ठोस अवशिष्ट प्रबंधन और,प्लास्टिक बैन पर सख्त करवाई का आदेश
नवादा; समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में ठोस अवशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 के प्रावधानों के अनुपालन से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मुख्य रूप से माननीय राष्ट्रीय हरित न्यायाघिकरण नयी दिल्ली के द्वारा ठोस अवशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 के प्रावधानों के अनुपालन से संबंधित जिले में विशेष टास्क फोर्स के गठन के लिए किया गया।
वन संरक्षण विभाग के द्वारा जिले में ठोस अवशिष्ट प्रबंधन को धरातल पर उतारने के लिए जिला पदाधिकारी कौशल कुमार के द्वारा नगर निकाय के तीनों क्षेत्रां में जमीन अधिग्रहण करने की प्रक्रिया में तीव्र गति से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नगर निकायों के ठोस अवशिष्ट, कचरा प्रबंधन के प्रोसेसिंग के लिए प्लांट लगाया जाएगा। नगर क्षेत्र से कुछ दूरी पर जमीन उपलब्ध करायी गयी है, जिसमें से छः हजार स्क्वायर फिट भूमि हिसुआ के दो स्थलों में वारिसलीगंज के दो स्थलों एवं नवादा नगर परिषद के तीन स्थलों को चिन्हित कर जमीन उपलब्ध करायी गयी है। लैंड फिल्ड हेतु भी पांच एकड़ जमीन की आवश्यकता को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है। जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि 30 मई तक प्रोसेसिंग का कार्य हर हाल में शुरू कर देना है। उन्होंने नगर परिषद पदाधिकारी एवं नगर पंचायत पदाधिकारी द्वारा डोर-टू-डोर कचड़ा प्रबंधन का कार्य युद्ध स्तर पर करने का निर्देश दिया। प्लास्टिक बैन की स्थिति की समीक्षा के क्रम में पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि 30 अप्रैल तक वारिसलीगंज में एक हजार एक दुकानों पर छापामारी की करवाई की गयी है, जिसमें से 26700 रूपया जुर्माना, 36.225 ग्राम प्लास्टिक भी जब्त किया गया है। हिसुआ में 651 दुकानों पर छापेमारी की गयी है। 65900 रूपया जुर्माना, 39.250 ग्राम प्लास्टिक भी जब्त किया गया है एवं नवादा नगर परिषद क्षेत्र में 2362 दुकानों पर छापामारी की गयी जिसमे 155.4 किलो प्लास्टिक जब्ती एवं 71300 रूपये की जब्ती की गयी है।
प्लास्टिक बैन को कड़ाई से पालन करने का पदाधिकारियों को निर्देष दिया ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके। इसके लिए लोगों में जागरूकता लानी बहुत जरूरी है। प्रचार-प्रसार के माध्यम से प्लास्टिक बैन को हर हाल में सफल बनाना है। जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण के द्वारा अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लिनिक, जांच घर आदि जिनके द्वारा जैव चिकित्सा, अवशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 के प्रावधानों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। उसको बंद करने हेतु क्लोजर निर्देश निर्गत करने की सूचना दी गयी है। नवादा जिले में नौ अवस्थित अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लिनिक, जॉच घर पर जिनके विरूद्ध निर्गत है, वे निम्न प्रकार हैं- (1). मुस्कान हॉस्पीटल एण्ड रिसर्च सेंटर, देवी स्थान वारिसलीगंज, नवादा (2). लाइफ सेंटर हॉस्पीटल नरहट रोड, हिसुआ, (3). मनीषा नर्सिंग होम,पकरीबरावां रोड, नवादा, (4) मिलत हर्ट हॉस्पीटल, गया ( 5) संजीव नर्सिंग होम, ब्रह्म स्थान, नवादा, (6) रिसिवरी हॉस्पीटल प्रसाद रोड, नवादा, (7) फाइनलजॉच घर, पुरानी जेल रोड, नवादा, (8) मॉ तारा जॉच घर, पुरानी जेल रोड, नवादा, (9) देल्ही जॉच घर, हॉस्पीटल रोड, नवादा।
जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि इन संस्थानों के विरूद्ध उन इकाइयों को बंद करने हेतु समुचित कारवाई जल्द से जल्द की जायेगी। बैठक में उप विकास आयुक्त सावन कुमार, अपर समाहर्ता ओम प्रकाश, सिविल सर्जन डॉ0 श्रीनाथ, वन प्रमंडल पदाधिकारी अवधेश कुमार ओझा, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, देवेन्द्र सुमन कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत हिसुआ, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत वारिसलीगंज आदि उपस्थित थे।
औषधि नियंत्रण की औचक छापेमारी से दवा दुकानदार सहमे
नवादा; जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय पांती बाजार दवा दुकान में औषधि नियंत्रण विभाग के द्वारा छापेमारी अभियान के दौरान किरण मेडिकल की दुकान में औषधि नियंत्रक टीम ने रेड किया। दवा दुकान में टीम के पहुंचते ही दवा दुकानदार में अफरा-तफरी मच गई। छापेमारी की भनक लगते ही आसपास की सभी दवा दुकानें फटाफट बंद हो गई। विभाग के द्वारा चलाए जा रहे इस छापेमारी अभियान से दवा दुकानदारों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
नवादा सदर औषधि निरीक्षक डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि किसी के द्वारा परिवाद पत्र दायर किया गया था। उसी के आलोक में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर वीडियोग्राफी कराते हुए यह छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान कई दवाओं का अभिलेख दुकानदार के द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया और 48 तरह की दवाओं को लेबोरेटरी जांच के लिए सूचीबद्ध जब्त किया गया। जिसे जाँच में भेजा जाएगा और प्रैक्टिस के लिए रखे गए बीपी जाँच करने वाला मशीन और आला भी जब्त किया गया। छापेमारी के दरमियान मेडिकल संचालक अजय कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। छापेमारी टीम में मुख्य रूप से डॉक्टर उमेश चंद्र के नेतृत्व में रजौली अनुमंडल औषधि निरीक्षक डॉ अनीता कुमारी, डॉ अशोक कुमार, स्वास्थ्य कर्मी ,मजिस्ट्रेट गोविंदपुर श्रम प्रवर्तन प्रखंड पदाधिकारी बबलू कुमार, एसआई नंदकिशोर सिंह पुलिस बल के साथ शामिल थे
मोबाइल के दुरुपयोग पर होगा फिल्म का निर्माण
नवादा; देश में बढ़ रहे मोबाईल के दुरूपयोग पर राहुल वर्मा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले एक फिल्म बनायी जा रही है। फिल्म का नाम है ’’आज का दूरभाष’’ यह फिल्म पूरी तरह मोबाइल के अत्यधिक उपयोग पर बनायी जा रही है। बतौर निर्देशक राहुल वर्मा का कहना है कि आजकल लोग मोबाइल का उपयोग अत्यधिक मात्रा में कर रहे हैं, जिसके वजह से वो न सिर्फ अपने परिवार से दूर हो जाते हैं, बल्कि कहीं न कहीं उनके दिमाग पर असर पड़ता है। हमें मोबाइल का उपयोग कम से कम करना चाहिए क्योंकि मोबाइल हमें अपने परिवार से दूर करता है। आपको बता दें कि इसके पहले भी राहुल वर्मा ने सामाजिक घटनाओं पर आधारित कई लघु फ़िल्में बनायी है और फिल्म के माध्यम से लोगों को जागरूक किया है। फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में खुद राहुल वर्मा एवं रंजन सिंहा, गुनगुन, राजकमल, अभिषेक प्रजापति, कृष्णा, अभिराज और सौरभ गिरि नजर आयेंगे। यह फिल्म ऋचा शर्मा के द्वारा लिखी गई है और फिल्म के निर्माता राहुल वर्मा हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जायेगी।
चोरों ने उड़ाई तीन लाख नगदी समेत दो लाख के जेवरात
नवादा; जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के एनएच-31 से पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित प्राणचक मुहल्ले में चोरों ने लाखों रुपये नगदी समेत बेटी की शादी के लिये रखे जेवरात व बर्तन उड़ा लिया। गृहस्वामी राम प्यारे महतो के पुत्र अनिल कुमार ने कहा कि गर्मी के मौसम रहने के कारण रात में पूरे परिवार खाना खाकर छत पर सोये हुए थे। तभी चोरों ने रात में घर के बंद दरवाजे को तोड़कर घर में प्रवेश कर गया।
उन्होंने बताया कि चोर नगदी व सोने-चांदी की ज्वैलरी समेत लाखों की सामान लेकर फरार हो गया। शुक्रवार की सुबह जब गृहस्वामी सोकर उठे और छत से नीचे आये तो देखा कि घर के अंदर सभी सामान बिखरे पड़े थे। गृहस्वामी ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल की। गृहस्वामी के शिकायत पर रजौली पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गृहस्वामी कुमार ने कहा कि बेटी की शादी के लिए घर में दो लाख रुपये की कांसे पीतल के साथ सोने चांदी का जेवर बनवा कर रखे हुए थे। तथा शादी में खर्च के लिए 3 लाख रुपये नगद रखे हुए थे जिसे चोर उड़ा ले गए।
बताते चलें कि पुलिस के पास पिछली चोरी व छिनतई की तरह इस बार भी चोरी कांड से संबंधित कोई सुराग नहीं है। पुलिस पिछले कई मामले का उदभेदन भी नहीं कर पाई है और अगली चोरी अनुसंधान के लिए सामने खड़ी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि गृहस्वामी द्वारा घर में घुसकर चोरी करने का आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन दी जायेगी तो मामले की प्राथमिकी दर्ज कर करवाई आरंभ की जाएगी ।