बेतिया-लौरिया एनएच 727 पर गुंडों ने प्रदीप को रायफल व तार से दौड़ाकर पीटा
- घटना देख भड़के ग्रामीणों ने खदेड़कर गुंडों को दबोच किया पुलिस के हवाले
- 2 रायफल, 1 बंदुक, 24 कारतूस व कार बरामद
चंपारण : बेतिय, पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत लौरिया थाना क्षेत्र में मामूली मछली को लेकर नवलपुर थानाक्षेत्र से आधा दर्जन असामाजिक तत्वों ने लौरिया पहुंचकर एनएच 727 स्थित हीरो एजेंसी के पास प्रदीप नामक युवक को दूकान से खींचकर दौड़ाकर पीटा और लहूलुहान कर दिया। उन गुंडों ने प्रदीप को रायफल के कुंदे, तार व डंडा से पीटने से जब थके तो अपनी कार में टांगकर बैठाने लगे।
इसी बीच आसपास के लोगों व ग्रामीणों को जब बर्दाश्त नहीं हुआ तो, गाड़ी में जबरन बैठाते युवक की कार को घेर लिया और गुंडों को पकड़कर हथियार छीन लिया। ग्रामीणों ने उन हथियारबंद युवको को लौरिया थाना ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। उधर थाना में सैकड़ों लोगों ने उनकी जमकर धुनाई करना चाहा, अलबत्ता पुलिस ने बुद्धिमानी का परिचय देते हुए, थाना पर बचाव कर, उन लोगों को अभिरक्षा में लेकर बचाया। इस दौरान पुलिस बल को भीड़ हटाने के लिए हल्की सख्ती भी बरतनी पड़ी।
इधर पीड़ित प्रदीप की माँ सीमा कुंअर ने लौरिया थाना में 6 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि उसका बेटा प्रदीप एक सप्ताह पूर्व में अपने 3 दोस्तों के साथ नवका टोला गाँव में बंसी से मछली पकड़ने के दौरान, गाँव के मोहन साह ने प्रदीप से मछली मांगा, लेकिन प्रदीप व उसके साथियों में किसी ने मच्छली नहीं दिया। इधर लड़के ने अपने घर जाकर शिकायत की कि प्रदीप और उसके दोस्तों ने गली-गलौज के साथ मारपीट की है। इसी बीच मोहन साह ने मारपीट की बात अपने ससुराल नवलपुर थाना के चंदरौल में अपने सालों से शिकायत की।
इधर रविवार को सुबह में प्रदीप अपनी दुकान के बाहर बैठा रहा, इसी दौरान वहां एक कार बीआर 22 एजी 7179 से 5 व्यक्ति उतरे और उसे नेशनल हाईवे पर रॉड, रायफल के कुंदे व तार से मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। लौरिया के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए प्रदीप को जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया है। इस बावत घटना के कुछ ही देर पहले लौरिया थाना में जिला से पहुंचे कार्यवाहक प्रभारी थानाध्यक्ष उदय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि 6 व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमें नवलपुर थाना के चंदरौल के मोहन साह के पुत्र मुन्नीलाल साह, पुनीलाल साह, सिसवा वैरागी के स्व रामचंद्र यादव का पुत्र मुकेश यादव, चंदरौल के नीतू साह का पुत्र राजू साह, लौरिया के नावकाटोला मोहन साह, राजेश को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 2 रायफल, 1 एकनाली बंदूक, 24 कारतूस व एक कार बरामद की गयी है। लौरिया पुलिस बरामद आग्नेयास्त्रों के संबंध में वैध व अवैधता की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर रही है।
अवधेश कुमार शर्मा
मोतिहारी के किसानों को उनके हित में कई अन्य योजनाओं का दिलाया जाएगा लाभ : मंत्री
चंपारण : मोतिहारी, श्रीअटल किसान उत्पादक संगठन की बैठक रविंद्र नाथ मुखर्जी आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में रविवार को हुईl बैठक की अध्यक्षता सत्यम कुमार ने की। बैठक को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि मोतिहारी प्रखंड का किसान के हित में यह पहला उत्पादक संगठन है जिसमें मैं अपने तरफ से सरकार से किसान हित में जितनी भी योजनाएं हैं उसका लाभ दिलवाने का प्रयास करूंगाl साथ सभी सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए एफपीओ के आगे बढ़ने की शुभकामना देता हूं।
भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने सभी किसानों को साधुवाद दिया एवं कहा कि इस संगठन हेतु आप सभी किसान बधाई के पात्र हैं। अध्यक्षता करते हुए किसान उत्पादक संगठन के अध्यक्ष सत्यम कुमार ने बताया कि यह पूर्वी चंपारण मे आत्मा के अंतर्गत पहला एफपीओ का गठन हुआ है। इस एफपीओ के तहत किसान अपने उत्पादन का उचित लाभ प्राप्त कर सकते हैं इसमें कोई भी बिचौलिया नहीं होगा। इससे किसानों की आमदनी भी दोगुनी होगी। इसमें कोई भी किसान 1000 रुपये देकर अपनी हिस्सेदारी ले सकता है अब खेती हानि का नहीं, लाभ का सौदा है।
बैठक में आम और केले का पौधरोपण और वितरण भी किया गया। बैठक को पूर्वी चंपारण परियोजना निदेशक ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि यह जिले के लिए गौरव की बात है जिले में प्रथम मोतिहारी सदर प्रखंड से एपीओ का गठन किया गया। बैठक में प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सत्येंद्र चौबे प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अवंतिका कुमारी राघवेंद्र द्विवेदी एफपीओ के सदस्य छोटेलाल, प्रभाकर कुमार, प्रतिमा देवी, राजेश श्रीवास्तव, राकेश शुक्ला, तुलसी, गोविंद दास, संजय सिंह, दीपक कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर रमेश कुमार श्रीवास्तव ,सुनर साह , अमित कुमार, लंगटू साह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राजन दत्त द्विवेदी
जेडीयू नेता संतोष उपाध्याय के निधन पर शोक सभा का आयोजन, लोगों ने दी श्रद्धांजलि
चंपारण : कोटवा, प्रखंड के युवा जदयू अध्यक्ष संतोष उपाध्याय के असामायिक निधन पर कोटवा में जिला जदयू के नेता संजय सिंह के अध्यक्षता में रविवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। लोगों ने उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख पति सजावल राम ने कहा कि प्रखंड ने युवा जुझारू,कर्मठ ,ईमानदार नेता को खो दिया है।
वहीं संजय सिंह ने कहा कि स्व. उपाध्याय के निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है। पार्टी में उनके त्याग को कभी भुलाया नहीं जा सकता। लोगो ने स्व.उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर प्रखंड प्रमुख सनीला देवी, जेडीयू नेता अरविंद तिवारी,सचिन सिंह,सुभाष चन्द्र सिंह, रूपनारायण ठाकुर,जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल,लड्डू सिंह,सुभाष सिंह,प्रमोद महतो,रविन्द्र सिंह,बृज कुमार सहित दर्जनों लोगों शामिल थे।
आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं 17 सूत्री माँगों को लेकर 31 को करेंगी राज्यव्यापी हड़ताल
चंपारण : बेतिया, बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति बिहार की 26 अगस्त 2020 को राज्य स्तरीय वर्चुअल बैठक हुई। जिसमें 17 सूत्री मांगों की पूर्ति को 01जुलाई 2020 से जारी राज्यव्यापी चरणबद्ध आन्दोलन, विभाग एवं सरकार के उठाए गए कदम की समीक्षा की गई।
इसी क्रम में 11अगस्त 2020 को आईसीडीएस निदेशालय स्तर से संयुक्त संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल संग वर्चुअल वार्ता में माँगों पर हुई सहमति तथा उन्हें लागू करने की दिशा में अबतक की कार्रवाई की समीक्षा की गई। उपर्युक्त बैठक में वर्ष 2019 में 42 दिवसीय हड़ताल के उपरान्त हुए मंत्री स्तरीय वार्ता में अतिरिक्त मानदेय की राशि में 50 प्रतिशत बढोत्तरी पर बनी सहमति को लागू करने की प्रमुख मांग पर निदेशक ने असमर्थता व्यक्त किया।
इस बिंदु पर सरकार के उदासीन रवैया पर संयुक्त संघर्ष समिति ने क्षोभ व्यक्त करते हुए, इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। कोविड -19 जैसे वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए राज्य सरकार के किये जा रहे सभी कार्यों र्में प्रदेश की लगभग दो लाख सेविका -सहायिकाओं ने जान जोखिम में डालकर पूर्ण निष्ठा के साथ सरकार के कदम से कदम मिलाकर अभूतपूर्व योगदान दिया है। अपने अल्प मानदेय से एक दिन की राशि लगभग तीन करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करना राज्यहित और मानवता के प्रति इनकी निष्ठा का परिचायक है।
सर्वविदित है कि वर्तमान में सेविका-सहायिका को मिल रहे, मानदेय से उनकी जीविका का निर्वहन संभव नहीं है। बावजूद इसके इनके अतिरिक्त मानदेय की राशि में वृद्धि की माँग वर्षों से लंबित है। ऐसी स्थिति में सेविका -सहायिका के अतिरिक्त मानदेय सहित अन्य उचित माँगों के प्रति सरकार की उपेक्षा और टाल-मटोल रवैये से क्षुब्ध होकर संयुक्त संघर्ष समिति 31 अगस्त 2020 से सांकेतिक हड़ताल पर जायेगी।
अवधेश कुमार शर्मा
अरेराज डीएसपी ने की बड़ी कार्रवाई, लूट की समान के साथ दो पिकअप व बाइक ज़ब्त
- लूट की घटना के चौबीस घंटे के अंदर पुलिस ने मामले का किया उद्भेदन
चंपारण : संग्रामपुर पुलिस ने शनिवार को देर रात्री लूट के समान व एक बाइक के साथ दो पिकअप जप्त किया हैं। पुलिस ने बताया कि पिछले शुक्रवार को अरेराज-संग्रामपुर एचएस-74 पर बिंदटोली के बगल से अपराधियो ने समान सहित एक पिकअप को लूट लिया था। जिसको लेकर पुलिस परेशान दिन भर पता लगाने में जुटी रहीं।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान पुलिस को एक साक्ष्य हाथ लगी जिसको लेकर डीएसपी ज्योति प्रकाश के नेतृत्व में करवाई हुई और लूट की गाड़ी व समान को डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के सेमुआपुर गांव से बरामद कर लिया गया। पुलिस जैसे ही छापेमारी को पहुची के इस मे संलिप्त लोग एक और पिकअप पर लूट की समानों को लादने में जुटे थे। जैसे ही उन पुलिस के आने की भनक लगी अंधेरे का लाभ उठाकर कर भागने में सफल रहें। पुलिस ने उक्त स्थल से दो पिकअप और एक अपाची बाइक जप्त किया हैं। छापेमारी में थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार, अरेराज ओपी प्रभारी अभिनव कुमार दुबे,दुमरियाघाट थानाध्यक्ष रमन कुमार व सभी थानों के शस्त्र ब्लो के जवान शामिल थे।
थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि लूट के पिकअप पर साबुन, डिटॉल, व कई तरह का कास्टमेटिक समान लदा था, जो बेतिया के तरफ जा रहा था कि तभी लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया था। डीएसपी ज्योति प्रकाश ने बताया कि घटना के बाद पुलिस सक्रियता व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर करवाई हुई। उन्होनो बताया कि घटना में शामिल गिरोह को चिनिहित कर लिया गया हैं।जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं। शामिल लोग बहुत जल्द पुलिस की पकड़ में होंगे।
राजन दत्त द्विवेदी
50 साल से ऊपर के वल्नरबल ग्रुप के लोगों का विश्लेषण रिपोर्ट करें तैयार : जिलाधिकारी
चंपारण : मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने सिविल सर्जन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि एंटीजैन, ट्रूनेट और आरटीपीसीआर से होने वाले सैंप्लिंग शहरी क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्रों एवं बाढ़ ग्रस्त इलाके में तेजी से कराएं। सैंप्लिंग के दौरान जो भी व्यक्ति संक्रमित पाए जाते हैं, उन्हें डीसीएचसी में भेजने का निर्देश डीएम ने दिया।
डेथ रेट कम करने का निर्देश देते हुए कहा कि 50 साल से ऊपर के भेनरेबल ग्रुप के महिला पुरुषों का विश्लेषण रिपोर्ट तैयार कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि जितने संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन में है उनका प्रतिदिन ट्रेकिंग करने और टेली कॉन्फ्रेंसिंग से उससे बात कर रिपोर्ट तैयार करें। वहीं कंटेनमेंट जोन में लगातार सावधानी और चौकसी बरतें।
साथ ही हाउस टू हाउस शैंपलिग करवाएंगे। डीएम ने लाॅक डाउन अवधि में वाहनों की चेकिंग, हेलमेट का चेकिंग, बिना मास्क लगाए लोगों की चेकिंग आवश्यक रूप से कर उनसे जुर्माने की राशि वसूलने का निर्देश दिया है। डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर में जितने भी संक्रमित व्यक्ति रह रहे हैं। उनका सही ढंग से इलाज करने का निर्देश दिया है। लोगों के बीच मास्क पहनने, 2 गज की दूरी संक्रमण से बचाव के लिए बहुत जरूरी है का बृहद पैमाने पर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया। बैठक में सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम व बीसीएम ठीक ढंग से काम नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करें।
राजन दत्त द्विवेदी
सर्पदंश से एक महिला की मौत, ओझा के चक्कर में गई जान
चंपारण : बेतिया, जिले के नरकटियागंज प्रखंड में एक महिला के सर्पदंश से मरने की खबर मिली है। नरकटियागंज स्थित शिकारपुर थाना क्षेत्र के केहुनिया रोंआरी पंचायत के वार्ड संख्या 06 निवासी वार्ड सदस्य धनेश चौधरी की पत्नी 35 वर्षीया उमा देवी के सर्प दंश से मौत की खबर है। बताते हैं कि अपने पशुओं के चारा भूसा निकालने भुसौली में गयी।
इसी दौरान उसे कोबरा(गेहूअन) के दंश की शिकार बन गयी। इस बावत उसके पति वार्ड सदस्य धनेश चौधरी ने अस्पताल की बजाय सिसवा, भावल ओझा, सोखा और विषहर के दरवाजे का दौड़ लगाया और अंततोगत्वा उमा देवी स्वर्ग सिधार गयी। आम आदमी पार्टी के नेता और सामाजिक कार्यकर्त्ता मृतक के घर पहुँच परिजनों को सांत्वना दिया और अपील किया कि सर्पदंश के शिकार व्यक्ति को सीधे अस्पताल ले जाएँ ओझा-गुनी के चक्कर में नहीं पड़े, अन्यथा ऐसे ही प्राण गँवाने पड़ेंगे, जैसे उमा देवी के प्राण पखेरू उड़ गए। ग्रामीणों ने बताया कि उमा देवी दो पुत्र और एक पुत्री की माँ रही है।
अवधेश कुमार शर्मा
शिकारपुर थानाक्षेत्र के रखही में मीड डे मिल योजना की राशन वितरण में उड़ी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां
चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला में भले ही एपीडीक एक्ट की आड़ में जिला और पुलिस प्रशासन लोगों से दण्ड वसूल कर लें, मास्क के लिए 50 रूपये वसूले और डंडे बरसा लें अलबत्ता स्वयं प्रशासन अपनी व्यवस्था दुरूस्त करने में कोई रूचि नही ले रहा है। इसी प्रकार का वाकया विभिन्न विद्यालयों में मिड डे मील की चावल वितरण के दौरान दिख रहा है।
जिला के नरकटियागंज प्रखंड के रखही गाँव स्थित रखही राजकीय उत्क्रमित मध्य विधायलय से वहां के प्रबुद्धजनो ने खबर दिया है कि विद्यालय में शनिवार को चावल वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस की धज्जियाँ उड़ाई गई। जिस तरह की व्यवस्था सरकार और जिला प्रशासन ने कर रखा है, वैसे में कोविड 19 कोरोना वायरस से बचाव के बदले फैलाव की उम्मीदें ज्यादा दिख रही हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अपील किया है कि विद्यालयों में मीड डे मिल योजना की चावल वितरण कार्य में सोसल डिस्टेंस और फेस मास्क को अनिवार्य कराये अन्यथा विद्यालय पूरी तरह से खोल दिए जाएँ।
अवधेश कुमार शर्मा
जवाहर नवोदय विद्यालय वृन्दावन में मेजर ध्यानचंद की जयंती मनाई
चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय वृन्दावन में शनिवार को हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती खेल दिवस के रूप में मनायी गयी। भारतीय हॉकी के जादूगर मेज़र ध्यानचंद की जयंती को भारत सरकार ने खेल दिवस के रूप में मानाने की घोषणा की है। इस जयंती कार्यक्रम का आगाज़ जवाहर नवोदय विद्यालय वृन्दावन के प्राचार्य मनोज कुमार ठाकुर एवं उप प्राचार्य रवीन्द्र प्रसाद सिंह ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि भारतीय खेल जगत के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जीवन से खिलाडियों को प्रेरणा लेनी चाहिए। मेजर ध्यानचंद ने हॉकी के खेल में उच्चकोटि का प्रदर्शन किया एवं भारतीय खेल जगत को एक महत्वपूर्ण मुकाम पर पहुँचाया। जवाहर नवोदय विद्यालय के उप प्राचार्य रवीन्द्र प्रसाद सिंह ने, उन्हें भारतीय खेल जगत का नक्षत्र बताया।
जवाहर नवोदय विद्यालय पश्चिम चम्पारण के विज्ञान शिक्षक विश्वमोहन प्रसाद ने महान खिलाड़ी के जीवन से अनुकरण एवं प्रेरणा लेने को कहा। महान हाकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद भारतीय खेल को शिखर तक ले गए और अंतराष्ट्रीय पहचान दिलाई। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक बृजेश कुमार ने किया।
अवधेश कुमार शर्मा
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी ने बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण
चंपारण : बेतिया, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा बेतिया ने मझौलिया प्रखंड के भरवलिया मुसहर टोली के बाढ़ पीडितो के बीच सरिसवा के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में तारपोलिन सीट, कीचेन सेट, मच्छरदानी, मास्क, साबुन जैसे राहत सामग्री का वितरण किया। कोविड 19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व रेडक्रॉस के सचिव डॉ. जगमोहन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता व रेडक्रॉस के आजीवन सदस्य रवीन्द्र कुमार शर्मा, अब्दुल सत्तार शाह, क्षितिज व्यास ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही रेडक्रॉस का उद्देश्य है। बाढ़ पीड़ितों को संबोधित करते हुए, उन्होंने यह कहा कि आपकी जिजीविषा ही है कि आप प्रतिवर्ष बाढ़ की त्रासदी झेल लेते हैं। इस बार कोरोना वायरस ने सम्पूर्ण मानवता को प्रभावित किया है। कोरोना के प्रति जागरूकता ही उससे बचाव है।
सोसल डिस्टेंस, मास्क का प्रयोग एवं समय-समय पर साबुन या सैनिटाइजर से हाथ साफ करना ही, इससे बचाव का मूलमंत्र है। सोसल डिस्टेंस का अनुपालन कराने, उपस्थित बाढ़ पीड़ितों के हाथ को सैनिटाइज कराने से लेकर पूरे वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में रेडक्रॉस यूथ क्लब के इमरान कुरैशी, विकास कुमार, वहां के स्वयंसेवक का महत्वपूर्ण योगदान रहा। राहत सामग्री प्राप्त करने वाले बाढ़ पीड़ित भगत माँझी, रामजी माँझी, सीताराम दास, मंसूर मियाँ, शीला देवी, जैबुन खातून सहित अन्य ने रेडक्रॉस के प्रति आभार व्यक्त किया।
अवधेश कुमार शर्मा
जिला के सभी चिकित्सक, नर्सेज व अन्य कर्मियों का वेतन का भुगतान अविलंब करें : डीएम
चंपारण : बेतिया, जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला में पदस्थापित सभी चिकित्सकों, नर्सेज तथा अन्य सभी कर्मियों का वेतन भुगतान अविलंब सुनिश्चित करें। इस बात का पूरा ध्यान रखें कि सभी को ससमय वेतन भुगतान मिले।
उन्होंने कहा कि जिला में संचालित सभी आइसोलेशन केंद्र एवं कोविड-19 हेल्थ हॉस्पिटल में व्यवस्थाएं अद्यतन रखें तथा भर्ती मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएँ। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की जारी गाइड लाइन के अनुसार कंटेन्मेंट जोन अंतर्गत सारी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखें। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों का स्वास्थ्य जांच नियमित रूप से चिकित्सको की टीम से कराना सुनिश्चित करें।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी आइसोलेशन केंद्रों तथा कोविड-19 हेल्थ हॉस्पिटल में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था अति आवश्यक है। इसके आसपास के परिक्षेत्र में भी साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें, जिससे किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं फैल सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की जांच में और अधिक तेजी लाने की आवश्यकता है। इसके लिए सभी अधीनस्थ पदाधिकारियों एवं कर्मियों को तीव्र गति से टेस्टिंग कार्य करने का निदेश दिया।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव को जारी निदेशों तथा कोविड-19 कंट्रोल रूम की जानकारी आमजन को सुगम तरीके से उपलब्ध कराने के लिए बड़े साइज के फ्लेक्स के माध्यम से प्रचारित-प्रसारित कराना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 से बचाव को मास्क की अनिवार्यता अत्यंत ही आवश्यक है। सभी पदाधिकारी मास्क की अनिवार्यता को सतत जांच अभियान चलाए तथा बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों पर 50 रुपये अर्थदंड लगाया जाय।
इसके साथ ही 02 गज की दूरी, समय-समय पर साबुन अथवा सेनेटाइजर से अच्छे तरीके से हाथों की सफाई, घर से बाहर निकलते समय अनिवार्य रूप से फेस मास्क अथवा फेस कवर का उपयोग करने को आमजन को जागरूक एवं प्रेरित करने को कहा। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ.अरुण कुमार सिन्हा, प्रिंसिपल जीएमसीएच डॉ.विनोद प्रसाद व स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अवधेश कुमार शर्मा