3 अक्टूबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

आमसभा, जुलूस आदि की अनुमति के लिए एकल खिड़की की व्यवस्था

नवादा : सचिव, भारत निर्वाचन आयोग के पत्रांक-ई0आर0-15/2015(ई0वी0एम0) (खंड-4) – 4142, पटना, दिनांक-02 सितम्बर, 2015 ई0 के आलोक में एकल खिड़की कोषांग एवं ऑनलाईन परमिशन मोडल द्वारा आवेदन करने और पंजीकृत आवेदन को डिजिटाइज कर प्राप्ति रसीद देने और इनकोर परमिशन मोड्ल के माध्यम से ससमय अनुमति देने के निर्देशों का सम्यक अनुपालन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी, यशपाल मीणा द्वारा आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि बिहार विधान सभा निर्वाचन-2020 के परिप्रेक्ष्य में विभिन्न राजनैतिक दलों, प्रत्याशियों तथा निर्वाचन अभिकर्त्ताओं द्वाराआम सभा, रैली, जुलूस, चुनाव प्रचार एवं लाउडस्पीकर/वाहन के उपयोग तथा गैर वाणिज्यिक/दूरस्थ/हवाई अड्डा/हैलीपैड के उपयोग अनुमति/अनापत्ति देने हेतु प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के लिए सिंगल विंडो सेल का गठन किया गया है।

प्रत्येक निर्वाची पदाधिकारी एकल खिड़की कोषांग में न्यूनत्तम आधारभूत संरचना जैसे फोटो कॉपी मशीन कम्प्यूटर सेट, प्रिंटर, स्कैनर, इंटरनेटर, टेलीफोन इत्यादि की सुविधा उपलब्ध करायेंगे तथा प्रासंगिक पत्र में दिए गए निर्देश का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। सभाओं/नुक्कड़ सभाओं/रैलियों/जुलूस/वाहन आदि की अनुमति के लिए निर्वाचन आयोग ने एक परमिशन मॉड्यूल बनाया है।

swatva

इस मॉडयूल के द्वारा अभ्यर्थियों, राजनीतिक दलों, उनके प्रतिनिधियों को अनुमति हेतु ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी गई है। सुविधा पोर्टल ीजजचेरूध्ेनअपकींण्मबपण्हवअण्पदध् के माध्य से विभिन्न निर्वाचन प्रयोजनों की अनुमति प्राप्त की जा सकती है।

इस पोर्टल पर अभ्यर्थियों द्वारा अपने आवेदनों की स्थिति को भी ट्रैक किया जा सकता है। इनकोर परमिशन मोड्लीजजचेरूध्ध्मबवतमण्मबपण्हवअण्पदध्ण् पर निर्वाची पदाधिकारी अनुमति हेतु प्राप्त आवेदनों को प्रोसेस कर सकेगें। अनुमति आवेदनों को स्वीकृत एवं अस्वीकृत कर रद्द किया जा सकेगा और अपनेअनुमति आदेश को अपलोड भी किया जा सकेगा।

ऑफ लाईन प्राप्त आवेदनों को डिजिटाइज करने की सुविधा एकल खिड़की कोषांग पर करने की व्यवस्था करना है।निर्वाचन की तिथि से 48 घंटा पूर्व तक ही अभ्यर्थी/राजनीतिक दल अपना आवेदन दे सकेंगे। इन आवेदनों को यदि ऑफ लाइन दिया जाता है तो प्राप्ति रसीद जेनरेट होगा और ऑफ लाइन तरीके से सफलतापूर्वक आवेदन की प्राप्ति हो जाने का यह प्रमाण होगा।

इस प्राप्ति रसीद को आवेदक को दिया जाना है। आवेदक/पदाधिकारी दोनों एसएमएस के माध्यम से अपडेट प्राप्त कर सकेंगे। कोषांग के प्रभारी, अपने स्तर से नियमानुसार संबंधित पदाधिकारी/विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुनावी सभा की अनुमति/अनापत्ति‘‘पहले आओ, पहले पाओं’’ के आधार पर देगें। यह व्यवस्था केवल प्रत्याशियों/राजनीतिक दलों के सुविधा के लिए की जा रही है। सभा, गाड़ी लाउडस्पीकर से संबंधित निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व से निर्गत आदेश यथावत लागू रहेगें तथा किसी भी परिस्थिति में निर्धारित सीमा (संख्या एवं समयावधि) का उल्लंधन तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन नहीं किया जायेगा।

चंद घंटों में अपहृत युवक बरामद,पाँच अपहरणकर्ता गिरफ्तार

नवादा : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के पार्वती गांव के समीप शाहपुर-गिरियक स्टेट हाइवे पर से शुक्रवार की सुबह पार्वती ग्रामीण भुनेसर महतो के 35 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार को अज्ञात बदमाशों ने स्विफ्ट डिजायर कार में जबरन बिठाकर अपहरण कर लिया । घटना से घबड़ाये परिजनों ने आनन फानन में मामले की जानकारी शाहपुर ओपी अध्यक्ष को देकर मदद की गुहार लगाई ।

पुलिस ने मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए युवक की तलाश में छापामारी शुरू कर दी । दोपहर के एक बजे अपहर्ताओं ने युवक के पिता भुनेसर महतो को फोन कर 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की । फिरौती माँगने में प्रयुक्त मोबाइल नंबर की जानकारी पुलिस को दी गयी ।

इस बीच नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के जिरायन गांव के समीप अपहर्ताओं की कार खराब हो गयी । लिहाज़ा वे लोग पैदल ही युवक को पीटते हुए आगे बढ़ने लगे । मौके पर रहे ग्रामीणों ने जब उसे पीटने का कारण पूछा तो आक्रोशित होकर अपहरणकर्ता निशु ने ग्रामीणों पर पिस्तौल तान दी । जिससे ग्रामीण उग्र हो गए और पाँचों अपहर्ताओं की धुनाई कर डाली। पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने युवक को बरामद कर अगवा करने में संलिप्त नालंदा जिले के ईश्वरचक निवासी शैलेश कुमार , दयानचक निवासी चंदन कुमार , ताजनीपुर निवासी निशु कुमार , बिकनिबीघा निवासी धनंजय कुमार तथा नेरुत निवासी कुनकुन राज़ को हिरासत में ले लिया । उनके पास से एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया ।

पूछताछ के क्रम में अपहर्ताओं ने पार्वती ग्रामीण विजय महतो के पुत्र सत्यम कुमार के लाइनर की भूमिका में होने की जानकारी दी । पुलिस ने हिरासत में लिए पांचो अपहर्ताओं को जेल भेज दिया । संवाद प्रेषण तक सत्यम की तलाश में छापामारी जारी थी ।

अपराधियों को नियमित थाने में हाजिर होने का आदेश

नवादा : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के अवसर पर जिले भर में विधि-व्यवस्था एवं शांति बहाल करने के लिए जिला दंडाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा आवश्यक कदम उठाये गए हैं। विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के अवसर पर शांति भंग करने के प्रयास करने वालों एवं व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ के द्वारा चिन्हित आरोपी को नोटिस करते हुए अपना पक्ष रखने हेतु सूचित किया गया है।

नोटिस तामिला होने के बावजूद आरोपी द्वाराअपना पक्ष रखने हेतु उपस्थित नहीं होने की स्थिति में बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 03 के तहत निरूद्धादेश कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है। जिले भर के अपराधकर्मी पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है।

जिनके नाम एवं पता इस प्रकार है :

(1) नाम-राजबल्ल्म यादव, पिता-रूपलाल यादव, सा0-करहरी,थाना-अकबरपुर, जिला-नवादा
(2) नाम-प्रमोद यादव, पिता-सुरेश यादव,सा0-करहरी, थाना-अकबरपुर, जिला-नवादा
(3) नाम-मो0 सिप्टन उर्फ तरवेजआलम, पिता-स्व0 राहत हुसैन, सा0-मस्तानगंज, थाना-अकबरपुर जिला-नवादा
(4) नाम-अमर ज्योति, पिता-श्रवण राउत, सा0-पचगॉवा, थाना-अकबरपुर,जिला-नवादा
(5) नाम-रमास्वरूप यादव उर्फ कृष्णबल्लभ प्रसाद वर्मा,पिता-मोहन यादव, सा0-बुधुआ, थाना-अकबरपुर, जिला-नवादा
(6) नाम-पवनयादव, पिता-अशोक यादव, सा0-करहरी, थाना-अकबरपुर, जिला-नवादा (7)नाम-अभिषेक कुमार, पिता-सुनिल उर्फ बागो सिंह, सा0-बभन टोली,थाना-रजौली, जिला-नवादा
(8) नाम-रंजीत चौधरी, पिता-सरयु चौधरी,सा0-सोहदा, थाना-रजौली, जिला-नवादा
(9) नाम-साधु यादव, पिता-केदार यादव, सा0-चौथा, थाना-रजौली जिला-नवादा
(10) नाम-पंकज यादव,पिता-स्व0 नरेश यादव, सा0-मंझला सेम, थाना-रजौली, जिला-नवादा (11)नाम-गोरेलाल चौधरी, पिता-सरयु चौधरी, सा0-सोहदा, थाना-रजौली,जिला-नवादा
(12) पिता-दुलार यादव, पिता-स्व0 कमल यादव उर्फ खलीफा,सा0-महेशपुर, थाना-गोविन्दपुर जिला-नवादा
(13) नाम-पॉचु चौधरी,पिता-स्व0 जीवलाल चौधरी, सा0-पतलुका, थाना-गोविन्दपुर, जिला-नवादा
(14) नाम-अनिल तिवारी, पिता-स्व0 परमेश्वर तिवारी, साकिन-पचरूखी,थाना-अकबरपुर, जिला-नवादा।
सभी अपराधकर्मी को निर्देश दिया गया है आदेश प्राप्ति की तिथि से विधान सभा आम निर्वाचन 2020 सम्पन्न होने तक सभी आरोपी अपने संबंधित थानों में प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करायेंगे एवं वातावण शांतिपूर्ण बनाए रखेंगे।

हाथरस में दलित युवती की हत्या को ले सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

नवादा : शनिवार को सिरदला बाजार स्थित फूल बगान चौक पर दर्जनों सी पी अाई एम व माले के कार्यकर्ताओं ने दानी विद्यार्थी के नेतृत्व में नारे बाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि हाथरस में बिटिया के साथ हुई दरिंदगी को लेकर देशवासियों का खून खौल रहा है। पहले सामूहिक दुष्कर्म, उसके बाद मौत और फिर देर रात अंतिम संस्कार की खबरों ने तमाम सवाल खड़े कर दिए हैं।

मौत के बाद बिटिया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो बातें सामने आईं उसे जानकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं। लोग हैरान हैं कि कोई दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम देने बाद बिटिया के साथ क्रूरता करते रहने की हिम्मत कैसे कर सकता है। प्रदर्शन के माध्यम से पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे।

16 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने बाजार चौक के पास छापामारी कर मोटरसाइकिल से ले जाये जा रहे 16 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि प्रतिदिन की भांति बाजार चौक पर वाहन जांच के क्रम में अकबरपुर हाट की ओर से तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल सवार की जांच में 16 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया । धंधेबाज की पहचान थाना क्षेत्र के गोगन गांव के चुन्नु कुमार के रूप में की गयी है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

सर्पदंश से14 वर्षीय बालक की मौत

नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घुरमुरिया गांव निवासी उमेश प्रसाद के 14 वर्षीय पुत्र रतन कुमार की मौत सर्पदंश से हो गई । परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है। मृतक के भाई संतोष कुमार ने बताया कि मेरा भाई मोबाइल चार्ज करने के लिए शुक्रवार की शाम बोर्ड में चार्जर लगाने गया था । चार्जर लगाते ही मिट्टी के दीवार होने के कारण बोर्ड के बगल में एक बिल से विषैले सांप निकल कर हाथ में डंक मार दिया। जिसके बाद तुरंत सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया । जहां इलाज के दौरान मेरे भाई का करीब ढाई घंटे बाद मौत हो गया । परिजन ने बताया कि भाई की मौत के बाद आपदा से सरकार से मुआवजे का प्रावधान प्रक्रिया को लेकर विभाग से बात कर रहे हैं ।

उत्क्रमित मध्य विद्यालय रजौंध में वर्षो से शौचालय बना है खंडहर

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रजौंध में वर्षो से शौचालय कि स्थिति खंडहर बनकर रह गया है। विद्यालय में वर्ग एक से लेकर आठ वर्ग तक छात्र छात्रा पढ़ने गांव के दो टोला से आते है। खासकर वर्ग पंचम से आठवां तक के किशोर छात्राओं को शौचालय के अभाव में उन्हें घर आना पड़ता है। ऐसे में पढ़ाई आधे समय के छोड़ देना पड़ता है। फिलहाल छ महीनों से क्षेत्र में लागू लॉक डा उन के कारण विद्यालय बन्द रहने के कारण छात्र छात्रा नहीं पहुंच रहे हैं। आलम यह की विद्यालय में कार्यरत शिक्षक व शिक्षिका भी शिक्षा पदाधिकारी के उदासीनता के कारण विधालय नहीं पहुंच रहे हैं। जिससे विद्यालय द्वार के साथ अन्य कीमती सामान को शरारती तत्वों ने बर्वाद कर दिया है।

हाल ही में विधान सभा आम चुनाव के लिए तिथि निर्धारित 28 अक्टूबर 020 तय कर दिया गया है। ऐसे में इस विद्यालय में बनाए गए अति संवेदनशील बूथ पर शौचालय नहीं रहने से मतदान कर्मी के साथ साथ मतदाताओं खासकर महिला मतदान कर्मी व मतदाता को परेशानी झेलना पड़ सकता है।

आठ दिन पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर ने थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा के साथ बूथ निरीक्षण के दौरान रजौंध बूथ पर खंडहर शौचालय को देखकर तत्काल प्रभारी प्रधानाध्यपक बाबूलाल उर्फ राम लखन प्रसाद यादव को मरम्मती का निर्देश दिया गया।

शनिवार को मीडिया के समक्ष दर्जनों ग्रामीणों ने विद्यालय के शौचालय से सम्बन्धित कई समस्या से अवगत कराए जाने के बाद किए गए भ्रमण के दौरान सच्चाई उभरकर सामने आया है। सबसे बड़ी बात है कि बूथ निरीक्षण में दिए गए निर्देश के बावजूद शौचालय की मरम्मती व दरवाजे नहीं लगाए गए हैं।  जानकारी के बावजूद प्रशासन के मौन रहने के कारण शौचालय कि समस्या को ले कई सवाल खड़ा हो रहे हैं।

कहते हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी :

प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर से पूछे जाने पर बताया कि निरीक्षण के दौरान शौचालय कि स्थिति खंडहर देखने को मिला था। जिसके बाद प्रभारी प्रधान शिक्षक को मरम्मती करने का निर्देश दिया गया है। एक सप्ताह के भीतर मरम्मती का कार्य पूरा नहीं किया तो उनके विरूद्ध न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी ।

पोस्टमास्टर का इलाज के क्रम में मौत, स्वजनों में शोक

नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड क्षेत्र के धीरौंध पंचायत की शेरपुर गांव निवासी एवम् शेरपुर पोस्ट ऑफिस में कार्यरत पोस्टमास्टर शंभू पासवान का निधन इलाज के क्रम में पटना में हो गयी । पुत्र जितेंद्र पासवान ने बताया कि पिछले एक माह से बीमार चल रहे थे। डॉक्टर के सलाह पर उन्हें पटना के निजी नर्सिंग होम भर्ती कराया गया था। जहां अचानक हृदय गति रुकने के कारण मौत हो गयी । वे करीब 58 वर्ष के थे। इनके निधन से आहत परिजनों को शेरपुर निवासी मुखिया अली राजा अंसारी, पूर्व मुखिया धानो देवी, बिनोद चौधरी, बासदेव यादव लखी साव, पैक्स अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद, कैलाश चौधरी, राजकुमार पासवान आदि प्रतिनिधियों ने परिजनों को सांत्वना दी है।

चाय- पान की दुकानों पर बांटे जा रहे टिकट

नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी उफान पर है। एनडीए और महागठबंधन के बीच सीट के बंटवारा को लेकर मची हलचल के बीच नवादा में भी चाय दुकान से लेकर प्रजातंत्र चौक,कचहरी रोड,भगत सिंह चौक के मशहूर पान के दूकानों तक हर जगह समीकरण बनाए जा रहे हैं। बैठे-बिठाए गणित किए जा रहे हैं कि इस बार कौन कहां से बनेगा विधायक। किस सीट पर किसे मिलेगी जीत, कौन हो सकता है सशक्त उम्मीदवार।

इन तमाम चर्चाओं के बीच यह चर्चा भी जोर-शोर से हो रही है की नवादा लोकसभा के सभी छ: विधानसभा सीटों पर इस बार क्या होगा? एनडीए गठबंधन को बढ़त मिलेगी या फिर महागठबंधन का जलवा कायम रहेगा।

चर्चा होना भी स्वाभाविक है क्योंकि 2015 के विधानसभा चुनाव में सभी छ: सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला हुआ था। महागठबंधन और एनडीए के बीच के मुकाबले को जदयू के दल बदल नीति ने त्रिकोणीय बना दिया। परिणाम राजद को 2,कांग्रेस को 2 और भाजपा को 2 सीटें मिली और नीतीश कुमार को दल बदल नीति का श्राप झेलना पड़ा।

अब 2020 का चुनाव सामने है‌, इसमें जदयू एनडीए के साथ है। फिलहाल नवादा विधानसभा की एक सीट किसी कारणवश दुबारा चुनाव होने से जदयू के खाते में है। 2010 में भी भाजपा और जदयू साथ चुनाव लड़े थे।फिलहाल राजनीतिक उथल-पुथल के बीच नवादा लोकसभा क्षेत्र के सभी छ: विधानसभा क्षेत्रों में सभी दल के उम्मीदवारों की लंबी फौज पटना से दिल्ली तक लॉबिंग कर रही है। उम्मीद है कि एक-दो दिन में सब कुछ फाइनल हो जाएगा। उसके बाद पता चलेगा कि जनता किसके पक्ष में किसे अपना सरताज चुनती है और किसे नकारती है। लोग नीतीश और मोदी की बातों पर विश्वास करते हैं या फिर महागठबंधन या अन्य गठबंधन पर।

पूर्व मुखिया का निधन,शोक संवेदनाओं का तांता

नवादा : जिले के गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के भवनपुर पंचायत की पूर्व मुखिया नवल किशोर सिंह का निधन हो गया । उन्होंने 1978 से लगातार 2000 तक 22 वर्षों तक अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। उनकी क्षवि इमानदार मुखिया की थी।

उनके निधन की सूचना मिलते शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने व मृतात्मा को श्रद्धांजलि देने वालों का उनके आवास छोटा खैरा में तांता लगा रहा । नवादा जिला काॅपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद, मुखिया संतोष उर्फ रामविलास राजवंशी, सरपंच त्रिवेणी सिंह, सुरेन्द्र पाण्डेय, नागवंश पाण्डेय, प्रखंड भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष नवल सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष अफरोजा खातुन समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहकर उनके शव पर माल्यार्पण किया । मौके पर मुखिया ने संस्कार के लिए राशि उपलब्ध करायी । उनका अंतिम संस्कार बाढ घाट पर संपन्न कराया गया ।

लव मैरिज के एक साल बाद वापस आई बेटी, पूर्व सरपंच पिता ने उठाया ये कदम

नवादा : पूर्व सरपंच की बेटी ने पिछले साल दूसरे समुदाय के लड़के के साथ लव मैरिज कर ली थी। जिसके बाद वे दोनों कोलकाता में रह रहे थे। कुछ दिन पहले दोनों गांव वापस आकर रहने लगे। लेकिन यह बात पिता को बर्दाश्त नहीं हुई जिसके बाद उन्होंने खुद को गोली मार ली।

लव मैरिज के एक साल बाद अपने घर लौटी थी बेटी:

पूर्व सरपंच की बेटी दूसरे समुदाय के लड़के के साथ लव मैरिज कर उसी गांव में रह रही थी जहां उसके पिता रहते थे। जिससे दुखी होकर पिता ने खुद को गोली मार ली। पूर्व सरपंच द्वारा सुसाइड करने के बाद ग्रामीण दबी जुबान में इस तरह की बातें कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस को सुसाइड के कोई सबूत नहीं मिले हैं। वह मामले की जांच में जुट गई है।

घटना नवादा जिला रजौली थाना क्षेत्र के अमावां गांव की है। जहां पूर्व सरपंच अरूण सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को जब तक पता चलता उससे पहले ही गांव वालों और परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

घटना के बाद गांव पहुंचे थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने जब इस बारे में गांव वालों से पू्छा तो उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी न होने की बात कही। थानाध्यक्ष का कहना है कि अभी इस घटना के बारे में कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। पुलिस जांच में जुट गई है।

लोगों का ये है कहना:

सूत्रों के मुताबिक पूर्व सरपंच की बेटी ने पिछले साल दूसरे समुदाय के लड़के के साथ लव मैरिज कर ली थी। जिसके बाद वे दोनों कोलकाता में रह रहे थे। कुछ दिन पहले दोनों गांव वापस आकर रहने लगे। लेकिन यह बात पिता को बर्दाश्त नहीं हुई जिसके बाद उन्होंने खुद को गोली मार ली।

72 बोतल देशी-विदेशी शराब जब्त,धंधेबाज पिता-पुत्र फरार

नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र के अमावां गांव के एक घर से शुक्रवार की रात गुप्त सूचना पर रजौली पुलिस ने 72 बोतल देशी शराब की। कारवाई थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी के निर्देश पर अनुसंधान थानाध्यक्ष सह एसआई मनीष कुमार ने शुक्रवार की रात्रि लगभग 2 बजे अमावां गांव में बालेश्वर यादव के पुत्र बाली यादव उर्फ रामबली यादव के घर में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को उसके घर मे 72 बोतल देशी विदेशी शराब रखा हुआ मिला।जिसे जब्त कर लिया गया। हालांकि इस दौरान गृहस्वामी पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सका।

थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसआई मनीष कुमार के द्वारा बाली यादव के घर शराब को लेकर छापेमारी की गई। छापेमारी में 500 एमएल के 12 बोतल किंगफिशर बियर,375 एमएल के इम्पेरियल ब्लू के 7 बोतल,200 एमएल के चैंपियन देशी शराब के 53 बोतल और 1 लीटर वाले 6 पीस महुआ देशी शराब के पाउच जब्त किया गया।

इस दौरान शराब कारोबारी बाली यादव उर्फ रामबली यादव और उसका पुत्र सुबोध कुमार अंधेरे का फायदा उठाकर घर से भागने में सफल रहे। उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद दोनों पिता पुत्र पर उत्पाद अधिनियम 2016 के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।जल्द ही दोनो कारोबारी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

फरार शराब कारोबारी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत अंतर्गत कारिगांव से पूर्व से फरार चल रहे दो शराबी कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अनुसंधानकर्ता एएसआई काशीनाथ झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में शुक्रवार की रात्रि लगभग डेढ़ बजे कारीगांव स्थित अभियुक्तों के आवास पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारी करीगांव निवासी स्व.राजकुमार मोदी के पुत्र अजय अग्रवाल तथा मुन्ना राजवंशी के पुत्र मंटू कुमार है। बताते चलें कि गिरफ्तार लोगों के पास से 12 जुलाई को महुआ शराब के साथ बाइक ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपी थी।

उस वक्त ये लोग दो बाइक से शराब ले जा रहे थे।जिसमें से एक बाइक को शराब के साथ वहां छोड़कर दूसरा बाइक से फरार हो गए थे।जिसके बाद दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त लिखित आवेदन रजौली थाने में देकर आठ लोगों को नामजद करते हुए दिया था।

ग्रामीणों के आवेदन के आधार पर तात्कालिक थानाध्यक्ष के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी।दर्ज प्राथमिकी के बाद तब से आरोपी फरार चल रहे थे।
थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि रजौली थाने में कांड संख्या 313/20 एएसआई अनिल कुमार के द्वारा सभी लोगों को अभियुक्त बनाकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।जिसमें दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है।शेष छः कारोबरियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार दोनों कारोबारी को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

रसोई गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, हजारों रुपये की संपत्ति स्वाहा

  • गैस सिलिंडर विस्फोट के बाद धनबीघा गांव में मची अफरा-तफरी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के धनबिगहा गाँव में ग्रामीण रामाशीष प्रसाद के घर खाना बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। फलतः कमरे में रखा हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति देखते ही देखते जलकर राख में बदल गई। जबकि खाना बना रही महिला व अन्य परिजन मौके से भाग कर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

मिली जानकारी के अनुसार रामाशीष प्रसाद गुरुवार को इंडेन कंपनी का गैस सिलेंडर घर ले गए थे। जहां घर की छत पर बने कमरे में उनकी पत्नी मंती देवी अन्य दिनों की तरह खाना बनाने के लिये शाम को 6 बजे गैस चूल्हा को जलाया। परन्तु जलाने के तुरंत बाद अचानक सिलेंडर लीक रहने के कारण सिलेंडर में आग पकड़ लिया।

सिलेंडर में लगा आग को बुझाने के लिए महिला द्वारा तमाम कोशिश विफल हो गया। देखते ही देखते गैस सिलिंडर में लगी आग भयावह रूप धारण कर लिया। तब महिला ने समझदारी दिखाते हुए सपरिवार कमरे से बाहर भाग कर अपनी जान बचाने में सफल रही।

प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि मात्र कुछ समय बाद ही आग की लपटें इतनी तेज हो गयी कि आस पास के घरों में रहने वाले लोग भी घर छोड़ कर बाहर सड़क पर जमा हो गए। आग लगने की सूचना स्थानीय थाने को दी गई। लेकिन जब तक अग्निशमन दल के लोग घटनास्थल तक पहुंचे तब तक गैस का तेज आग कमरे में रखा हुआ हजारों रुपए का सामान चौकी, कपड़ा, बर्तन, अनाज आदि को जलाकर राख कर चुका था।

घटना के समय उपस्थित लोगों ने बताया कि सिलेंडर में आग लगने के कुछ देर बाद ही तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया। जिस कारण कुछ देर के लिए आसपास वाले घरों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग घर छोड़कर बाहर निकले। पीड़ित परिवार के द्वारा वारिसलीगंज सीओ को आवेदन देकर आपदा सहायता कोष से सहयोग करने की मांग की है।

22 माह से एफआरसी पानी टंकी के ऑपरेटर को नहीं मिला मासिक वेतन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र में संचालित एफआरसी पानी टंकी के ऑपरेटरों का 21 माह से वेतन लंबित है।हरदिया एफआरसी के ऑपरेटर दिलीप कुमार, झिझो के एफआरसी ऑपरेटर कपिल देव यादव, गैरिबा एफआरसी ऑपरेटर बच्चु प्रसाद, धमनी एफआरसी ऑपरेटर प्रमोद मोदी ने कहा कि विगत 21 माह से हम लोगों का मासिक वेतन विभाग के द्वारा नहीं दिया गया है। जिसके कारण हम लोगों के पास आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है।

उक्त लोगों ने बताया कि प्रखंड के बुढ़िया साख, बहादुरपुर, खिजुआ,दिबौर,रजौली प्रखंड परिसर, झिझो, धमनी, गरिबा, हरदिया आदि जगहों पर पीएचडी की ओर से एफआरसी पानी का निर्माण कराया गया है। इन जगहों पर एक एक ऑपरेटर बहाल है। जिन्हें करीब 22 माह होने को है मासिक वेतन नहीं दिया गया है ऑपरेटरों ने कहा कि पहले पीएचईडी के द्वारा टेंडर की प्रक्रिया कि जाती थी। जो संवेदक टेंडर अपने नाम करते रहे हैं।उनके द्वारा हम लोगों को मासिक वेतन दिया जाता था। 2011 से 15 एवं 2015 से जनवरी 2019 तक रहे संवेदक के द्वारा माहवारी वेतन मिला। उसके बाद विभाग के द्वारा जनवरी 2019 से टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई।जिससे हम लोगों का न पेमेंट मिला और न हीं एफआरसी का मेंटेनेंस किया गया है।ऑपरेटरों ने कहा कि मेंटेनेंस के अभाव में एफआरसी  के द्वारा  जगह जगह पर पाइप लाइन टुट गए हैं।नलकूपें खराब हो गयी हैं। जिससे एक तरफ शुद्ध पानी का बहाव हो रहा है और दूसरी तरफ बिहार सरकार स्वछता पर ध्यान दे रही है।

इस संबंध में पीएचइडी के कनीय अभियंता दिलीप कुमार ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया खत्म हो जाने के कारण ऐसी समस्या उत्पन्न हुई है। चुनाव के बाद पुनः टेंडर की प्रक्रिया से संवेदक बनाए जाएंगे। जिनके द्वारा मेंटेनेंस से लेकर ऑपरेटरों की वेतन का भुगतान किया जाएगा।

चुनाव आयोग की सख्ती का दिख रहा व्यापक असर

  • नामांकन शुरू लेकिन बाजार से नदारद है पोस्टर बैनर

नवादा : बिहार विधान सभा चुनाव की घोषणा के एक सप्ताह बाद भी चुनाव आयोग की शक्ति के कारण राजनीतिक पार्टियों के द्वारा जिले में कहीं भी किसी प्रकार का बैनर पोस्टर लगाने से परहेज किया जा रहा है।

एक दशक पहले तक चुनाव की आहट होते ही बाजार की सड़को, गलियों आदि में जहां पोस्टर बैनर व हौडिंग लगा दिया जाता था। वहीं दीवारो पर बड़े बड़े अक्षरों में प्रत्याशी व पार्टी के पक्ष में स्लोगन, नारे व प्रचार प्रसार लिखवाया जाता था।

हाल के दिनों चुनावो में किए जा रहे अनाप सनाप खर्चे पर रोक लगाने के लिए आयोग के द्वारा शख्त निर्देश दिया गया है।इसी सख्ती के कारण अधिसूचना जारी होने पर नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । परंतु क्षेत्र में कहीं भी किसी भी राजनीतिक दलों द्वारा बैनर पोस्टर आदि लगाया दिखाई नहीं दे रहा है। बिना पोस्टर बैनर व दीवारो पर आकर्षक नारों के शहर के चौक चौराहे व गांव की गलियों में पहले की भांति सुना सुना दिख रहा है।

कोरोना काल और लॉकडाउन झेल रहे क्षेत्रवासियों को अपनी तरफ गोलबंद करने के लिए संभावित उम्मीदवार मतदाताओं के दरवाजा पर पहुंच जन संपर्क शुरू कर दिया। अब तक किसी गठबंधन या राजनीतिक पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों का टिकट कंफर्म नहीं होने के कारण क्षेत्र में चुनावी रंग नहीं चढ़ रहा है।

बता दें कि चुनाव आयोग के द्वारा किसी भी सार्वजनिक स्थान पर राजनीतिक पार्टियों का पोस्टर बैनर आदि लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वही कोई भी कार्यकर्ता या अन्य व्यक्ति के घरों में राजनीतिक झंडा आदि लगाने के लिए संबंधित गृह स्वामी से लिखित रूप में इजाजत लेना जरूरी कर दिया गया है।

बता दें कि पिछले शुक्रवार को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी कुछ राजनीतिक दलों द्वारा पूर्व में लगाए गए पोस्टर बैनर नहीं हटाए जाने के कारण भाजपा जिला अध्यक्ष सहित कांग्रेस के संभावित विस् उम्मीदवार, विधान परिषद के संभावित उम्मीदवार के विरुद्ध वारिसलीगंज थाना में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।

व्यय पर्वेक्षक ने लिया रजौली विधानसभा चुनाव का जायजा

नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रजौली पहुंच व्यय पर्यवेक्षक एसजी मुनि ने तैयारियों का जायजा लिया। मौके पर उनके साथ डीडीसी वैभव चौधरी अनुमंडल पदाधिकारी सर रजौली विधानसभा निर्वाचन पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद मौजूद थे। व्यय पर्वेक्षक ने सर्वप्रथम वाहन जांच चौकी पर पहुंचकर वाहन जांच करने वाले टीमों से विचार विमर्श कर उन्हें दिशा निर्देश दिए।साथ ही थाना क्षेत्र के बांके मोड़ के पास आचार संहिता लागू होते ही नियमित रूप से वहानों की सघन जांच की जा रही टीम से जानकारी ली। उन्होंने उड़नदस्ता टीम के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही प्रखंडों में रहे स्टेटिक सर्विलांस टीम को भी दिशा निर्देश दिए।

वाहन जांच में चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्री को लाने पर रोक को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिया गया। उनके द्वारा जांच कर रहे टीमों को शराब एवं पैसों की आवाजाही पर रोक लगाने के विशेष रूप से चौकन्ना रहने का निर्देश दिए।इन कार्यों के लिये दो टीमें नियुक्त की गई है, एक टीम जिसका नेतृत्व सीओ अनिल प्रसाद कर रहें है। वे फ्लाइंग दस्ता के द्वारा मिली सूचना के आलोक में त्वरित कार्यवाही करेंगे। दूसरी स्टैटिक सर्विलांस टीम द्वारा पड़ोसी राज्य से आने वाले वाहनों की जांच कर रहे हैं।

व्यय पर्वेक्षक ने जांच करने वाले उक्त टीमों को निर्देशित कर कहा कि वाहन जांच के क्रम में शराब,हथियार लाने ले जाने वालाें के लिए सघन जांच करें। साथ ही साथ नगदी के रूप में पचास हजार रुपये से ज्यादा किसी व्यक्ति के पास नहीं होना चाहिए।अगर किसी व्यक्ति के पास पचास हजार रुपये से ज्यादा है तो उसके लिए प्रमाण देना पड़ेगा।अन्यथा जबतक प्रमाण नहीं मिलता तबतक वो पैसा जब्त रहेगा।पैसों की रकम दस लाख से ज्यादा होने पर मामला आयकर विभाग को सौंप दिया जाएगा।वाहनों की जांच में प्रचार सामग्री की भी जांच करनी है जैसेबैनर,पोस्टर,माइक,बाजा आदि छुपा कर नहीं ले जाया जा रहा हो।  मौके पर अंचलाधिकारी अनील प्रसाद, अनुसंधान इकाई थानाध्यक्ष मनीष कुमार एसआई आरिफ खान के साथ पुलिस बल मौजूद थे।

डीएम ने लिया प्रशिक्षण का जायजा

नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के निमित्त कार्य संपादन हेतु कन्हाई इण्टर विद्यालय में चल रहे पीठासीन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया गया। वहां पहुंचकर उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।

प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कुछ पीठासीन पदाधिकारियों को उन्होंने संबोधित किया एवं प्रशिक्षण संबंधी आवश्यक बातें बतायी। प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन पदाधिकारियों को जानकारी दी गयी कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोरोना महामारी काल में कोविड गाइड लाइन का पालन हर हाल में कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में बताये जा रहे सारी बातों को ध्यान से सुने एवं चुनाव कार्य में किसी भी प्रकार की गलती करने से बचे।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अनुमंडलपदाधिकारी नवादा सदर उमेश भारती, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी,नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग बिमल कुमार, डीआरडीए निदेशक प्रशांत अभिषेक, वरीय उप समाहर्त्ता अमू अमला, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।

डीएम ने किया डमी मतदान केंद्र का निरीक्षण

नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा कन्हाई इण्टर स्कूल में निर्मित डमी मतदान केंद्र का निरिक्षण किया गया। कोरोना से बचाव के साथ सफल व निर्वाध मतदान को लेकर मतदाताओंके लिए सरल एवं सुगम मतदान हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले भर में मतदान केंद्र बनाये जाने हैं, जिसका डमी मतदान केन्द्र कन्हाई इण्टर विद्यालय में तैयार किया गया है।

मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराये जानेवाले न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं (ए0एम0एफ0) जैसे- मास्क, थर्मल स्कैनिंग,सेनिटाईजर, बिजली, पानी, बैठने की व्यवस्था, हेल्प डेस्क, रैम्प, महिला एवं पुरूष के लिए अलग-अलग शौचालय, आगमन एवं निकास के अलग अलग रास्ते आदि केसाथ साथ पी0डब्लू0डी0एस मतदाता, 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाता जोअपनी इच्छानुसार मतदान करने आते है तो उनके लिए व्हील चेयर की व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक मतदान केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को भी प्रति नियुक्त किया गया है।

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्र पर मतदाताओं को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कतारबद्ध होकर आना है जिनकी बारीबारी से स्वास्थ्य जांच के तहत थर्मल स्कैनिंग की जाएगी तथा हाथों को सेनिटाइज करने के उपरांत ही मतदान केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा।

इसी प्रक्रिया के साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी गण डमीमतदान केंद्र में प्रवेश हुए तथा सारी व्यवस्थाओं को देखा। डमी मतदान केंद्र की व्यवस्था की तरह ही सभी मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी करने का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया।

इस अवसर पर उपविकास आयुक्त वैभव चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी, नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग बिमल कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक प्रशांत अभिषेक, वरीय उप समाहर्त्ता अमू अमला, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।

डीएम ने लिया मतगणना केन्द्र का जायजा

नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा भ्रमण पर निकले। भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम उन्होंने बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के निमित्त कार्य सम्पादन हेतु के0एल0एस0 कॉलेज मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। तत्पश्चात् भ्रमण के दौरान वे गांधी इंटर स्कूल में बने मतगणना केन्द्र का भी जायजा लिया साथ ही संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया।विदित हो कि नवादा जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों में दिनांक 28 अक्टूवर 2020 को चुनाव सम्पन्न किया जाना है। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश भारती, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, भवन विभाग के सहायक अभियंता आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here