संविदा आधारित नियोजन को ले समाहर्ता ने दिया निर्देश
नवादा : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिलापदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में आत्मा, नवादा के अन्तर्गत प्रखंड स्तर बीटीएम, एटीएम एवं लेखापाल के रिक्त पदों पर संविदा आधारित नियोजन हेतु आयोजित काउन्सिलिंग उपरांत पदवार ड्राफ्ट मेरिट लिस्ट के प्रकाशन हेतु चयनसमिति की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने विभिन्न बिन्दुओं पर परियोजना निदेशक, आत्मा, नवादा को आवश्यक निर्देश दिये तथा उन्होंने कहा कि चयन की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ कराना सम्पन्न करें।
बैठक में संतोष कुमार झा अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, संजय कुमार शर्मा परियोजना निदेशक आत्मा, अरविन्द कुमार झा जिला कृषि पदाधिकारी नवादा, संजय कुमार शर्मा परियोजना निदेशक आत्मा, राजवर्द्धन वरीय उपसमाहर्त्ता, शंभू प्रसाद सहायक निदेशक उद्यान नवादा आदि उपस्थित रहे।
ऑन स्पॉट समस्याओं से निदान क़े लिए बैंक मेला का आयोजन
नवादा : देश में मुद्रा बैंको की दयनीय हालत की फैल रही बात को झूठा साबित करने के लिए नवादा में आज नगर भवन में मेला का आयोजन किया गया जहां जिले के तमाम बैंक अपना स्टाल लगाकर ग्राहकों की सारी समस्या का निदान ऑन स्पॉट कर रहे है।
कार्यक्रम की शुरुआत नवादा के जिलाधिकारी और नवादा लीड बैंक के प्रबंधक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जीविका से जुड़े महिलाओ के समूह को ऋण दिया ताकि समूह अपना रोजगार को मुस्तैदी से करे। मुद्रा योजना के तहत लाभुकों को ऋण देकर लाभान्वित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि बैंक आम लोगो के लिए सदा खड़ा है। लोग ॠण ले लेकिन समय पर दे भी तभी बैंक दूसरे लाभुक को भी मदद कर सके।
उन्होंने लोगो से आह्वान किया कि रुपया घर मे न रखकर बैंक में जमा कर दें। साहूकारों के चक्कर में न पड़े। इस अवसर पर लीड बैंक के प्रबंधक ने कहा कि पूरे देश के अंदर 400 जिलों में इस तरह का आयोजन होना है। प्रथम चरण में 250 जिलों में नवादा में भी किया गया। इसका उद्देश्य बैंक और जनता के बीच सम्बंध स्थापित कर उनकी समस्या चाहे जमा से या ऋण से हो या डिजिटल इंडिया के तहत आने वाली परेशानियो से हो या आधार बनाने के सम्बंध में जो भी दिक्कत है उनका निराकरण करना।
मृतक के आश्रितों को मिला चार-चार लाख का चेक
नवादा : जिले के उग्रवाद रजौली प्रखंड के हरदिया पंचायत अंतर्गत भानेखाप निवासी कैलाश भुइयाँ, सिंगर निवासी गोरेलाल राजवंशी,की मौत डैम में डूबने से हो गई थी।
मौत के बाद मृतक के आश्रितों को प्राकृतिक आपदा प्रबंधन राहत कोष के तहत चार-चार लाख रुपये की मुआवजा राशि दिया गया है।मुआवजा राशि के तौर पर चार लाख रुपया का चेक अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अशोक कुमार तिवारी के द्वारा भानेखाप निवासी मृतक कैलाश भुइयाँ के पत्नी भुनेश्वरी देवी व सिंगर निवासी गोरेलाल राजवंशी की पत्नी बेबी देवी को दिया गया।
अंचलाधिकारी ने बताया कि मृतक जमुना राजवंशी का घर झारखंड राज्य के सतगाँवा रहने के कारण उनके आश्रितों को मुआवजे की राशि देने के लिए कोडरमा के जिलाधिकारी को पत्राचार किया जाएगा।
अंचलाधिकारी संजय झा ने बताया कि बीते दिनों से प्रखंड क्षेत्र में हो रहे लगातार बारिश से फुलवरिया डैम में अचानक बाढ़ जैसे हालात हो गया था।जिसमे तीन ब्यक्ति डूब गए थे जिससे उनकी मौत हो गई थी।इसी को लेकर मुआवजा की राशि मृतक के आश्रितों को दिया गया। मौके पर हरदिया पंचायत के मुखिया पिंटू साव,समाजसेवी मुन्ना सिंह,वार्ड सदस्य मकसूद आलम मौजूद थे।
वहीं मंगलवार को चाची के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिये गए रजौली प्रखंड के रजौली पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर 4 के वार्ड सदस्य रामपुर निवासी जगेशर मांझी समरसपुर श्मशान घाट गए थे घर वापसी के दौरान पत्थर खदान में नहाने के लिए गया था जिसमें जगेशर डूब गए और उसकी मौत हो गई। बुधवार को उनकी पत्नी मंती देवी को प्राकृतिक आपदा राहत कोष के तहत चार लाख रुपये का चेक दिया गया। मौके पर रजौली पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।
थाने में जब्त स्प्रिट हुआ ब्लास्ट, एएसआई व होमगार्ड जवान झुलसे
नवादा : जिले क़े बुंदेलखंड थाने में जब्त स्प्रिट का गैलन अचानक ब्लास्ट होने से एक एएसआई और होमगार्ड क़े एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के सदर अस्पताल नवादा में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार एक दिन पूर्व बुन्देलखण्ड सहायक थाना पुलिस ने एनएच 31 पर स्थित सदभावना चौक के पास से एक आल्टो कार पर लदा 9 गैलन में रहे 190 लीटर स्प्रिट जब्त कर थाना लाया था।
थाने मे रखा स्प्रिट बुधवार की शाम ब्लास्ट कर गया। जिससे एएसआई बीरेन्द्र पासवान और होमगार्ड जवान शिवबालक यादव गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी अभियान कुमार आलोक तथा सदर एसडीओपी विजय कुमार झा सदर अस्पताल पहुंच घायलों का हाल चाल जाना। घटना क़े बाद थाने में अफरातफरी मच गई।
पंचायत सरकार भवन को हुआ भूमि पूजन
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के दो पंचायतों परमा व मसौढा पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का विधिवत भूमिपूजन व शिलायन्यास किया गया। दोनों पंचायतो के मुखिया उप मुखिया, पंचायत सचिव,वार्ड सदस्यगण, कनीय अभियंता, सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने शिरकतकिया।
ग्रामीणों ने पंचायतो में सरकार भवन के शिलायन्यास हेतु राज्य सरकार व जिला पदाधिकारी को कोटि कोटि धन्यवाद दिया है।
कार्यक्रम के दौरान परमा पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि सह मुखिया संघ अध्यक्ष नारदीगंज रामाधीन प्रसाद चौहान व राजेश चौहान, सतीश चौहान, सुभाष कुमार, सुनील सिंह, पप्पू सिंह, राजो मांझी, रामवली चौहान, डब्लू सिंह, लालो जमादार सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
वृद्ध का शव फुलवरिया डैम से बरामद, पानी में डुबने से वृद्ध की हुई मौत
नवादा : झारखंड अन्तर्गत कोडरमा जिला के सतगांवा थाना क्षेत्र के गंगडीह के एक वृद्ध का शव जिले के रजौली थाना क्षेत्र के फुलवरिया डैम से बरामद किया गया। फुलवरिया डैम में एक शव तैरता नजर ग्रामीणों को आया। जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा रजौली थाना पुलिस को दिया गया।
सूचना मिलते ही रजौली थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। शव की शिनाख्त सतगामा थाना क्षेत्र के गंगडीह निवासी स्व राजवंशी राम के 60 वर्षीय पुत्र जमुना राजवंशी के रूप में किया गया।
इस संबंध में रजौली थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा डैम में एक शव होने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि शव की पहचान उनके परिजनों द्वारा की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जमुना की मौत पानी में डुबने से हुई है।
32 लीटर महुआ शराब के साथ दो गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह खुरी नदी कन्नौज पुल के पास छापामारी कर 32 लीटर महुआ शराब के साथ दो को गिरफ्तार किया है। इस क्रम में शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे बगैर नम्बर स्पेलेंडर प्रो मोटरसाइकिल को जब्त किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि जंगल क्षेत्र से अकबरपुर की ओर मोटरसाइकिल सवार द्वारा शराब लेकर आने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में पुल के पास बिछाये गये जाल में दोनों कारोबारी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। तलाशी के क्रम में 32 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही मोटरसाइकिल समेत दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार कारोबारी की पहचान रतनपुर गांव के प्रिंस कुमार व विकास कुमार के रूप में की गयी है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
शाम से लापता युवक का शव रेलवे लाइन के किनारे हुआ बरामद
नवादा : जिले के गया-क्यूल रेलखंड के नगर बाईपास रेलबे ट्रैक के नीचे से बुधवार की देर शाम से गायब युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है । युवक की पहचान हड्डी गोदाम सुलेमान नगर निवासी मो नियाज हैदर पिता जिलानी अंसारी केा रूप में की गयी है ।शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।
मृतक नवादा के पूर्ब प्रमुख इम्तेयाज अंसारी का रिश्तेदार बताया गया है जिसे बुधवार की शाम उसके दोस्त घर से बुलाकर ले गया था ।परिजन का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव है। पुलिस हत्या या फिर कुछ अन्य मामलों की जांच आरंभ की है।
छात्र लापता, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
नवादा : नगर के अम्बेडनगर निवासी हेमराज प्रसाद के 12 साल के पुत्र दीपक कुमार रहस्यमय तरीके से लापता है। वह घर से स्कूल के लिए स्कूल की वाहन से निकला था लेकिन घर वापस नही लौटा।
दीपक ज्ञान भारती स्कूल के क्लास 7 सेक्सन सी का स्टूडेंट था। घर से एक्जाम देने के लिए अपने घर सद्भाभाबना चौक पर स्थित भी बाजार के पास से निकला था। देर रात तक खोजबीन व वापस नहीं लौटने पर पीड़ित परिवार रानी कुमारी ने नगर थाना में आवेदन दे बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस ने गुमशुदगी कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
बीच सड़क पर दर्जनों मृत भैंस छोङ भागे पशुपालक
नवादा : जिले क़े हिसुआ-नवादा पथ क़े खानपुर पुल क़े आगे आदर्श वाटर पार्क क़े सामने से गुजरने वाले खानपुर-फूलमा पथ पर रात क़े अंधेरे में कई दिनों का मृत आधा दर्जन से अधिक भैंस क़ो पशुपालक बीच सड़क पर गिराकर भाग गया। जिससे यात्रियों क़ो आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि मृत भैंस लगभग दो दिन पूर्व ही मर चुके है। शव फ़ुल चुके है, स्थानीय लोग बता रहे हैं कि यह कारनामा पशु तस्करों का हो सकता है। बताते चलें कि सुबह से अबतक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। बीच सड़क पर पड़े भैसों का शव व्यवस्था का मजाक उड़ा रहा है।
बस में विद्युत प्रवाहित होने से आधा दर्जन यात्री जख्मी
नवादा : बिजली करंट की चपेट में आने से आधा दर्जन लोग घाय हुये हैं। मेसकौर थाना क्षेत्र के तेतरिया मध्य विद्यालय के पास घटना हुई है। सभी देवरथ नामक बस की छत पर सवार थे। घायलों को मेसकौर पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बस तेतरिया से हिसुआ के लिए आ रही थी तभी विद्युत तार के संपर्क में लोग आ गए।
बताया जाता है कि देवरथ बस नम्बर बी आर 03 डब्लु 4219 मेसकौर से हिसुआ के लिए सुबह चली। तेतरिया मध्य विद्यालय के पास नीचे झूल रहे तार की चपेट में यात्रा कर रहे लोग उसकी चपेट में आ गये।
विद्युत स्पर्शाघात से छोटकी तेतरिया के राहुल कुमार पिता संजय कुमार, प्रीती कुमारी पिता सत्येन्द्र प्रसाद, पूजा कुमारी पिता अर्जुन प्रसाद, शीशम कुमारी पिता मनोज कुमार व चिन्ता देवी पति माहो प्रसाद समेत छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई कर सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामकृष्ण प्रसाद ने बताया कि सभी खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। चालक व कंडक्टर वाहन छोङ फरार हो ने में सफल रहा। बता दें इसके पूर्व भी कौआकोल में इस प्रकार की घटना होने के बावजूद प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।