देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ तीन गिरफ़्तार
सारण : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाईपास रोड मिंटोनिया के समीप अपराध की नियत से जा रहे दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों को पुलिस ने अग्नि शास्त्र के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ़्तार कुख्यात अपराधी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आनंद शंकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेहिया निवासी राकेश कुमार सिंह, अटारी निवासी अमन कुमार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
बताया जाता है कि पुलिस ने बैंक स्टाफ के पैसा लूटने, आर्म्स एक्ट जैसे कई अपराधिक मामले दर्ज हैं, जो कि जिले के भगवान बाजार थाना गरखा थाना तथा भेल्दी में कई मामले दर्ज है। गिरफ़्तार अपराधी आनंद शंकर के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एक मोबाइल तथा एक अपाचे मोटरसाइकिल ज़ब्त किया गया है। जबकि राकेश कुमार सिंह के पास से एक देसी कट्टा एक गोली एक मोबाइल पल्सर मोटरसाइकिल ज़ब्त किया गया है। गिरफ्तारी में मुफस्सिल थाना कर्मवीर प्रसाद सिंह, अरुण कुमार सिंह, रंजीत कुमार तथा एसआईटी के टीम और पुलिस शामिल रहे।
सड़क दुर्घटना में घायल परिवार की भारत स्काउट और गाइड ने की सहायता
सारण : भारत स्काउट और गाइड सारण के शाली ग्राम सिंह, बलिराम सिंह, ओपेन ट्रूप बसंत के स्काउट शिक्षक गरखा बसंत निवासी आशीष रंजन छपरा से लौटने वक्त बस स्टैंड छपरा के समीप दो पहिया वाहन से गया से गोपालगंज पुलिस लाइन ऑफिस ज्वाइन करने जाने के क्रम में चार पहिया वाहन से दुर्घटना ग्रस्त हो गए जिसमें श्री कपूर,उनके साथ मौजूद महिला अनुप्रिया एवम एक छोटा सा बच्चा घायल हो गये थे उनके उपचार साथ में मौजूद सामग्री द्वारा मौके पर मौजूद नागरिको की सहायता से तुरंत किया गया।
इस सेवा भावना से घायल परिवार ने आशीष को दिल से धन्यबाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की जमना की तथा स्काउट शिक्षा से प्रशिक्षित होने पर गर्व होने की बात कही। दुर्घटना की जानकारी और सेवा कार्य की स्थिति और तत्काल दी गई सेवा से जिला संगठन आयुक्त श्री आलोक रंजन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आशीष पर संस्था के शिक्षण प्रणाली पर गौरवान्वित होने की बात कही तथा इसी तरह का जनसेवा सभी नागरिकों करनी चाहिए ऐसी उम्मीद जताई जो सिर्फ और सिर्फ स्काउटिंग गाइडिंग शिक्षा और नैतिक शिक्षा से ही मिलती है ऐसी बात बताई।
डीएम ने निबंधन कार्यालय का किया निरीक्षण
सारण : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने छपरा स्थित जिला निबंधन कार्यालय परामर्श केंद्र का औचक निरीक्षण किया तथा साथ ही मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की जहां स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में 33 आवेदन एवं स्वयं सहायता भत्ता की 194 आवेदन और कुशल युवा कार्यक्रम के 55 आवेदन प्राप्त हुए का निरक्षण किया साथ ही प्रबंधन तथा सहायक प्रबंधक डीआरसीसी को कड़ी मेहनत कर इन योजनाओं में संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया।
साथ ही इंटर पास करने वाले छात्रों का डाटा तैयार करने तथा आवेदन के लिए आमंत्रित करने कि बात कही वहीं 44000 कुशल कारीगरों में से 20000 कार्यक्रमों का ही मोबाइल संपर्क किया जा सका जो कि समीक्षा में पाया गया वही मौके पर जिले के कई प्रखंडों में लॉकडाउन में घर आए प्रवासियों के लिए स्वयं सहायता समूह के तहत उद्योग स्थापित करने जिसमें चप्पल जूता शूज फर्नीचर आइसक्रीम को बढ़ावा देने का निर्देश दिया साथ ही बैंकों से कम सहायता उपलब्ध कराने की बात कही जबकि इस अवसर पर सहायक समाहर्ता वैभव श्रीवास्तव निदेशक डीआरडीए सुनील कुमार पांडे पंचायती राज पदाधिकारी उद्योग महाप्रबंधक अधीक्षक उद्योग प्रसार पदाधिकारी योजना पदाधिकारी सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जलजमाव की समस्या को ले जताया विरोध
सारण : प्रभुनाथ नगर कामता सखी माठ के पास सडकों पर जल जमाव की समस्या से परेशान होकर भाजपा नेता जयप्रकाश वर्मा, सौदागनी पांडेय, प्रोफेसर दामोदर तिवारी, हरेंद्र श्रीवास्तव, डॉ दिलीप सिंह,राकेश सिंह,अरुण श्रीवास्तव, राहुल सिंह,भरत प्रसाद गुप्ता एवं अन्य ग्रामीण जनता ने इस धरना में भाग लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के प्रति विरोध जताया।
करंट की चपेट में आने से गाय की मौत
सारण : बाजार समिति प्रांगण में छोटे लाल के गद्दी के सामने स्थित पोल के पास सांढा ग्राम निवासी अशोक राय व राम बराई राय की गर्भवती गाय की लो टेंशन की तार की चपेट मे आने से मौत हो गई। इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि पोल के नीचे वर्षा के कारण जल जमाव हुई थी। इसी दौरान वहाँ गिरे अनाज को खाने की लालच में गई गाय करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
कोरोना से बचाव के लिए इनरव्हील ने चलाया सैनिटाइजेशन अभियान
सारण : कोरोना महामारी को देखते हुऐ इनरव्हील क्लब सारण के सदस्यो ने अपने वर्तमान अध्यक्ष रूपा गुप्ता के नेतृत्व में शहर के छोटे बडे दस(10) मन्दिरों को सेनेटाइजर केमिकल से सेनेटाइज किया । जिससे मंदिर मे आने वाले आम जनों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके वही इस कार्यक्रम मे क्लब सदस्य अनीता राज, तनु जायसवाल, और गुड्डी जायसवाल ने मास्क लगा कर और समाजिक दूरी बनाते हुए अपना सहयोग दिया।
राजद प्रत्याशी ने विभिन्न शिक्षण संस्थानों का किया दौरा
सारण : बिहार विधान परिषद के सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के राजद प्रत्याशी डॉक्टर लाल बाबू यादव ने आज अपने चुनाव अभियान के तहत सारण जिले के गरखा, परसा और अमनौर प्रखंडों के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं का सघन दौरा किया और शिक्षकों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। अमनौर प्रखंड के श्रीधर दास दरोगा प्रसाद राय इंटर कॉलेज में आयोजित शिक्षकों की सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्लस टू इंटर कॉलेजों में नामांकन पर लगे रोक को अनुचित बताया और इसे शीघ्र वापस लेने की मांग की।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनके द्वारा बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर, बिहार के शिक्षामंत्री एवं मुख्यमंत्री के अलावे शिक्षा सचिव आरके महाजन को भी पत्र लिखा है। सभा की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रचार्य प्रोफेसर रामप्रवेश पंडित ने पंडित ने की और बैठक को संबोधित करते हुए। डॉ यादव ने कहा कि राज्य के प्लस टू इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थाओं में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा लगाए गए नामांकन पर रोक को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। डॉ यादव ने इंटर कॉलेजों में छात्र -छात्राओ के लिये नामांकन हेतु सीटों में वृद्धि करने तथा इंटर कॉलेज के शिक्षकों को अनुदान के बदले वेतनमान देने की भी मांग की है।
विश्वविद्यालय कर्मियों का किया गया कोरोना जांच
सारण : जयप्रकाश विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मियों का स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कोरोना जांच किया गया। बताते चलें कि जान भी जहान भी के तहत सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए सभी कार्यालयों में कार्य शुरू कर दिए गए हैं। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रशासनिक विभाग में भी छात्र हित को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों के द्वारा कार्य किया जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए इन कर्मचारियों का समय-समय पर कोरोना जांच किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार के दिन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कोरोना जांच किया गया। उक्त बातों की जानकारी जेपीयू के पीआरओ डॉ हरिश्चंद्र ने दी तथा बताया कि जांच कराने वाले कर्मियों में राजीव पाठक, सत्येन्द्र प्रसाद, प्रकाश रंजन, विपिन कुमार, रणजीत कुमार, रामएकबाल राम, विजय कुमार, मुन्ना कुमार, राज कुमार, राजीव, अरविंद कुमार सिंह, आदर्श कुमार, गौरव कुमार, अभियंता प्रमोद कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह, मनोज कुमार पांडेय, रणधीर कुमार आदि शामिल थे।
नाला निर्माण कार्य का विधायक ने किया उदघाटन
सारण : नगर निगम के नई बाज़ार अंतर्गत वार्ड 17 में विधायक निधि से निर्मित मंजीत के घर से टुनटुन शर्मा के घर तक नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने किया। विधायक ऐच्छिक निधि से वर्षो से लंबित इस नाले का निर्माण कराया गया है।इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि हमारी सरकार की नीयत स्पष्ट है की बिहार को विकसित राज्य बनाना है।
प्रदेश के विकास की गति को रफ्तार देने के लिए सड़कों का नवनिर्माण अति आवश्यक है, जो हमारे छपरा में भी मेरे द्वारा निरंतर जारी है। मैं स्वयं ऐसे क्षेत्रों में सड़क, नाला बनाने का काम कर रहा हूं, जो आज तक वंचित था। विधायक ने कहा कि हमारी ऐच्छिक निधि से विधानसभा के प्रत्येक भाग में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। विधायक ने भरत मिलाप चौक के सौंदर्यीकरण का भी जिक्र किया.विधायक ने कहा की मेरा एजेंडा ही विकास है।
कार्यक्रम में डॉ मुस्ताक,राजेश फैशन, नगर निगम के वार्ड पार्षद राजेश राय,जावेद मोहम्मद, असलम, बबलू, शमशेर, चांद, रेहान अली सहित अन्य उपस्थित थे।
जन्मदिन के रंग राष्ट्र के संग के तहत ग़रीब बच्चों के बीच अध्ययन सामग्री का किया गया वितरण
सारण : युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया की मुहिम जन्मदिन के रंग राष्ट्र निर्माण के संग के तहत अपने जन्मदिन पर रचनात्मक कार्यों के माध्यम से देश और समाज को प्रेरणा देने वाली मुहिम का करवा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, इसी करवा को आगे बढ़ाते हुए वरीय जिला समादेष्टा शाह जिला अग्निशमन पदाधिकारी सारण हरेंद्र कुमार सिंह ने अपने जन्मदिन पर उत्तरी दहियावां टोला स्लम बस्ती छपरा में पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया निःशुल्क शिक्षा केंद्र पर गरीब बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री एवं मिठाईयां बांटकर युवा पीढ़ी के लिए प्रेरक संदेश देने का काम किया।
उन्होने बताया कि बच्चों के बीच खुशियां बांट कर जो खुशी मिली वो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है और ना ही कभी भुलाया जा सकता है। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष व राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मंटू कुमार यादव ने कहा कि जहां युवा पीढ़ी अपने जन्मदिन पर केक काटकर आतिशबाजी में पैसे खर्च करते हैं जिससे हमारी संस्कृति पर विपरीत असर पड़ता है जरूरत है इस परंपरा को बदलने की। मौके पर युवा साथियों में राजीव कुमार सिंह, रचना पर्वत,सन्नी सुमन,सत्यानंद कुमार,मीना राज, सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित थे।