Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

3 जून : चंपारण की मुख्य ख़बरें

एनयूजेआई के जिला संयोजक बने राजन द्विवेदी

  • प्रदेश अध्यक्ष ने यूनियन के मोतिहारी इकाई को तत्काल प्रभाव से किया भंग

चंपारण : मोतिहारी, नेशनल यूनियन औफ जर्नालिस्ट बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष राकेश प्रवीर ने यूनियन के मोतिहारी इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग करते हुए मोतिहारी के वरीय पत्रकार राजन दत्त द्विवेदी को पूर्वी चंपारण जिले का संयोजक मनोनीत किया है। श्री द्विवेदी को जिला कमेटी गठन का दायित्व सौंपा गया है। इनके मनोनयन को जिला के पत्रकारों ने सराहा है तथा आशा व्यक्त की है कि श्री द्विवेदी के मनोनयन से यूनियन को और मजबूती मिलेगी साथ ही पत्रकारों की हितों की रक्षा होगी।

यहां बताते चलें कि काफी वर्षों से मोतिहारी में यूनियन सुस्त हो चली थी और पत्रकारों की मांग थी कि एक सशक्त कमिटी बनाई जाए। पत्रकारों की चिरप्रतिक्षित मांगें पूरी हुई है। श्री द्विवेदी के मनोनयन पर जिला के वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र झा, विनोद कुमार सिंह, गिरिश मिश्र, सुदिष्ट नारायण ठाकुर, आनंद प्रकाश, शंभूनाथ झा, नुरूल होदा, ओमप्रकाश मिश्र, उमेश गिरि, रवींद्र सिंह, दीपक पांडेय, प्रभात कुमार उर्फ मुन्ना, मुकेश सिन्हा, आरके गुप्ता, महेश्वर सिंह, पंकज कुमार, सोमनाथ पांडेय, कैलाश गुप्ता, रूपेश पांडेय, राजेश अस्थाना, सुजीत कुमार मिश्र, निरज सिंह, अवधेश तिवारी, संजय सिंह, गौरीशंकर, रीतेश , जीयालाल प्रसाद, अभिमन्यू सिंह, लालबाबू सिंह, बिपीन कुशवाहा, हिरालाल, अमरेंद्र कुमार, मनोज सिंह, शंभू कुमार, नीरज आनंद, विकास सहित दर्जनों पत्रकारों ने बधाई दी है तथा विश्वास व्यक्त किया है कि इनके कुशल नेतृत्व एवं अनुभव का यूनियन को भरपूर लाभ मिलेगा।

नरेंद्र झा

होम क्वारंटाइन किये गए 1494 लोगों का 14 दिनों बाद होगा स्वास्थ्य परीक्षण

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत प्रवासी श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। देश के विभिन्न प्रांत से बिहार पहुंचे प्रवासी श्रमिक, जिन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है। उनका स्वास्थ्य परीक्षण जांच अब कराया जा रहा है। बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य समिति ने प्रखण्ड स्वास्थ्य समिति को इसके लिए निर्देशित किया है। जितने प्रवासी श्रमिक यात्री क्वॉरेंटाइन हैं।

स्वास्थ्य पर्यवेक्षक उनके घर जाकर स्वास्थ्य का परीक्षण करेंगे। स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों के कार्यों की मॉनिटरिंग विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रतिनिधि कर रहे हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए, नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक रविशंकर सिंह के हवाले से खबर है कि 1494 व्यक्ति होम कोरेटाइन हैं। उन सबको ढूंढ कर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इसके लिए जिला स्वास्थ्य समिति ने प्रत्येक प्रखंड स्वास्थ्य समिति को निर्देशित किया जिसके अनुसार 14 दिनों में नरकटियागंज के 43 सुपरवाइजर प्रत्येक घरों में पहुंचकर स्थिति को स्पष्ट करेंगे।

जिन घरों की जाँच कर ली जाएगी, वहाँ एक पोस्टर चिपकाया जाएगा। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रुपवलिया, रामपुर और बैतापुर गांव में बुधवार को जांच की गई। जिसमें 2 व्यक्ति घर से बाहर पाये गए, हैं शेष के स्वास्थ्य सामान्य बताए जा रहे हैं।

अवधेश कुमार शर्मा

बाल्मीकिनगर में भारत ने सील की नेपाल की सीमा

  • नेपाल के तेवर देख बोर्डर पर एसएसबी ने बढाई चौकसी

चंपारण : इन दिनों चीन की लद्दाख और तिब्बत बार्डर पर बढी गतिविधियों और नेपाल के नये नक्शे जारी करने के बाद उसके बदले तेवर को देख भारत ने भी अपने बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है। भारत-नेपाल सीमा पर बिहार के पश्चिमी चंपारण के बाल्मीकिनगर में एसएसबी ने पेट्रोलिंग शुरू करते हुए चौकसी बढा दी है। क्योंकि इस सीमा के रास्ते भारत और नेपाल में लोगों के आवागमन आसानी से होते हैं। वहीं बढी चौकसी के बाद भारत – नेपाल के लोगों के आवागमन में परेशानी शुरू हो गई है।

सुगौली संधि का है उल्लंघन

जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से चीन के भरोसे नेपाल में भारत विरोधी गतिविधि तेज हो गई हैं। हाल ही में नेपाल ने अपना एक नया नक्शा जारी किया, जिसमें भारत के क्षेत्र पर अपना अधिकार दिखाया गया। भारत ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि ये 1816 के सुगौली संधि का उल्लंघन है।

राजन दत्त द्विवेदी

तटबंधों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत, शीघ्र करें मरम्मत : डीएम

  • संभावित बाढ़ से बचाव की तैयारियों की हुई समीक्षा

चंपारण : बेतिया, समाहरणालय के सभाकक्ष में वर्ष 2020 की संभावित बाढ़ के प्रकोप से बचाव की तैयारियों की समीक्षा हुई। बैठक की अध्यक्षता डीएम कुंदन कुमार ने करते हुए कहा कि आसन्न बरसात में संभावित बाढ़ के प्रकोप से बचाव के मद्देनजर आवश्यक तैयारियां ससमय करना सुनिश्चित करें। जिससे बाढ़ आने की स्थिति में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि बाढ़ से सुरक्षा को विभिन्न तटबंधों की मरम्मत कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य को तीव्र गति से पूर्ण कराने की जरूरत है।

डीएम ने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिले में लगभग प्रत्येक वर्ष बाढ़ के प्रकोप से काफी क्षति होती है। इससे बचने के लिए सभी को टीम वर्क के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। टीम वर्क से कार्य करने के उपरांत सभी कार्य काफी आसानी से सम्पन्न हो जाते हैं। उन्होंने अभियंताओं को निर्देश दिया कि रैट होल से बचने को तटबंधों का समय-समय पर निरीक्षण करते रहें तथा रैट होल की मरम्मती अविलंब कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि तटबंधों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है तथा गत वर्षों के अनुभव के आधार पर संवेदनशील तटबंधों के सुदृढ़ीकरण, मरम्मति की कार्रवाई शीघ्र कर ली जाय।आवश्यकतानुसार बाढ़ प्रक्षेत्र में अनुमंडलवार विभिनन चिन्हित स्थलों पर खाली बोर, लोहे का जाल एवं बालू की व्यवस्था कर लेंगे, जिससे आपात स्थिति में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

उन्होंने तटबंधों की सुरक्षा हेतु लगातार पेट्रोलिंग करने का निदेश भी संबंधित अधिकारियों को दिया है। कहा बाढ़ से सुरक्षात्मक कार्य जहां-जहां सम्पन्न हो चुके हैं एवं कहीं आवश्यक है तो उनका भी स्थलीय निरीक्षण करने का निदेश जिला पदाधिकारी ने दिया है। उन्होंने कहा कि जहां बाढ़, कटाव का खतरा ज्यादा है वहां पूरी सजगता के साथ सुरक्षात्मक कार्य सम्पन्न करायी जाय।

समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा वर्षा मापक यंत्र, सूचना व्यवस्था, बाढ़ शरण स्थल, सामुदायिक रसोई, राहत केन्द्र, मानव दवा की व्यवस्था, मोबाईल मेडिकल टीम, मेडिकल कैम्प, शुद्व पेयजल की व्यवस्था, जेनरेटर सेट, पेट्रोमेक्स, महाजाल की व्यवस्था, राज्य खाद्य निगम के गोदामों में खाद्यान्न की उपलब्धता, सड़कों की मरम्मति, लाईफ जैकेट, मोटरबोट से संबंधित विस्तृत जानकारी ली गयी। इसके साथ ही जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र -सह नियंत्रण कक्ष, समुदायों को प्रशिक्षण, राहत एवं बचाव दल का गठन एवं तैयारियों का अभ्यास कर लेने का निदेश जिला पदाधिकारी ने दिया है।

इस बैठक में सहायक समाहर्ता कुमार अनुराग, अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, उप विकास आयुक्त रवीन्द्रनाथ प्रसाद सिंह, सभी एसडीओ सहित संबंधित कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे।

अवधेश कुमार शर्मा

इलाज के लिए 15 किलोमीटर की दूरी तय करते यहां के लोग

  • डेढ साल पहले बना उप स्वास्थ्य केंद्र, नहीं बहाल हो सकी चिकित्सा सेवा

चंपारण : नौतन, केंद्र और राज्य सरकार के तरफ से सुदूर दियरावर्ती इलाके में बेहतर स्वास्थय सेवा बहाल करने के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं ।लाखों की लागत से कोतराहा में बने उप स्वास्थय केंद्र में चिकित्सकों और एएनएम की नियुक्ति नहीं हो पाई। नतीजतन दियरा इलाके के मरीजों को आज भी पन्द्रह किलो मीटर दूरी तय कर नौतन पीएचसी में इलाज कराने की मजबूरी बनी हुई है।

पंचायत समिति सदस्य नगीना भगत, बाबूजान अंसारी, देवलाल पासवान आदि ने बताया कि वर्ष 2017-18 में स्वास्थय केंद्र बनाने का कार्य शुरू किया गया ।डेढ़ साल पहले बनकर तैयार भवन को स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया। भवन में आज तक स्वास्थय विभाग की ओर से चिकित्सकों और एएनएम की नियुक्ति नहीं की गई। 31 लाख की लागत से बने स्वास्थय केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में नाकारा साबित हो रहा है।

नये भवन में बिजली, शौचालय और पेयजल की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हैं । बावजूद विभाग इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया । ग्रामीणो ने बताया कि छह बेड वाले अस्पताल में अगर स्वास्थय कर्मियों की नियुक्ति हो जाय तो लोगों को बेहतर तरीके से इलाज कराने में सुविधा मिल सकता है।

शयामपुर कोतराहा पंचायत के वार्ड संख्या पांच रामनगर बैरिया में बने भवन में कर्मियों को तैनात करने के लिए विधायक और सांसद से लोग गुहार लगाते थक हार गए। लेकिन आज तक कोई सुविधा नहीं मिल सका।आसन्न विधान सभा चुनाव में स्वास्थय केंद्र चालू कराने को लेकर ग्रामीणों ने विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों का घेराव करने का भी निर्णय लिया । इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाँक्टर शंकर रजक ने कहा कि बनें भवन में जून माह में चिकित्सक के लिए विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

प्रदीप दुबे

मैट्रिक परीक्षा 2020 के पांच श्रेष्ठ विद्यार्थियों को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित

  • उज्जवल भविष्य के लिए डीएम ने बताया गुर

चंपारण : बेतिया, शहर हो गांव दृढ़ संकल्प से किया गया परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता है। आत्म विश्वास व अनवरत प्रयास से सफलता सुनिश्चित मिलती है। उन्नयन भी एक ऐसा माध्यम बन गया है जो बच्चों में जिज्ञासा और लगन को बढ़ाने में सफल रहा है। पश्चिम चम्पारण जिला समाहर्ता कार्यालय प्रकोष्ठ में मैट्रिक परीक्षा 2020 के जिला में सर्वोच्च 05 विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी कुंदन ने कही।

उन्होंने कहा कि सफलता किसी की मोहताज नहीं होती है, जब हम सच्ची लगन सही दिशा में प्रयास करेंगे तो सफलता अवश्य ही कदम चूमेगी। आप सभी देश के भविष्य हैं, मंजिलों को अच्छे से प्राप्त करने के लिए हरसंभव प्रयास करते रहें। उन्होंने कहा कि जिला को गर्वान्वित करने वाले सर्वोच्च पांच विद्यार्थियों में तीन बेटियां हैं। जिला पदाधिकारी ने बच्चों से कहा कि पढ़ाई में किसी भी तरह की समस्या आएं तो पहले जिला प्रशासन से संपर्क करें। उनकी सभी समस्याओं का निदान किया जायेगा। ऐसे में सरकार बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के अलावे कई अन्य सुविधाएं भी मुहैया करा रही है। जिससे बच्चों की पढाई में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हो।

इस दौरान जिला पदाधिकारी क्रमवार सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से रू-ब-रू हुए। उनसे उनके भविष्य के लक्ष्य में बारे में जानकारी ली। टाॅपर पिंकी ने चिकित्सक बनने की इच्छा जतायी तो अजय आइएएस और समीर खान आइपीएस बनने की बात कही है। मुस्कान इंजीनियर तो रौशनी डाॅक्टर बनने की इच्छा जताई है। जिला पदाधिकारी ने उपस्थित विद्यार्थियों के अभिभावकों से कहा कि अनावश्यक बच्चों पर किसी तरह का दबाव नहीं डालें। उन्हें जो करना चाहते हैं, उन्हें करने दें। उनकी सफलता में हमेशा सहयोग करें, चम्पारण में टैलेंट की कमी नहीं है।

बच्चों की प्रतिभाओं को बाहर निकालने एवं निखारने की नैतिक जिम्मेवारी हमसब की है। हमें सकारात्मक सोच एवं रचनात्मक कार्य से जिला, राज्य एवं देश को आगे बढ़ाने में प्रयास की आवश्यकता है। उल्लेखनीय है कि मैट्रिक परीक्षा 2020 में पिंकी कुमारी, पिता-श्री ओमप्रकाश सिंह ने 93.4% प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला में सर्वश्रेष्ठ स्थान बनाया है। अजय कुमार, पिता-श्री अशोक कुशवाहा ने 93.2% द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। उसी प्रकार मुस्कान कुमारी, पिता-विपिन कुमार पटेल ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर, रौशनी कुमारी, पिता-श्री सुनील प्रसाद 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान पर एवं समीर खान, पिता-मो रौनक मियां ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पाँचवा स्थान प्राप्त किया है।

जिला पदाधिकारी व अन्य उपस्थित पदाधिकारियों ने मैट्रिक परीक्षा के जिला टाॅपरों को मेडल, गिफ्ट, पौधा देकर सम्मानित किया। जिला पदाधिकारी ने सभी पांच टाॅपरों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान टाॅपरों ने डीएम के समक्ष जिज्ञासा रखा, जिसका समाधान जिला पदाधिकारी ने किया। उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह ने अपनी रचित पुस्तक “आप भी सफल हो सकते हैं“, प्रदत्त किया गया ताकि बच्चे लक्ष्य निर्धारण, सफलता कैसे प्राप्त करें का मार्गदर्शन प्राप्त कर खुद और जिला का नाम रौशन करें। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता कुमार अनुराग, अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार विमल, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा संजीव कुमार उपस्थित रहे।

अवधेश कुमार शर्मा