नल जल योजना में घटिया कार्य का ग्रामीणों ने किया बीडिओ से शिकायत
नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड सांढ पंचायत स्थित वार्ड नंबर 20 के पंचायत स्तर से नल जल योजना संचालित किया गया है। वार्ड सदस्या सुनीता देवी अपने पति रामबली राजवंशी के साथ मिलकर राशि का गवन कर घटिया कार्य किए जाने से लोगो को मुख्यमंत्री सात निश्चय से संचालित हर घर नल जल योजना से मिलने लाभ से वंचित कर दिया है।
बताया जाता है कि एक वर्ष पूर्व मनझगवा गांव एवम् टोला जय नगर महादलित टोला पर अलग अलग पानी टंकी का निर्माण किया गया है। लेकिन पाईप लाइन सही से नहीं बिछाया गया वहीं घटिया किस्म के सामग्री लगाए जाने व बोरिंग में वगैर पर्याप्त पानी रहने के बावजूद सम्पूर्ण राशि की निकासी कर ली गयी है।
मामले की जानकारी के बाद नल जल के जेई मो आबिद हुसैन ने स्थलीय जांच किया। जेई ने बताया कि टंकी संचालित करने के लिए बिजली मोटर तक नहीं लगवाया गया है।
ग्रामीण चंदेश्चर राजवंशी, शंभू राजबंशी,सुबोध सिंह, संतोष कुमार सिंह, राम कुमार राम, बिपिन कुमार, बिरजू मिस्त्री,समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सिरदला, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, प्रखंड प्रभारी, जिलाधिकारी नवादा से लिखित शिकायत कर युक्त कार्य की पूरी तरह से जांच कर गवन किए राशि के विरूद्ध न्याय संगत कार्रवाई की मांग की है।
बताते चले कि प्रखंड के कई वार्ड क्षेत्र में सिर्फ वार्ड सदस्य व क्रियान्वयन समिति सचिव की मनमानी के कारण नल जल योजना प्रभावित हो रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर ने बताया कि सरकारी योजना में लापरवाही बरतने वाले व्यक्ति को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। आवेदन के आलोक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, जेई को संयुक्त रूप जांच करने का निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद निश्चित रूप से अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी ।
दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, दो घायल को किया नवादा रेफर,दो गिरफ्तार
नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के सांढ गांव में दो डिसमिल जमीन के विवाद में बुधवार की देर रात करीब ग्यारह बजे दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हो गयी। इस दौरान एक पक्ष से मनोज शर्मा, छोटू शर्मा, शंकर शर्मा संजीत शर्मा घायल हो गया। इलाज के बाद मनोज शर्मा व शंकर शर्मा को चिंताजनक स्थिति में नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरे पक्ष से संतोष शर्मा व सुजीत शर्मा घायल हुआ है। बताया जाता है कि दो डिसमिल जमीन को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा था। इस मामले में एक माह पूर्व सिरदला पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों की उपस्थिति में पंचायती भी करायी गयी थी।
बुधवार की रात्रि पुनः उक्त विवादित भूमि पर निर्माण कार्य आरम्भ मनोज शर्मा के द्वारा कर दिया गया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच भिड़ंत हो गया। सूचना के बाद सिरदला पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराकर दोनों पक्षों के सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि मारपीट के मामले में दोनों पक्ष के अलग अलग आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस दौरान एक पक्ष के संतोष शर्मा व सुजीत कुमार को हिरासत में लेकर न्यायालय नवादा भेज दिया ।
शराब पिलाकर जमीन रजिस्ट्री कराने के मामले में एक गिरफ्तार
नवादा : जिले की सिरदला पुलिस ने खनपुरा गांव में सघन छापेमारी कर अवैध शराब पिलाकर जमीन रजिस्ट्री करने के आरोपी मिस्टर कुमार को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि खनपुरा निवासी धीरेन्द्र सिंह की पत्नी ने नवादा न्यायालय में शिकायत दर्ज की थी कि मरे पति धीरेन्द्र सिंह को अवैध शराब का सेवन करवाकर करीब छ डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री जबरन मिस्टर कुमार के द्वारा करा लिया है। हिरासत में लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। इधर मिस्टर कुमार ने पुलिस को बताया कि पति पत्नी के समक्ष निर्धारित रुपया देकर जमीन रजिस्ट्री कराए थे। मुझपर झूठा आरोप लगाया गया है।
बजाज बाइक की चोरी ,थाना में किया शिकायत
नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित अब्दुल पंचायत की सुखनर गांव नवासी विकास सिंह के बजाज डिस्कवर बाइक की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली। बाइक घर के बरामदे में लगी थी। अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर लिया।
जीवित्पुत्रिका व्रत का महाभारत से क्या है कनेक्शन ?
गाड़ी नंबर बी आर 2 के/3275 नामक बाइक की चोरी कि गई है। बताते चले कि इन दिनों बाइक चोरी घटना व चोरों के आतंक से वाहन स्वामियों में हड़कंप देखा जा रहा है। उक्त जानकारी थाना ध्यक्ष ने देते हुए बताया कि आवेदन के आलोक में मामले कि छानबीन की जा रही है।
मुखिया ने किया मन्दिर का शिलान्यास
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड बरेब पंचायत की भागलपुर गांव में बजरंगबली मंदिर निर्माण के लिए गुरुवार को मुखिया सतोष कुमार एवं संरपच दिलीप कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ईंट रखकर शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन भागलपुर गांव के ग्रामीण द्वारा किया गया ।
नवादा में संगठित गिरोह कर रहा लाल खून का काला धंधा
मुखिया ने इस अवसर पर कहा कि मंदिर निर्माण कार्य में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। मंदिर निर्माण कमेटी के सदस्य व पदाधिकारी नि:स्वार्थ व निष्पक्ष भाव से निर्माण कार्य कराएं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही मन्दिर के बगल मे आहर की खुदाई व सफाई कराई जाएगी साथ ही इसका सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।
मंदिर निर्माण के लिए कमेटी के सदस्यों के अलावा भाजपा मंडल अध्यक्ष तपेश सिहं, मुखिया प्रतिनिधि अजय कुमार,मनोज सिहं, गोरे तिवारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर निर्माण कमेटी संचालन वार्ड सदस्य सह उप मुखिया संजय चौधरी ने किया।
दो पक्षों के बीच उपजे जमीनी विवाद को लेकर गई पुलिस पर हमला, कई पुलिस कर्मी जख्मी
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के लेंगुरा पंचायत की पसरैला गांव में दो पक्षों में उपजे जमीन विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस पर ही एक पक्ष ग्रामीणों ने हमला कर दिया।हमले में सहायक अवर निरीक्षक समेत होमगार्ड जवान घायल हो गए। साथ ही पुलिस वाहन को भी भी छती ग्रस्त करते हुए उसके कांच को तोड़ दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक पसरैला गांव के रामावतार यादव अपने जमीन पर घर का निर्माण कर रहा थे।उनके निर्माणाधीन घर के सामने बिहार सरकार की कुछ जमीन परती है।जिसपर गांव के राजवंशी लोग अवैध कब्जा कर अतिक्रमण करने की कोशिश की।जिसका विरोध रामावतार यादव के द्वारा किया जाने लगा।इस दौरान विवाद बढ़कर झड़प का रूप ले लिया।जिसकी सूचना गांव के लोगों ने थानाध्यक्ष को दूरभाष पर दिया।सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष सुजय बिद्यार्थी ने
गश्त कर रहे एएसआई निरंजन सिंह को घटना स्थल पर पसरैला गांव भेजा।जहां गांव एएसआई ने दोनो पक्षों के बीच उपजे विवाद को शांत कराने के लिए समझाने लगे।उनके बातों को ध्यान में रखकर यादव पक्ष वहां से चले गए।परन्तु दूसरे पक्ष के दर्जनों महिला पुरूष लोग डटे रहे और पुलिसकर्मियों से उलझ गए।
बात बिगड़ते बिगड़ते पुलिस व उनके बीच झड़प हो गई।लोगों के द्वारा मारपीट के क्रम में एएसआई निरंजन सिंह का सर फट गया वहीं सिपाही अमित लाल भी गम्भीर रूप से घायल हो गए।साथ ही उपद्रवियों ने पुलिस वाहन को छतिग्रस्त कर दिया।
एएसआई निरंजन सिंह द्वारा थानाध्यक्ष से बैकअप की मांगने पर एएसआई मुनिलाल पासवान थाना के डीएपी जवान के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर भीड़ को हटाया जाने लगा। लेकिन दूसरे पक्ष के उपद्रवी लोग हटने के वजाय पुलिस को देख फायरिंग करने लगा।उपद्रवियों के द्वारा चार राउंड गोली चलाई गई। गनीमत रही कि रात के अंधेरे में किसी पुलिस वाले को नहीं लगी अन्यथा परिणाम गंभीर हो सकता था। इतने पुलिसकर्मियों के रहने के बाद भी वे लोग शांत नहीं हो रहे थे। तब एसटीएफ हरदिया के जवानों के साथ थानाध्यक्ष खुद घटना स्थल पर पहुंचे और उपद्रवियों में से 10 महिला और एक पुरुष को हिरासत में लिया गया।बाकी उपद्रव करने वाले वहां से भाग निकले। पुलिस बल घटना पर नियंत्रण कर लगभग रात्रि लगभग एक बजे थाना पहूंची ।
हिरासत में लिए गए लोगों में पसरैला गांव निवासी अनिल राम की पत्नी गुड्डी देवी, छोटेलाल राजवंशी की पत्नी सुनैना देवी, गोरेलाल राजवंशी की पत्नी रंजू देवी, राजेंद्र राजवंशी की पत्नी अनीता देवी, शिवा राजवंशी की पत्नी निर्मला देवी, विनोद राजवंशी की पत्नी अनीता देवी, विपिन राजवंशी की पत्नी शकुंतला देवी, रामअवतार राजवंशी की पत्नी सुलेखा देवी, राजाराम राजवंशी की पत्नी तुनी देवी शंकर राजवंशी की पत्नी सविता देवी और गिरजानंदन राम के पुत्र राम अवतार राजवंशी शामिल हैं।थानाध्यक्ष सुजय बिद्यार्थी ने बताया कि मामले में उपद्रवियों के खिलाफ रजौली थाने में मामला दर्ज कराया गया है जिसमें कुल 27 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। साथ ही 13 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।गिरफ्तार सभी लोगों को जेल भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि यादवों की जमीन के बगल में पइन है।जिसके कारण दोनों पक्षों में पुराने समय से ही विवाद होते आ रही थी। मामले का निवारण रजौली अंचलाधिकारी द्वारा जमीन की मापी करवाया था।जमीन यादवों की पाई गई थी।उसी जमीन पर यादव भवन निर्माण करा रहे थे।
इसी बात को लेकर विवाद होने लगा जो शाम होते होते दोनों पक्षों के बीच झगड़े का रूप ले लिया। परिणाम हुआ कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मामले को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस को इसका परिणाम मार खाकर चुकानी पड़ी।
डीएम ने किया अनुमंडलीय कार्यालय का निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश
- डीएम के निर्देश पर सीएस ने किया अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण
नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने गुरूवार को अनुमंडल कार्यालय ,डीसीएलआर कार्यालय समेत लोक निवारण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने बारी- बारी से सभी कार्यालयों का निरीक्षण करते रहे एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी देते रहे।
अनुमंडल पदाधिकारी प्रकोष्ठ में विभिन्न मामलों से संबंधित कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में डीडीसी बैभव चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार झा शामिल थे। जांच के दौरान सभी कार्यालयों के अधिकारी भी शामिल रहे।
एसडीओ कार्यालय से एसडीओ चंद्रशेख आजाद व डीसीएलआर विमल कुमार सिंह साथ-साथ रहेे। वहीं दूसरे ओर सीएस नवादा विमल प्रसाद ने अनुमंडलीय अस्पताल जांच के लिए पहुचे। सीएस ने कहा कि डीएम साहब के निर्देशानुसार रजौली के सभी सरकारी संस्थानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
इस मौके पर अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक एनके चौधरी मौजूद रहे। सिविल सर्जन ने अनुमंडलीय अस्पताल के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया तथा चिकित्सा पदाधिकारी कक्ष, कार्यालय, वार्ड का निरीक्षण किया एवं अस्पताल की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का दिशा निर्देश दिया।साथ ही उन्होंने चिकित्सकों के साथ एक बैठक कर वहां के इंप्रूवमेंट को लेकर चर्चा किया।
उनके द्वारा लेबर रूम के साथ अन्य वार्डों की कमियों को सुधार के लिए दिशा निर्देश दिया गया है। मौके पर पीएचसी प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर बीएन चौधरी, डॉक्टर दिलीप कुमार एवं हॉस्पिटल के जीएनएम एएनएम समेत सभी स्टाफ मौजूद थे।
34 लोगों से 1700 रूपये वगैर मास्क वालों से जुर्माना वसूल दिया मास्क
नवादा : बुधवार को कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर बगैर मास्क वालों के खिलाफ प्रशासन का कड़ा रूख देखने को मिला । लोगों को प्रेरित करने के साथ जुर्माना लगाने के लिए अधिकारियों का दल सड़क पर उतरा है।इनके द्वारा वैसे लोगों का चालान काटा जा रहा है जो बिना मॉस्क के बाजार में घुम रहे हैं। बदले में मॉस्क भी पहनाया जा रहा है। इस काम में रजौली बीडीओ प्रेेम सागर मिश्र व सीओ अनील प्रसाद मुस्तैदी के साथ लगे हुए हैं।
बीडीओ व सीओ नेेे रजौली बजरंगबली चौक पर बुुधवार को वगैर मास्क पहने निकलने वाले बाइक सवारों, साइकिल सवारों एवं पैदल चलने वाले लोगों से जुर्माने की राशि वसूल कर उन्हें मास्क दिया। इनके द्वारा 34 लोगोंं से 1700 रूपये का चालान काट कर जुर्माने की राशि वसूली गई।साथ ही साथ इन लोगों को दो दो मास्क भी दिया गया एवंं सख्त हिदायत दिया गया कि बगैर मास्क घर से नहीं निकलें।मास्क पहनकर हीं निकला करें।जिससे खुद के साथ दूसरे को भी कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव हो सके।
जब्त शराब का किया गया विनष्टीकरण
नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र में पकड़े गए शराब का विनष्टीकरण बुधवार को एसडीओ सह दंडाधिकारी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में कराया गया।अनुमण्डल परिसर के पीछे बुधवार की शाम भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब समेत बियर व महुआ फुल का विनष्टीकरण किया गया।
एसडीओ ने बताया कि विभिन्न मामलों में जब्त शराब काे जमीनदोज कर नष्ट किया गया। झारखण्ड निर्मित 1408 लीटर देशी शराब,217 लीटर विदेशी शराब,419 लीटर बीयर और एक क्विंटल महुआ के फुल काे अनुमण्डल परिसर के पीछे जेसीबी मशीन से गढ्ढे कर जमींनदोज कर नष्ट किया गया। मौके पर थानाध्यक्ष सुजय बिद्यार्थी, एसआई संजय प्रसाद, सिन्हा,एसआई कमलेश कुमार के अलावा पुलिस बल उपस्थित थे।
पथ दुर्घटना में एक की मौत, तीन जख्मी
नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के बाघी बरडीहा-बरबीघा वाया वारिसलीगंज एसएच 83 पथ में मंजौर गांव के समीप बुधवार की शाम एक अनियंत्रित पिकप की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य जख्मी हो गए।
बताया गया कि पिकप वाहन नवादा की ओर से वारिसलीगंज आ रही थी। घटना बाद भाग रही पिकप को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया । घटना में मंजौर ग्रामीण सह पूर्व मुखिया सुरेश पांडेय का 14 बर्षीय पौत्र तथा स्व पिंकू पांडेय का पुत्र सुमित कुमार की मौत हो गई । जबकि ग्रामीण सौरभ कुमार, बिटू कुमार तथा राजेन्द्र सिंह जख्मी हो गए। सभी जख्मी का इलाज सदर अस्पताल नवादा में किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने परिजनों को सौप दिया है।