3 अक्टूबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

रोटी बैंक की वरसी पर समारोह का आयोजन

मधुबनी : जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर में रोटी बैंक की एक वर्ष पूरा होने पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मधुबनी विधान पार्षद सह मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष सुमन महासेठ, जयनगर अनुमंडलाधिकारी शंकर शरण ओमी, जयनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, उप-मुख्य पार्षद दुर्गा देवी, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, जयनगर सदर अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ० शैलेंद्र विश्वकर्मा, जयनगर रेलवे स्टेशन अधीक्षक राजेश मोहन मलिक, जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अनिल बैरोलिया ने संयुक्त रूप से दिप प्रजवलित कर किया।

इसके बाद आये सभी आगंतुक अतिथियों को मिथिला परंपरा अनुसार पाग, फूलमाला एवं दोपट्टा से सम्मानित किया गया। इसके बात विधिवत रूप से अपने नियत समय पर रोटी बैंक शुरु हुई, जिसमे आये सभी अतिथियों ने अपना श्रम दान दिया और लोगों को खाना खिलाया। एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में केक भी काटा गया। इस मौके पर रोटी बैंक के सभी सदस्य मौजूद रहे।

swatva

दुर्गापूजा के दौरान नहीं बजेंगे डीजे

मधुबनी : जयनगर में दुर्गापूजा के मद्देनजर आज जयनगर अनुमंडलाधिकारी शंकर शरण ओमी और जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इस बैठक में हो रहे दुर्गापूजा को लेकर विधि-व्यवस्था बनाये रखने पर चर्चा की गयी। साथ ही डीजे, अश्लील गाने नहीं  बजाने को कहा गया।

इस बैठक में जयनगर अनुमंडल के सभी पदाधिकारी, देवधा थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार, जयनगर थानाध्यक्ष सत्यनारायण सारंग, जयनगर अंचल पदाधिकारी संतोष कुमार, जयनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रकांता देवी, जयनगर बस्ती पंचायत के मुखिया पति अनिल सिंह, जय माता दी सेवा समिति के सरदार कृपाल सिंह, अधिवक्ता संघ के श्याम किशोर सिंह एवं अन्य कई पदाधिकारी, अधिकारी, जन-प्रतिनिधि, जयनगर के अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं अन्य कई लोग मौजूद थे।

एसडीएम ने की दुर्गापूजा की तैयारियों को ले बैठक

मधुबनी : अनुमंडल कार्यालय बेनीपट्टी स्थित एसडीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन की अध्यक्षता में बीडीओ, सीओ और एसएचओ की बैठक हुई। जिसमें डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध, लाइसेंस लेने, विधि व्यवस्था बनाये रखने, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने व पूजा स्थलों पर नजर रखने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गयीं।

इस दौरान एसडीएम रंजन ने कहा कि दुर्गापूजा पूजनोत्सव को लेकर प्रशासन सतर्क है। प्रशासन के दिशा-निर्देश का पालन करना सभी का दायित्व है  और दिशा-निर्देश का अनुपालन कराने की जिम्मेदारी आप सभी पदाधिकारी पर है। इसलिये सभी बीडीओ, सीओ और एसएचओ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा सफल कराना निश्चित करें।

किसी भी हाल में दुर्गापूजा के दौरान डीजे साउंड का प्रयोग नही हो और सभी पूजा समिति का अनुज्ञप्ति जारी हो यह आप सभी तय करें। उन्होंने कहा कि पंडाल में किसी भी प्रकार का नंगा तार पाये जाने व दुर्घटना होने पर सारी जिम्मेदारी आयोजन समिति पर होगी, प्रशासन ऐसे आयोजकों पर कानूनी कार्रवाई करेगी। एसडीएम ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान प्रशासन के द्वारा दिये गये रुट-चार्ट का पालन कराना जरूरी होगा। रुट चार्ट और प्रशासनिक दिशा निर्देश के खिलाफ जाने वालें पर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को चेतावनी दी कि लापरवाही बरते जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

अनुसूचित जाति-जनजाति विकास मंच ने की बैठक

मधुबनी : जयनगर अनुमंडल में अनुसूचित जाति-जनजाति विकास मंच ने एक बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सह विकास मंच के अध्यक्ष कैलाश पासवान ने की। इस बैठक में बच्चा चोर के अफवाह से बचने, मंच के विकास हेतु एवं अन्य कार्य हेतु यह बैठक आयोजित हुई।

इस मौके पर पासवान ने बताया कि यह मंच जात ही नहीं बल्कि पूरे समाज के हित के लिए कार्य खेती रही है और इसी कड़ी में यह बैठक आजकल बच्चा चोर के अफवाह से बचने और लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी। इस बैठक में कैलाश पासवान, सुशील कुमार, विजय कुमार, राजेश गुप्ता, बबलू राउत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

फीट इंडिया के तहत मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

मधुबनी : बेनीपट्टी में कमल युवा क्लव के द्वारा फीट बेनीपट्टी-फीट इंडिया अभियान के तर्ज पर अनुमंडल कार्यालय के समीप स्टेट हाईवे मुख्य सड़क से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

दो किलोमीटर की इस दौड़ को अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन, डीएसपी पुष्कर कुमार, थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह, प्रो. भवानंद झा व आयोजनकर्ता पंकज झा ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया।  मैराथन दौड़ अनुमंडल कार्यालय के निकट से रवाना हुई, जो इंदिरा चौक पर जाकर समाप्त हुई। दौड़ को लेकर विभिन्न जगहों पर एंबूलेंस, दवा, व पानी आदि की भी व्यवस्थायें की गयी थी। दौड़ के संपन्न होते ही बेनीपट्टी के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय परिसर में पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन कर सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया। कार्यक्रम में आगत अतिथियों को भी सम्मानित किया गया।

इस दौरान एसडीएम मुकेश रंजन ने कहा कि हम स्वस्थ्य रहेंगे, तो हमारा देश भी स्वस्थ्य और सुरक्षित रहेगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादूर शास्त्री द्वारा पढ़ाये गये सत्य, अहिंसा, अनुशासन और सादगी के मूलमंत्र के साथ चलकर ही सफलता प्राप्त किया जा सकता है।

 डीएसपी पुष्कर कुमार ने कहा कि युवा पीढ़ी को संभालना आवश्यक है। यही पीढ़ी है जो नेतृत्व नही मिलने से मार्ग से भटक और नेतृत्व मिलने पर बेहतर कार्य कर सफलता प्राप्त करने की हिम्मत रखता है। आयोजनकर्ता व केवाईसी के संयोजक पंकज झा ने सभी अतिथियों को धन्यबाद ज्ञापन करतें हुए कहा कि युवाओं और बच्चों के अंदर छिपे प्रतिभा को जगाने के लिये केवाईसी द्वारा समय समय पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में मंच संचालन कवि कमलेश प्रेमेन्द्र ने की।

शारदीय नवरात्र के मौके पर वृहद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मधुबनी : लहेरियागंज स्थित ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विद्यालय के स्वदर्शन भवन में शारदीय नवरात्र के मौके पर एक वृहद आयोजन किया गया। विभा दीदी ने कार्यक्रम में कई उपदेशपूर्ण बातो से कार्यक्रम में पहुंचे भाईयों एवं बहनो को अवगत करायी। इस कार्यक्रम में माँ दुर्गा एवं बाबा का एकसाथ भोग लगाया गया।

कार्यक्रम में संस्था की दीदीयो को उपस्थित बहनो ने दुपट्टा ओढ़ाकर, तिलक लगाकर साथ लाई हुई प्रसाद का भोग चढ़ाया। इस कार्यक्रम मे सैकड़ो वाहन और भाई उपस्थित थे और पूर्ण भक्ति का रसास्वादान कर रहे थे।

अग्निशमन सिपाही की पत्नी झुलसी

मधुबनी : जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बस्ती पंचायत के वार्ड न-03 निवासी अग्निशमन विभाग के सिपाही राजेश पासवान की पत्नी की संदिग्धावस्था में जलकर जख्मी होने का मामला प्रकाश में आया है।

ग्रामीण सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोराईट मोहल्ले के रामअशीष पासवान की पुत्र वधु जख्मी हालत में आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल लाया गया  जहां चिकित्सकों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। महिला का मायका खुटौना थाना क्षेत्र में बताया गया है। जयनगर अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी डॉ शलैन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि बर्निगं मामले में जख्मी नीलम देवी (28 वर्ष) की गंभीर स्थिति के कारण रेफर कर दिया गया है। वहीं, जयनगर थानाध्यक्ष सत्यनारायण सारंग ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर किया है।

जयनगर में कैट कार्यालय का हुआ उद्घाटन

मधुबनी : जयनगर शहर के वीर कुवंर सिंह चौक पर कन्फेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के जयनगर शाखा कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जिसका उद्घाटन जयनगर एसडीएम शंकर शरण ओमी, जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, जयनगर थानाध्यक्ष सत्यनारायण सारंग, कैट के संरक्षक अशोक पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काट एवं दीप प्रजवलित कर किया।

उद्घाटन के बाद वक्ताओं ने कहा कि कैट संस्था व्यावसायिक हित में मिल का पत्थर शाबित होगा। उन्होंने बताया कि ई-कॉमर्स के खिलाफ कैट राष्ट्रीय मुहिम छोड़ रखा है। ई-कॉमर्स से लोकल स्तर पर छोटे व मझौले व्यपारियों के व्यापार पर प्रतिकूल असर पर रहा है। इस मामले में कैट हाईकोर्ट में अपील किया है।

इस कार्यक्रम में मिथिलांचल चैम्बर के अध्यक्ष शिवशंकर ठाकुर, महासचिव शम्भु गुप्ता, जय नारायण यादव, बिहार प्रदेह ग्राम रक्षादल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राउत, मनीष जायसवाल, कैट के अध्यक्ष प्रीतम बैरोलिया, महासचिव रंजीत गुप्ता, अरूण पुर्वे, बासोपट्टी चैम्बर के अध्यक्ष परशुराम पुर्वे, राजेश गुप्ता, लक्ष्मी पुर्वे, कुलदीप कुमार, राजीव गुप्ता समेत अन्य व्यवसायी मौजूद थे।

बिस्फी प्रखण्ड में मनाई गई गाँधी की 150वीं जयंती

मधुबनी : बिस्फी प्रखण्ड क्षेत्र के कई जगह के लोगों ने गांधी जयंती मना कर राष्ट्रपिता को याद किया। बता दे की प्रखण्ड के मुख्यालय परिसर में प्रखण्ड प्रमुख शीला देवी, बीडीओ अहमर अब्दाली, सीओ प्रभात कुमार अन्य पदाधिकारियो के साथ कई लोगो ने भाग लिया। वहीं कन्या उच्च विद्यायल गांधीनगर सिमरी में जनता दल यूनाईटेड के द्वारा 02 अक्टूबर, 2019 ई० को 150 वां वर्ष को याद किये।

150 वीं शताब्दी समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता जहीर परसौनिवी ने किया। इस इस कार्यक्रम जेडीयू कार्यक्रर्ताओ ने गांधी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर सत-सत नमन किया। साथ ही राजकीय मध्य विद्यालय खंगारैठा विद्यालय में भी शिक्षक/शिक्षिकाये एवं छात्र/छात्रओं द्वारा बापू गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए राष्ट्रीयगान गा कर राष्ट्रपिता गांधी जी को याद किया। जिसमें प्रधानाध्यपिका उषा देवी, नागेंद्र यादव, विभा देवी, राकेश पासवान, सूफिया नाज, रत्न कुमार, मन्ने पासवान मौजूद थे। संयुक्त रूप से लोगो ने गांधी जी के जीवन में प्रकाश डालते हुए कहा की सफल नेतृत्व जिसने अहिंसा और सत्ता को हथियार बनाया। पदयात्रा से आंदोलन खड़े किये। स्वदेशी और ब्रांड खादी से अर्थव्यवस्था को जीवित किये। चरखे से लाखों हाथों को काम दिलाये। गांधी जी की ऐसी रणनीति की बिना अथियार उठाये अंग्रेजो को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया। गांधी जी इन सफलताओं के पीछे उनके सत्य को प्रयोग था। गांधी जी के गुजराती भाषा में सफलता के लिए दादा अब्दुल्ला एवं सन्स ने दक्षिणी अफ्रीका बुलाये। फिर गोपाल कृष्ण गोखले के आग्रह पर 1916 में भारत लौटे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जुड़े 1920 में पार्टी की कमान संभाली। 1942 में गांधी जी ने भारत छोड़ो आंदोलन का नारा दिया। काफी कठोर परिश्रम और सहयोग से भारत स्वत्रंत हुआ। इसी प्रकार हमलोगों को पूज्य बाबू के मार्ग पर चल कर एवं सफल जीवन जीने की राह पकड़नी चाहिए। सत्य और अच्छे विचार से लोग किसी के भी हृदय को पिघला सकते है।

इस सभी कार्यक्रम के पश्चात् जेडीयू कार्यकर्ताओ ने गांधी नगर सिमरी के सभी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा की अब तक हमलोग गांधी जी के मार्ग पर चल कर गरीब असहाय लोगो को मदद और सही दिशा नही देंगे, तब तक उनकी सही श्रद्धांजलि नही होगी।

इस कार्यक्रम को नेत्री शीमा मंडल, राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, एफतिहार जिलानी, पार्टी के अध्यक्ष श्रीकांत यादव, रंजीत कुमार सिंह, नूरुल हौदा, उत्तीम मंडल, सोनू कुमार, मो० बेलाल मौजूद थे।

स्टूडेंट फेडरेशन ने मनाई गाँधी जयंती

मधुबनी : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर भारती मंडन महाविद्यालय, रहिका के प्रांगण में गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

वही छात्रसंघ अध्यक्ष कुमार गौरव की अध्यक्षता में सभा किया गया, संबोधित करते हुए जिला सचिव विकाश झा ने कहा कि आज देश के अंदर जिस तरह से नफ़रत की राजनीति फैलाया जा रहा है। शिक्षा का बाजारीकरण किया जा रहा है। संप्रदाय का आग लगाया जा रहा है, उस स्थिति में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के कंधों पर ज्यादा जबाबदेही बढ़ गई है।

वही रमेश यादव ने कहा कि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन जिस तरह देश की आजादी के लड़ाई में बढ़ चढ़ कर भाग लेकर देश को आजादी दिलाया, ठीक उसी प्रकार वर्तमान नफरत की राजनीति को भी समाप्त करेगा।

वही, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन राज्य परिषद सदस्य प्रभात रंजन ने कहा कि आज के दौर में भी हम सभी को गांधी जी के बताये रास्ते पर आगे बढ़ना है और गोडसे के भक्त से देश को बचाना है। इस मौके पर संजीत कुमार, सागर कुमार, राजा कुमार, मोहम्मद सलमान, सूरज कुमार, साजन राम आदि ने भी संबोधित किया।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here