भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ की हुई बैठक
दरभंगा : भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक बेला स्थित गोविंदा पैलेस में आहूत हुआ। इस बैठक की अध्यक्षता सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष करुणा नंदन मिश्र के द्वारा किया गया। इस बैठक में सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सिंह मौजूद थे। अपने संबोधन में भास्कर सिंह ने कहा कि अगर सरकार बनी तो सबसे पहला काम कॉपरेटिव बैंक को शुरू किया जाएगा और उस को मजबूती प्रदान कर किसानों को मजबूत किया जाएगा । सरकार का एक मात्र लक्ष्य अन्न देवता को मजबूत कर कर्ज मुक्त बनाना है। सरकार द्वारा 2012 से अब तक 7252 गोदामों का निर्माण कर 12लाख मीट्रिक टन क्षमता भंडारण का लक्ष्य पूरा किया ।
पैक्स को मजबूती हेतु जन वितरण प्रणाली इसके साथ जोड़ा गया। दुग्ध उत्पादन ओर खाद बितरण के साथ कई अन्य कार्य इसके माध्यम से किया जा रहा है। किसानों को सुलभ ऋण मुहैया कराने का कार्य इस सरकार के द्वारा किया गया। अपने संबोधन में ज्योति किरण झा लवली ने कहा की हम लोग का एकमात्र उद्देश्य सिर्फ सरकार बनाना नहीं, जनता की समस्याओं से रूबरू समाधान करना है।यह सुशासन की सरकार है जहां पर कानून का राज है न कोई ऊपर है ना कोई नीचा है सभी को एक समान भाव से देखा जाता है सभी कार्यकर्ताओं ने आह्वान किया एक माह का मात्र समय बचा है संकल्प ले कि सभी सीट पर विजय हो मेहनत करेंगे और बिचौलियों से बचेंगे जो जाति के नाम पर समाज को बाटने का प्रयास कर सत्ता पर अधिकार करना चाहते है।
इस कार्यक्रम में सुजीत मल्लीक,समीर सिन्हा,प्रदीप झा ,मीना प्रसाद ,पीताम्बर मिश्रा,दिनेश साह ,नीरज मिश्र ,वीरू पासवान,सत्यम ठाकुर व अन्य उपस्थित रहे।
पूर्व पार्षद राजेश्वर साह राजु व जिलाउपाध्यक्ष संजीव साह की माता के निधन पर शोक
दरभंगा : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी,अजय पासवान जिलमहामंत्री ज्योति कृष्ण झा लवली, सुजीत मल्लीक, अशोक अमर,अभय झा,अमलेश झा,बालेंदु झा,प्रमोद सत्यसंगी,लक्ष्मी साह, प्रेम कुमार रिंकू,मुचकुंद झा ,कन्हैया पासवान,ध्रुव मंडल,बीना प्रसाद,रमेश प्रसाद राजेश रंजन आदि ने पूर्व महामंत्री सह जिला कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व पार्षद राजेश्वर साह राजु ओर जिलाउपाध्यक्ष संजीव साह की माता रामपरी देवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह उस परिवार के मुखिया है जिनके दोनों पुत्र जिला के महामंत्री रह चुके है ओर वर्तमान में जिला उपाध्यक्ष ओर जिला कार्यसमिति के सदस्य भाजपा के है यह पूरे परिवार जन संघ से भाजपा में कार्य किये और कर रहे है श्री राजेश्वर साह पूर्व पार्षद भी थे। वह अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गए। ईश्वर सदैव अपनी कृपया बनाये रखे और उनके आत्मा को चीर शांति मिले।
इंटीग्रेटेड बीएड प्रवेश प्ररीक्षा की तयारी पूरी कल 15 केंद्रों पर होगी परीक्षा
दरभंगा : बिहार इंटीग्रेटेड B.A.-B.Ed./B.Sc.-B.Ed. संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 (CET-Int.-B.Ed.2020) 04 अक्टूबर (रविवार) को आयोजित होनी है। यह परीक्षा बिहार के तीन नगरों यथा-दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना के कुल 15 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। नगरवार परीक्षाकेन्द्रों की संख्या इस प्रकार है:
दरभंगा-8, मुजफ्फरपुर-4 और पटना-3
दरभंगा स्थित एमएलएसएम काॅलेज (350), एमआरएम काॅलेज (300), डाॅ.एपीजेएकेडब्लूआईटी (200) तथा सीएम साईन्स काॅलेज (561) छात्राओं का केन्द्र है। इसी प्रकार सीएम काॅलेज (500), मिल्लत काॅलेज (500), के.एस. काॅलेज (400) तथा मारवाड़ी काॅलेज (295) छात्रों का परीक्षा केन्द्र निर्धारित है। इस प्रकार 3106 अभ्यर्थी दरभंगा स्थित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा में शामिल होंगे।
मुजफ्फरपुर के 4 केन्द्रांे में से आरडीएस काॅलेज (700) एवं आरबीबीएम काॅलेज (293) छात्राओं का परीक्षा केन्द्र है जबकि एलएस काॅलेज (750) और नितीश्वर काॅलेज (339) छात्रों के लिए परीक्षा केन्द्र है। इस प्रकार 2082 अभ्यर्थी मुजफ्फरपुर नगर परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे।
पटना के एएन काॅलेज (1045) छात्राओं का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है जबकि टीपीएस काॅलेज (1300) और सेंटजेवियर काॅलेज, पटना (248) छात्रों का परीक्षा केन्द्र है। इस तरह पटना नगर के तीनों परीक्षा केन्द्रों पर 2593 अभ्यर्थी उपस्थित होंगे।
इस तरह कुल 7781 अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं।
राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो0 अशोक कुमार मेहता ने बताया कि यह परीक्षा शिक्षा मंत्रालय, यूजीसी तथा राजभवन पटना द्वारा जारी निदेश और कोविड-19 से सुरक्षा के लिए लगाए गये मानक एसओपी का पालन करते हुए ली जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी परीक्षाकेन्द्रों पर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रो0 मेहता ने बताया कि तीनों जिला के जिलाधिकारियों से प्राप्त सूचना के अनुसार सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। सहयोगी विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी द्वारा भी स्थायी पर्यवेक्षकों एवं उड़नदस्ता दलों का गठन कर दिया गया है जो विभिन्’न केन्द्रों पर परीक्षा संचालन की व्यवस्था को देखेंगे।
तीनों नगर के परीक्षाओं के पर्यवेक्षण हेतु कुलाधिपति सचिवालय, राजभवन, पटना द्वारा भी विशेष पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। यह परीक्षा 04.10.2020 (रविवार) को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न- 01ः00 बजे तक होगी। यह निर्देशित किया गया है कि प्रतिनियुक्त वीक्षक, पदाधिकारी, कर्मचारी एवं पुलिस बल सुबह 08ः30 बजे तक परीक्षा केन्द्रों पर पहुॅच जाएॅंगे। परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश का समय सुबह 09ः00 बजे रखा गया है। किसी भी परिस्थिति में पूर्वाह्न 10ः50 बजे के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं होगा। यह भी निर्देशित किया गया है कि परीक्षार्थी अपने साथ सेनेटाईजर का छोटा बोतल साथ में रखेंगे और समय-समय पर अपने हाथ सेनेटाईज करते रहेंगे। राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो0 मेहता ने परीक्षा से संबंधित सभी व्यक्तियों से आग्रह किया है कि कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजन में सहयोग करेंगे।
सीएम कॉलेज में तृतीय खंड की चल रही परीक्षा का प्रधानाचार्य ने किया निरीक्षण
दरभंगा : ल ना मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की 25 सितंबर से प्रारंभ तृतीय खंड की शेष बची परीक्षा सी एम कॉलेज, दरभंगा में निर्विघ्न संपन्न हो रही है।आज की परीक्षा का प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा ने अपनी पूरी टीम के साथ सभी कक्षाओं में जाकर निरीक्षण करते हुए संतोष व्यक्त किया तथा कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त चल रही है।
परीक्षा में कोविड-19 के नियमों का भी पूर्णता पालन किया जा रहा है। महाविद्यालय के शिक्षक वीक्षण कार्य में भाग लेकर परीक्षा की पवित्रता को बनाये रखने में सराहनीय योगदान दे रहे हैं।प्रधानाचार्य प्रो झा ने बताया कि परीक्षा कार्य में विश्वविद्यालय का पूर्ण सहयोग मिल रहा है,जिसके लिए उन्होंने कुलपति, कुलसचिव तथा परीक्षा नियंत्रक के प्रति आभार व्यक्त किया।निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय के एनएसएस पदाधिकारी एवं प्रभारी परीक्षा नियंत्रक प्रो अखिलेश कुमार राठौर, संस्कृत विभागाध्यक्ष डा आर एन चौरसिया,एनसीसी पदाधिकारी डा शैलेंद्र श्रीवास्तव,परीक्षा सहायक अरुण कुमार झा तथा जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त मजिस्ट्रेट सुजीत कुमार आदि शामिल थे। निरीक्षण के उपरांत प्रधानाचार्य ने महाविद्यालय में कल आयोजित होने वाली दूरस्थ मोड की B.Ed प्रवेश परीक्षा की तैयारी की समीक्षा करते हुए सभी आवश्यक निर्देशों के पालन की बातें कही।
प्रख्यात सर्जन एवम समाज सेवी डा.सीताराम सिह के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन
दरभंगा : स’ध्या आई एम ए दरभ’गा के चिकित्सको द्वारा प्रख्यात सर्जन एवम समाज सेवी डा.सीताराम सिह के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन हुआ ।जिसमे आई. एम. ए .के दर्जनो गणमान्य चिकित्सको ने दो मिनट मौन रखकर उनके आत्मा के शान्ति के लिए प्रार्थना किए । वक्ताआओ ने उनके व्यक्तित्व के सामाजिक एवम चिकित्सक के रुप मे ; साथ ही विभिन्न पहलु पर लोगो ने चर्चा की । सभा मे शामिल होने वाले मे आई एम ए अध्यक्ष डा.बी बी साही ,प्रवक्ता डा.आमोद कुमार झा डा.सुशील कुमार ,डा कन्हैया झा ,डा.कामोद झा डा.मनोज कुमार डा.अमित नायक ,डा.जानकी ठाकुर ,डा.हरिदामोदर सिह ,डा राजेश झा सहित दर्जनो चिकित्सक उपस्थित थे तथा अपनी स’वेदना व्यक्त किए ।
शिक्षकों को covid-19 महामारी पर बेबिनार आयोजन करना चाहिए : डाॅ मो रहमतुल्लाह
दरभंगा : कुँवर सिंह महाविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एक दिवसीय बेबिनार का आयोजन किया गया। बेबिनार का विषय covid 19 pandemic & its effect on environment रहा।
कायक्रम की कन्वेनर कुँवर सिंह काॅलेज के भूगोल विभागाध्यक्ष डाॅ0 रश्मि शिखा रही। शांति मत्र उच्चारण के साथ उन्होनें वेबिनार का आरंभ किया। वेबिनार के विशिष्ट वक्ताः प्रोफेसर नंदेश्वर शर्मा थे जो भूतपूर्व विभागाध्यक्ष,भुगोल विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय रह चुके है। इन्होने एनवायरनमेंट लाइफ सपोर्ट सिस्टम की बात की और कहा कि मानव के लिए आवश्यक है कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए पुनः विचार पुनः कल्पना तथा पुनः सृजन करें मुख्य अतिथि प्रोफेसर रास बिहारी प्रसाद सिंह, भूतपूर्व कुलपति नालांदा ओपन विश्वविद्यालय पटना ने 22 अप्रैल-पृथवी दिवस एवं 5 जून पर्यावरण दिवस को ग्लोबल लाकडाउन डे बनाने का विचार दिया ताकि आने वाली पीढ़ी पर्यावरण के संदर्भ में लाॅकडाउन के मत्व को जान सकें।
विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर वी0 के0 श्रीवास्तव भूतपूर्व विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग दीन दयाल उपाध्याय युनिवर्सिर्टी ने वैश्विक माहामारी के वस्तु स्थिति से अवगत कराया। इन्होेंने स्लाइड प्रेजेंटशन के माध्यम से मानव कल्यान चक्र को प्रदर्शित किया इसके वाद प्रश्नोत्तर सत्र चला अध्यक्षीय भाषण प्रधानाचार्य डाॅ0 मो0 रहतुल्लाह के द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में, भूगोल विभाग एवं आई0 क्यू0 ए0 सी0 द्वारा सह आयोजित बेबिनार covid 19 पान्डेमिक & its effect on the enviroment बहुत ही सराहनीय है।
उन्होने कुँवर सिंह महाविद्यालय के अन्य विभागों से ऐसे और वेबिनार आयोजित करने का आग्रह किया। वोट आॅफ थान्कस वेबिमार के कोआॅर्डनेटर इकोनॉमिक्स विभाग के सहायक प्रधायपक श्री विनीत श्रीवास्तव ने दिया। मिथिला परंपरानुसार धन्यावद ज्ञापन कुँवर सिंह काॅलेज के एन0 एस0 कोआर्डनेटर डाॅ0 अशोक कुमार सिंह ने महाविद्यालय के शिक्षक एवं ल0 ना0 मिथिला विश्वविद्यालय के तमाम शिक्षकों से अपील किया कि अपने अपने विषय में इस महामारी के संदर्भ में सेमिनार आयोजित करें एवं उन्होंने सभी का धन्यावाद ज्ञापन किया।
मुरारी ठाकुर