साइकिल से अपने घर लौट रहे प्रवासी मज़दूर
नवादा : झारखंड राज्य के धनबाद जिले के निरसा में फंसे 20 से 25 मजदूरों का जत्था साइकिल से मुजफ्फरपुर स्थित अपने गांव के लिए निकला जो गुरुवार को रजौली जांच चौकी पहुंचा। पूरे देश में लॉकडाउन का दूसरा चरण चल रहा है, इस बीच बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों की घर वापसी जारी है।
सार्वजनिक परिवहन साधन नहीं होने के बावजूद कुछ लोग सैकड़ों किलोमीटर की दूरी पैदल अथवा साइकिल के जरिए तयकर बिहार में प्रवेश कर रहे हैं।जांच चौकी पर मेडिकल टीम के द्वारा आवश्यक जानकारी लेने के बाद गंतव्य स्थानों की ओर प्रस्थान के लिए छोड़ा गया।
झारखंड के निरसा से आ रहे प्रवासी मजदूरों के जत्था ने बताया कि हम लोग जहां रहते थे, वहां के दुकानदार के द्वारा राशन सामग्री दी जा रही थी।इसलिए कार्य बंद होने के बाद भी टिके हुए थे।लेकिन जब वे लोग राशन देना बंद कर दिए तो हम लोगों को अपने घर जाने के अलावा कोई और ठिकाना नहीं रह गया था। क्योंकि राज्य सरकार के द्वारा दी जाने वाली 1000 रूपये की राशि स्किन टच वाले बड़े मोबाइल धारियों को ही दी जा रही थी।जिनके पास छोटा मोबाइल है, जिन पर नेट नहीं चलता है। उन्हें राशि प्राप्त नहीं हो पा रही थी। इसलिए पेट की आग को लेकर अपने घर की ओर प्रस्थान कर गये।
मजदूरों ने बताया कि मंगलवार को वहां से हम लोग अपने साथियों के साथ मुजफ्फरपुर जिले के जगन्नाथपुर गांव के लिए निकले हैं।उन लोगों ने बताया कि रास्ते में मिलने वाले होटलों से प्लास्टिक बैग पर खाना दे दिया जाता था।जिसे खाते हुए हम लोग अपनेघर की ओर जा रहे हैं। मजदूरों ने बताया कि कुछ पैसे हम लोगों के पास बचे हुए थे , जिनसे सतुआ खरीद लिए हैं।जिसे रास्ते में भूख लगने पर खाते हुए आगे निकलते जा रहे हैं। जांच के बारे में पूछने पर मजदूरों ने बताया कि रास्ते में बहुत से पुलिस प्रशासन के लोग मिले जो जांच के बाद आगे जाने के लिए छोड़ दिये हैं।
पान नहीं खिलाने पर मारपीट में एक जख्मी
नवादा : दुनियां कोरोना वायरस महामारी के संकट के दौर से गुजर रहा है। इसके चलते पूरे देश में लॉकडाउन है,जिस कारण बाजार बंद है,और लोग घर पर रहने को विवश है। लेकिन कुछ शौकिन लोग अपने शौक को पूरा करने मे कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहते है,और शौक पूरा नहीं होने पर मारपीट पर उतारू होना शुरू कर दे रहे है।
इसका जीता जागता उदाहरण नारदीगंज बाजार में हुई। पान नहीं खिलाने पर दो युवकों ने मारपीट कर मनीष कुमार को जख्मी कर दिया। घटना गुरूवार की है। नारदीगंज बाजार निवासी मनीष कुमार नारदीगंज बाजार मे पान की दुकान चलाता है। लॉकडाउन के कारण दुकान बंद करअपने घर में है। इसी बीच बाजार निवासी सत्यम कुमार उर्फ छोटू कुमार व अमित कुमार दोनों प्रतिदिन उससे पान की मांग करता था,लेकिन लॉकडाउन के कारण उसने पान देने से इंकार कर दिया। इसी को लेकर सुबह में दोनो ने मिलकर मारपीट किया। जिससे वह जख्मी हो गया। जख्मी अवस्था में इलाज के लिए सीएचसी में दाखिल कराया गया। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया आवेदन के आलोक में कार्रवाई किया जा रहा है ।
प्रभारी पदाधिकारी ने बैठक कर दिया निर्देश
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड कार्यालय में कोविड -19 को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ गुरूवार की बैठक हुई।प्रखंड प्रभारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता बीरेन्द्र कुमार की देखरेख में बैठक किया गया। बैठक में कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार व राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के पालन करने के लिए लॉकडाउन व शारीरिक दूरी संबंधी अनुपालन करने पर चर्चा किया गया। साथ ही साथ पांच बिन्दुओं पर पंचायतवार बैठक में फीडबैक प्राप्त करते हुए वस्तु स्थिति से अवगत कराने पर चर्चा हुई।
संक्रमण की स्थिति,खाद्यन्न वितरण की स्थिति,प्रवासी मजदूरो की स्थिति,पंचायतों में सेंनटाईजेशन की स्थिति पर चर्चा किया गया। साथ ही साथ विधि व्यवस्था की स्थिति पर भी जानकारी लिया गया। कहा गया कि कोरोना वायरस संक्रमण के परिप्रेक्ष्य में लागू वर्तमान लॉकडाउन के दौरान क्वॉरटीन कैम्पों में आवश्यक व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया है। इस कार्य में जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है। मौके प रबीडीओ राजीव रंजन,सीओ कुमार विमल प्रकाश,जेएसएस दिनेश कुमार,थानाध्यक्ष मोहन कुमार,मुखिया रणविजय पासवान,समाजसेवी राजेश कुमार चौहान,रामाधीन कुमार चौहान,दिलीप साव,समेत अन्य मुखिया उपस्थित थे।
पीडीएस बिक्रेता के विरुद्ध अंचल अधिकारी ने दर्ज करायी प्राथमिकी
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना में अंचल अधिकारी ठुइयाँ उराँव के निर्देश व अनुमंडल पदाधिकारी चन्द्रशेखर के जांच प्रतिवेदन के आधार पर पीडीएस बिक्रेता उमेश प्रसाद उर्फ भुनेशर प्रसाद के विरुद्ध कांड संख्या 137/020 दर्ज किया गया है।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि उमेश प्रसाद पिता स्व मेघन प्रसाद, भुनेशर प्रसाद पिता स्व मेघन प्रसाद दोनो नाम एक ही ब्यक्ति का है। उमेश प्रसाद के नाम से घघट मौजा में जमाबन्दी संख्या 914/05 के तहत 4-51 एकड़ भूमि की खरीद की है। वहीं भुनेशर प्रसाद के नाम से घघट मौजा में ही जमाबन्दी संख्या 447/03 के तहत4.31 एकड़ भूमि की खरीद किया गया।
उमेश प्रसाद के नाम से प्रशासन के आंखों में धूल झोकते हुए वर्ष 1982 से पीडीएस दुकान का संचालन करते रहे हैं। मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर 415, 419, 420, आई पी सी की सुसंगत धाराओ के तहत एफ आई आर दर्ज कर संतोष कुमार गुप्ता को उचित कार्रवाई का निर्देश जारी किया गया है।
आईटी सेल की बैठक में सोशल मीडिया पर ध्यान रखने का आदेश
नवादा : समाहरणालय में अपर समाहर्त्ता ओमप्रकाश की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला स्तर/प्रखंड स्तर पर मीडिया एवं आई0टी0 सेल की निगरानी हेतु बैठक आयोजित की गयी। निगरानी दल को अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश ने निर्देश दिया कि जिले एवं प्रखंड से संबंधित किसी भी संवेदनशील मुद्दों पर नजर रखेंगे ताकि भ्रामक खबर के मामले के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जा सके। कोविड-19 से संबंधित शोसल मीडिया,फेसबुक, ट्वीटर आदि पर भी भ्रामक खबर चलाने पर दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी आई0टी0 सेल गुप्तेश्वर प्रसाद , अवर सांख्यिकी पदाधिकारी जितेन्द्र सिंह, आई0टी0 मैनेजर दयानन्द ठाकुर, लिपिक जय प्रकाश गुप्ता, रजनी कुमारी कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि उपस्थित थे।
गृह कलह से तंग आ महिला ने की ख़ुदकुशी
नवादा : जिले के हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र के तुलसी आहर निवासी सहदेव पंडित की 60 वर्षिया पत्नी अरूणा देवी ने बुधवार की रात्री गले में फाॅसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। बताया जाता है कि देर रात किसी बात को ले घर में झगड़ा के बाद वह अपने कमरे में सोने चली गयी। सुबह देर तक नहीं उठने के बाद जब परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा तो वह फांसी के फंदे से झेलते मिली। तत्पश्चात पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव है। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।
भविष्य के लिए मूल्यवान मेडिक्लेम के प्रति जागरुकता का अभाव
नवादा : जटिल व गंभीर रोगों का इलाज व दवा इतना महंगा है कि साधारण आय वालों को विषम परिस्थितियों में घर-जमीन बेचने की नौबत आ जाती है। बदलते जमाने में इससे निजात के लिए लोग मेडिक्लेम की ओर तेजी से रुख किए हैं। हालांकि जागरूकता की कमी अब भी इसकी व्यापकता के आड़े आ रही है। आलम यह कि केंद्र सरकार गरीबों के लिए जो आयुष्मान भारत योजना चला रखी है, उसका लाभ लेने के लिए लोग आगे नहीं आ रहे हैं। योजना से अलग जागरूक वर्ग के लोग विभिन्न बीमा कंपनियों यथा एलआइसी की जीवन आरोग्य, स्टोर हेल्थ सहित अन्य कंपनियों से बीमा लोग करा रहे हैं। स्टार हेल्थ लोगों की ज्यादा पसंद है। इसकी वजह कैशलेस सुविधा प्रदान करना है।
आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड गरीबों के लिए फायदेमंद :
गरीबों के लिए सरकार की आयुष्मान भारत योजना फायदेमंद बन रही है। इसके तहत गंभीर व अन्य बीमारी से ग्रसित मरीजों के लिए 5 लाख तक मुफ्त इलाज की व्यवस्था है। सरकार की ओर से पीएचसी से लेकर सदर अस्पताल व निजी अस्पतालों को इसके लिए चिह्नित कर दिया गया है। लाभुकों को गोल्डन कार्ड बनाकर दिया जा रहा है। 2011 की जनगणना के बाद बने राशन कार्ड के आधार पर गरीब परिवारों को यह लाभ दिया जा रहा है।
सभी पीएचसी, सदर समेत 2 निजी अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था :
आयुष्मान भारत योजना के तहत नवादा जिले में सभी पीएचसी व सदर अस्पतालों में मरीजों की इलाज की व्यवस्था है। इसके अलावा विभाग की ओर से नवादा शहर में दो निजी अस्पतालों प्रधान डाकघर गली स्थित कमला नर्सिग होम एवं सद्भावना चौक के पास मेट्रो अस्पताल में सुविधा उपलब्ध है।
कहते हैं जानकार
एलआइसी के अभिकर्ता विजय कुमार कहते हैं, नवादा के लोग अब भी मेडिक्लेम के प्रति गंभीर नहीं दिखते हैं। इसके कई कारण है। आम तौर पर लोग इस बीमा में इंवेस्टमेंट को नाहक खर्च समझ बैठते हैं। जबकि ऐसा नहीं है। समय पर काफी उपयोगी साबित होता है। हर लोगों के लिए यह जरूरी है।
कहते हैं पूर्व अधिकारी
आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए बेहद हितकारी है। जो लोग इसके दायरे में हैं उनको गोल्डन कार्ड अवश्य बनाकर इसका लाभ लेना चाहिए। अन्य लोगों को भी निजी बीमा कंपनियों का लाभ लेने की जरूरत है, डॉ. श्रीनाथ प्रसाद, पूर्व सिविल सर्जन, नवादा।
जेल से रिहाई की श्रेणी में कोई क़ैदी नहीं
नवादा : व्यवहार न्यायालय परिसर में विचाराधीन कैदियों की समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी यशपाल मीणा, पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह तथा कारा अधीक्षक उपस्थित रहे।
कारा अधीक्षक ने प्रतिवेदन समर्पित करते हुए उपस्थित पदाधिकारीगण को बताया कि जेल में बंद कोई भी कैदी दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 436ए के तहत अस्थाई रूप से मुक्त होने के श्रेणी में नहीं हैं। इस कारण कोरोना वायरस के कारण कोई भी कैदी को यह लाभ नहीं दिया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि जेल के अंदर कैदियों की स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। कैदियों के वार्ड की सफाई तथा साबुन की पूरी व्यवस्था होने की बात कही गई।
इस मौके पर जिला जज ने कैदियों के भोजन की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान देने, रसोई घर तथा सम्पूर्ण जेल परिसर को साफ रखने तथा नए कैदियों की नियमित जांच करने का निर्देश दिया। बता दें उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर इस समिति की बैठक प्रत्येक सप्ताह की जा रही है। इसके पूर्व यह बैठक प्रत्येक तीन माह पर की जाती थी। दंप्रसं की धारा 436 ए के तहत अनुसंधान के क्रम में जेल में बंद वैसे कैदी को अस्थाई रूप से मुक्त करने का प्रावधान है, जिस कैदी द्वारा किए गए अपराध में मिलने वाली संभावित अधिकतम सजा का आधा समय से अधिक समय से जेल में बंद हैं।
कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क चेन में आए डॉक्टर समेत 55 की रिपोर्ट निगेटिव
नवादा : जिलेवासियों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। हिसुआ के एक गांव की कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क चेन में चिह्नित किए गए सभी 55 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। इसमें नगर के निजी क्लीनिक के चिकित्सक व उनके स्टाफ सहित मरीज के परिवार के सदस्य शामिल हैं। इनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन, स्वास्थ्य महकमा सहित आम लोगों ने राहत की सांस ली है।
डीएम यशपाल मीणा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी 55 लोगों को होम क्वारंटाइन में भेजा गया है। बता दें 27 अप्रैल को हिसुआ प्रखंड के एक गांव की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने संपर्क चेन में आने वाले लोगों को चिह्नित करते हुए उनका सैंपल जांच के लिए पटना भेजा था। संपर्क चेन को चिह्नित करने के दौरान पता चला था कि शहर के एक चिकित्सक ने महिला का इलाज किया था। इसके चलते चिकित्सक व उनके क्लीनिक के स्टाफ को भी क्वारंटाइन करते हुए सैंपल लिया गया था। महिला पूर्व से ही अस्थमा रोग से पीड़ित है।
इधर, महिला को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (एएनएमसीएच), गया रेफर किया जा चुका है। जहां महिला को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है ।
रेल कर्मियों ने बांटी राहत सामग्री
नवादा : किउल-गया रेलखंड के तिलैया जंक्शन के कर्मियों ने जरूरतमंदों के बीच राशन सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया। कुल 22 परिवारों को लाभ दिया गया। वितरण कर रहे कर्मियों ने बताया कि जंक्शन के आसपास रहने वाले जरूरत मंदों के बीच कच्चा राशन वितरित किया गया। इसके अलावा महाराष्ट्रा के शोलापुर जिले के नारायण अग्नि इंगोले को भी राशन कीट व आर्थिक मदद दी गई। राशन वितरण के दौरान श्री इंगोले मिले। वे अपने तीन बच्चों व अन्य स्वजनों के साथ तिलैया स्टेशन के पास लॉकडाउन में समय बीता रहे थे। इस कार्य में लोको पायलट उदय कुमार व उनके साथियों का योगदान सराहनीय रहा।
बाहर से आने वालों को डीएम ने दिया क्वारंटाइन में रखने का निर्देश
नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा वीडियो कॉन्फ्र्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तरीय समीक्षा की गयी। इस अवसर पर सभी प्रखंडों के मुखियागण, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष,सभी प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने प्रखंडवार समस्या एवं परेशानी को जाना एवं आवश्यक निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि लॉक डाउन की स्थिति में बाहर से आनेवाले लोगों की संभावना बढ़ गयी है। काफी तादाद में लोग बाहर से आ सकते हैं। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने प्रखंड के स्कूलों एवं छात्रावासों को चिन्हित कर 300 से 400बेड का प्रबंध करना सुनिश्चित करें ताकि बाहर से आने वाले लोगों को प्रखंड स्तर पर ही क्वारेन्टाइन सेंटर में 14 दिनों तक रखा जाय। उनकी स्क्रेनिंग हर हाल में कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नवादा जिला के सभी बॉडर क्षेत्र पर गश्ती बढ़ा दी गयी है। रजौली, काशीचक, नारदीगंज,खरॉट मोड़ के रास्ते जिला से बाहर एवं राज्य से बाहर आने वाले लोगों की स्क्रिनिंग कराकर क्वारंटाइन सेंटर में रखने का निर्देश दिया गया ताकि नवादा जिला को कोविड-19 से सुरक्षित की जा सके।
उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों एवं मुखियागण से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र में खाद्यान वितरण कराना सुनिश्चित करें। एक भी व्यक्ति खाद्यान से मरहुम न हो। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन से प्रभावित टोला एवं गॉव के लोगों जिनके पास राशन कार्ड नहीं है एवं असहाय हैं, उन्हें कम्यूनिटि किचेन में निश्चित रूप से आश्रय दें।उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गलत अफवाह फैलाने वालों पर सख्त दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। प्रखंड के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर बनाये रखेंगे। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि खाद्यान वितरण में मनमानी करनेवाले डिलर को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करें। पंचायतों में चलने वाली नल जल एवं पक्की नली गली योजना का निर्माण कार्य जारी रखें। उन्होंने कहा कि नावाचार में मनरेगा अन्तर्गत सभी जॉब कार्डधारी बृक्षारोपण का कार्य करेंगे। बृक्षारोपण करते समय मास्क या गमछा से अपना मुॅह, नाक ढ़ंक कर रखेंगे एवं एक मीटर का सामाजिक दूरी बनाये रखेंगे।
उन्होंने कहा कि नवादा जिला में कोरोना संक्रमण न फैले, बाहर से आने वाले लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखें। संबंधित मुखियागण सतत् निगरानी करते रहेंगे।बॉर्डर क्षेत्रों में बाइरेकिटिंग का मुकम्मल इंतेजाम संबंधित पदाधिकारी कराना सुनिश्चित करेंगे साथ ही सीसीटीवी कैमरा भी लगाना सुनिश्चित करेंगे।सभी प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी क्वारेंटाइन सेंटर को सेनेटाइज करते रहेंगे। ब्लिचिंग पाउडर, मास्क, पानी का उचित प्रबंध रखेंगे। जिला स्तर पर बीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ, उप विकास आयुक्त वैभवचौधरी, सिविल सर्जन डॉ0 विमल प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, आदि उपस्थित थे।
मुखिया समेत पति के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी,भेजे गए जेल
नवादा : लाॅकडाउन को लेकर अकबरपुर बीच बाजार के समीप बुधवार को हुई मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी मुखिया पति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बता दें इसके पूर्व बाजारवासियों ने बास बांधकर गली को बंद कर दिया था। इसी को लेकर बुधवार को मुखिया के भतीजे और वार्ड सदस्य कृष्णा प्रसाद के बीच विवाद हो गया। उसके बाद दोनों के बीच मारपीट हो गया। मारपीट में वार्ड सदस्य कृष्णा प्रसाद, पत्नी ऊर्मिला देवी, पुत्र रवि कुमार रजक,संतोष कुमार राजा जबकि दूसरे ओर से विक्की कुमार, अमन कुमार, राहुल कुमार एवं महेश कुमार मालाकार बुरी तरह घायल हो गये थे। घायलों का ईलाज पीएचसी अकबरपुर में कराया गया था।
इस बावत वार्ड सदस्य कृष्णा रजक ने थाने में जातिसूचक शब्द और मारपीट से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करवाई हैं। जिसमें मुखिया बिन्नी कुमारी, पति नरेश कुमार मालाकार, राहुल कुमार, श्रवण मालाकार, रवि कुमार, सन्नी कुमार, रोहित कुमार, महेश मालाकार, अमन कुमार समेत 12 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। जिसका कांड संख्या 206/20 है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखिया पति नरेश कुमार मालाकार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं। इधर मुखिया बिन्नी कुमारी ने बताया कि मुझे और मेरे पति को राजनीतिक द्वेष से अभियुक्त बनाया गया हैं। उन्होंने आरक्षी अधीक्षक से पूरे मामले की जांच की मांग की है।
मुखिया संघ ने की निंदा, निष्पक्ष जांच की मांग
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड बलिया बुजुर्ग पंचायत मुखिया बिन्नी कुमार पर मारपीट को लेकर एस सी, एस टी के तहत प्राथमिकी दर्ज किये जाने का विरोध मुखिया संघ ने किया है। मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष उदय यादव ने कहा कि बलिया बुजुर्ग की मुखिया बिन्नी कुमारी एक घरेलू माहिला हैं। मारपीट के दौरान मुखिया घटनास्थल पर मौजूद भी नही थी और वार्ड सदस्य राजनीतिक द्वेष से प्रेरित होकर प्राथमिकी अभियुक्त बना दिया है। उन्होंने कहा कि निर्दोष फंसे नहीं और दोषी बचे नही। उन्होंने संघ की ओर से एसपी से घटना की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।
दूसरी ओर गोविन्दपुर मुखिया संघ अध्यक्ष सह जद यू महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अफरोजा खातुन ने कहा कि अगर यही हाल रहा तो महिला मुखिया के लिए काम करना मुश्किल हो जाएगा । उन्होंने एसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कर मुखिया को दोषमुक्त करने की मांग की है। मांग करने वालों में कांति देवी, सुबोध सिंह, सुमित्रा देवी, मनीषा कुमारी समेत सभी मुखिया शामिल हैं।
मिट्टी खोदने के क्रम में विष्णु की मूर्ति बरामद
नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के चैनपुरा गांव के बधार से तीन फीट उंची भगवान विष्णु की मूर्ति बरामद हुई है। ग्रामीणों ने गांव के ठाकुरबाङी में प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना आरंभ की है। बताया जाता है कि ईंट भट्ठा संचालक द्वारा बधार से ईंट पथाई के लिए जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई करायी जा रही थी। इस क्रम में भगवान विष्णु की मूर्ति मिलते ही ग्रामीण दौङ पङे तथा मूर्ति जब्त न हो जाय इसलिए आनन फानन में प्रतिमा को गांव की ठाकुरबाङी में स्थापित कर पूजा अर्चना आरंभ कर दिया । फिलहाल प्रतिमा को स्थापित कर दिये जाने से वह किस काल का है कह पाना मुश्किल है। प्रतिमा बरामद किये जाने की चर्चा जोरों पर है।