर्डर वाला टेरी कॉटन सफेद साड़ी, लाल रंग का टेरीकॉटन या सूती ब्लाऊज, काला या लाल रंग का चमड़ा का चप्पल।
महिला चालकों व परिचारियों के लिए शीतकालीन ड्रेस कोड नीला रंग का ऊनी लेडीज कोट या स्वेटर, नीला रंग का ऊनी मौजा, नीला रंग का कैनवास जूता या चमड़ा का चप्पल।
पुरुष चालकों एवं परिचारियों के लिए ग्रीष्मकालीन ड्रेस कोड:- टेरी कॉटन का सफेद शर्ट-कमीज, टेरी कॉटन का स्लेटी अर्थात ग्रे रंग का पैंट, चमड़ा का काला जूता व ग्रे रंग का मौजा।
पुरुष चालकों एवं परिचारियों के लिए शीतकालीन ड्रेस कोड:- नीला रंग का ऊनी कोट या स्वेटर, नीला रंग का ऊनी पैंट, चमड़ा का काला रंग का जूता एवं नीला रंग का ऊनी मौजा निर्धारित किया गया है।
पांच सितंबर को जिले के सभी सरकारी विद्यालय खुले रहेंगे
मधुबनी : पांच सितंबर को विद्यालय बंद नहीं बल्कि खुला रहेगा। पांच सितंबर को घोषित अवकाश को शिक्षा विभाग ने रद कर दिया है। हालांकि पांच सितंबर के बदले एक दिन का अतिरिक्त अवकाश वर्ष के अंत मे दिया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों तक में आदेश को किया गया। प्रभावी रूप से पांच सितंबर का अवकाश किया रद, इस दिन सभी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से विद्यालय में उपस्थित रहने का आदेश। अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित मानते हुए की जाएगी कार्रवाई।
पांच सितंबर को विद्यालयों में शिक्षक दिवस मनाने का आदेश।इसके एवज में एक दिन का अतिरिक्त अवकाश वर्ष के अंत में देय होगा।
पांच सितंबर को विद्यालय बंद नहीं बल्कि खुला रहेगा। पांच सितंबर को घोषित अवकाश को शिक्षा विभाग ने रद कर दिया है। हालांकि पांच सितंबर के बदले एक दिन का अतिरिक्त अवकाश वर्ष के अंत में देय होगा।
इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने कड़ा फरमान जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग ने उक्त आदेश प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों पर समान रूप से लागू कर दिया है। इस संबंध में विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से लेकर सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी कर उक्त आदेश का सख्ती से अनुपालन करने को कहा है।
शिक्षा विभाग ने पांच सितंबर को विद्यालयों को खोलकर शिक्षक दिवस मनाने को कहा है। विभाग ने पांच सितंबर को विद्यालयों में सभी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का आदेश दिया है। इस तिथि को जो शिक्षक-शिक्षिका अनुपस्थित रहेंगे, उन्हें अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित मानकर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पूर्व राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णनन की जन्म तिथि को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णनन की जन्म तिथि पांच सितंबर को हर साल देश भर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस तिथि को छात्र-छात्राओं के द्वारा अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया जाता है।
हालांकि पहले इस तिथि को विद्यालय में अवकाश रहता था। लेकिन, इस बार शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है, कि पांच सितंबर को विद्यालय स्तर पर शिक्षक दिवस मनाया जाए।
इसी के मद्देनजर इस तिथि को सभी विद्यालयों को खुले रखने तथा छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की उपस्थिति को अनिवार्य करने संबंधी आदेश जारी किया गया है। इस तिथि को विद्यालयों में प्रभावी कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षक दिवस मनाने का विभाग ने आदेश जारी किया है। विभाग ने उक्त आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है। इस पत्र की प्रतिलिपि विभाग ने सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ जिला पदाधिकारी को भी भेजा है।
नूरचक कोरियानी सड़क की स्थिति दयनीय
मधुबनी : नूरचक चौक से कोरियानी टोला, परवत्ता, रमुनिया होते हुए भैरवा जाने वाली सड़क की स्तिथि इतनी खराब हो चुकी है, कि अब पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
यह सड़क कोरियानी , परवत्ता, रमुनिया के 5000 लोगो के लिए जाने आने का एक मात्र मार्ग है। 15 साल पहले खरंजा कारण किया गया था, जो कि अगले ही साल बाढ़ में बह गया।
अभी हालात ऐसी हो गई है, कि इस सड़क से कोई भी गाड़ी लेकर जाना मुश्किल हो गया है। आये दिन लोग साईकल, मोटरसाइकिल से गिर कर घायल हो रहे है, पर प्रशासन और सरकार के कानों में जूँ तक नही रेंगती।
ग्रामीणों के द्वारा कई बार सड़क निर्माण को लेकर मुखिया, विधायक,बीडीओ को पत्र लिखा गया। फिर भी कोई सुनवाई नही हो पाई है। ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पे धरना प्रदर्शन भी किया, परन्तु आस्वासन मिलने के बाद भी सड़क निर्माण नही हो सका।
इस सड़क के बन जाने से न केवल इन 5000 लोगो को सहूलियत होगी बल्कि भैरवा जाने वाले लोगो के लिए भी 10 किलोमीटर की दूरी कम होकर मात्र तीन किलोमीटर हो जाएगी। ग्रामीण अब सड़क जल्द नही बनने पर जिला कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेगी।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान
मधुबनी : डीबी कॉलेज, जयनगर के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ संजय कुमार पासवान के नेतृत्व में कुआढ ग्राम में ‘स्वच्छ भारत समर इन्टर्नशीप’ प्रोग्राम के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस कार्यक्रम का शुरुआत डी०बी० कालेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर नंद कुमार के द्वारा वृक्षारोपण कर किया गया।
इस दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं एवं ग्रामीणों के द्वारा कुआढ ग्राम में पेड लगाए गए। इसी क्रम में स्वयं सेवको द्वारा ग्रामवासियों में स्वच्छता का संदेश देने के साथ ही स्वच्छता प्रणाली विकसित करने के उद्देश्य से साबुन इत्यादि सामाग्री का वितरण भी किया गया।
इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य प्रोफेसर नंद कुमार ने कहा कि, “राष्ट्र के विकास के लिए प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता अभियान में अपनी हिस्सेदारी और भूमिका को सुनिश्चित करना होगा, स्वच्छ समाज से ही स्वस्थ समाज और राष्ट्र का निर्माण संभव है।” कार्यक्रम के दौरान डाॅ० संजय कुमार पासवान ने कहा, कि स्वयं सेवक जिस निष्ठा और भाव से स्वस्थ समाज के निर्माण में लगे हुए है, उसके लिए वो बधाई के पात्र है हमें आशा नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि यदि प्रत्येक व्यक्ति इसी तरह सकारात्मक सोच के साथ अपने आस पास सफाई करना शुरू कर दे तो प्रधानमंत्री जी का स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना साकार हो जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से प्रधानाचार्य प्रोफेसर नंद कुमार, डाॅ० संजय कुमार पासवान, डाॅ० नरेश सिंह, डाॅ० शैलेश कुमार सिंह, अवध बिहारी यादव, डाॅ० आनंद कुँवर, डाॅ० सुनील कुमार सुमन, डाॅ० कुमार सोनू शंकर, डाॅ० रमन कुमार ठाकुर, शिव कुमार, धीरज साह, रेनु, ज्योति, प्रतिक्षा सहित दर्जनों अध्यापक, छात्र छात्राए और स्वयं सेवक उपस्थित रहें।
प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 3 नहीं 2 सितंबर को रहेगी छुट्टी
मधुबनी : जिले के प्रारंभिक विद्यालयों के अवकाश तालिका में चौठ चन्द्र व तीज पर्व की छुट्टी 03 सितंबर अंकित है, जबकि इस वर्ष ये पर्व 02 सितंबर को ही है।
पर्व को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद ने अपने कार्यालय के पत्रांक संख्या:-1754, दिनांक 29 अगस्त, 2019 द्वारा पत्र निर्गत कर चौठ चन्द्र व तीज का अवकाश 02 सितंबर (सोमवार) को घोषित किया है।
सुमित राउत