3 सितंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

 

रोट्रेक्ट क्लब ने किया गिफ्ट ऑफ़ साइट का आयोजन

सारण : छपरा रोट्रेक्ट सारण सिटी के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ‘गिफ्ट ऑफ़ साइट’ का आयोजन छपरा शहर के दीप क्लासेस के सभागार में आयोजित किया। जिसका उद्धघाटन मुख्य अतिथि विधायक डाॅक्टर सीएन गुप्ता, विधान पार्षद प्रोफेसर विरेन्द्र नारायण यादव तथा विशिष्ट अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल, डाॅक्टर संजीव कुमार गुप्ता, डाॅक्टर शम्भु कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर के किया। इस अवसर पर विधायक डाॅक्टर सीएन गुप्ता ने अपनें सम्बोधन में कहा- मनुष्य जीवन में नेत्र दान रक्तदान से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं, जो किसी के अंधेरे जीवन में उजाला ला देता हैं। इस अवसर पर विधान पार्षद प्रोफेसर विरेन्द्र नारायण यादव ने कहा-नेत्रदान के लिए युवा आगें आएं तो एक नई पीढ़ी का निर्माण होगा विशिष्ट अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने अपनें सम्बोधन में कहा जीते-जीते रक्तदान जातें जातें नेत्र दान बहुत आवश्यक हैं,नेत्रदान करनें से दो व्यक्तियों को अंधेरे से रोशनी में ला सकतें हैं। अपनें साथ-साथ अपनें आस पास के पड़ोसियों को भी प्रोत्साहित करें नेत्रदान के लिए। अपनें परिवार के सभी सदस्यों को प्रेरित करना होगा नेत्रदान करनें के लिए तभी हमारे देश से नेत्रहीनता समाप्त होंगी। डाॅक्टर संजीव कुमार गुप्ता ने नेत्रदान के लाभ को विस्तार से बताया तथा कहा मरने के छः घंटे बाद तक आँखें सलामत रहतीं हैं,समय रहते हीं नेत्रदान करना आवश्यक हैं। डाॅक्टर शंभू कुमार ने कहा मनुष्य के मृत्यु के पश्चात कुछ सावधानियाँ भी जरूरी हैं, मृत्यु के पश्चात आँखों पर रूई को गिला करके लगाने से आँखें बची रहतीं हैं, जो किसी भी व्यक्ति को लगाने पर लाभकारी होगा रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने बताया इस जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर 22 युवाओं तथा युवतियों ने नेत्रदान के लिए अपनी सहमति प्रदान की हैं। इस कार्यक्रम में बेहतर सहयोग के लिए दीप क्लासेस के निदेशक कुलदीप कुमार को क्लब द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोक कुमार सिंह ने की, मंच संचालन निकुन्ज कुमार ने किया तथा स्वागत उज्जवल रमण ने एवम धन्यवाद ज्ञापन सचिव सैनिक कुमार ने किया। इस अवसर पर पर अवध बिहारी प्रसाद,कुणाल कुमार,सत्यम कुमार आदि उपस्थित हुए।

swatva

राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत चलाया गया हाथ धुलाई कार्यक्रम

सारण : छपरा राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडो के आंगनबाड़ी केंद्रों पर हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों को हाथ धोने का तरीका बताया गया। जिले में 1 सिंतबर से 30 सितंबर तक पोषण माह अभियान चलाया जा रहा है। जिला कार्यक्रम पदधिकारी आईसीडीएस वंदना पांडेय ने बताया स्वच्छता एवं साफ-सफाई को पोषण अभियान के पाँच सूत्रों में शामिल किया गया है। इसको ध्यान में रखते हुए जिले के सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों पर हाथ धुलायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्र आने वाले बच्चों को भोजन करने से पहले व बाद में तथा शौच के बाद साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया गया। इसके लिए अभिभावकों को भी जागरूक करने की जरूरत है। दरअसल यह स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का ही एक हिस्सा है। हाथ की धुलाई से बीमारियों से बचा जा सकता है और यह बेहतर स्वास्थ्य की ओर एक अच्छी पहल है। हर व्यक्ति को स्वास्थ्य के प्रति इन छोटी-छोटी बातों के प्रति सजग होना चाहिए, ताकि हम एक स्वास्थ समाज का निर्माण कर सकते है सफाई ही बीमारी से लड़ने का पहला हथियार होता है। बीमारियों के संक्रमण से बचने का सबसे अच्छा तरीका सफाई का पहला चरण खाने से पहले और शौच के बाद हाथ धोना होता है। इसी उद्देश्य को लेकर हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर शहर सहित जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर हाथ धोने के सही तरीकों के बारे में बताया गया। साथ ही इससे होने वाले फायदों की जानकारी भी दी गई।

ट्रांसफार्मर बदलने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सारण : छपरा गड़खा स्थानीय प्रखंड के जिल्काबाद गांव में ट्रांसफार्मर बदलने के लिए ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। उप मुखिया आलोक कुमार उप सरपंच मनोहर कुमार, दौलत शर्मा ,केके यादव, विपिन कुमार ,लक्की कुमार, पंकज कुमार, अशोक कुमार ,नंदकिशोर शाह,रामजी राय,कमलेश राय,सचिन कुमार,मुन्ना कुमार भोला राय,सत्यजीत यादव बिंदेश्वरी शर्मा,डब्लू साह आदि ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 10 दिनों से ट्रांसफार्मर जली हुई है जिसको लेकर बिजली विभाग के पदाधिकारियों को कई बार फोन की गई परंतु फोन रिसीव नहीं की जा रही है।ग्रामीणों ने बताया कि 300 उपभोक्ता पर 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगी है।जो काफी पुरानी व जर्जर स्थिति में है। हमेशा शार्ट सर्किट से जलती रहती है।ग्रामीण चंदा इकट्ठा करके उसे बनवाते हैं।इस सम्बंध में पूछे जाने पर बिजली विभाग के अभियन्ता नीलेश कुमार ने बताया कि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नही हैं।जल्द ही ट्रांसफार्मर बदलकर बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी।

डीएम ने नगर निकायों की विकास योजनाओ की समीक्षा

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में नगर निकायों की विकास योजनाओं की समीक्षा की गई जहां जिलाधिकारी ने छपरा स्थित राजेंद्र सरोवर के सोंर्दयगीकरण की योजना बनाई और एजेंसी का चयन कर शीघ्र ही कार्य आरंभ करने की बात कही वही शिल्पी पोखरा को अतिक्रमण मुक्त कराने के संबंध में पूछे जाने पर अपार आयुक्त के द्वारा बताया गया कि वहां कुल 28 घरों  से अतिक्रमण किया गया है जिसको लेकर लाड स्पीकर के माध्यम से खाली करने की सूचना दी जा चुकी है मौके पर जिला अधिकारी ने सड़क के किनारे वाले नालों की सुधारने की बात कही वहीं राजेंद्र कॉलेज के समीप बिगड़े नाली की स्थिति को जिलाधिकारी ने तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया जबकि जेल के गेट के समीप पानी लगने  की समस्या का निदान करने का निर्देश दिया तथा डस्टबिन वर्क्स रखने का भी बात कही वही मौके पर समीक्षा के अवसर पर अपर नगर आयुक्त ने बताया कि वार्ड नंबर 45 तथा 42 में ऑडियो हो चुके हैं केवल 3 वार्ड शेष रह गए हैं वार्ड नंबर 8-9 आंशिक रूप से शेष रह गए हैं जहां जिलाधिकारी ने कमेटी गठित कर जांच का निर्देश दिया वही खंनुआ नाले को लेकर एजेंसी को सहयोग करने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया संबंधित जिले के सभी निकायों की समस्याओं पर चर्चा की गई जबकि इस अवसर पर नगर आयुक्त अपर नगर आयुक्त तथा जिले के सभी नगर पंचायत को के कार्यपालक अधिकारी बुडको के कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे।

योगेंद्र प्रसाद यादव ने कई स्कूलों में चलाया संपर्क अभियान

सारण : छपरा सारण शिक्षक निर्वाचन 2020 को लेकर उम्मीदवारों का संपर्क अभियान तेज हो गया है। संपर्क अभियान के तहत जिला निवासी प्रोफेसर डॉ योगेंद्र प्रसाद यादव ने प्रमंडल के सिवान जिला स्थित बसंतपुर उच्च विद्यालय से इंटर कॉलेज समरदह, सिवान कणपुरा इंटर कॉलेज, सहक्षउच्च विद्यालय राजेंद्र इंटर कॉलेज छित्रवाली है, अशर्फी इंटर कॉलेज छितौली जैसे कई महाविद्यालयों का दौरा किया। वर्तमान सरकार के द्वारा समान  कार्य समान वेतन को लेकर नाइंसाफी को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों के द्वारा राजधानी पटना के गांधी मैदान में होने कि अपील कि तथा आने वाले चुनाव में अपने पक्ष में सहयोग करने के लिए अभियान चलाएं। इस मौके पर शरीफ चौधरी, शैलेश कुमार, रोहित रंजन सहित कई अन्य सहयोगी साथ रहे।

मुंबई की तर्ज पर शुरू हुई गणेश उत्सव

सारण : छपरा शहर के साहेबगंज सुनार पट्टी स्थित ठाकुरबाड़ी के समीप मुंबई की तर्ज पर छपरा में भी गणेश उत्सव पूजा मनाया गया। जहां भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा की गई। पूजा के बाद भक्तों ने भगवान की आरती के साथ जयकारा लगाते हुए दिखे। वही हफ्ते तक चलने वाली इस पूजा को लेकर प्रतिदिन भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी। आखरी दिन प्रतिमा विसर्जन को लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहे से होते हुए नगर परिभ्रमण कर जल में विसर्जित किया जाएगा।

जेल से वायरल फोटो पर एसपी ने लिया संज्ञान जाँच के दिए आदेश

सारण : छपरा बिहार के कई जिलों से कुख्यात डांनो कि तस्वीरे सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे है।  जबकि ये डॉन जेल में सजा काट रहे है। इसी क्रम में छपरा के मंडल कारा से 21 अगस्त को इंस्टाग्राम पेज से बर्थडे मनाते हुए फोटो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया तथा जांच में पाए गए दोषियों पर कार्रवाई का भी भरोसा दिलाया।

इनरव्हील क्लब की टीम ने धूमधाम से मनाया हरितालिका व्रत

सारण : छपरा इनरव्हील क्लब सारण की टीम ने धूमधाम से हरितालिका व्रत मनाया। क्लब के सदस्यों ने इस व्रत को लेकर अनोखे तरह से सेलिब्रेट किया। जहां टूर के दौरान पहुंचे नैनीताल में सदस्यों ने हरितालिका व्रत का पूजा पाठ करने के बाद एक दूसरे को बधाइयां दी। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब सारण के अध्यक्ष अनु जायसवाल, रूपा गुप्ता, तनु जयसवाल, अनिता राज, सुषमा सहित दर्जनों सदस्यों उपस्थित रहे।

यूपी से आ रहे कंटेनर से 465 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

सारण : छपरा जिलान्तर्गत मांझी पुलिस ने उत्तर प्रदेश से आ रहे कंटेनर तथा चारपहिया वाहन से कुल मिलाकर 465 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है।  वही बताया जाता है कि पुलिस चेकिंग अभियान के तहत कंटेनर को जांच के लिए रोकी, जहां कंटेनर में 449 कार्टन शराब पाया गया। वहीं एक चारपहिया वाहन से 10 कार्टन बियर पाया गया साथ ही मौके से पुलिस में कुल मिलाकर 8 लोगों को गिरफ्तार किया तथा इस मामले की जांच में जुटी।

अधिवक्ता ने मोटरयान निरीक्षक पर किया परिवाद दर्ज

सारण : छपरा विधि न्यायालय छपरा के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नूर सुल्ताना के न्यायालय में विधि मंडल के कार्यकारिणी सदस्य सुनील कुमार ने मोटरयान निरीक्षक विनोद कुमार पर परिवाद दर्ज कराया कि 31 तारीख को न्यायालय से घर जाने के क्रम में थाना चौक पर दो पहिए वाहन की चेकिंग के दौरान उनकी गाड़ी रोकी गई। जहां उन्होंने अपनी गाड़ी को इलेक्ट्रॉनिक मोटरसाइकिल बताया। जिसमें कागज की आवश्यकता नहीं होती है। बावजूद निरीक्षक ने कोर्ट का हवाला देते हुए 600 रुपए का चालान काटकर जबरदस्ती वसूली की। जिसको लेकर अधिवक्ता ने कोर्ट में मुकदमा दायर किया है।

नदी में डूबे युवक का शव बरामद

सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आर्य नगर मोहल्ले के समीप नदी में डूबे युवक को सोमवार को एनडीआरएफ की टीम ने नदी से खोज निकाला। वहीं शव को देख परिजनों ने रोना पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करते हुए परिजनों को सौंप दिया। मौके पर सीओ पंकज कुमार ने आपदा सहायता के तहत पीड़ित परिवार को सहायता देने का आश्वासन दिया।

सेवानिवृत्त डीएसपी को दी गई भावभीनी

सारण : छपरा जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय सर्किट हाउस में एक आयोजन कर सेवानिवृत्त डीएसपी योगेंद्र पासवान को भावभीनी विदाई दी गई। वही इस अवसर पर डीआईजी विजय कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए अंग वस्त्र व ब्रीफकेस देकर सम्मानित किया तथा उनकी स्वास्थ्य की कामना की जबकि इस मौके पर कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

22 मुन्नाभइयो को जेपीयू ने किया निष्कासित

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा वर्ष 2015-18 और 2016-19 के सब्सिडरी और जनरल पेपर कोर्स की परीक्षा में नकल के आरोप में कुल 22 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। जिसकी जानकारी विश्वविद्यालय के पीआरओ द्वारा लिया गया।

राजापट्टी रेलवे स्टेशन से वृद्ध का शव बरामद

सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे अंतर्गत मशरक थावे, छपरा रेलखंड पर मशरक थाना क्षेत्र के राजापट्टी रेलवे स्टेशन पर एक वृद्ध यात्री का शव बरामद हुआ। घटना के बारे में स्टेशन मास्टर राजापट्टी ने जीआरपी प्रभारी हरेन्द्र ठाकुर को दी। मौके पर पहुँचे प्रभारी जीआरपी ने शव की पहचान के जाँच पड़ताल करते हुए तलाशी ली तो मृतक के पैकेट से 5085 रुपए व गोपालगंज से मशरक तक का ट्रेन टिकट बरामद हुआ। जीआरपी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया गया। वही सदर अस्पताल में शव की पहचान के लिए रखा गया जिससे उसकी पहचान गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के अमैठी कला गाँव निवासी अजय कुमार यादव के पिता रघुनाथ राय के रूप में हुईं। मृतक अपने बेटी अंजू देवी को मशरक थाना क्षेत्र के शिवरी गाँव में पहुँचाने के लिए शुक्रवार को गोपालगंज स्टेशन से मशरक थाना क्षेत्र के राजापट्टी गए थे। उस दिन वही रहकर शनिवार को राजापट्टी रेलवे स्टेशन से गोपालगंज जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए चले थे। बाद में उनका शव राजापट्टी स्टेशन पर देखा गया। वे वृद्ध अवस्था में थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here