30 अगस्त : आरा की मुख्य ख़बरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

आपसी रंजिश को लेकर युवक की गोली मार कर हत्या

आरा : भोजपुर जिले के हसनबाजार ओपी क्षेत्र के पचरूखिया गांव में शनिवार की रात एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। अंडे की दुकान पर खड़े युवक को नजदीक से गोली मारी गयी है।

हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है। अपराधियों की संख्या तीन बतायी जा रही है। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से भाग निकले। मृतक पचरूखिया गांव निवासी मोती कानू का पुत्र मोहर साह है। वहीं हत्या की खबर से गांव में सनसनी मच गयी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी है।

swatva

जानकारी के अनुसार मोहर साह शनिवार की रात गांव में एक अंडे की दुकान पर खड़ा था। तभी तीनों आ पहुंचे और उसे गोली मार दी। एसपी हर किशोर राय ने बताया कि मामला आपसी रंजिश का है। वैसे अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन की जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

गंगा नदी में गिरे किशोर की मौत

आरा : भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के कोल्हरामपुर गांव के पास गंगा में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। घास का बोझा लेकर घर लौट रहा किशोर पैर फिसल जाने के कारण नदी में गिर पड़ा और डूब गया। घटना को लेकर देर तक अफरातफरी मची रही।

मृत किशोर कोल्हरामपुर गांव निवासी जयऋषि राय का पुत्र साहिल कुमार उर्फ टाइगर है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराने के लिये आरा सदर अस्पताल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार किशोर शनिवार को घास काटने गया था। घास काटने के बाद वह सर पर बोझा लेकर वापस घर लौट रहा था। तभी गंगा नदी के पास उसका पैर फिसल गया। इससे वह नदी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने हो-हल्ला किया। इसके बाद उसके परिजन व ग्रामीण पहुंचे। उसके बाद उसे पानी से बाहर निकाला गया। तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। किशोर की मौत से उसके घर में कोहराम व रोना-धोना मच गया। छोटे बेटे के वियोग में मां रामावती देवी का बुरा हाल था। बताया जाता है कि मृत किशोर तीन भाइयों में छोटा था। उसके परिवार में मां भाई तेजू व सुभाष और तीन बहन गुड़िया, सावित्री व दुर्गा देवी है।

कार से शराब तस्करी का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

आरा : उदवंतनगर थाना पुलिस ने कार से देशी शराब की तस्करी का पर्दाफाश किया है। करीब 300 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया धंधेबाज रंजय सिंह बिहियां थाना के मझौंवा गांव का निवासी है। इसकी जानकारी एसपी हर किशोर राय ने दी। इसे लेकर पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि जगदीशपुर की ओर से ब्लू रंग की कार में शनिवार की रात धंधेबाज शराब की खेप लेकर आ रहे थे। इस दौरान रात करीब आठ बजे उदवंतनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छाल बिछाया। जिसके बाद आरा-मोहनियां हाईवे पर जीरो माईल एवं बेहरा गांव के बीच एक मारुति आल्टो कार को जब्त कर लिया गया। तलाशी के दौरान तीन अलग-अलग बोरा से तीन सौ लीटर देसी शराब बरामद की गयी है। पुलिस के अनुसार निबंधित कार पर यूपी का रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित पाया गया है। पुलिस गाड़ी के बारे में भी छानबीन कर रही है।

विवाहिता को प्रताड़ित करने वाला पति गिरफ्तार

आरा : बिहिया थाना क्षेत्र के चकवथ गांव की रहने वाली विवाहित महिला नेहा कुमारी ने दहेज प्रताड़ना को लेकर अपने पति, ससुर, सास व ननद के खिलाफ बिहिया थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में विवाहिता ने कहा है कि उसकी शादी बक्सर जिला के बगेन गोला थाना क्षेत्र के धरौली गांव में हुई है. शादी के बाद से हीं उसके पति शैलेश कुमार, ससुर शैलेन्द्र प्रसाद तथा सास व ननद दहेज की मांग को लेकर उसे हमेशा प्रताड़ित व मारपीट करते रहते थे. जानकारी के अनुसार दर्ज प्राथमिकी के आधार पर बिहिया पुलिस ने विवाहिता के पति शैलेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

आरा में मतदाता जागरूकता रथ को किया गया रवाना

आरा : आसन्न विधानसभा आम चुनाव 2020 को देखते हुए भोजपुर जिला से जिलाधिकरी रौशन कुशवाहा, उप विकास आयुक्त हरि नारायण पासवान, एसडीओ आरा सदर वैभव श्रीवास्तव एवं डीसीएलआर सदर द्वारा शनिवार को मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया गया। जागरूकता रथ 192 संदेश विधानसभा क्षेत्र तथा 194 आरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओ को जागरूकता करेगा।

जिलाधिकारी श्री कुशवाहा ने बताया कि यह जागरूकता रथ निर्धारित रूट चार्ट पर घूम-घूम कर लोगों को मतदान के संबंध में जागरूक करेगा एवं मतदाता सूची में छूटे हुए नाम को जोड़ने के संबंध में भी लोगों में जागरूकता फैलाएगा।

सभी निर्वाची पदाधिकारी द्वारा अपने अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रथ को रवाना करने का कार्यक्रम निर्धारित है। इसके लिए निर्वाचन शाखा से उप निर्वाचन पदाधिकारी भोजपुर निवेदिता सिन्हा द्वारा सभी तैयारियां कर ली गई थी। इस अवसर पर स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी सुश्री नूरी प्रवीण एवं जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी रश्मि चौधरी उपस्थित थीं।

बछवारा विधायक की मृत्यु पर शोक सभा

आरा : कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हितैषी व शुभचिंतक बेगुसराय जिले के बछवारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक,बिहार प्रदेश कांग्रेस के कद्दावार नेता,लोकप्रिय संधर्षशील जननेता कुशल संगठनकर्ता, रामदेव राय जी हमलोगो के बीच अब नहीं रहे। श्री राय की मृत्यु कांग्रेस परिवार के लिए एक अपूर्णीय क्षति है।पूरा कांग्रेस परिवार मर्माहत है।

ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार के सदस्यों को सबलता दें ताकि इस संकट में अपने आप को संभाल सकें। बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रमोद राय एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस विधि एवं मानवाधिकार विभाग के महासचिव सत्यप्रकाश राय,प्रदेश ने आरा में अपने शोक संवेदना प्रकट करते हुए शोक सभा में कहा कि रामदेव राय के असामयिक निधन से कांग्रेस ने अपना जमीनी ताकतवर जन नेता खो दिया,जिससे कांग्रेस को अपूरणीय क्षति हुई है,रामदेव राय पुरे जीवन गाँधी के विचारों एवं आर्दशों का पालन करते हुए गांधी के पदचिन्हों पर चलते हुए कांग्रेस पाटीँ एवं समाज की सेवा करते रहे,शोकसभा मेंबिहार प्रदेश किसान कांग्रेस सचिव विजेंदर यादव,भोजपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक राम,जितेन्द्र शर्मा,मदनमोहन तिवारी, रजी अहमद,शयामसुंदर पाण्डेय, भोजपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रोफेसर अरूण सिह,प्रोफेसर राजेंद्र ओझा,अफजल हुसैन चाँद,जितेंद्र शर्मा,रघुराज ओझा,रतन धमालिया,राजगोपालन तिवारी, प्रोफेसर राज कुमार दास,अशोक चौधरी, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र चौधरी, आदि उपस्थित थे|

चोरी के सरकारी चावल के साथ तीन गिरफ्तार

आरा : शहर के नवादा थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के समीप से पुलिस ने चोरी के चावल के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान चावल लदे एक ऑटो को भी जब्त किया गया है। ऑटो से सात बोरा चावल जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपितों में अनाइठ का अजित कुमार, धरहरा के राहूल कुमार व बजरंगी शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार तीनों शनिवार की शाम बाजार समिति स्थित गोदाम से चावल चोरी कर ऑटो से ले जा रहे थे। तभी नवादा थाना की पुलिस ने जगदेवनगर ओवरब्रिज के समीप तीनों को ऑटो समेत पकड़ लिया। पूछताछ में तीनों ने चावल की चोरी करने की बात भी स्वीकार कर ली।

इस संबंध में तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। बता दें कि बाजार समिति स्थित गोदाम से अक्सर चावल की चोरी होती रही है। अभी कुछ रोज पहले भी न्यू पुलिस लाइन के पास से पुलिस ने चोरी के चावल के सात पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। उस समय भी ऑटो से ही चावल ले जाते चोरों को पकड़ा गया था।

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

आरा : आरा एवं कुलड़िया स्टेशन के बीच अप लाइन में शनिवार की शाम ट्रेन की चपेट में आने से छोटकी सासाराम के एक युवक की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। सूचना मिलते ही आरा रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

जानकारी के अनुसार मृतक गजराजगंज ओपी अंतर्गत छोटकी सासाराम गांव निवासी जोधा मुसहर का 22 वर्षीय पुत्र भिंडी मुसहर है। मृतक के परिजन ने बताया कि उसे मिर्गी की बीमारी थी। इसके कारण उसे कभी-कभी दौरा भी पड़ता था।

शनिवार की सुबह वह उठकर कुलहडिया स्टेशन गया था। जहां वह ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक की मां का देहांत कुछ वर्ष पूर्व हो चुका है। मृतक अपने मां बाप की एकलौती संतान था।घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। वहीं इस हादसे के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

32 दागियों के खिलाफ सीसीए का आया प्रस्ताव

आरा : विधान सभा चुनाव को लेकर भोजपुर पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत अपराधियों व दागियों पर शिकंजा कसा जाने लगा है। चुनाव प्रभावित पूर्व के दागियों को जिलाबदर करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी। अबतक जिले के 32 दागियों की पहचान की जा चुकी है। उनके खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट की धारा तीन के तहत प्रस्ताव भी आ गये हैं।

एसपी के निर्देश पर थानों द्वारा इन दागियों की सूची जिला को भेजी गयी है। एसपी हर किशोर राय ने बताया कि सीसीए के लिये सभी थानों से दागियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्रस्ताव मांगे गये थे। अबतक 32 दागियों व अपराधियों के खिलाफ प्रस्ताव आ चुके हैं। इन सभी के खिलाफ सीसीए की धारा 3 के तहत कार्रवाई के लिये डीएम के पास भेजा जायेगा।

एसपी हर किशोर राय ने बताया कि थानों द्वारा अभी भी दागियों की लिस्ट बनायी जा रही है। इधर, तीन साल के भीतर हत्या, लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर कांड में शामिल अपराधियों की भी सूची बनायी जा रही है। अभी तक करीब साढ़े चार सौ ऐसे अपराधियों की पहचान कर ली गयी है। अन्य अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है। सूची फाइनल होने के बाद सभी वांटेड को जेल भेजा जायेगा।

हत्या व आर्म्स में वांटेड समेत आठ वारंटी गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिले में वांटेड अपराधियों व विभिन्न मामले के वारंटियों की धरपकड़ को ले पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इस दौरान शनिवार की रात विभिन्न थानों की पुलिस ने हत्या व आर्म्स एक्ट में वांटेड समेत आठ वारंटियों को गिरफ्तार किया है। भोजपुर एसपी हरकिशोर राय के अनुसार चौरी थाना की पुलिस ने बेरथ गांव में छापेमारी कर हत्या के चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें बेरथ गांव के निवासी वीरेंद्र पासवान, सिपाही पासवान व उसके पुत्र पिंटू पासवान शामिल हैं।

वहीं आर्म्स एक्ट व हत्या के प्रयास के आरोपित खरैचा डिहरी गांव निवासी मुकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर चौरी थाने में आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज हैं। वह दोनों मामलों में वांटेड था।

अगिआंव बाजार थाना की पुलिस ने कुर्की वारंटी रामनाथ राय को गिरफ्तार कर लिया। वह अगिआंव बाजार का रहने वाला है। इधर, तरारी थाना की पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में दो आरोपितों को धर दबोचा। वहीं मुफस्सिल थाना की पुलिस ने लक्षमणपुर गांव निवासी हाकिम राय को गिरफ्तार कर लिया। वह हत्या के प्रयास के एक मामले में आरोपित था।पुलिस उसे तीन महीना से तलाश कर रही थी। सभी को जेल भेज दिया गया।

कोइलवर में सोन नदी पर नया पुल बनकर तैयार, सितंबर में अचार संहिता से पहले होगा उद्घाटन

आरा : भोजपुर, बक्सर, छपरा, सासाराम, पटना,बिहटा सहित कई स्थानों के लाखों लोगों के लिए अच्छी खबर है. सोन नदी में नया सिक्सलेन पुल का उद्घाटन सितम्बर महीने में कभी भी हो सकता है. 5 सितम्बर को नये सिक्सलेन पुल के उद्धाटन की संभावित तिथि है. हालांकि पुल निर्माण कंपनी और सरकार के प्रतिनिधि द्वारा इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

विदित हो कि आज रविवार 30 अगस्त को नये पुल की उद्घाटन की बात कही जा रही थी.लेकिन निर्माण कम्पनी पीएनसी के पदाधिकारियों ने बताया कि कोईलवर में बारिश के कारण अप्रोच सड़क तैयार नहीं हो पायी इसलिए उद्घाटन की तारीख को भी बढ़ाया गया है. हालांकि यह भी चर्चा है कि पुल के उद्घाटन में कोई बडे नेता भी आ सकते है। जिससे टाइम नहीं मिलने के कारण समय सीमा बढ़ाई जा रही है. नया पुल की रेलिंग पर पेंटिंग का कार्य अंतिम चरण में है.

एमएमपी को किया जायेगा और चुस्त-दुरुस्त

रा : भोजपुर के नये एसपी हर किशोर राय ने अश्वारोही सैन्य पुलिस आरा के समादेष्टा का प्रभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान समादेष्टा सुशील कुमार ने उनको पदभार सौंप दिया।

इस अवसर पर नये कमांडेंट हर किशोर राय ने कहा कि एमएमपी को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाया जाएगा। शताब्दी समारोह के दौरान बनाये गये लोहे की अश्व की विशाल प्रतिमा के अश्व को जल्द ही उचित स्थान पर स्थापित कर दिया जायेगा।

इस अवसर पर एमएमपी कर्मियों ने अपने पूर्व कमांडेंट सुशील कुमार को विदाई दी। इसे लेकर एक समारोह आयोजित किया गया। कर्मियों ने कार्यालय में पूर्व कमांडेंट सुशील कुमार को बुके व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

इस दौरान सभी ने कहा कि उनके कार्यकाल को याद किया और सराहना की। कहा गया कि समादेष्ट सुशील कुमार के कार्यकाल में एमएमपी आरा में शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया था। जो काफी यादगार रहा। इसके लिये कमांडेंट सुशील कुमार हमेशा याद किये जायेंगे। इस मौके पर एमएमपी कार्यालय के सभी पुलिस पदाधिकारी, कर्मी एवं एसोसिएशन के नेता मौजूद थे।

राजीव एन अग्रवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here