Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

30 अप्रैल : सारण की मुख्य ख़बरें

कोरोना संक्रमण के कारण नहीं बाधित होगा टीबी मरीजों का उपचार

सारण : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच टीबी मरीजों को दी जाने वाली सुविधाएँ अब बाधित नहीं होगी। इसको लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आरएनटीसीपी( रिवाइज्ड नेशनल टीबी प्रोग्राम) के डिप्टी डायरेक्टर जनरल डॉ. केएस सचदेवा ने राज्य के राज्य स्तरीय टीबी पदाधिकारियों को इस संबंध में पत्र लिखकर विस्तार से दिशानिर्देश दिया है. पत्र में बताया गया है कि कोविड-19 महामारी के बीच भी टीबी की रोकथाम एवं उपचार को लेकर प्रदान की जाने वाली सेवाओं को नियमित रखने की जरूरत है। इसके लिए राज्य एवं जिला स्तर पर कार्यरत संबंधित अधिकारीयों एवं कर्मियों को इस महामारी काल में भी अधिक सतर्क रहकर टीबी संबंधित सेवाओं को सुचारू रखने की जरूरत है. जिसमें टीबी की रोकथाम, डायग्नोसिस, उपचार एवं देखभाल संबंधित सेवाएं शामिल है। साथ ही इस दौरान टीबी के कारण होने वाली अन्य स्वास्थ्य जटिलताओं पर भी ध्यान देने की जरूरत होगी. पत्र में यह भी बताया गया है कि टीबी प्रबंधकों की यह जिम्मेदारी है कि डायग्नोसिस के साथ टीबी मरीजों की पहचान करने का कार्य भी जारी रखना सुनिश्चित करें।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीबी कर्मी बरतें सावधानी: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर टीबी कर्मियों( हेल्थ केयर स्टाफ एवं लेबोरेटरी टेकनीशियन) को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है जो टीबी सैंपल कलेक्शन एवं उसके जांच संबंधित कार्यों में शामिल होते हैं।

लेबोरेटरी में सेफ्टी मेजर का ऐसे करें अनुपालन :

• टीबी के सैंपल एकत्रित करने के बाद साबुन एवं पानी से हाथों को अच्छी तरह साफ़ करें
• लेबोरेटरी एरिया के आस-पास खाना खाने एवं पानी पीने से बचें
• लेबोरेटरी प्रेमिसेस में अधिक व्यक्तियों के प्रवेश को वर्जित करें. यदि एक से अधिक टेकनीशियन हों तो आपस में पर्याप्त दूरी बनाकर रहें
• लेबोरेटरी के सतहों को 1% सोडियम हाइपो-क्लोराइट से सैनिटाइज्ड करें
• बायोमेडिकल वेस्ट को राष्ट्रीय गाइडलाइन्स के मुताबिक ही डिस्पोज करें

टीबी कर्मी व्यक्तिगत सुरक्षा का भी रखें ख्याल :

• डिस्पोजेबल एन-95 मास्क का करें इस्तेमाल
• डिस्पोजेबल एप्रन/ सर्जिकल गाउन/ नार्मल एप्रन प्लास्टिक शीट के साथ का इस्तेमाल करें एवं इसे हाइपोक्लोराइट से डिसइन्फेक्ट भी करें
• ग्लव्स एवं डिस्पोजेबल हेड कैप का प्रयोग करें

प्रवासी मजदूरों को मिले बेहतर सुविधा :

पत्र में बताया गया हा कि प्रवासी मजदूरों में टीबी से ग्रसित होने की संभावना अधिक है. इसलिए संभावित लोगों जांच की जाए. कोरोना के मद्देनजर राज्य में उनके लिए बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में यदि किसी प्रवासी मजदुर में टीबी के संभावित लक्षण हों तो भी उनकी टीबी की जांच की जानी चाहिए. इसके लिए राज्य/जिलों को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि सभी प्रवासी मजदूरों में जो भी टीबी से ग्रसित हों, उन्हें समुचित देखभाल एवं दवा मिल सके.

हॉस्पिटल ट्रीटमेंट की जगह सामुदायिक आधारित देखभाल अधिक कारगर :

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए सामान्य टीबी मरीजों को हॉस्पिटल में उपचार देने की जगह सामुदायिक देखभाल पर अधिक जोर देने की बात कही गयी है. साथ ही टीबी अस्पतालों में ओपीडी भीड़ से कोरोना संक्रमण के बढ़ने की आशंका को देखते हुए टीबी मरीजों को 1 महीने की दवा एवं अत्यधिक गंभीर स्थिति में 2 महीने की एंटी-टीबी दवाएं देने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि बेवजह लोगों की अधिक भीड़ अस्पतालों में न हो सके।

कोविड-19 के ग्रीन, ऑरेंज एवं रेड जोन के मुताबिक टीबी सेवा प्रदान करने के निर्देश :

कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए सभी राज्यों में में ग्रीन, ऑरेंज एवं रेड जोन जिले निर्धारित किये गए हैं. पत्र में बताया गया है कि ग्रीन जोन जिले में टीबी संबंधित सभी सेवाएं सामान्य तरीके से प्रदान की जाए. जिसमें दवाओं का वितरण, सैंपल का ट्रांसपोर्टेशन, मरीजों का आवागमन आदि सेवाएं शामिल हैं. ऑरेंज जोन जिले जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमित क्षेत्र में कुछ नामित अधिकारीयों को छोड़कर शेष कर्मी टीबी संबंधित सेवाओं को प्रदान करने में शामिल रहेंगे. जबकि रेड जोन जिले में जो कोविड-19 एवं राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम दोनों में शामिल हैं, वे यह प्रयास करेंगे कि राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम किसी भी तरह से कमजोर न हो।

टोल फ्री नंबर से लें जानकारी :

टीबी संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर(1800-11-6666) के विषय में आम जागरूकता बढ़ाने की बात कही गयी है.

पार्षद के पत्र लिखने के बावजूद नहीं मिली जरूरतमंदों को राशन

सारण : नगर निगम वार्ड 30 की महिला पार्षद नाज़िया सुल्ताना ने बिना राशन कार्ड के सभी लोगो को राशन और सहायता राशि मिलने हेतु कई बार जिला प्रसाशन को लिखा और लोगो की समश्या से अवगत करवा कर सभी को अनाज और सहायता देने की मांग की मगर कोई कार्यवाई नही हुई भेजे गए पत्र में पार्षद ने कहा है कि आपदा जैसे माहौल में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद बिना राशन कार्ड वाले लोगों को राशन उपलब्ध नहीं कराई जाती है यह बेहद ही दुःखद है।

कई बार न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पिपुल के संस्थापक महासचिव मो सुल्तान हुसैन इदरीसी ने भी प्रसाशन को भूख मरी की समश्या से अवगत करवाया मगर स्थानीय प्रसाशन की कार्यशैली निराशाजनक रही तब जाकर पार्षद नाज़िया सुल्ताना ने अपने वार्ड के लोगो की प्रथम सूची बनाई जिसमे 488 लोगो का ब्यौरा देते हुवे अनाज और 5 हजार राशि सबको देने की मांग की पत्र मुख्यमंत्री आपदा प्रबंधन मंत्री और जिला पदाधिकारी को भी दी गई।

इस पत्र को न्याय के संस्थापक महासचिव मो सुल्तान हुसैन इदरीसी ने मुख्यमंत्री समेत सभी को मेल कर कार्यवाई की मांग की। आज मुख्यमंत्री कार्यालय ने इदरीसी के मेल को आपदा प्रबंधन विभाग को आवश्यक कार्यवाई हेतु भेज दिया है। मो इदरीसी ने बताया कि सभी को लाभ मिले इसका प्रयाश है और अगर प्रसाशन फिर भी नही सुन रही तो लॉक डाउन के बाद पटना उच्च न्यायलय में जनहित याचिका दायर कर सभी लोगो को मुआवजा दिलवाया जाएगा।

स्वास्थ्य कर्मी ने लोगों से की घरों में रहने की अपील

सारण : सदर अस्पताल के ब्लड बैंक परिसर में स्वास्थ्यकर्मी ने कोरोना महामारी की इस विकत परिस्थिति में लोगों को घरों में रहने की अपील की। स्वास्थ्यकर्मी ने एक पौधा लगा कर लोगों को यह संदेश दिया।

कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए घरों में रहना लॉकडाउन का पालन करना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद ही ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि अपने घर और परिसर में पौधा लगाकर पकृति की रक्षा करे। इस अवसर पे धर्मवीर कुमार,शशि रंजन कुमार,संजय कुमार,जयंत कुमार,मनोज कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

अपनी मांगों को ले 66 वे दिन पहुंचा शिक्षकों का हड़ताल

सारण : जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने बताया की 66 दिनों से बिहार के तमाम नियोजित शिक्षक हड़ताल पर डटे हैं लेकिन नीतीश सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है बड़ी दुर्भाग्य की बात है कोरोना से कहीं ज्यादा अधिक मौत नियोजित शिक्षकों की हो चुकी है लेकिन सरकार अभी तक कुंभकर्ण की निद्रा में सोई है सरकार पूरी शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर के बिहार के जनता के साथ निश्चित रूप से छल करने का कार्य किया है।

सुजीत कुमार ने बताया कि आज उच्च विद्यालय धना व के उमेश कुमार सिंह हड़ताल में रहकर सेवानिवृत्त हो गए सेवानिवृत्ति के उपरांत खाली हाथ घर पर जाएंगे बड़ी दुर्भाग्य की बात है कि बिहार में तमाम नियोजित शिक्षकों का भविष्य ऐसा ही है जो ऐसा नीतीश कुमार की देन है उमेश कुमार सिंह ने अपने जिंदगी के अनमोल 14 वर्ष विद्यालय को दिए । लेकिन आज खाली हाथ वापस सेवानिवृत्ति के उपरांत जा रहे हैं यह सोचने की बात है कि आखिर सेवानिवृत्ति के उपरांत अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे ।बहुत ही गंभीर और चिंताजनक प्रश्न है ऐसे ही कई प्रश्नों के हल के लिए तमाम नियोजित शिक्षक हड़ताल पर डटे हैं। अभी तक पूरे बिहार में 62 शिक्षक काल के गाल में समा चुके हैं मैं नीतीश सरकार से अपील करता ह अभिलंब सम्मानजनक वार्ता करके नियोजित शिक्षकों के परिवार को देखते हुए सरकार पहल करें अन्यथा 20 लाख नियोजित परिवार के सदस्य रोड पर आ जाएंगे और इसके जिम्मेवार बिहार सरकार की होगी।

जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर संस्थागत प्रसव की सुविधा हुई बहाल

सारण : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन लागू किया गया है। ऐसी स्थिति में भी गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में स्वास्थ्य विभाग तत्पर है। जिले के सदर अस्पताल समेत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, अनुमंडलीय अस्पतालों में संस्थागत प्रसव की सुविधा बहाल करा दी गई है । सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों के अनुरूप गर्भवती महिलाओं को सभी सुविधा मुहैया कराई जा रही है। सदर अस्पताल में सिजेरियन प्रसव की भी सुविधा उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि गर्भवती माताओं को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की नियमितता काफ़ी जरुरी है। ताकि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ रह सके। प्रसव पूर्व जाँच, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाएं, गर्भावस्था के दौरान दी जाने वाली जरुरी दवाएं एवं गर्भवती महिलाओं की लाइन लिस्टिंग जैसे अन्य जरुरी मातृव स्वास्थ्य सेवाओं को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पहले की तरह दी जा रही है।

मिल रही है ये सुविधाएँ :

सभी सरकारी अस्पतालों को ओपीडी में प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध है। गर्भवती महिलाओं को दूसरे तिमाही से 180 आयरन की गोली, 360 कैल्शियम की गोली एवं कृमि से बचाव के लिए 1 एल्बेन्डाजोल की गोली भी दी जा रही है। अस्पताल में प्रसूति को सभी जरुरी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है।

प्रसव को दौरान निःशुल्क एम्बुलेंस की सुविधा :

गर्भवती महिलाओं को घर से अस्पताल लाने एवं उन्हें वापस घर पहुँचाने के लिए 102 नंबर की एम्बुलेंस उपलब्ध है। कोरोना संक्रमण के कारण अगर सरकारी एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिलती है तो प्राइवेट एंबुलेंस से भी गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाया जा सकता है। उसके लिए स्वास्थ विभाग की ओर से 500 रुपये की राशि की भुगतान की जाएगी ।

जटिल प्रसव वाली गर्भवती महिलाओं की बेहतर देखभाल :

जटिल प्रसव वाली महिलाओं को (जैसे सीवियर एनीमिया, गर्भावस्था के दौरान मधुमेह) को एस्टीमेटेड डेलिवरी डेट के पूर्व से अस्पताल लाकर उनकी उचित देखभाल की जाती है। जबकि सामान्य गर्भवती महिलाओं को आशा की सहायता से एएनएम द्वाराफ़ोन पर संपर्क स्थापित कर उन्हें ससमय स्वास्थ्य संस्थान पर लाकर संस्थागत प्रसव कराए कराया जा रहा है।

गर्भवती महिलाओं की लाइन लिस्टिंग तैयार करने की जिम्मेदारी केयर इंडिया को: केयर इंडिया के डीटीओ-ऑन प्रणव कुमार कमल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बीच गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं को सुनिश्चित कराने के लिए केयर इंडिया को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। केयर इंडिया के सभी प्रखंड प्रबंधकों को जिम्मेदारी दी गई है कि आशा व एएनएम के माध्यम से सभी गर्भवती महिलाओं की लाइन-लिस्टिंग तैयार की जाए और गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली स्वास्थ सुविधाएं सुनिश्चित कराई जाए।

शराब तस्कर को पकड़ ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

सारण : गड़खा थाना क्षेत्र के कुदर बाधा गाँव में बुधवार को ग्रामीणो ने एक शराब कारोबारी को बाइक से शराब ले जाने के दौरान पकड़ कर पुलिस को सौपा दिया। इस गाँव के कुछ लोग टहलने के लिए प्रतिदिन गाँव से दक्षिण खुले मैदान में जाते है बुधवार की प्रातः कुछ ग्रामीण और युवक टहल रहे थे। तभी एक व्यक्ति को बाइक से आते देखा गया। ग्रामीणो ने बाइक रोक जाँच पड़ताल किया। बाइक पर एक बोरा पाया जिसमें देशी शराब था जो पाँच पाँच लीटर के तीन पॉलीथिन में पैक थे।

इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच बाइक सहित देशी शराब के साथ उस व्यक्ति को पकड़ थाना ले गयी। पुलिस ने बताया कि पकडे गए व्यक्ति पूर्वी बलुआ गाँव के उदित राय है। जिसके पास से पंद्रह लीटर देशी शराब और एक बाइक जब्त किया गया है। बताते चले कि इस गाँव में कुछ दिनो से खुलेआम देशी शराब की बिक्री किया जा रहा है। जहा असामाजिक तत्वों के लोगों का जमावड़ा हो रहा है तो राहगीरों को आने जाने मे काफी कठिनाईयो का सामना करना पर रहा है। पुलिस एक दो बार छापेमारी भी किया है। जिसमें शराब बेचने वाले भागने मे सफल रहे जिसमे पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा था।

देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ छह गिरफ़्तार

सारण : सहाजितपुर थाना क्षेत्र के तीन विभिन्न जगहों से पुलिस ने देशी कट्टे व जिंदा कारतूस के साथ छः अपराधियो को गिरफ्तार किया है। साथ ही तीन बाइक भी जब्त किए गए है (आपची, पैशन प्रो )। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष संजय प्रसाद ने बताया कि कोल्हुआ बाजार पर पुलिस वाहन जाँच कर रही थी जहाँ से पुलिस की वाहन देख एक मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति भागने लगे पुलिस ने पीछा करते हुए पंचमहल्ला गांव तक पहंची पुलिस जहां सूत्रो से मालूम हुआ कि दो युवक गिर कर जख्मी हो गए जिनका इलाज पुलिस करा रही है।

पुलिस ने पिण्डरा के विवेक कुमार सिंह व आदित्य कुमार सिंह आरुआ भगवानपुर जिला सीवान के पास लोडेड कट्टा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वही मोहम्मद हुसैन नुरं नगर निवासी से 5000 हजार में बाइक चोरी का खरीदने की बात अपराधियो ने स्वीकारी। सूरज राय मनोपाली रजनीश कुमार नीतीश कुमार सिंह को विभिन्न जगहो से आग्नेयास्त्रों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। वही चोरी के तीन बाइक भी अपराधियो के साथ पुलिस बारामद करने में सफल रही है।

कार की चपेट में आने से युवक की मौत

सारण : नगरा ओपी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कादीपुर गांव के समीप छपरा मसरख मुख्य पथ पर मंगलवार की देर संध्या एक तेज रफ्तार डस्टर कार की चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज के दौरान छपरा में मौत हो गई। उक्त युवक नगरा गांव निवासी जनार्धन साह का पुत्र चन्द्रन कुमार साह बताया जाता है।मौत की खबर मिलते ही घर मे कोहराम मच गया।घर मे परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि एक मात्र कमाऊ लड़का था जो की मजदूरी करके घर किसी भी तरह से चलाता था।

तीन वर्ष पहले युवक की शादी हुई थी जिन्हे एक वर्षीय बेटी तथा एक बेटा है। अपने घर पर परिवार के साथ रहकर कमाकर घर चलाता था। घटना की सूचना पाकर नगरा ओपी थानाध्यक्ष कुंजबिहारी राय व खैरा थानाध्यक्ष मिथलेश प्रसाद सिंह अपने दल बल के साथ पहुचकर डस्टर कार को जब्त कर थाना ले गए व चालक को अपने हिरासत में लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गए। बताया जाता है कि उक्त युवक सड़क स्थित अपने घर के पास खड़ा था तभी तेज रफ्तार डस्टर कार ने अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया। जिससे पिता व पुत्री दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई तथा पुत्री का छपरा इलाज चल रहा है।

डांक विभाग के कर्मियों को उपलब्ध कराया सैनिटाइज़र

सारण : छपरा जिला मुख्यालय स्थित मुख्य डाकघर में सभी कर्मचारियों को भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर की तरफ से नगर अध्यक्ष सुशील सिंह ने सैनिटाइज़र उपलब्ध कराया। ये कर्मचारी अपने स्वास्थ्य की चिंता न करते हुए जिस तरह से लोगों की सेवा में लगे हैं, उन्हें सेनेटाइजर उपलब्ध कराना एक महत्वपूर्ण कार्य है. कोरोना नामक महामारी के बीच छपरा नगर भाजपा द्वारा यह प्रकल्प चल रहा है. भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आह्वान पर तथा भाजपा प्रदेश के अध्यक्ष संजय जायसवाल और सारण के लोकप्रिय सांसद राजीव प्रताप रुड़ी के निर्देश एवं किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर के सौजन्य से होम मेड उत्तम क्वालिटी का सेनेटाइजर का निर्माण किया जा रहा है. इस सेनेटाइजर को छपरा नगर के दुकानों में मुफ्त वितरण किया जाएगा। जिससे दुकानदार किसी को सामान लेने-देने से पहले अपने हाथों को सेनेटाइज कर ले. इस सेनेटाइजर के निर्माण में गुणवत्ता का खास ख्याल रखा गया है।

दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस को रोकने के लिए हाथ साफ करने का बहुत महत्व माना जा रहा है। वजह ये है कि यह वायरस हाथों के जरिए ही सबसे अधिक फैलता है। बीमारी से बचने के लिए हाथ धोने की प्रक्रिया महत्वपूर्ण है। हाथ साफ करने का ये भी फायदा है कि इससे यदि हाथों में संक्रमण लगा भी होगा तो वह निकल जाता है.कोरोना वायरस से मुकाबले का यह एक सबसे ताकतवर हथियार है.यदि हाथ संक्रमित हों और उन्हें धोकर साफ न किया जाए तो रोगाणु अपने परिजनों और मित्रों तक पहुंच सकता है। यदि आपको मुंह, नाक और आंखों तक बार-बार हाथ पहुंचाने की आदत है तो अनजाने में ही आपके हाथों का संक्रमण मुंह और आंखों को प्रभावित करेगा। साबुन और गुनगुने पानी से हाथ धोना सेनिटाइजर से बेहतर माना जाता है, पर दुकान में साबुन से हाथ धोना संभव नहीं है. छपरा नगर में करीब पांच सौ के आसपास जरुरी सामानों की दुकानें हैं जहाँ से कोरोना का संक्रमण फैल सकता है. इसके अलावा एक हजार के आसपास कोरोना योद्धा हैं जिन्हें इस सेनेटाइजर के अलावा मास्क भी उपलब्ध कराए जाएंगे. इस प्रकल्प को भाजपा नगर अध्यक्ष श्री सुशील सिंह अपने घर से संचालित कर रहे है।

कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित

सारण : डेरनी थाना के कोरोना वॉरियर्स, जो जान जोखिम में डालकर लोगों को जागरूकता के साथ-साथ सहयोग भी कर रहे हैं। ऐसे कर्म योद्धा को सांसद राजीव प्रताप रूडी के कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी सहित सभी स्टाफ को फुलमाला, अंगवस्त्र से सम्मानित किये एवं मिठाई खिलाकर उनहे बहुत बहुत बधाई दी। सांसद राजीव प्रताप रूडी प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह ने ऐसे कार्य कर रहे सभी कर्म योद्धा को बहुतबहुत धन्यवाद कहा। जिसमें मुख्य रूप से जिला महामंत्री अनिल सिंह, रंधिर सिंह पिरारीडिह पंचायत के मुखिया मुन्ना प्रसाद ,ग्राम रक्षा दल राज विकास सिंह सुमंतबाबा, राजेश शास्त्री ,छोटे बाबू अमन एवं अन्य ने भी बहुत बहुत बधाई दी इस तरह के कार्यक्रम के लिए।

अगलगी में आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर हुई खाक

सारण : दिघवारा प्रखंड अंतर्गत मानूपुर पंचायत के मानूपुर गाँव में लगीं भीषण आग में आधा दर्जन झोपड़ियां जल कर खाक हो गईं। आग की उठ रही लपटों व धुआं देख मानूपुर, ईशुपुर, बगहीं अनंतमिर्जापुर निवासी दौड़े और तत्काल थाना को सूचना दी गई, दिघवारा थानाध्यक्ष मिहिर कुमार के निदेश पर अग्निशामक दस्ता दमकल सहित पहुंचा और आग को न सिर्फ आगे बढ़ने से रोका बल्कि आग पर कुछ ही घंटों में काबू पा लिया गया।

अग्निकांड के कारण के संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गत् बुधवार को एक झोपड़ी में गैस का चूल्हे से उठी अग्नि ने भयानक रूप धारण कर ली। ग्रामीणों के पहुंचते पहुंचते आधा दर्जन झोपड़ियां जल कर खाक हो गईं। अग्नि पीड़ितो में अगिन साह,कन्हाई साह,तेंतर साह, चंदन साह, हरेन्द्र साह आदि शामिल है। मुखिया रूपा देवी ने व मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश कुमार ने बताया कि कुछ लोगों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास की राशि स्वीकृत हुई। मगर मजदूरी करने वाले अग्नि पीड़ितो के सारे अनाज ,वस्त्रादि जल गए हैं। अपने स्तर से राहत दी जा रही है। जिला व अंचल प्रशासन से मदद की मांग की गई है। इधर अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंहा ने कहा है कि अग्नि पीड़ितो को राहत व आवासीय व्यवस्था की संस्तुति जिला आपदा प्रबंधन विभाग को कर दी गई है। अग्नि पीड़ितो की क्षति करीब 4लाख रूपये के अनाज व कपड़े आदि बताए जा रहे हैं।