3 सितंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

मोदी सरकार पिछड़े वर्ग का हितैषी : शैलेंद्र सेंगर

सारण : सदर के मौना पंचायत में पिछड़े वर्ग के लोगों का एक समागम हुआ जिसमें भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने मोदी सरकार को पिछड़ा वर्गों का हितैषी बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री के लक्ष्यों को रेखांकित करते हुए बताया कि मोदी ने लोकसभा में अपने पहले भाषण में कहा था, “हम तो पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शो से पले हुए लोग है, जिन्होंने हमें अन्त्योदय की शिक्षा दी थी। गरीब को गरीबी के खिलाफ लड़ाई लड़ने की ताकत दें. शासन की सारी व्यवस्थाएं गरीब को सशक्त बनाने के लिए काम आनी चाहिए और सारी व्यवस्थाओं का अंतिम नतीजा उस आखिरी छोर पर बैठे हुए इन्सान के लिए काम आए, उस दिशा में प्रयास होगा, तब जाकर उसका कल्याण हम कर पाएंगे।

श्री सेंगर ने कहा कि समतामूलक समाज निर्माण का लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी की प्रतिबद्धता रही है और भाजपा सरकार ने दो वर्ष पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर उस दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. पिछड़ा वर्ग आयोग को 2018 में ही संवैधानिक आयोग का दर्जा मिल गया है और अब यह आयोग पिछड़ा वर्ग के संरक्षण, कल्याण और विकास तथा उन्नति से संबंधित अन्य कार्यों का भी निर्वहन कर रहा है. यह आयोग संविधान के अंतर्गत आने वाले अनुच्छेद 16-4 एवं 15-4 के निहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से पिछड़े हुए वर्ग को सशक्त करते हुए उनको न्याय दे रहा है.

swatva

मैं भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से विनती करता हूँ कि नए भारत के संकल्पना में समाज के सभी वर्गों के लिए सम्मानपूर्वक, गरिमापूर्वक सौहार्दपूर्ण जीवन के लिए उठाये गए इस कदम को दूरस्थ क्षेत्रों के गरीब एवं पिछड़े वर्ग तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि जब भी इस देश के दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग समाज के उत्थान एवं उनके स्वाभिमान का इतिहास लिखा जाएगा, मोदी सरकार का यह कार्य हमेशा स्वर्णाक्षरों में अंकित होगा, क्योंकि इन्हीं संकल्पों के साथ मोदी सरकार सेवारत है। उन्होंने कहा कि अब देश के पिछड़े वर्ग समाज के लोगों की कई समस्याओं का समाधान ओबीसी कमीशन के संवैधानिक फोरम से हो रहा है. उन्होंने कहा कि देश के दूर-सुदूर गांवों में बसने वाले पिछड़ा वर्ग समाज के नागरिकों को अपने जीवन में, अपने कार्यों में, अपने रोजगार में, शिक्षा में एवं जीवन के अन्य क्षेत्रों में आने वाले सवालों का समाधान इस संवैधानिक आयोग के माध्यम से हो रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश के दलित, आदिवासी, पिछड़े और गांव, गरीब, किसान के उत्थान के लिए कई सारी योजनाओं का सूत्रपात कर उनके जीवन में नया उजाला लाने का काम किया है. श्री सेंगर ने कहा कि मोदी सरकार की हर योजना और हर कार्यक्रम के केंद्र बिंदु में देश के दलित, आदिवासी, पिछड़े और गरीब ही हैं। अंत्योदय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है और समतामूलक एवं न्यायपूर्ण समाज की स्थापना उनका उद्देश्य। विगत छह वर्षों के कार्यकाल में प्रधानमंत्री जी ने इसे अक्षरशः सिद्ध करके दिखाया है। समागम को जिला भाजपा महामंत्री रामाशंकर मिश्र, जिला पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष पप्पू चौहान, सुरेन्द्र चौरसिया, योगेन्द्र कुशवाहा, प्रभु साह और कृष्णा साह ने भी संबोधित किया।

आगामी विधानसभा चुनाव को ले हुई बैठक

सारण : शहर के सारण एकेडमी शक्ति केंद्र की बैठक उपहार सेवा सदन के परिसर प्रांगण में की गई। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव पर संगठनात्मक बैठक हुई है। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि पार्टी जिसको टिकट देगी पूरा संगठन तन और मन से लगी रहेगी।

बैठक में बूथ जीतो चुनाव जीतो पर चर्चा हुई। जिसमें मुख्य रुप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा के शैलेंद्र सिंह सेंगर, जिला महामंत्री रमाशंकर मिश्र सांडिल्य जी थे । संगठन पर चर्चा करने वालों में जिला मंत्री श्री सत्यानंद सिंह ने किया मुख्य रूप से उपस्थित डॉ श्रीमती डॉ विजया रानी सिंह, डॉ राजीव कुमार सिंह, राणा यशवंत सिंह ,अनिल कुमार सिंह मदन कुमार सिंह ,मनोज कुमार सिंह, कृष्णा कांत शाही, अध्यक्षता अजीत सिन्हा ने किया, वही संचालन करने वाले में नगर अध्यक्ष श्री सुशील कुमार सिंह जी ने एवं पूरे नगर मंत्री मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे धन्यवाद ज्ञापन पुरुषोत्तम मिश्रा जी ने किया ।

शिक्षकों ने 5 सितंबर से चरणबद्ध आंदोलन के लिए बनाई रणनीति

सारण : बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रबिन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार की रात्रि में जिला स्तरीय वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुई है । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल व बिशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह, प्रदेश सचिव बिपिन बिहारी भारती, प्रदेश प्रवक्ता मुस्तफा आजाद उपस्थित हुए ।

बैठक में 05 सितंबर से प्रारंभ होने बाले राज्यव्यापी चरणबद्ध आंदोलन को सफल बनाने के लिए त्रिस्तरीय रणनीति तैयार की गई । सभी पदाधिकारियों के द्वारा जिला स्तरीय बैठक में बिहार सरकार को सभी शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान देने, राज्यकर्मी का दर्जा देने, पुराना सेवाशर्त लागू करने, पेंशन देने सहित सभी 07 सूत्री मांग को 04 सितंबर 2020 तक पूरी करने की चेतावनी दी गई है ।

इस दौरान सरकार के द्वारा चाइनीज सेवाशर्त लागू किए जाने के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया । प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा चाइनीज सेवाशर्त लागू कर बिहार के चार लाख शिक्षकों के साथ धोखाधड़ी किया गया है । शिक्षकों का एक भी माँग पूरी नहीं करने वाली एनडीए की सरकार को मुँहतोड़ जबाब वोट के द्वारा विधानसभा चुनाव में दिया जाएगा । प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह, सचिव बिपिन बिहारी भारती व प्रवक्ता मो. मुस्तफा आजाद ने कहा कि शिक्षक अब एनडीए सरकार का शिक्षक विरोधी काला चेहरा देश- दुनियाँ के सामने उजागर करने के लिए 05 सितंबर को काला पट्टी बांधकर अपमान दिवस मनाएंगे और चरणबद्ध आंदोलन करेंगें ।

जिलाध्यक्ष रबिन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि संघ के आह्वान पर राज्यव्यापी आन्दोलन के प्रथम चरण में 05 सितंबर 2020 (शिक्षक दिवस के दिन ) को सभी शिक्षक मुंह में काली पट्टी बांधकर अपमान दिवस मनाएंगे एवं सरकारी समारोह का बहिष्कार करेंगें। दूसरे चरण में 12 सितंबर 2020 को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय पर मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का अर्थी जुलूस निकाला जाएगा। तीसरे चरण में 19 सितंबर 2020 को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में मशाल जुलूस निकालकर एनडीए गठबंधन को वोट नहीं देने का संकल्प लिया जाएगा। जिला संयोजक रामानुज सिंह ने कहा कि आंदोलनात्मक कार्यक्रम में शिक्षक मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भाग लेंगें ।

वर्चुअल मिटिंग में रामानुज सिंह(जिला संयोजक), निरंजन सिंह(वरीय उपाध्यक्ष), संजीव राय(जिला सचिव), संतोष सुधाकर (जिला महासचिव), हरि मिश्र(कोषाध्यक्ष), विश्वजीत सिंह चंदेल (जिला संघ संरक्षक), फ़ौजिया नाहिद (जिला उपाध्यक्ष), पूनम मिश्रा (उपाध्यक्ष, जिला महिला प्रकोष्ठ), कुमारी आशा (नगर, महिला प्रकोष्ठ), सुनिता कुमारी (उपाध्यक्ष पानापुर), काशीनाथ राय (नगर अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी), अशोक कुमार सिंह (जिला उपाध्यक्ष), राजन पासवान (जिला उपाध्यक्ष), अशोक कुमार सिंह (सचिव सदर प्रखंड), जीतेन्द्र चौधरी (अध्यक्ष सदर प्रखंड), धर्मेन्द्र राय(अध्यक्ष, गड़खा), मो. नसीम (उपाध्यक्ष गड़खा), वृजेश सिंह (अध्यक्ष सोनपुर), धर्मेन्द्र कुशवाहा ( अध्यक्ष मशरख), राज्यवर्धन सिंह (अध्यक्ष, मढ़ौरा अनुमंडल), नीरज कुमार सिंह (अध्यक्ष, पानापुर), मोहम्मद कासिम (उपाध्यक्ष पानापुर), विनोद कुमार यादव (मिडिया प्रभारी, पानापुर), सच्चिदानन्द राय(अध्यक्ष, मांझी), पप्पू सिंह (प्रखंड,मांझी), अरुण उपाध्याय (अध्यक्ष, इसुआपुर), जीतेन्द्र कुमार सिंह (सोनपुर), सहित दर्जनों शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

अपनी मांगो को ले ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

सारण : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला इकाई के छात्रों ने संगठन के राज्यव्यापी आह्वान पर अपनी विभिन्न मांगों इंटरमीडिएट नामांकन में छात्रों से अवैध वसूली बंद कर, छात्रों से अवैध वसूली किए गए रुपए की वापसी करने, कोरोना एवं बाढ़ काल में 06 माह के बिजली बिल एवं रूम रेंट माफ करने, नई शिक्षा नीति 2020 वापस लेने, निजीकरण पर रोक लगाने, बढ़ती बेरोजगारी दूर करने, सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं, विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को तत्काल रद्द करने, आदि को लेकर शहर में आक्रोश मार्च निकाला एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंक कर रोष प्रकट किया।

पुतला दहन के पहले छात्रों का एक जत्था नगर पालिका मैदान से निकला जो सरकार एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते नगर थाना चौक होते हुए म्युनिसिपल चौक पहुंचा जहां छात्रों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंक रोष प्रकट किया।

पुतला दहन के बाद सभा को संबोधित करते हुए राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने कहा कि कोरोना व भयंकर बाढ़ के बीच इंटरमीडिएट नामांकन में छात्र-छात्राओं से अवैध वसूली करना इंसानियत को शर्मसार करने वाली है।

केंद्र एवं राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण, बढ़ती बेरोजगारी के बीच छात्रों का शोषण लगातार जारी है। सरकार एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा हमारी मांगों को जल्द पूरी नहीं की गई तो आगे आने वाले 8 सितंबर को संगठन सारण डीएम का घेराव करेगा।

वहीं राज्य-पार्षद अमित ने कहा कि इंटरमीडिएट नामांकन में छात्रों से अवैध वसूली व हमारी अन्य मांगों पर जिला प्रशासन एवं सरकार गंभीर नहीं हुई तो संगठन उग्र आंदोलन को बाध्य होगा जिसकी पूरी जवाबदेही जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रशासन व सरकार की होगी।

पुतला दहन में मुख्य रूप से नगर संयोजक अभिषेक सौरव, शिबू वर्मा, अभय कुमार चौबे, अमन कुमार, प्रशांत द्विवेदी, नवजीवन कुशवाहा, दीपक पांडे, अनिकेत कुमार शर्मा, गुड्डू यादव, विकास यादव, इरफान अली आदि थे।

नीतीश कुमार के संवाद कार्यक्रम की तैयारियों को ले हुई बैठक

सारण : मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के निश्चय संवाद कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा व प्रखंडों में जिम्मेदारी तय करने के लिए छपरा टांडी में जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ की एक बैठक जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें जिला कार्यसमिति के पदाधिकारी एवं प्रखंड अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू सिंह निषाद के निर्देशानुसार तय किया गया कि गांव में बूथ व पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड व जिला संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही अधिकाधिक संख्या में आमजन को शामिल करना है। ताकि पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं आम जन मुख्यमंत्री के संबोधन को सुनें और विकासोन्मुख विजन को जानें। इसके लिए एलईडी टीवी सहित अन्य साधनों का उपयाेग किया जाएगा।

इस दौरान कोराेना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का उपयोग व फिजीकल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अनिवार्य हाेगा। बैठक प्रारम्भ करने से पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस बैठक में मुख्य रूप से वाल्मिकी पाठक, अभिनाश सिंह उर्फ संजय सिंह, रूपेश सिंह,संजीव्र सिंह प्रभुनाथ सिंह पटेल,मुन्ना कुमार निक्की,अजीत नारायण सिंह, सोनु कुमार सिंह,बसंत सिह,ललन सिंह,नीरज कुमार सिंह,मनिन्दर कुमार सिंह,कृष्णनन्दन कुमार सिंह,किशुन प्रसाद,शशि भूषण सिंह,अशोक तिवारी,प्रमोद सिंह, सहित प्रकोष्ठ के सभी प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित थे।

बिहार शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

सारण : शिक्षक संघ बिहार राज्य कमेटी के आह्वान पर आज गुरूवार को छपरा के नगरपालिका चौक पर बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का पुतला दहन प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह एवं जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में किया किया गया।

बिहार सरकार की कथनी और करनी को शिक्षकों ने पुरजोर विरोध किया। 78 दिनों के शिक्षकों का हड़ताल को सरकार ने छल करते हुए लिखित आश्वासन दिया फिर अपने आप शिक्षकों की सात सूत्री मुख्य मांग जैसे पुराने शिक्षकों की भांति वेतन, सेवा शर्त, राज्य कर्मी का दर्जा, पेंशन, ऐच्छिक स्थानांतरण, छोड़कर सिर्फ चुनावी लॉलीपॉप के रूप में चाइनीस सेवा शर्त एवं आठ माह बाद वेतन बढ़ोतरी की बात की गई है जो शिक्षकों के साथ छलावा मात्र है।
सरकार अगर हमारी मांगों को पुनः गंभीरतापूर्वक विचार कर आचार संहिता लगने के पहले लागू नहीं करती है तू बाध्य होकर हम सरकार का विरोध करेंगे और जो पार्टी हमारी मांगों को अपने चुनावी एजेंडा में शामिल करेगी उस दल को हम शिक्षक अपना समर्थन करेंगे। सरकार द्वारा यूटीआई पेंशन बंद करने एवं आकस्मिक निधन पर चार लाख मुआवजा राशि को बंद करने पर कड़ी निंदा की गई एवं सरकार विरोधी नारे लगाया गया।

सरकार द्वारा अगले साल शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना में लाठी चार्ज , मुकदमा एवं शिक्षक दिवस पर एक दिन का वेतन कटौती कर शिक्षकों का अपमान किया था जिसको लेकर शिक्षक सरकार के दमनकारी नीति एवं बार,-बार धोखा देने के कारण चरणबद्ध आंदोलन कर इस घंमडी सरकार को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है। शिक्षक‌ शिक्षक दिवस के अवसर पर संकल्प लेकर एन डी ए सरकार के नाकामियों,कोरोना महाबिमारी की असफलता, बाढ से प्रभावित लोगों को समुचित देखभाल एवं इलाज़ नहीं होने से आम लोग भी इस निरंकुश सरकार से नराज है। इसके साथ ही शिक्षक लौक डाउन के कारण बच्चों को जो पढ़ाई बाधित हुआ है उसको विद्यालय अवधि में अलग सिलेबस को पूरा किया जाएगा।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, सचिव दिलीप गुप्ता, राकेश रंजन, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार तिवारी, महिला संयोजिका रंजीता प्रियदर्शी, अजय कुमार सिंह रघुवंश कुमार सिंह अजीत कुमार सिंह वीर बहादुर मांझी, ललन सिंह, मुनि मनोज यादव राजू कुमार।

प्राइवेट स्कूल खोलने की मांग को ले हुई बैठक

सारण : प्रोग्रेसिव प्राइवेट स्कूल ऑर्गेनाइजेशन एंड किड्स वेलफेयर ट्रस्ट की एक बैठक माझी प्रखंड स्थित डॉन बॉस्को स्कूल परिसर में हुई । इस बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता व संगठन के अध्यक्ष सियाराम सिंह ने की। बैठक में माझी और रिविलगंज के प्रखंड के प्राइवेट स्कूलों के प्राचार्य, निदेशक , संचालक व प्रतिनिधि शामिल हुए ।

बैठक में मुख्य रूप से महासचिव जमाल हैदर ने संचालकों को बताया की देश में संस्थान बाजार व सारे कार्य शुरू हो चुके हैं । पर प्राइवेट स्कूलों के संचालन की अनुमति नहीं दी गई है । इससे लाखों शिक्षकों के सामने बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई है । साथ ही साथ कई शिक्षक भुखमरी के कारण मौत के मुंह में समा गए हैं । आर्थिक तंगी के कारण कई शिक्षकों के परिवार बीमार पड़े हैं । अस्पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज तक नहीं करा पा रहे हैं। अध्यक्ष सियाराम सिंह ने कहा कि सरकार प्राइवेट स्कूलों को अविलंब संचालित करने का निर्देश जारी करें ।

अध्यक्ष ने कहा कि सरकार स्कूलों और उनके संचालकों को प्रताड़ित कर रही है । 6 माह से स्कूल बंद है उन में कार्यरत शिक्षक शिक्षिका हैं और कर्मी भूखे मर रहे हैं । हर संस्थान को चाहे वह सरकारी हो या गैर सरकारी उन को आर्थिक सहायता दी जा रही है या अनुदान दिया जा रहा है। पर प्राइवेट स्कूलों को किसी प्रकार की मदद नहीं दी जा रही है ।

इस अवसर पर संचालकों ने भी अपने दर्द बयां की और बताया कि कैसे वे आर्थिक तंगी के शिकार हो चुके हैं। और उनके स्कूल के शिक्षक और कर्मी किस तरह से पीड़ित हैं। सभी ने संकल्प लिया कि 4 सितंबर को यानी शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या में अपने अपने स्कूल परिसर में काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और अपना फोटो सोशल मीडिया में वायरल करेंगे । इतना ही नहीं यदि सरकार प्राइवेट स्कूलों को अनुदान नहीं देती है और स्कूल संचालन की अनुमति नहीं देती है तो चुनाव में प्राइवेट स्कूल संचालक सरकार के खिलाफ वोट करेंगे ।

माझी और रिविलगंज प्रखंड के लिए संगठन के अधिकारियों के चुनाव पर भी विचार विमर्श हुआ। जिसमें निर्णय लिया गया किसके लिए शीघ्र ही तिथि निर्धारित की जाएगी और दोनों प्रखंडों के संगठन के पदाधिकारियों का चुनाव होगा । बैठक में दीनदयाल यादव ,वशिष्ठ कुमार सिंह ,संजय कुमार , दिग्विजय सिंह ,दशरथ साह, जितेंद्र सिंह, अशर्फी प्रसाद यादव, मनु कुमार, निभा सिंह ,धीरज कुमार पाठक समेत दर्जनों स्कूलों के निदेशक संचालक प्राचार्य और प्रतिनिधि उपस्थित थे।

संगम बाबा ने पीड़ित परिजनों से की आर्थिक सहायता

सारण : तरैया इसुआपुर बाढ़ के पानी से लगभग तरैया, पानापुर, व इसुआपुर के बहूत सड़कें व पुल टूट चुके हैं। बाढ़ का पानी कम होने के बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्रों का मुख्य बाज़ार से अभी भी सम्पर्क टूटा हुआ है। सभी टूटे हुए सड़क व पुल को जिला प्रशासन मरम्मत कराये ताकि आवागमन पुनः बहाल हो।

उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर व तरैया के आधा दर्जन गांवों में राहत सामग्री वितरण करतें हुए कहीं। वहीं इसुआपुर के रामपुर अटौली गाँव मे दसई राम के भाई का बाढ़ के पानी मे डूबने से मौत हो गई व लौवा के धर्मेन्द्र राय के आठ वर्षीय पुत्र का छत से गिरने से बुरी तरह घायल हो गए थें। दोनों के परिजनों से मिल मुखिया संगम बाबा ने 5-5 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद की। मौक़े पर शम्भु राय, विकास यादव, सोनू यादव,पीयूष यादव, संजीव ओझा, अंकित ओझा, टूटू सिंह, छोटू सिंह, अनुज सिंह अमन सिंह, चंदन गुप्ता, रमन सिंह, विक्की सिंह, शाहबाज आलम, मौजूद थे।

सारण के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी जनतांत्रिक विकास पार्टी

सारण : जनतांत्रिक विकास पार्टी के छपर इकाई की बैठक जिला अध्यक्ष उज्जवल कुमार उर्फ मंटू शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पार्टी के प्रदेश सचिव श्री ओम प्रकाश यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रेस वार्ता के दौरान श्री यादव ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो अनिल कुमार के निर्देश पर सारण के सभी सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ने के लिए अपने पदाधिकारियों के साथ वार्ताकार कर दिशा निर्देश जारी की है।

उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन है नेता बड़े ही चुस्त,चालक और जन भावनाओं के प्रतीक माने जाते हैं लेकिन दुखद है कि कोरोना के दौर में दुनिया के सभी मुल्क अति गंभीर रूप से एक चुनौती के रूप में ले रहे है लेकिन सुशासन बाबू अभी भी अपने जिद पर अड़े हुए हैं। न बाहर से छात्र को लौटाने और ना ही बिहारी मजदूर को लौटाने की व्यवस्था करते है चाहे छात्र रोए बिलबिलाए तड़पे, मजदूर चाहे रास्ते में ही क्यों न दम तोड़ दे पर किसी भी सूरत में बिहार बुलाने का प्रयास नही करेंगे।

आज बिहार में कोरोना जितना लंबा पैर पसार चुका है जान माल का उतना ही नुकसान है, बिहार में बेरोजगारी चरम पर है लोग अपने रोजी रोजगार को छोड़कर विभिन्न प्रांतों से बिहार आए हैं। आज उनके सामने रोजी रोटी और भुखमरी बड़ी समस्या है। 15 साल के सुशासन बाबू की सरकार में 1 (एक) भी उद्योग नहीं लग पाई है। स्वास्थ्य की व्यवस्था भी नहीं ठीक हुई है। सारण के 11 प्रखंड बाढ़ से प्रभावित है जिसका सुशासन बाबू की सरकार समाधान नहीं निकाल पाई है। बिहार में सुशासन बाबू की सरकार ने बढ़ते अपराध पर भी कोई समाधान नहीं निकाल पाई है। ऐसे में जनतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आह्वान किया कि इस चुनाव में सुशासन बाबू की सरकार को उखाड़ फेकेंगे।

नगर निगम की बैठक में कचरा उठाने को ले हुई चर्चा

सारण : छपरा नगर निगम के मेयर प्रिया सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम बोर्ड का बैठक हुई, जहां लगभग सभी वार्ड के पार्षदों ने हिस्सा लिया तथा अपने वार्ड में हो रहे समस्या से बोर्ड को अवगत कराया वहीं कई पार्षदों ने समस्याओं को अति संवेदनशील बताते हुए तुरंत समाधान निकालने की बात कही जहां बरसों से जलजमाव व कचरा के उठाव नहीं होने से महामारी की समस्या भी उत्पन्न होने की बात वार्ड पार्षद डॉ नीलू तुम्हारी ने कहीं जबकि इस बैठक में वार्ड पार्षद रामाकांत सिह सहित नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

युवाओं के लिए धावक ट्रैक का हुआ शुभारंभ

सारण : रिविलगंज के दर्जनों गांव गोदना, रेपुरा, ब्रह्म टोली, नयका टोला, बिन टोली जन-सेवा संपर्क के दौरान छपरा की समस्याओं को सुना इसे इसी बीच दर्जनों गांव के विकास यादव के साथ युवा लोग ने धर्मेंद्र सिंह समाजसेवी से मुलाकात की और अपनी समस्याओं को कहा युवाओं ने कहा कि हम लोग 200 युवा सुबह, शाम दौड़ प्रयास करते हैं बिहार पुलिस दरोगा जैसे पुराने सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के शामिल हो सके इसको लेकर दौड़ने के लिए एक बाघा रण क्षेत्र भूमि धावक ट्रैक का शुभारंभ फीता काटकर किया।

वही सैकड़ों से ज्यादा युवाओं ने धर्मेंद्र सिंह समाजसेवी से दौड़ने और खेलने से संबंधित सामग्री जैसे पैट, बंडी,वॉलीबॉल सेठ,बूट जूता मौजा,हाई जंप रस्सी,क्रिकेट किट जैसे सामग्री उपलब्ध कर उन्हें देने की बात कही कहा कि आप लोग अपने मां बाप और समाज का भविष्य बनाने के लिए बहुत अच्छी पहल किया है इससे युवाओं में सीख मिलनी चाहिए ताकि युवा दौड़ के साथ अपने मुकाम को पा सके और अपना भविष्य और माता-पिता का मनोकामना पूरा कर सकें वही उपस्थित जोगेंद्र सिंह , भाई बिरेंद्र सिंह ग्राम बड़का बैजू टोला,राणा प्रताप सिंह उर्फ जज सिंह मुखिया पति,शिवनाथ सिंह,रंजीत सिंह, मुकेश कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह इनई उपस्थित रह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here